Best mini coolers: अगर आप छोटे कूलर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपके लिए बेहतरीन पोर्टेबल कूलरों की लिस्ट लेकर आए हैं. इनमें बढ़िया कूलिंग क्षमता तो मिलती है साथ ही इन्हें इस्तेमाल करना भी बहुत आसान होता है. इस लिस्ट में कई कूलर ऐसे हैं, जो एक पावरफुल बैटरी के साथ आते हैं. इन्हें एक बार की चार्जिंग में कई घंटे तक यूज किया जा सकता है तो चलिए फिर जान लेते हैं इन Best mini coolers के बारे में.
Air Cooler USB Mini Cooler
इस कूलर को बहुत ही लाइटवेट के साथ डिजाइन किया गया है. ये 3 इन 1 कूलर जबरदस्त कूलिंग तो देता ही है साथ ही इसका वजन बहुत कम है. इसमें एलईडी लाइट्स भी प्रदान की गई हैं जो कूलिंग के साथ में रोशनी भी देने का काम करती हैं. इसमें ह्यूमिडिफायर और प्यूरिफायर के साथ काम करता है. इसे आप मात्र 1099 रुपये में खरीद सकते हैं. ये ऐमेजॉन पर उपलब्ध है.
Homgee Personal Air Cooler
ये कूलर थोड़े सी जगह में फिट हो जाता है. इसको महज एक ग्लास के पानी के साख कई घंटे तक लगातार चलाया जा सकता है. इसमें 500 मिली का वॉटर स्पेस टैंक दिया गया है. इसमें 3 विंड स्पीड सेटिंग की सुविधा भी दी गई है. इसे आप ऐमेजॉन से 2999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं.
Mini Cooler for room Cooling
इस पोर्टेबल कूलर को आप अपनी सहुलियत के हिसाब से कहीं भी सेट कर सकते हैं. इसमें 3 स्पीड सेटिंग दी गई है. जिसे अपने हिसाब से एडजस्ट किया जा सकता है. इसे यूएसबी के जरिए कनेक्ट करने की सुविधा दी जाती है. इसकी बैटरी को एक बार करने के बाद कई घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- Kindle Book Reading Book for mothers: पढ़ने की शौकीन मां को गिफ्ट करें किंडल का शानदार बुक एडिशन, जानें डिटेल
Krintonwel Mini Water Air Cooler
इस कूलर को कैरी बैग में भी फिट किया जा सकता है. इसमें 3 एडजस्टेबल स्पीड फैन्स दिए गए हैं. इसमें ड्यूल सिंक फीचर दिया गया है. इसके कई कलर विकल्प उपलब्ध हैं. इसकी कीमत मात्र 439 रुपये है.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल