ग्लोबली मार्केट में हाल ही में प्रसिद्ध स्मार्टफोन कंपनी Nokia ने नया फ्लिप फीचर फोन Nokia 2780 Flip को लॉन्च किया है.लीक्स के मुताबिक अब इस स्मार्टफोन को जल्द भारत में लॉन्च करने की जानकारी मिल रही है. सबसे अच्छी बात है कि आकर्षक डिजाइन और शानदार फीचर्स से लैस इस फोन की कीमत कंपनी ने बेहद कम रखी है.कोई आम आदमी भी इस फोन को आसानी से ले सकता है. आइए आपको इस स्मार्टफोन की खासियत और कीमत के बारे में विस्तार से बताते हैं.
खासियत
फीचर्स की बात करें तो Nokia 2780 Flip फोन में 2.7 इंच की टीएफटी डिस्प्ले दी गई है.वहीं बाहर की तरफ 1.77 इंच की सेकेंडरी डिस्प्ले मिलती है. सेकेंडरी डिस्प्ले में यूजर्स कॉलर आईडी, टाइम और अन्य नोटिफिकेशन को देख सकते है. ये फोन T9 कीबोर्ड के साथ आता है और इसमें प्रीमियम डिजाइन भी मिलता है. Nokia 2780 Flip फोन में क्वाडकोर क्वालकॉम 215 प्रोसेसर दिया गया है और इसमें 512MB की स्टोरेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें:20 हजार से ज्यादा छूट पर मिल रहा Daikin 1.5 Ton AC,देखें शानदार ऑफर्स और फीचर की डिटेल
कैमरा और बैटरी
फोटोग्राफी के लिए Nokia 2780 Flip फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 5MP का कैमरा दिया गया है जो सेकेंडरी डिस्प्ले के ऊपर मिलता है. इस फोन में 1450mAh की बैटरी दी गई है जिसको यूजर्स निकाल भी सकते है. कनेक्टिविटी के लिए Nokia 2780 Flip फोन में वाई-फाई, एफएम रेडियो और MP3 का सपोर्ट मिलता है.
कीमत
कीमत की बात करें तो, फिलहाल ग्लोबल मार्केट में Nokia 2780 Flip की कीमत 80 डॉलर लगभग 6,700 रुपए है.फिलहाल ये फोन दो कलर ऑप्शन- रेड और ब्लू में पेश किया गया है.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल