Cruise 1 Ton Portable AC: गर्मी अपने चरम पर है और लोग इससे बचाव करने के लिए तकीके खोज रहे हैं. एक तरफ गर्मी तो ही दूसरी तरफ जब हल्की-फुल्की बारिश होती है तो उमस भरा माहौल बन जाता है. जिसके बीच समय बिताना बहुत मुश्किल हो जाता है. ऐसे में कूलर पंखे भी ज्यादा असरदार साबित नहीं हो पाते हैं. इस स्थिति में काम करती है एसी, ऐसे हम आपके लिए एक पोर्टेबल एसी लेकर आए हैं. जिसे अपनी सहुलियत के हिसाब कहीं भी एडजस्ट किया जा सकता है. इसके लिए न तो कोई दीवार छेद करने की जरूरत होती है और न ही कोई दूसरा तामझाम इकट्ठे करने की जरूरत होती है तो चलिए फिर जान लेते हैं इस पोर्टेबल एसी के बारे में.
Cruise 1 Ton Portable AC ऑफर्स और कीमत
इस एसी पर तमाम ऑफर चल रहे हैं. इसकी कीमतें बारिश की वजह से कम हो चुकी है. अगर आप इस समय खरीददारी करते हैं तो हजारों की बचत होगी और एक बढ़िया एसी आपके हाथ लग जाएगा. इस एसी पर 24 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसकी एमआरपी 40,900 रुपये है लेकिन आपको सिर्फ 30,990 रुपये ही चुकाने होंगे. इसे EMI पर भी खरीदने पर हर महीने 1,481 रुपये देने होंगे. अगर आप एचडीएफसी बैंक के कार्ड से भुगतान करते हैं तो आपको 1,250 रुपये की अतिरिक्त छूट भी मिल जाएगी.
ये है एसी की खासियत
इस एसी की खास बात है इसे आप कहीं भी अपनी सहुलियत के हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं. इसके लिए दीवार में छेद करने की कोई जरूरत नहीं होती है और न ही कोई दूसरा तामझाम जोड़ना पड़ता है. इसमें फीचर्स के तौर पर एंटी-बैक्टीरियल फिल्टर,ह्यूमिडिफायर, एयर प्यूरिफायर और फैन, 4 कैस्टर व्हील्स की सुविधा दी गई है. इसमें एचडी फिल्टर मिलता है जो बेहतरीन कूलिंग देने के लिए काफी बढ़िया माना जाता है.
ये भी पढ़ें- कैसे अलग है ट्विटर के टक्कर पर लाया गया THreads ऐप,क्या हमें यूज करना चाहिए, जानें इसके बारे में सबकुछ
यह एसी एक टन की क्षमता के साथ आती है. इसको 90 स्क्ववायर फीट तक के रूम साइज के लिए आदर्श एसी माना जा सकता है. इसमें कंडेसर कॉपर की सुविधा भी दी जाती है. इसे एक जगह बैठकर आप ऑपरेट कर सकते हैं. कुछ ही मिनटों में ये कमरे को कूलिंग से चकाचक कर देती है. इस पर एक साल की अनिवार्य वारंटी भी दी जा रही है.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल