World Cup 2023 IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच आज विश्वकप का महामुकाबला खेला जा रहा है. ये मुकाबला गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहा है. इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुछ खास स्कोर नही खड़ा किया. पाकिस्तान की टीम महज 191 रनो पर सिमट गई. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इस पारी में शानदार बल्लेबाजी की. रोहित के इस पारी के बदैताल टीम अच्छे स्थिति में आ गई.
रोहित ने बरसाए रन
8⃣6⃣ Runs
— BCCI (@BCCI) October 14, 2023
6⃣3⃣ Balls
6⃣ Fours
6⃣ Sixes
That was a 🔝 knock from #TeamIndia captain Rohit Sharma! 👏 👏
Follow the match ▶️ https://t.co/H8cOEm3quc#CWC23 | #INDvPAK | #MeninBlue pic.twitter.com/W3SHVn1wzD
रोहित शुरू से ही पाकिस्तानी गेंदबाजों पर आक्रमक दिखें. भारतीय टीम के कप्तान ने इस मुकाबले में जबरदस्त रन बरसाए. रोहित ने 63 गेंदों में 86 रनो की पारी खेली. इस दौरान रोहित ने 6 चौके और 6 छक्के जड़ें. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 136.51 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते दिखें. रोहित ने इस पारी में कई शानदार शॉट्स खेले. और टीम को जीत की ओर ले गए.
रोहित ने बनाया नया रिकॉर्ड
वहीं इस मुकाबले में रोहित ने अपना 53वां अर्धशतक पूरा किया. वहीं इस मुकाबले में रोहित ने ओडीआई क्रिकेट के अपने 300 छक्के पार किए. रोहित के लिए ये पारी बेहद खास थी. वहीं मैदान भारतीय फैंस से पूरी तरह भारत हुआ दिखा. वहीं रोहित ने इस वक्त मोर्चा संभाला जब उसने साथी गिल महज 16 रन बना कर पवेलियन लौट गए. वही विराट कोहली भी इस मुकाबले में कुछ खास प्रदर्शन नही कर पाए. रोहित भी महज 16 रन बना कर पवेलियन लौट गए. वही रोहित शाहीन की स्लोअर गेंद को समझ नही पाए और इफ्तेखार अहमद को अपना साथ थमा बैठे.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें