HD 4K Smart TV: अगर आप बड़ी स्क्रीन वाला स्मार्टटीवी खरीदने की प्लानिंग में है तो उससे पहले ये लेख पढ़ते जाइए. हम आपको कुछ ऐसे स्मार्टटीवी बताने वाले हैं. जिन्हें खरीदकर आप पैसे की बचत तो कर ही सकते हैं, साथ ही कई कमाल के फीचर्स भी पा सकते हैं तो चलिए आपको देते हैं इन स्मार्टटीवी की डिटेल में जानकारी.
Acer 43 inches Frameless Android Smart LED TV
एसर इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने के मामले में पूरी दुनिया में तगड़ा रुतबा रखती है. इस कंपनी के सभी प्रोडक्ट्स अलग अलग रेंज में कस्टमर्स की जरूरतों के हिसाब से सेल किए जाते हैं. इस कंपनी की एक स्मार्टटीवी जो कई तगड़े फीचर्स के साथ आती है. उसका नाम Acer 43 inches Frameless Android Smart LED TV है. जिसमें 43 इंच के स्क्रीन साइज के साथ 60 हर्ट़ज का रिफ्रेश रेट प्रदान किया जाता है. इसमें साउंड के लिहाज से 30 वॉट आउटपुट के साथ आने वाले 2.0 साउंड ट्यून जो कि डॉल्बी सपोर्ट के साथ मिलते हैं. इसमें स्मार्ट फीचर्स के तौर पर गूगल वॉइस असिस्टेंट, ब्लू-रे-स्पीकर, तीन एचडीएमआई पोर्ट, वाई-फाई 2.0 देखने को मिलता है. इसको कंपनी की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है. इसकी कीमत 23,990 रुपये है. इस पर एक साल की वारंटी भी कंपनी की तरफ से प्रदान की जा रही है.
Redmi 43 inches 4K Ultra HD Android Smart LED TV
इस कमाल के फीचर्स वाली स्मार्टटीवी को रियल मी की तरफ से ऑफर किया जाता है. इसका स्क्रीन साइज 43 इंच मिलता है. जिसका रिफ्रेश रेट 60 हर्टज और पिक्सल 3840×2160 मिल जाते हैं. इसमें लेटेस्ट गेमिंग कंसोल, ब्लू-रे-प्लेयर कनेक्ट, तीन HDMI पोर्ट, ब्लूटूथ 5.0 की कनेक्टिविटी सुविधा उपलब्ध हैं. इसके अलावा इसमें साउंड के लिए 30 वॉट वाले डॉल्बी ऑडियो DTS-HT मिलते हैं. इस स्मार्टटीवी में स्मार्ट फीचर्स के तौर पर लगभग सारे फीचर्स मिल रहे हैं. इस प्रोडक्ट पर भी एक साल की वारंटी मिल जाती है. इसकी कीमत 25,999 रुपये हैं. इसे कंपनी की वेबसाइट से लिया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- Google Pixel 7A: सबकी नींद उड़ाने का काम करेगा गूगल का ये धांसू फोन,फीचर्स देख हर कोई कहेगा वाह क्या चीज है
Samsung 43 inches Crystal 4K Series Ultra HD Smart LED TV
सेमसंग के द्वारा पेश की जाने वाली ये Smart LED TV भी कई फीचर्स अपने साथ समेटकर लाती है. इसमें 4K अल्ट्रा HD पैनल दिया गया है. जिसकी क्षमता 10 बिलियन कलर्स एचडीआर को सपोर्ट करने की है. इसका रिफ्रेश रेट 60 हर्टज जबकि रेजोल्यूशन 3840×2160 मिलता है. इसमें स्मार्टफीचर्स के तौर पर मेगा कंट्रास्ट, .यूएचडी डिमिंग, ऑटो गेम फीचर दिया गया है. इसमें पहले से ही अमेजन प्राइम वीडियो, हॉटस्टार, जी 5 और नेटफ्लिक्स का सपोर्ट दिया गया है. एक साल की वारंटी के साथ आने वाली इस टीवी को आप 30,989 रुपये की रकम खर्च करके अपने घर ला सकते हो.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल