World Cup 2023: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच कल विश्वकप का 21वा मुकाबला खेला गया. ये मुकाबला भारत के सबसे खूबसूरत स्टेडियम धर्मशाला में हुआ. इस मुकाबले को भारत ने 4 विकेट से अपने नाम किया. भारत के लिए इस मुकाबले में विराट कोहली और तेज गेंदबाज मोहम्मद शामी ने शानदार प्रदर्शन किया. शामी ने कल के मुकाबले में 5 विकेट चटकाए. इसी के साथ शामी ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया.
शमी के नाम ये खास रिकॉर्ड
First game of the tournament for him and Mohd. Shami receives the Player of the Match award for his outstanding five-wicket haul in Dharamsala 🏆👏
— BCCI (@BCCI) October 22, 2023
Scorecard ▶️ https://t.co/Ua4oDBM9rn#TeamIndia | #CWC23 | #MenInBlue | #INDvNZ pic.twitter.com/21kegb4VB0
भारत के घातक गेंदबाज मोहम्मद शामी ने कल पहली ही गेंद पर विल यंग को बोल्ड मारा. वहीं उसके बाद शामी ने शानदार 4 और विकेट अपने नाम कर इतिहास रच दिया. दरअसल शामी पहले भारतीय गेंदबाज बने जिसने विश्वकप में दो बार एक ही पारी में 5 विकेट चटकाए हो. वहीं मोहम्मद शमी ने 12 पारी खेलते हुए 36 विकेट अपने नाम किए हैं. आपको बता दें इसके साथ ही एक पारी में सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाने वाली सूची में शामी sure स्थान पर है. शामी ने ऐसा 5 बार किया है. जबकि ऑस्ट्रेलिया के स्टार्च ahle स्थान पर हैं.
ये भी पढ़ें:World Cup 2023: अफ़गानिस्तानी खिलाड़ियों ने किया लुंगी डांस पे डांस, वीडियो हो रहा वायरल
शमी ने क्या कहा
वहीं पिछले मुकाबलों में टीम के प्लेइंग इलेवन में जगह न मिलने पर भारत के तेज़ गेंदबाज मोहम्मद शामी ने कहा “अगर आप दूसरों की सफलता का आनंद लेंगे तो आपको बेहतर परिणाम मिलेंगे. मैं बेंच पर बैठकर सब कुछ देख रहा था और टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही थी, आपको बाहर बैठकर दोषी महसूस नहीं करना चाहिए. सभी को एक- दूसरे की सफलता का आनंद लेना चाहिए.”
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें