World Cup 2023 Points Table: भारत की मेजबानी में विश्वकप के का 20वां मुकाबला पूरा हो गया. इस विश्वकप के दौरान भारत के कई अलग अलग जगहों पर मुकाबले खेले गए. सभी टीमों ने 4 4 मुकाबला खेल पॉइंट्स टेबल पर अपनी agah पक्की कर ली है. अब तक विश्वकप के इस सफर में श्रीलंका के लिए सफर कुछ अच्छा नही रहा. एक लंबे समय के बाद श्रीलंका ने कल के मुकाबले में वापसी की. और विश्वकप में पहली जीत दर्ज की.
न्यूज़ीलैंड की टीम टॉप पर
First time that every team has won at least one match at the Men’s Cricket World Cup since 1992 👌#CWC23 pic.twitter.com/2DnYET2It3
— ICC (@ICC) October 22, 2023
आइए आपको बताते है विश्वकप के अंक तालिका में कौन सी टीम किस स्थान पर खड़ी है. विश्वकप में 20 मुकाबलों के बाद न्यूजीलैंड की टीम 8 अंको के साथ नंबर वन बनी हुई है. न्यूजील्न्ड की टीम का नेट रन रेट +1.923 है. वहीं दूसरे स्थान पर भारत की टीम मौजूद है. भारत का भी प्वाइंट 8 अंक है. वहीं भारत का नेट रन रेट +1.659 हैं. तीसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका की टीम 6 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है. हालाकि दक्षिण अफ्रीका का नेट रन रेट सबसे अच्छा है. दक्षिण अफ्रीका का नेट रन रेट 2.212 है. चौथे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की टीम 4 अंकों के साथ – 0.193 रन रेट के साथ मौजूद है. वहीं पाकिस्तान की टीम 4 पॉइंट्स और -0.456 रन रेट के साथ 5वें स्थान पर मौजूद है.
ये भी पढ़ें:World Cup 2023: वसीम अकरम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को लगाई फटकार, कहा “बड़े से मुंह से…..”
इंग्लैंड और अफ़गानिस्तान सबसे नीचे
वहीं अंक तालिका में 6 स्थान पर बांग्लादेश की टीम 2 अंको के साथ मोजूद है. बांग्लादेश की टीम का नेट रन रेट -0.784 है. वहीं 7वें स्थान पर नीदरलैंड और 8वें स्थान पर श्रीलंका की टीम मौजूद है. दोनो ही टीमों के पास 2 अंक मौजूद है. नीदरलैंड का नेट रन रेट -0.790 हैं जबकि श्रीलंका का नेट रन रेट -1.048 हैं. वहीं 9वें और 10वें स्थान पर इंग्लैंड और अफ़गानिस्तान की टीम मौजूद है. इन दोनो के पास भी 2 2 अंक मौजूद हैं. इंग्लैंड का रनरेट -1.248 है तो वहीं अफ़गानितान का नेट रन रेट -1.250 हैं.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें