Infinix smart 7: अगर आप कोई लो बजट स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और चाहते हैं कि किफायती कीमत में बढ़िया स्पेसिफिकेशन वाला फोन मिल जाए तो आप बिलकुल सही जगह आ पहुंचे हैं. हम आपको एक ऐसे फोन के बारे में बताने वाले हैं जो रोज-मर्रा के काम निबटाने के लिहाज से एकदम बढ़िया साबित हो सकता है. सबसे अच्छी बात है कि इसकी कीमत बहुत कम है तो चलिए फिर इस फोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में आपको पूरी डिटेल दे देते हैं.
Infinix smart 7 के स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन को इनफिनिक्स के द्वारा पेश किया जाता है. इसमें 6.6 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले प्रदान की जाती है. यह 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस को समर्थन देता है साथ ही वॉटरड्रॉप नॉच स्टाईल बनी है वह देखने में यूजर्स को आकर्षित करती है. यह हैंडसेट एंड्रॉइड 12 गो पर काम करता है. इसमें दो जीबी रैम के साथ दो जीबी वर्चुअल रैम का सपोर्ट दिया गया है. इसमें Unisoc SC9863A1 प्रोसेसर दिया जाता है. जो हल्के-फुल्के टास्क करने के लिए जाना जाता है.
कैमरा और बैटरी
इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो सिंगल चार्जिंग में पूरा दिन निकाल सकती है. कैमरे के लिहाज से देखें तो इसमें आपको 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया जाता है साथ ही सेल्फी के शौकीनों के लिए 5-मेगापिक्सल का दिया जा रहा है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ और 4जी की सुविधा दी गई है. इसमें डुअल सिम कार्ड स्लॉट दिया गया है.
ये भी पढ़ें- Whatsapp new feature: व्हाट्सऐप का ये नया फीचर मचा रहा है हर तरफ धमाल, जल्दी से आप भी कर लें ऑन
कीमत और उपलब्धता
इस फोन को आप मात्र 5,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. यह बिक्री के लिए कंपनी की साइट के अलावा फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है. इस पर कुछ चुनिंदा बैंकों के कार्ड से भुगतान पूरा करने पर कुछ अतिरिक्त छूट भी दी जा सकती है.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल