iQOO: स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी iQOO के ने हाल ही जबरदस्त स्मार्टफोन iQOO 11 को फ्लैगशिप फीचर्स के साथ बाजार में उतारा था.इस फोन में कम्पनी के दमदार प्रोसेसर के साथ 50 मेगापिक्सल का शानदार कैमरा भी दिया है. फिलहाल अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदते हैं तो आपको बंपर डिस्काउंट का लाभ मिलेगा.आइए आपको इसकी स्पेसिफिकेशन,कीमत, ऑफर्स आदि के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.
स्पेसिफिकेशन
फोन की अगर हम डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच की सैमसंग ई6 एमोलेड डिस्प्ले दी गई है. जो 10 बिट पैनल और 2K (3200 x 1440 पिक्सल) रिजॉल्यूशन के साथ 300 हर्ट्ज का टच सैंपलिंग रेट पेश करती है. डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस का इस्तेमाल किया है.
प्रोसेसर
प्रोसेसर की बात करें तो इसमें कंपनी ने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 2 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. फोन में 16 जीबी तक LPDDR5x रैम और 256 जीबी की यूएफएस 4.0 स्टोरेज दिया गया है. सॉफ्टवेयर की बात करें तो फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 13 के साथ पेश किया गया है.
गेम खेलने पर भी नहीं होगा हीट
कंपनी के अनुसार कि इस डिवाइस को 3 एंड्रॉयड अपडेट्स और 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते रहेंगे.गेम खेलते वक्त फोन की हीट को दूर करने के लिए कंपनी ने वीसी लिक्विड कूलिंग सिस्टम दिया है.
कैमरा
कैमरे की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल Samsung GN5 प्राइमरी कैमरा सेंसर, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा सेंसर और 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है.
बैटरी
बैटरी की बात करें तो 5000 mAh की बैटरी दी गई है. जिसे 120 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट की मदद से कंपनी के अनुसार 10 मिनट में ही 50 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है.
कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5जी सपोर्ट,ब्लूटूथ वर्जन 5.3, डुअल-सिम, यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी,डुअल स्टीरियो स्पीकर्स, आईआर सेंसर और सिक्योरिटी के लिए सुरक्षा के लिए ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
कीमत
स्मार्टफोन के टॉप वेरिएंट में 16 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 66,999 रुपये रखी गई है.लेकिन डिस्काउंट के बाद 59,999 है. बैंक ऑफर्स की बात करें तो एचडीएफसी बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से फोन को लेने पर ₹5000 की छूट मिलेगी. आईसीआईसी बैंक के डेबिट कार्ड से भी खरीदने पर ₹5000 तक की छूट दी जा सकती है. एक्सचेंज ऑफर में भी ग्राहक ₹27500 का बंपर फायदे का लाभ उठा सकते हैं.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल