Weak Password list: अगर आप डिजिटल प्लेटफार्म को यूज करते हैं तो अमूमन अधिकतर प्लेटफार्म के लिए एक पासवर्ड की जरूरत होती है ऐसा देखा गया है कि अधिकतर भारतीय लोग बेहद साधारण पासवर्ड को अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म या ऐप पर लगाते हैं जिससे कि उन्हें वह आसानी से याद रहे. लेकिन यही आसान पासवर्ड उनके लिए खतरा बन जाता है आईए जानते हैं कैसे.
1 सेकंड से भी कम समय में तोड़े जा सकते हैं कमजोर पासवर्ड
भारतीय पासवर्ड के बारे में बताते हुए नॉर्डपास ने कहा है कि भारतीय लोगों के अधिकतर पासवर्ड ऐसे होते हैं जिन्हें एक सेकंड से भी कम समय में तोड़ा जा सकता है नॉर्डपास ने ऐसे 20 पासवर्ड की सूची भी जारी की है जो कि हैकर्स के निशाने पर हमेशा रहते हैं और उन्हें भारतीय लोगों द्वारा सबसे ज्यादा यूज किया जाता है.
ये भी पढ़ें: आधी से भी कम कीमत में मिल रहा Samsung का ये धांसू कैमरा वाला 5G स्मार्टफोन, देखें ऑफर
ये है आसान 20 पासवर्ड की लिस्ट
- Pass@123
- 123456789
- Admin@123
- India@123
- admin@123
- Pass@1234
- 1234567890
- Abcd@1234
- Welcome@123
- Abcd@123
- admin123
- administrator
- Password@123
- Password
- UNKNOWN
- 123456
- admin
- 12345678
- 12345
- password
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल