Amazon prime membership: समय के साथ लोगों के मनोरंजन का तरीका भी बदल गया है. आज कल ज्यादातर लोग ओटीटी ऐप्स को जमकर इस्तेमाल करते हैं और करें भी क्यों न यहां तमाम सारी वेबसीरीज, मूवीज़, थ्रिलर रिलीज होते हैं जो दर्शकों को थियेटर से कहीं ज्यादा मजा घर पर ही दे देती हैं. ऐसे में कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें ओटीटी ऐप्स की मेम्बरशिप तो लेनी होती है लेकिन उनके पास बजट नहीं होता है तो उनके लिए एक तरीका है. जिसे अपनाकर वे सस्ती कीमत पर Amazon prime membership की सुविधा कर सकते हैं.
ऐसे ले सकते हैं फ्री मेम्बरशिप
अमेजन प्राइम की फ्री मेम्बरशिप लेने के लिए आपको सेल का इंतजार करना होगा. उसी समय अमेजन की तरफ से 30 दिनों के लिए फ्री ट्रायल यूजर्स के लिए उपलब्ध करवाया जाता है. जिसमें सारी सुविधाएं मिलती हैं. ये सब्सक्रिप्शन ऐसे यूजर्स को दिया जाता है. जो कभी पहले अमेजन प्राइम के यूजर नहीं रहे हैं. यानी आप पहले इसका इस्तेमाल कर चुके हैं और चाहते हैं फ्री मेम्बरशिप की सुविधा मिल जाए तो ऐसा नहीं होता है. अगर आप अमेजन पर नए यूजर हैं तो आप एक महीने के लिए ये फ्री ट्रायल ले सकते हैं. इसमें यूजर्स को सारे बेनिफिट्स की सुविधा मिलती है.
यह है दूसरा तरीका
कुछ टेलिकॉम कंपनियां यूजर्स के लिए रिचार्ज प्लान के साथ ही कई ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में ऑफर करती हैं. एयरटेल, जियो और वीआई के द्वारा कुछ कॉम्प्लिमेंट्री एक्सेस भी प्रदान किए जाते हैं.
ये भी पढ़ें- ChatGPT on android: एंड्रॉइड यूजर्स के लिए खुशखबरी! लॉन्च हुआ चैट जीपीटी ऐप, ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड
करवा सकते हैं ये रिचार्ज
फ्री मेम्बरशिप लेने के लिए आप एयरटेल का 349 रुपये, 499 रुपये, 749 रुपये, 999 रुपये और 1,599 रुपये के प्लान ले सकते हैं. वहीं जियो यूजर्स के लिए 399 रुपये पोस्टपेड प्लस, 599 रुपये, 799 रुपये पोस्टपेड प्लस, 899 रुपये पोस्टपेड प्लस और 1,499 रुपये पोस्टपेड प्लस मौजूद हैं. अगर आप बीएसएनएल की सिम यूज करते हैं तो आपको 499 रुपये पोस्टपेड, 699 रुपये पोस्टपेड और 1,099 रुपये पोस्टपेड के प्लान की सर्विस मिल जाएगी. इन सारे ही प्लान्स के साथ अमेजन प्राइम की सुविधा मुफ्त में दी जाती है.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल