How to Create Strong Password: आज के समय में हर व्यक्ति इंटरनेट (internet) का प्रयोग किसी ना किसी रूप में अवश्य करता है. इंटरनेट का प्रयोग जहां लोगों के लिए फायदेमंद है वहीं उसके कुछ नुकसान भी हैं. आप अक्सर फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर जैसे ऐप्स को चलाते होंगे और कंप्यूटर, लैपटॉप और मोबाइल में अपनी महत्वपूर्ण फाइलों को सेव करते होंगे. इन सभी चीजों के लिए आपको एक पासवर्ड की आवश्यकता होती है. लेकिन यदि आपका पासवर्ड मजबूत नहीं है तो आप हैकर (Hacker) के निशाने पर आ जाते हैं.
आपके अकाउंट की कमजोर सुरक्षा होने के कारण हैकर तुरंत आपके अकाउंट पर हमला बोलते हैं और आपकी बहुत सी जरूरी जानकारियों को चुरा लेते हैं या फिर आपके अकाउंट आदि को हैक कर लेते हैं. जिसके कारण बहुत सारी बड़ी मुसीबतों का सामना आपको करना पड़ता है. इसलिए आज हम आपको ऐसी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको अपनाकर अपने अकाउंट की सेफ्टी को मजबूत कर सकते हैं.
मजबूत सेफ्टी के लिए अपनाएं ये तरीका
– अपनी चीजों की रक्षा के लिए आपको सबसे पहले एक ऐसा मजबूत पासवर्ड बनाना जरूरी है जिसे हैकर आसानी से तोड़ ना पाएं.
– मजबूत पासवर्ड बनाने के लिए आप अक्षरों के बीच चिन्हों का उपयोग करें. इसके साथ इंग्लिश के शब्दों और अंको का प्रयोग करें.
– कोशिश करें कि आपका पासवर्ड छोटे की अपेक्षा लंबा हो जो एक कोड वर्ड की तरह लगे.
– ध्यान रखें आपका पासवर्ड आपका जन्मदिन, किसी परिवारिक संबंधी का नाम,आपका मोबाइल नंबर या पता ना हो और बिल्कुल सिंपल भी ना हो क्योंकि आप अपनी निजी जानकारी से संबंधित पासवर्ड रखेंगे तो उसे हैकर आसानी से तोड़ पाएंगे .
-आपके पास मल्टी फैक्टर ऑथेंटिकेशन का विकल्प है तो इसका उपयोग करें.
– हमेशा ध्यान रखें कि एक ही पासवर्ड का कई जगह इस्तेमाल ना करें सबके लिए अलग-अलग पासवर्ड रखें. क्योंकि अगर आपका एक पासवर्ड किसी हैकर ने तोड़ लिया तो वह वह आपकी सभी चीजों को हैक कर सकता है अगर अलग-अलग पासवर्ड होंगे तो संभावना है कि वह किसी एक चीज तक ही पहुंच पाएगा.
ये भी पढ़ेें : 2 महीने तक Free इंटरनेट देकर Jio और Airtel को तगड़ी टक्कर दे रही ये कंपनी,देखें डिटेल और उठाएं लाभ