World Cup 2023: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच कल बेहद शानदार मुकाबले देखने को मिला. इस मुकाबले में भी भारत के घातक बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया. विराट कोहली इस विश्वकप काफी अच्छे लय में नजर आ रहें हैं. विराट ने अबतक इस विश्वकप 5 मुकाबले खेल 254 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट ने 3 अर्धशतकीय पारी खेली है. और 1 शतकीय पारी खेली है. वहीं विराट अबतक इस टूर्नामेंट में सबसे सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
गंभीर ने कोहली की करी तारीफ
कल की पारी के बाद सभी ने विराट की जम कर तारीफ की. लेकिन भारत के पुतलेव खिलाड़ी गौतम गंभीर ने विराट को लेकर जो कहा वह बेहद खास है. गंभीर ने विराट की तारीफ करते हुए कहा “क्रिकेट में इस समय विराट कोहली से बेहतर फिनिशर कोई और नहीं है. फिनिशर सिर्फ वो नहीं होता जो नंबर 6 या 7 पर आकर मैच फिनिश करे. जो भी खिलाड़ी मैच फिनिश करता है, वो फिनिशर हो सकता है. वो एक चेज मास्टर हैं.”
ये भी पढ़ें:World Cup 2023 RSA vs BAN: दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस, लिया ये निर्णय, जानें प्लेइंग इलेवन
कोहली को बताया फिनिशर
वहीं गंभीर ने मैच फिनिशर को लेकर बड़ी बात कह दी.गंभीर ने विराट कोहली को मैच फिनिशर बताते हुए कहा “नंबर 6 और 7 पर बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाजों को यह टैग क्यों दिया जाता है? टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज को फिनिशर क्यों नहीं कहा जा सकता? मैच जीताने वाला कोई भी बैटर फिनिशर होता है. और व्यक्तिगत रूप से, मुझे फिनिशर शब्द पसंद नहीं है. यह मैच विनर होना चाहिए.”
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें