Disney+Hotstar: देश में लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की बात होती तो Disney+ Hotstar का नाम प्रमुख रूप से आता है. देश में Disney+ Hotstar के लाखों सब्सक्राइबर हैं. लेकिन उनके साथ साथ ऐसे भी लोग हैं जो डिजनी हॉटस्टार को सब्सक्राइब नहीं करते और अपने ऐसे परिचितों जो नेटफ्लिक्स के यूजर हैं उनसे पासवर्ड मांग लेते हैं और फ्री में डिजनी हॉटस्टार की सुविधाओं का आनंद उठाते हैं. ऐसे लोगों को Disney+ Hotstar बड़ा झटका देने वाला है और अब नेटफ्लिक्स की राह पर बढ़ने वाला है.बता दें हाल ही में नेटफ्लिक्स ने फ्री देखने वाले यूजर्स को बड़ा झटका देते हुए पासवर्ड शेयरिंग पर रोक लगा दी थी.
इतने अकाउंट तक लिमिट होगी सेट
जानकारी के मुताबिक Disney+ Hotstar भी अब Netflix की तरह ही पासवर्ड शेयरिंग पर रोक लगाना वाला है. कंपनी अगर निर्णय लेती है तो डिजनी हॉटस्टार के प्रीमियम यूजर्स एक अकाउंट से मात्र 4 डिवाइस पर ही डिजनी हॉटस्टार को लॉगिन कर पाएंगे. बता दें अभी तक डिजनी हॉटस्टार प्रीमियम यूजर्स 10 लोगों तक अपने पासवर्ड को शेयर कर सकते हैं यानी 10 डिवाइस पर डिजनी हॉटस्टार लॉगिन हो सकता है. हाल ही में कंपनी ने 4 डिवाइस में चलने की लिमिट को टेस्ट करना शुरू कर दिया है.
इतने करोड़ लोग देखते हैं फ्री
एक आंकड़े के मुताबिक दुनिया भर में 10 करोड़ ऐसे यूजर्स हैं जो अपने खातों के लिए भुगतान नहीं करते हैं और अपने परिवार के सदस्यों या दोस्तों से पासवर्ड उधार लेते हैं और फ्री चलाते हैं जिसके कारण ओटीटी प्लेटफार्म को काफी नुकसान उठाना पड़ता है. इसी नुकसान की भरपाई करने के लिए एक के बाद एक ओटीटी प्लेटफॉर्म लॉगिन अकाउंट की संख्या को सीमित करते हुए कम करते जा रहे हैं.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल