एप्पल इन दिनों एक टैबलेट पर तेजी से काम कर रही है. हाल ही में आई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी Ipad pro के नाम से दो स्क्रीन साइज वाले टैबलेट मार्केट में लॉन्च करेगी. जो कि 11 इंच और 13 इंच हो सकती है. इस डिस्प्ले को (LTPO) OLED पैनल के साथ जोड़ा जा सकता है. इन उपकरणों का उत्पादन आगामी वर्ष की पहली तिमाही में शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है. इस लेख में हम इस टैबलेट के बारे में ही बताने वाले हैं.
OLED पैनल के साथ आएगा iPad Pro 2024
एप्पल अपने लाइनअप को मजबूती देने के लिए iPad Pro 2024 में (LTPO) OLED पैनल का सपोर्ट देगा. ये डिस्प्ले बढ़िया कॉन्ट्रास्ट और एचडीआर क्षमताएं देने के लिए काम करता है. बता दें कंपनी के कई सारे प्रोडक्ट आज के समय में इसी ओलेड पैनल वाले डिस्प्ले के साथ में मौजूदा मार्केट में पकड़ बनाए हुए हैं. ये खबर ऐसे यूजर्स के लिए काफी अच्छी है जो पहले से ही एप्पल के प्रोडक्ट यूज करते हैं चुंकि वे एप्पल के प्रोडक्ट चलाना पसंद करते हैं तो उन्हें कंपनी के इस नए पैड को चलाने में भी कोई दिक्कत नहीं होगी. जानकारी के मुताबिक ये अगले साल यानी 2024 में पेश किए जा सकते हैं.
आईपैड प्रो (2022) स्पेसिफिकेशन
इस पहले जो आईपैड (2022) लॉन्च किया गया है. उसके स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 16GB तक की यूनिफाइड मेमोरी का सपोर्ट दिया गया है. इस मॉडल में 11-इंच और 12.9-इंच की डिस्प्ले दी जाती है. 11 इंच वाले वेरिएंट का 1688×2388 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन है. जो लिक्विड रेटिना डिस्प्ले से सुसज्जित है. दूसरी तरफ 12.9 इंच वाले का पिक्सल का रेजोल्यूशन 2048×2732 है. इसमें थंडरबोल्ट 4 कनेक्टिविटी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी दिया गया है.
ये भी पढ़ें- Nothing Phone (2) की कीमतों के बारे में हो गया खुलासा, इस दिन होगी भारत में एंट्री
कीमत
कीमतों की बात करें तो 11 इंच के आईपैड प्रो को 81,990 रुपये की कीमत पर लिया जा सकता है. वहीं इसके सेलुलर मॉडल की कीमत 96,900 रुपये निर्धारित है. बात 12.9 इंच के मॉडल की करी जाए तो इसकी कीमत 1,12,900 रुपये से शुरू होती है. जो टॉप वेरिएंट के लिए 1,27,900 रुपये तक जाती है. इसे सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर ऑप्शन में लिया जा सकता है.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल