Honor x8a launched: उभरती स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी Honor ने अपने नए फोन Honor X8a 9 फरवरी 2023 को लॉन्च कर दिया है. Honor का ये फोन एक बजट स्मार्टफोन है. आइए आपको इसके फीचर्स स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में बताते हैं.
Honor X8a specifications
स्मार्टफोन के डिस्प्ले की अगर बात करें तो फोन में 6.7 इंच फुलएचडी+ LCD डिस्प्ले दी गई है. स्मार्टफोन को ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड Magic UI 6.1 का सपोर्ट दिया गया है. प्रोफ़ेसर की बात करें तो फोन में मीडियाटेक हीलियो G88 प्रोसेसर है. अब बात करते हैं रैम की तो फोन में 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरज के साथ उपलब्ध कराया गया है.
फोन के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 100 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर के साथ 5 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस दिए गए हैं. सेल्फी और विडियो के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 22.5W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
Honor X8a Price
Honor X8a की कीमत की बात करें तो 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट को ब्रिटेन में 220 यूरो (करीब 19,500 रुपये) में पेश किया गया है. अभी फोन को भारत में लॉन्च नहीं किया गया है जल्दी ही इसके देश में लॉन्च होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: Honor ने कम दामों में 6000mAh की बैटरी के साथ ये धांसू फोन किया लॉन्च,देखें कीमत और फिचर्स