5 Earbuds Under ₹899: अगर आप अपने लिए या अपनी बहन को ईयरबड्स (Earbuds) गिफ्ट करना चाहते हैं. लेकिन आपका बजट उतना नहीं है और आपको बेस्ट साउंड क्वालिटी वाले ईयरबड्स चाहिए. तो आज हम आपके लिए 5 ऐसे ईयरबड्स (Earbuds) लेकर आए हैं. जिनकी कीमत 1000 रुपए से कम है और आप इसे खरीद कर यूज कर सकते है या फिर अपनी बहन को सरप्राइज दे सकते हैं. तो आइए इसके फीचर्स और कीमत के बारे में जानते है..
boat airdopes atom 81
लिस्ट में पहला नाम boAt Airdopes Atom 81 का है. जिसकी बैटरी एक बार फुल चार्ज में 50 घंटे का बैकअप देती है और इस कंपनी ने NEx टेक्नोलॉजी से लैस किया है. इसके अलावा इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, ब्लूटूथ 5.3 और सुपर लो लेटेंसी जैसे तमाम फीचर्स दिए गए हैं. इसे आप ₹889 रुपए में खरीद सकते है.
pTron Bassbuds Tango
लिस्ट में अगला नाम pTron bassbuds Tango का है. इसे आप एक बार के फुल चार्ज में आसानी से 40 घंटे उसे कर सकते हैं इसमें टच कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं इसके अलावा इसमें टाइप सी चार्जिंग पोर्ट दिया हुआ है. इसे आप 799 रुपए कीमत में खरीद सकते हैं.
Enbuds 14
यह बेहद हल्का और सिल्क डिजाइन के साथ 30 घंटे की बैटरी बैकअप और सीमलेस इंटीग्रेशन से लैस होकर मार्केट में उपलब्ध है. इसमें वॉइस असिस्टेंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसे आप केवल 899 रुपए की कीमत में खरीद सकते हैं.
ये भी पढ़ें: फोन में ऐसे लॉक करें App, हैकर्स के हाथ नहीं लगेगी आपकी पर्सनल इंफॉर्मेशन और लोकेशन
Enbuds 21
कंपनी ने इसे एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ लो लेटेंसी और टच कंट्रोल के साथ लंबे समय तक बेहतर बैटरी बैकअप के लिए तैयार किया है. इसको आप केवल 899 रुपए की कीमत में खरीद सकते है. इसमें आपको बेहतर साउंड क्वालिटी सिस्टम दिया हुआ है.
Enbuds Aura
कंपनी का या बेहद खास ईयरबड्स (Earbuds) से जिसे पानी में भी आप यूज कर सकते हैं. यानी की पानी में भी इस्तेमाल के बाद या खराब होने वाला नहीं और इसे नॉइस कैंसिलेशन के साथ 40 घंटे की बैटरी बैकअप के साथ ली किया है. जिसे आप केवल 899 रुपए में खरीद सकते हैं.
नोट:- ऊपर बताई गई कीमत और ऑफर को लेकर Bloggistan दावा नहीं करता है. क्योंकि ये कीमत और ऑफर ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म Amazon से लिया गया है. यहां समय-समय पर कीमत में बदलाव देखने को मिलता है.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल