टेकGyan ki Baat: ये धांसू ट्रिक बढ़ा देगी आईफोन...

Gyan ki Baat: ये धांसू ट्रिक बढ़ा देगी आईफोन का बैटरी बैकअप, कई घंटे तक चलेगी धूआंधार, पढ़ें डिटेल

-

होमटेकGyan ki Baat: ये धांसू ट्रिक बढ़ा देगी आईफोन का बैटरी बैकअप, कई घंटे तक चलेगी धूआंधार, पढ़ें डिटेल

Gyan ki Baat: ये धांसू ट्रिक बढ़ा देगी आईफोन का बैटरी बैकअप, कई घंटे तक चलेगी धूआंधार, पढ़ें डिटेल

Published Date :

Follow Us On :

Gyan ki Baat: अगर आप एक I Phone यूजर हैं और आप भी फोन की बैटरी जल्दी डिस्चार्ज होने वाली समस्या से जूझ रहे हैं तो इसका समाधान हम बताने जा रहे हैं. होता क्या है कि हम अपने आईफोन को थोड़ा सा गलत ढंग से चलाते हैं जिसके चलते बैटरी की लाइफ कम होने की आशंका रहती है. यूं तो एप्पल अपनी सारी डिवाइस में अच्छी बैटरी ही लगाकर देता है चाहें वो आईफोन, आईपैड और मैक या फिर कोई भी डिवाइस हो. इसके बावजूद भी एप्पल यूजर्स की शिकायत रहती है कि उनकी डिवाइस का बैटरी बैकअप अच्छा नहीं है. आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे आसान तरीके बताने जा रहे हैं. जिनकी मदद से आप अपने I Phone की बैटरी लाइफ को बढ़ाने में कामयाब होंगे.

लो पावर मोड ऑन करें

i phone battery back-up
image credit-google

अमूमन क्या होता है जब हम अपना फोन चला रहे होते हैं तो भूल जाते हैं कि अभी उसका बैटरी बैकअप कितना बचा हुआ है. जब आपके आईफोन में 20 प्रतिशत से कम बैटरी क्षमता बचती है तो एक नोटिफिकेशन प्राप्त होता है. फोन यूज करते समय इस नोटिफिकेशन का जरूर ध्यान रखें और जैसे ही आए तो इस पर सिंगल टैप करने के बाद लो पावर मोड को सक्रिय कर दें। ऐसा करने से शेष बैटरी क्षमता धीरे धीरे खत्म होगी.

लोकेशन बंद कर दें

हमारे फोन में बहुत सारी चीजें ऐसी चलती रहती हैं जो बैटरी बैक-अप पर असर तो डालती हैं लेकिन हमें सामने से दिखती नहीं है. उनमें से एक सबसे बड़ी चीज़ है फोन की लोकेशन. अक्सर हम अपने फोन की लोकेशन ऑन करके छोड़ देते हैं. ऐसा न करें इससे बहुत ज्यादा बैटरी कंज्यूम होती है. जरूरत पड़े तभी इस फंक्शन को ऑन करें अन्यथा की स्थिति में ऑफ ही रखें.

फोन अपडेट रखें

i phone battery back-up
image credit-google

एप्पल समय-समय पर अपनी डिवाइस में अपडेट लाता रहता है. आपको मेक श्योर करके रखना है कि आपका आईफोन अप टू डेट है. कंपनी का कहना है कि अच्छे बैटरी बैकअप के लिए आईफोन का लेटेस्ट सॉफ्टवेयर से अपडेट होना ज़रूरी है. फोन को अपडेट करना बहुत आसान है. आप अपने फोन में सेटिंग्स में जाएं उसके बाद जनरल पर टैप करें फिर आपको सॉफ्टवेयर अपडेट का विकल्प मिल जाएगा.

ये भी पढ़ें- XGiMI MIRA TV: थियेटर जैसी बड़ी स्क्रीन का मिलेगा मजा, कम कीमत में आपकी होगी ये स्मार्टटीवी

ब्राइटनेस का ध्यान रखें

i phone battery back-up
image credit-google

जब हम अपना फोन चला रहे होते हैं तो भूल जाते हैं कि स्क्रीन का ब्राइटनेस कहीं ज्यादा तो नहीं है। फोन की बैटरी का सबसे ज्यादा हिस्सा यहीं पर खत्म होता है. इससे निजात पाने के लिए आपके पास दो विकल्प हैं. अगर आप अपने हिसाब से स्क्रीन के ब्राइटनेस को सेट करना चाहते हैं तो खुद से बढ़ा लें या फिर डिम करें अन्यथा की स्थिति में आप इसे ऑटो ब्राइटनेस मोड पर भी डाल सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Yogesh Singh
Yogesh Singhhttps://www.bloggistan.com/
योगेश सिंह Bloggistan में बतौर कंटेंट राइटर काम कर रहे हैं। इन्होंने चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। इन्हें टेक, ऑटो, बिजनेस पर लिखना पसंद है। खाली समय में ये क्रिकेट खेलना और उपन्यास पढ़ना पसंद करते हैं। साथ ही नई टेक्नोलॉजी से खुद को अपडेट रखना इनकी दिनचर्या का हिस्सा है।

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you