Free WiFi: अक्सर ऐसा देखा जाता है कि लोग फ्री की चीजों को लेना ज्यादा पसंद करते हैं. लेकिन ऐसा भी कई बार होता है कि फ्री के चक्कर में लोग लूट जाते हैं. लोग कैसे लूटते हैं वो आज हम आपको बताते हैं.
चलिए करते हैं शुरू.
Free WiFi से बचें
उदहारण के तौर पर फ्री Wi-Fi की बात हम आपको बताते हैं. लोग अपना डाटा खत्म होने पर या पैसे बचाने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर उपलब्ध WiFi का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं. लेकिन कई बार ये फ्री का WiFi उनकी जेब कटवा देता है. और चुटकियों में उनका बैंक खाता खाली हो जाता है.
हमेशा याद रखें कि फ्री का सार्वजनिक स्थान से कनेक्ट होने वाला फ्री का वाई फाई आपके लिए सुरक्षित नहीं है. क्योंकि सायबर ठग इससे आपको कई तरह के नुकसान पहुंचा सकते हैं.बाज़ार, मॉल, पार्क या किसी भी अन्य स्थान पर सार्वजनिक वाई फाई सुरक्षित नहीं कहा जा सकता.हमेशा अपना या अपने अच्छे परिचित के WiFi का उपयोग करें. फ्री के चक्कर में ना पड़ें और इस जानकारी को दूसरों को शेयर करें.