World Cup 2023 IND vs NZ: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच आज विश्वकप का 21वां मुकाबला चल रहा है. ये मुकाबला भारत और न्यूज़ीलैंड दोनो के लिए बेहद खास है. भारतीय टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. भारत के गेंदबाजों ने पावरप्ले में न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ों को जकड़ कर रखा. वहीं इसी दौरान दो तेज़ गेंदबाजों ने विकेट भी झटके हैं.
अय्यर ने पकड़ा तगड़ा कैच
Shreyas Iyer wants the medal for best fielding. pic.twitter.com/oyn3PXi9iQ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 22, 2023
भारत का पहला विकेट तेज़ गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने लिया. सिराज ने डेविड कन्वे को चलता किया. वहीं कन्वे का कैच भारत के घातक बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने लिया. अय्यर ने उड़ कर डेविड का विकेट लपका. वहीं इस कैच के बाद भारत के घातक फील्डर अय्यर का जश्न खूब वायरल हुआ है. दरअसल अय्यर ने कैच पकड़ फील्डिंग कोच की ओर मेडल का इशारा किया. दरअसल भारतीय टीम में हर मुकाबले के बाद बेस्ट फील्डर का मेडल ड्रेसिंग रूम में दिया जाता है.\
ये भी पढ़ें:World Cup 2023: वसीम अकरम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को लगाई फटकार, कहा “बड़े से मुंह से…..”
इस चीज की करी मांग
भारत की फील्डिंग इस पूरे विश्वकप में सबसे शानदार रही है. कैच पकड़ने के मामले में भी भारत सबसे अच्छी टीम रही है. वहीं खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए भारतीय ड्रेसिंग रूम में जीत के बाद बेस्ट फील्डर का अवार्ड दिया जाता है. पहले में मेडल कोहली को मिला था, फिर दूसरे मैच में शार्दुल को बेस्ट फील्डर चुना गया था. वहीं तीसरे मुकाबले में राहुल को मेडल दिया गया था. और चौथे में भारत के बेस्ट फील्डर रविंद्र जडेजा को चुन गया था.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें