टेक कंपनी गूगल का वेब ब्राउजर Google Chrome इस समय दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले इंटरनेट ब्राउजर में से एक है. यह वेब ब्राउजर एंड्रायड स्मार्टफोन में डिफॉल्ट रूप मौजूद होता है. आपको बता दें कि गूगल क्रोम पूरी दुनिया में अपने खास फीचर्स की वजह से काफी पसंद किया जाता है. सबसे फास्ट वेब ब्राउजर के नाम से जाने वाले Google Chrome के कई ऐसे हिडन फीचर्स के बारे में काफी कम लोगों को जानकारी है. आज हम आपको गूगल क्रोम के इन्हीं 5 ऐसे हिडन फीचर्स के बारे में जानकारी देंगे, जो आपके काफी काम आने वाले हैं.
इनकॉग्निटो मोड को करें पासवर्ड से सिक्योर
हम अपनी सर्च हिस्ट्री छुपाने के लिए क्रोम के इग्कोग्निटो मोड का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में अगर इंटरनेट बैंकिंग, शेयर मार्केट या कोई गोपनीय काम कर रहे हैं, तो इनकॉग्निटो मोड आपके काफी काम आता है. अगर आप आईकॉग्निटो मोड को और सेफ रखना चाहते हैं , तो आप इसमें फिंगरप्रिंट लॉक भी लगा सकते हैं. फिंगर प्रिंट लॉक लगाने के लिए आप chrome://flags/#incognito-reauthentication-for-android टाइप कर लॉक लगा सकते हैं.
इनकॉग्निटो मोड में इस तरह लें स्क्रीनशॉट
आपको बता दें कि गूगल क्रोम में इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करते समय आप स्क्रीनशॉट नहीं ले सकते हैं. ऐसे करने पर आपके सामने एक ब्लैंक स्क्रीन दिखाई देगी. ऐसे में हम आपको इसके लिए सिंपल ट्रिक बताएंगे. आपको सब पहले गूगल क्रोम खोलकर वहां chrome://flags/#incognito-screenshot लिख कर इंटर प्रेस करना है. अब इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करते हुए आप स्क्रीनशॉट ले सकते हैं.
Parallel Downloads से करें फास्ट डाउनलोड
कई बार नेटवर्क सही न होने के कारण हम हाई स्पीड से डाउनलोडिंग नहीं कर पाते हैं. ऐसे में आपको Parallel Downloads फीचर को एक्टिवेट करना चाहिए. इसका इस्तेमाल कर फास्ट स्पीड में डाउनलोडिंग कर सकते हैं.
फीचर को एक्टिववेट करने के लिए गूगल क्रोम पर chrome://flags/#enable-parallel-downloading इंटर कर देना है.
लाइव कैप्शन फॉर मीडिया का करें इस्तेमाल
ऐसे स्मार्टफोन जो एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं, इनमें हम Live Captions का फीचर देखने को मिलता है. इसका इस्तेमाल कर पूरे सिस्टम के वीडियो में लाइव कैप्शन को देख जा सकता है. इस फीचर का उसे करने के लिए आपको सबसे पहले क्रोम खोलना है और वहां chrome://flags/#enable-accessibility-live-caption इंटर करना है.