1 Password: डिजिटल ऐप को सुरक्षित रखने के लिए लोगों को पासवर्ड लगाना पड़ता है अमूमन कई बार लोगों के पास ऐप्स की इतनी बड़ी संख्या हो जाती है कि उनका पासवर्ड याद रखना उनके लिए संभव नहीं हो पाता और इसलिए लोग पासवर्ड मैनेजर पर अपने पासवर्ड को सेव करने लग गए हैं लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि पासवर्ड मैनेजर की सुरक्षा में भी सेंध लग चुकी है.
इस दिन पासवर्ड हुए लीक
जी हां आज के समय में भले ही तमाम पासवर्ड मैनेजर बढ़ चढ़कर यह दावा करते हो कि आपका पासवर्ड उनके यहां पर सुरक्षित है लेकिन ऐसा नहीं है क्योंकि एक बेहद प्रसिद्ध पासवर्ड मैनेजर कंपनी Password 1 के सर्वर में साइबर अपराधियों ने सेंध लगा दी है. जानकारी के मुताबिक 29 सितंबर 2023 को बड़ी संख्या में लोगों के पासवर्ड लीक हुए हैं.
ये भी पढ़ें: WhatsApp की प्राइवेसी पर कोई नहीं लगा पाएगा सेंध, बस करनी होगी ये सेटिंग, देखें
कम्पनी के ही कर्मचारी ने की मदद
पासवर्ड वन ने इस घटना के बारे में बताते हुए कहा कि कंपनी के ही एक आईटी कर्मचारियों ने हैकर की मदद की और उसके बाद हैकर ने वन पासवर्ड को हैक कर लिया और डाटा चुराने में वह सफल हुआ. जैसे ही कंपनी के सिक्योरिटी सिस्टम ने इसके बारे अलर्ट किया
बिना देर किए तुरंत ही उस हैकर को ब्लॉक कर दिया गया.
ऐसे करें बचाव
आपको सुझाव है कि अपने पासवर्ड को पासवर्ड मैनेजर्स पर सुरक्षित ना रखें बल्कि याद रखने की कोशिश करें या फिर अपनी पॉकेट डायरी आदि में लिख लें. क्योंकि डिजिटल सेफ्टी को हमेशा से ही ज्यादा भरोसेमंद नहीं समझा जाता है.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल