टेकसावधान: Smartphone चोरी होने पर सबसे पहले क्या करें...

सावधान: Smartphone चोरी होने पर सबसे पहले क्या करें ऐसा,जिससे आपकी निजी जानकारी ना हो चोरी,जानें

-

होमटेकसावधान: Smartphone चोरी होने पर सबसे पहले क्या करें ऐसा,जिससे आपकी निजी जानकारी ना हो चोरी,जानें

सावधान: Smartphone चोरी होने पर सबसे पहले क्या करें ऐसा,जिससे आपकी निजी जानकारी ना हो चोरी,जानें

Published Date :

Follow Us On :

Lost Smartphone Complaint: कई बार ऐसा हो जाता है कि हमारा मोबाइल (Smartphone) चोरी हो जाता है या खो जाता है और हमें पता भी नहीं पड़ता. मोबाइल खोने की ऐसी स्थिति में हमें सबसे पहले क्या करना चाहिए जिससे उस मोबाइल का दुरुपयोग ना हो. ये आज हम आपको बताने वाले हैं . तो चलिए पढ़ना कीजिए शुरू.

Smartphone
Smartfone

फोन को ऐसे करें ब्लॉक

चोरी हुए फोन का मिलना बड़ा मुश्किल है. इसलिए कोशिश करनी चाहिए कि जो प्रक्रिया हम बताने जा रहा हैं उससे चोरी हुए को मोबाइल का ब्लॉक जरूर कर दें.

फोन को ब्लॉक करने के लिए सबसे पहले अपने डिवाइस पर CIER (Central Equipment Identity Registry) खोलें करें.

अब आपके सामने एक पेज खुलकर आएगा. यहां आपको एक फॉर्म मिलेगा.

इसमें Device Information, Lost Information और Mobile Owner Personal Information नाम के 3 सेक्शन होंगे.

इनमें से Device Information सेक्शन चुनें और अब आपको खोए या चोरी हुए डिवाइस की जानकारी जैसे मोबाइल नंबर, IMEI 1, डिवाइस ब्रांड, मॉडल नंबर आदि भरना होगा.

इसके बाद Lost Information सेक्शन में जाएं. यहां फोन के चोरी होने की डेट, जिला, पुलिस स्टेशन, पुलिस शिकायत संख्या आदि भरें.

इसके बाद अंतिम सेक्शन में जाएं और डिवाइस के मालिक का नाम, आईडी प्रूफ, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर आदि भरें.

इसके बाद नीचे आ रहे Declaration के बॉक्स पर टिक करके Get OTP ऑप्शन पर क्लिक कर दें. फिर आपने जो नंबर डाला होगा उस पर एक OTP आएगा.

अब ओटीपी डालें और फिर सबसे नीचे दिए गए Submit बटन पर क्लिक करें.

इसके बाद आपको एक Request ID नंबर मिलेगा. इसके जरिए बाद में IMEI को अनब्लॉक करा पाएंगे. इस तरह आप आसानी से अपने फोन को ब्लॉक करा सकते हैं और दुरुपयोग से बचा सकते हैं.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें : Ulefone के इस धांसू स्मार्टफोन पर Amazon दे रहा है पूरे 8 हजार रुपए की बंपर छूट, देखें पूरी डीटेल

Dushyant Raghav
Dushyant Raghavhttps://bloggistan.com
दुष्यंत राघव Bloggistan में बतौर Chief Sub Editor कार्यरत हैं. ये पिछले 5 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. इन्होंने उमर उजाला, पंजाब केसरी जैसे मीडिया संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं. इन्हें राजनीति और टेक पर लिखना पसंद है. दुष्यंत ने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से की है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you