ICC World Cup Trophy: 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे विश्व कप के लिए आज भारतीय टीम के लिए बड़ा दिन था. दरअसल आज एडीडास द्वारा भारतीय टीम की वर्ल्ड कप जर्सी लॉन्च कि गई. एडिडास ने वर्ल्ड कप के लिए खास तरह की जर्सी बनाई है. इस जर्सी में भारत के खिलाड़ियों के कंधे पर तीन स्ट्रिप्स दिखाई देंगे जो के तिरंगे के रंग के होंगे. वही एडिडास ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा कर भारतीय टीम की जर्सी को लांच किया.
भारतीय टीम की जर्सी हुई रिलीज़
1983 – the spark. 2011 – the glory.
2023 – the dream.
Impossible nahi yeh sapna, #3kaDream hai apna.@adidas pic.twitter.com/PC5cW7YhyQ— BCCI (@BCCI) September 20, 2023
महा मुकाबला विश्व कप में अब महज़ कुछ दिन ही बाकी रह गए हैं. ऐसे में भारतीय टीम की किट स्पॉन्सर एडिडास ने आज भारतीय जर्सी को लॉन्च किया. साथ ही एडिडास ने एक थीम सॉन्ग भी लॉन्च किया है. जिसे रैपर रफ्तार ने गया है. साथ ही एडिडास ने इस थीम सॉन्ग का टाइटल दिया है ‘ इंपॉसिबल नही है ये सपना, तीन का ड्रीम है अपना’. दरअसल भारतीय जर्सी पर दो सितारे बने हैं. जो यह दर्शाते है कि भारत में अब तक दो बार विश्व कप जीता है. जो कि साल 1983 और 2011 का है. वहीं भारतीय टीम इस साल भारत में होने वाले विश्व कप की ओर नजर डाले हुई है और उम्मीद कर रही है कि इस बार वह यह कप अपने नाम करें.
ये भी पढे़ : ENG vs IRE: इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच मुकाबला आज, जानें पिच रिर्पोट, मौसम का हाल और प्लेइंग इलेवन
इस दिन शुरू होगा विश्व कप
आपको बता दे 5 अक्टूबर से भारत में विश्व कप का आगाज़ हो रहा है. ऐसे में भारतीय टीम इस मुकाबले के लिए बिल्कुल तैयार दिख रही है. विश्व कप में भारत को अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलना है. वहीं भारत का दूसरा मुकाबला अफगानिस्तान के साथ होगा और तीसरा मुकाबला विश्व कप का मुकाबला होगा जो के 14 अक्टूबर को भारत बनाम पाकिस्तान खेला जाएगा. वहीं विश्व कप से पहले भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन मैचों की ओडीआई सीरीज भी खेलनी है. विश्व कप से पहले यह सीरीज काफी अहम बताई जा रही है. दरअसल इस विश्व कप से पहले ओडीआई सीरीज में यह पता चलेगा कि भारतीय टीम विश्व कप खेलने के लिए कितना तैयार है.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें