टेकतेजी से बढ़ रहे हैं फर्जी Website से ठगी...

तेजी से बढ़ रहे हैं फर्जी Website से ठगी के मामले, पढ़ें ये ट्रिक और हो जाएं सावधान

-

होमटेकतेजी से बढ़ रहे हैं फर्जी Website से ठगी के मामले, पढ़ें ये ट्रिक और हो जाएं सावधान

तेजी से बढ़ रहे हैं फर्जी Website से ठगी के मामले, पढ़ें ये ट्रिक और हो जाएं सावधान

Published Date :

Follow Us On :

Fake Website: इन दिनों देश भर में लगातार साइबर अपराध के मामले बढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे देश में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल बढ़ रहा है वैसे ही साइबर अपराध से निपटने की चुनौतियां भी बढ़ रही हैं.देश में कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं  जिनमें फर्जी वेबसाइट के जरिए लोगों को शिकार बनाकर उनसे पैसे वसूले गए हैं. ऐसे गिरोह का शिकार तो कई बार पढ़े-लिखे लोग और सेलिब्रेटी तक हो चुके हैं. आप अगर कुछ बातों का ध्यान रखकर इस तरह की ठगी का शिकार होने से बच सकते हैं.

fake Website
fake Website

ऐसे करें नकली और असली वेबसाइट की पहचान

इंटरनेट ब्राउजिंग करते समय आप कुछ बातों को ध्यान में रखकर असली और फर्जी वेबसाइट की पहचान कर ठगी का शिकार होने से बच सकते हैं. आमतौर पर फेक वेबसाइट और असली वेबसाइट दोनों का इंटरफेस देखने में एक जैसा ही लगता है. लेकिन इन छोटी-छोटी का बातों का ध्यान रखकर आप इन्हें पहचान सकते हैं.

ये भी पढ़े: Smartphone से एक क्लिक में खींची गई फोटो, दिला सकती है 5 लाख नकद, ये कंपनी दे रही शानदार मौका

वेबसाइट खोलने से पहले जांच ले URL

आमतौर पर हमें जब भी किसी भी चीज की जानकारी चाहिए होती है. हम सीधे गूगल पर जाते हैं और कुछ कीवर्ड्स टाइप कर सर्च करते हैं. ऐसे में हमारे सामने सर्च से रिलेटेड ढेर सारी वेबसाइट्स के लिंक आ जाते हैं और हम किसी एक वेबसाइट पर क्लिक कर देते हैं.ऐसे में हमें इन किसी भी वेबसाइट पर क्लिक करने से पहले इनके एड्रेस को जरूर चेक करना चाहिए. असली वेबसाइट के यूआरएल की शुरुआत ‘https’ से होती है. जबकि आमतौर पर फेक वेबसाइट्स पर सिर्फ ‘http’ लिखा होता है. इसके अलावा अगर आप कंप्यूटर या लैपटॉप में ब्राउजिंग कर रहे हैं, तो माउस को इस वेबसाइट के ऊपर ले जाकर हाइपरलिंक और यूआरएल चेक कर सकते हैं.

इस तरह जांचे वेबसाइट सर्टिफिकेशन

कोई भी वेबसाइट असली वेबसाइट है या फर्जी वेबसाइट है. इसकी जांच करने के लिए आपको वेबसाइट सर्टिफिकेशन की जांच करनी होगी. सामान्य तौर पर यह सर्टिफिकेशन लोग इन, पेज इन, होम पेज पर एसएसएल सर्टिफिकेशन के रूप में दिख जाती है. फेक वेबसाइट की पहचान यह भी है कि अगर आप वेबसाइट पर विजिट करेंगे तो आपको वहां अडल्ट विज्ञापन और लॉटरी संबंधित विज्ञापन देखने को मिलेंगे. इन वेबसाइट्स पर अपना ईमेल और पासवर्ड डालकर लॉग इन करने से बचना चाहिए.

कॉपीराइट और स्पेलिंग पर भी दें ध्यान

अगर आप किसी भी वेबसाइट पर विजिट कर रहे हैं, तो होम पेज पर सबसे नीचे कॉपीराइट से संबंधित सूचना देखने को मिल सकती है.कई बार फेक वेबसाइट बनाने वाले ओरिजनल वेबसाइट से मिलता जुलता नाम रखने के लिए वेबसाइट की स्पेलिंग में मामूली बदलाव करते हैं. जिससे फेक वेबसाइट की पहचान हो जाती है. वहीं, वेबसाइट विजिट करने के बाद यूआरएल के अंत में लॉक नजर आए तो इसका मतलब है कि यह वेबसाइट सुरक्षित है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Dushyant Raghav
Dushyant Raghavhttps://bloggistan.com
दुष्यंत राघव Bloggistan में बतौर Chief Sub Editor कार्यरत हैं. ये पिछले 5 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. इन्होंने उमर उजाला, पंजाब केसरी जैसे मीडिया संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं. इन्हें राजनीति और टेक पर लिखना पसंद है. दुष्यंत ने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से की है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you