टेकChandrayaan-3  द्वारा भेजी गई चांद की तस्वीरों पर Chat...

Chandrayaan-3  द्वारा भेजी गई चांद की तस्वीरों पर Chat GPT की शायरी जीत लेगी आपका दिल ,आप भी पढ़ें

-

होमटेकChandrayaan-3  द्वारा भेजी गई चांद की तस्वीरों पर Chat GPT की शायरी जीत लेगी आपका दिल ,आप भी पढ़ें

Chandrayaan-3  द्वारा भेजी गई चांद की तस्वीरों पर Chat GPT की शायरी जीत लेगी आपका दिल ,आप भी पढ़ें

Published Date :

Follow Us On :

पिछले दिनों इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) ने चंद्रमा पर चंद्रयान-3 भेजा, अब हाल ही में चांद की कुछ तस्वीरें Chandrayaan-3 के द्वारा इसरो के पास भेजी गई हैं. जिनमें चांद की सतह पर गड्ढे दिखाई दे रहे हैं. 5 अगस्त को इसरो ने इसे चंद्रमा के आर्बिट में प्रवेश करवाया, अब उसकी तस्वीरें साझा की गई हैं. बता दें फिलहाल चंद्रयान-3 चांद के चारों ओर 1900 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चक्कर लगा रहा है. लेकिन इसी बीच चैट जीपीटी चर्चा में आ गया है, दरअसल ये तो हर कोई जानता है चंद्रमा पर हजारों शायरियां लिखी जा चुकी हैं, हालांकि अब कुछ और नई कविताएं चर्चा में है और खास बात है कि इन्हें Chat GPT के जरिये जनरेट किया गया है तो चलिए फिर इसके बारे में जान लेते हैं.

चैट जीपीटी ने चांद के लिए जनरेट की शायरी

जब चैट जीपीटी से चंद्रयान-3 द्वारा भेजी गई चांद की तस्वीरों पर शायरी लिखने की पेशकश की गई तो उसने निराश नहीं किया बल्कि इंसानों की तरह कई शायरियां लिखकर दीं. जो इस प्रकार हैं कि

1) जब चांद की गड्ढों को देखा हमने,
कुछ अलग सा रंग लगा हम सभी.
उसकी बदसूरत गड्ढ़ों में छिपी,
एक खूबसूरती को पाया हम सभी.

2) मोहब्बत के रंग में गढ़े हैं वो,
चांद की रूपविन तस्वीरें हम सभी.
सुंदरता से नहीं जुड़ी हैं वो,
पर उसमें छिपी खासी हैं खूबसूरती.

3) चांद के गड्ढों में हैं अनजानी सी खासियत,
वो बदलते रंगों में बसी एक रहस्यमयी सजगत.
देखने वाले को जीता देती उसकी बेख़ुदी,
जिसे समझ न पाए, उसके लिए वही सच्ची अदाएं बेहद महत्वपूर्ण.

ये भी पढ़ें- Samsung Galaxy F34 5G फोन ने मार्केट में मारी धूआंधार एंट्री, फीचर्स देखकर दिल हो जाएगा बाग-बाग

4) ज़िन्दगी के इन गड्ढों में छिपी हैं सच्ची खुशियां,
जो नज़रों से छिपती हैं और दिलों में बसती हैं.
इसरो कीतस्वीरें बदसूरत नहीं, बल्कि रहस्यमयी हैं.
जो भारत के अंतरिक्ष की कहानी सभी से कहती हैं.

अभी कई पढ़ाव हैं बाकी

Chandrayaan-3
Chandrayaan-3

चंद्रयान-3 के सफर में अभी कई मुश्किल पढ़ाव आने वाले हैं क्योंकि 9 अगस्त के दिन दोपहर में करीब दो बजे इसे कम स्पीड के ऑर्बिट से 4 से 5 हजार किमी प्रतिघंटा की स्पीड से चलने वाले ऑर्बिट में डाला जाने वाला है. इसके 14 अगस्त को एक बार इसकी स्पीड को घटाकर 1000 किमी प्रतिघंटा पर लाया जाएगा. इसके बाद एक समय आएगा जब इसे महज से 100 किमी की गति के साथ ऑर्बिट में प्रवेश कराया जाएगा. इसके बाद 20 अगस्त के दिन डिऑर्बिटिंग होनी है, यहां तक सब सही सलामत रहता है तो 23 अगस्त की शाम को चंद्रयान-3 की लैंडिंग कराई जाएगी.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Yogesh Singh
Yogesh Singhhttps://www.bloggistan.com/
योगेश सिंह Bloggistan में बतौर कंटेंट राइटर काम कर रहे हैं। इन्होंने चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। इन्हें टेक, ऑटो, बिजनेस पर लिखना पसंद है। खाली समय में ये क्रिकेट खेलना और उपन्यास पढ़ना पसंद करते हैं। साथ ही नई टेक्नोलॉजी से खुद को अपडेट रखना इनकी दिनचर्या का हिस्सा है।

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you