Chat Gpt: टेक्नोलॉजी का विस्तार पूरी दुनिया में खूब तेजी से हो रहा है, इसकी अगली कढी Artificial intelligence (AI) है. जो बीते कुछ महीनों से जबरदस्त चर्चा में बना हुआ है. बीता कुछ समय AI Chatboat के नाम रहा है. लोग इस टेक्नोलॉजी से कमाई के जरीए खोज़ रहे हैं और कुछ लोग ऐसे भी हैं. जिन्होंने Chat Gpt की मदद से पैसे कमाने शुरू कर दिए हैं. आपको जानकर हैरानी हो सकती है एक शख्स ने चैट जीपीटी से 210 डॉलर (17,220 रुपये) की तगड़ी कमाई की है.
अकाउंट में क्रेडिट हुए 210 डॉलर
Chat Gpt का इस्तेमाल करके 210 डॉलर (17,220 रुपये) कमाने वाले शख्स का नाम है जोसुआ ब्रोडर. इस बात की जानकारी खुद जोसुआ ब्रोडर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर दी है. इन्होंने बताया,” मैंने एआई चैट जनरेटिव से पूछा मुझे अधिक पैसे कैसे मिल सकते हैं, यहाँ तक तो सब ठीक लेकिन इन्होंने आगे बताया मैं उस समय हैरान रह गया. जब एक मिनट के अंदर कैलिफोर्निया सरकार ने मेरे अकाउंट में 210 डॉलर जमा कर दिए. आगे जोसुआ ब्रोडर कहते हैं उन्हें स्टेट कंट्रोलर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने का मौका मिला और इसी दौरान उनके साथ ये गज़ब वाकया घटित हुआ.
इस वजह से हुआ ये सब
अब आप सोच रहे होगें कि आखिर ये कैसे संभव है तो इसका जवाब भी DoNotPay कंपनी के सीईओ के द्वारा दिया गया. ये बताते हैं जब एक्सटेंशन से पूछा कि वे किन किन तरीकों से कमाई कर सकते हैं तो Chat Gpt ने इसके जवाब में इन्हें वेबसाइट पर जाने का मौका दिया गया. यहाँ पर ये रिफंड लिस्ट में शामिल किए गए औऱ इनके द्वारा वेबसाइट पर क्लेम नहीं किया. अब इसे आसान करके समझे तो जो रिफंड किसी अकाउंट में Credit नहीं हुए होते हैं. उनका पूरा ब्यौरा स्टेट की वेबसाइट पर मौजूद होता है। यहाँ इन्हें रिफंड वाली सारी प्रोसेस पता चली.
I asked the new ChatGPT browsing extension to find me some money. Within a minute, I had $210 on the way to my bank account from the California Government. (1/4) pic.twitter.com/mxfd8yOHAP
— Joshua Browder (@jbrowder1) April 2, 2023
Chat Gpt से मिला रिफंड क्लेम करने का तरीका
आपको जानकर आश्चर्य होगा. Chat Gpt के द्वारा ही इन्हें स्टेप से क्लेम करने का तरीका मिला. ब्रोडर के मुताबिक, उन्होंने चैट जीपीटी के ने जो तरीके बताए, उनको फॉलो करके ये सब हुआ.
ऐसे कर सकते हैं CHAT GPT से कमाई
Chat Gpt का इस्तेमाल करके कई अन्य तरीकों से भी कमाई की जा सकती है. जब से ये चैट ब़ॉट लॉन्च हुआ है. तब से इसका उपयोग लगभग रह सेक्टर के लोग कर रहे हैं. खासकर वे लोग जो पहले अपने कामों को इंटरनेट के जरीए निपटाते थे. चैट जीपीटी के इस्तेमाल ब्लॉग लिखने के लिए, किताब लिखने के लिए, वीडियो स्क्रिप्ट के साथ साथ अनेकों फ्रीलांसर्स भी इसका खूब इस्तेमाल कर रहे हैं.
आपके लिए – टेक से जुड़ी ख़बरे यहाँ पढ़े