टेकGoogle Chrome की ये 5 ट्रिक्स बनाएंगी आपका काम...

Google Chrome की ये 5 ट्रिक्स बनाएंगी आपका काम आसान,करें इस तरह इस्तेमाल

-

होमटेकGoogle Chrome की ये 5 ट्रिक्स बनाएंगी आपका काम आसान,करें इस तरह इस्तेमाल

Google Chrome की ये 5 ट्रिक्स बनाएंगी आपका काम आसान,करें इस तरह इस्तेमाल

Published Date :

Follow Us On :

टेक कंपनी गूगल का वेब ब्राउजर Google Chrome इस समय दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले इंटरनेट ब्राउजर में से एक है. यह वेब ब्राउजर एंड्रायड स्मार्टफोन में डिफॉल्ट रूप मौजूद होता है. आपको बता दें कि गूगल क्रोम पूरी दुनिया में अपने खास फीचर्स की वजह से काफी पसंद किया जाता है. सबसे फास्ट वेब ब्राउजर के नाम से जाने वाले Google Chrome  के कई ऐसे हिडन फीचर्स के बारे में काफी कम लोगों को जानकारी है. आज हम आपको गूगल क्रोम के इन्हीं 5 ऐसे हिडन फीचर्स के बारे में जानकारी देंगे, जो आपके काफी काम आने वाले हैं.

Google Chrome
Google Chrome

इनकॉग्निटो मोड को करें पासवर्ड से सिक्योर

हम अपनी सर्च हिस्ट्री छुपाने के लिए क्रोम के इग्कोग्निटो मोड का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में अगर इंटरनेट बैंकिंग, शेयर मार्केट या कोई गोपनीय काम कर रहे हैं, तो इनकॉग्निटो मोड आपके काफी काम आता है. अगर आप आईकॉग्निटो मोड को और सेफ रखना चाहते हैं , तो आप इसमें फिंगरप्रिंट लॉक भी लगा सकते हैं. फिंगर प्रिंट लॉक लगाने के लिए आप chrome://flags/#incognito-reauthentication-for-android टाइप कर लॉक लगा सकते हैं.

इनकॉग्निटो मोड में इस तरह लें स्क्रीनशॉट

आपको बता दें कि गूगल क्रोम में इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करते समय आप स्क्रीनशॉट नहीं ले सकते हैं. ऐसे करने पर आपके सामने एक ब्लैंक स्क्रीन दिखाई देगी. ऐसे में हम आपको इसके लिए सिंपल ट्रिक बताएंगे. आपको सब पहले गूगल क्रोम खोलकर वहां chrome://flags/#incognito-screenshot लिख कर इंटर प्रेस करना है. अब इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करते हुए आप स्क्रीनशॉट ले सकते हैं.

Parallel Downloads से करें फास्ट डाउनलोड

कई बार नेटवर्क सही न होने के कारण हम हाई स्पीड से डाउनलोडिंग नहीं कर पाते हैं. ऐसे में आपको Parallel Downloads फीचर को एक्टिवेट करना चाहिए. इसका इस्तेमाल कर फास्ट स्पीड में डाउनलोडिंग कर सकते हैं.
फीचर को एक्टिववेट करने के लिए गूगल क्रोम पर chrome://flags/#enable-parallel-downloading इंटर कर देना है.

लाइव कैप्शन फॉर मीडिया का करें इस्तेमाल

ऐसे स्मार्टफोन जो एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं, इनमें हम Live Captions का फीचर देखने को मिलता है. इसका इस्तेमाल कर पूरे सिस्टम के वीडियो में लाइव कैप्शन को देख जा सकता है. इस फीचर का उसे करने के लिए आपको सबसे पहले क्रोम खोलना है और वहां chrome://flags/#enable-accessibility-live-caption इंटर करना है.

Dushyant Raghav
Dushyant Raghavhttps://bloggistan.com
दुष्यंत राघव Bloggistan में बतौर Chief Sub Editor कार्यरत हैं. ये पिछले 5 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. इन्होंने उमर उजाला, पंजाब केसरी जैसे मीडिया संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं. इन्हें राजनीति और टेक पर लिखना पसंद है. दुष्यंत ने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से की है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

Traffic Police गाड़ी से निकाल ले चाभी, जब्त करें डॉक्यूमेंट! तो जान लें अपना अधिकार

सड़क पर वाहन चलाते हुए ट्रैफिक नियमों का पालन...

60% डिस्काउज्ट में मिल रहे Ceiling fan, देखें कहां चल रहा ऑफर

Ceiling fan Discount Offer: घर में लोग ऐसी, कूलर...

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you