Infinix का सबसे हल्का और पतला लैपटॉप मार्केट में आजकल खूब धूम मचा रहा है.उपर से Flipkart द्वारा मिलने वाली बंपर छूट ने ग्राहकों की बल्ले बल्ले कर रखी है. Infinix InBook X1 स्लिम हाई बैटरी कैपेसिटी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है. इसमें एल्युमिनियम अलॉय मेटल बॉडी भी है.और 10वीं जेनरेशन इंटेल कोर i3, i5, और i7 SoCs को बरकरार रखेगा. आइए इसकी पूरी डिटेल आपको बताते हैं.
Infinix InBook X1 फीचर्स
Infinix का दावा है कि इसमें कई सेगमेंट-लीडिंग फीचर्स हैं, जिसका मतलब है कि हम कम कीमत में भी कई नए और अच्छे फीचर्स की उम्मीद कर सकते हैं. Infinix InBook X1 Slim 14.88 मोटा है और इसका वजन 1.24kg है, जो कि Infinx के अनुसार, अपने प्राइस सेगमेंट में सबसे हल्का और सबसे पतला लैपटॉप है. Infinix InBook X1 Slim में एक ऑल-मेटल बॉडी है और यह चार नए कलर ऑप्शन लाल, हरा, नीला और ग्रे
में उपलब्ध है.
कीमत
इसकी कीमत की बात करें तो इसके हाई-एंड मॉडल की कीमत 49,999 रुपये है. लेकिन 42% की बंपर छूट के साथ 28990 रुपए में खरीद सकते हैं.
ये भी पढ़ें : Google अब DigiLocker के साथ मिलकर करेगा ये बड़ा काम, लोगों की हो जाएगी बल्ले बल्ले