ICC World Cup: भारत की मेज़बानी में आज विश्वकप का चौथा मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है. यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीत पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया. आपको बता दें दोनो hemon के लिए यह मुकाबला बेहद खास है. दोनो ही टीमें यह मुकाबला जीत विश्वकप में जीत की ओर अपनी कदम बढ़ाना चाहेंगी.
शनाका ने क्या कहा
Toss news from Delhi 📰
— ICC (@ICC) October 7, 2023
Dasun Shanaka calls it right at the toss and Sri Lanka will bowl first in their #CWC23 clash against South Africa 🏏#SAvSL 📝: https://t.co/biz8Wep0uu pic.twitter.com/nlyZx5xA7a
श्रीलंका के कप्तान शनाका ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का निर्णय लेते हुए कहा “हम पहले गेंदबाजी करने जा रहें हैं. बाद में ओस होगी इसलिए गेंदबाजी करना चाहता हूं. बहुत अच्छा ट्रैक, हम जितना संभव हो उतना कम रोकना चाहते हैं. कुछ चोटों के अलावा तैयारी अच्छी रही है. मैं ठीक हूँ साथ ही हमारे लाइनअप में तीन तेज गेंदबाज और तीन ऑलराउंडर शामिल हैं. वहीं आपको बता दें श्रीलंका बांग्लादेश के हाथों अपना पहला वार्मअप मुकाबला हार चुकी है. जिसके बाद टीम पर काफी प्रेशर होगा.
ये भी पढ़ें:ICC World Cup: न्यूज़ीलैंड और नीदरलैंड के बीच मुक़ाबला आज, जानें मौसम का हाल, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन
क्या बोले साउथ अफ्रीका के कप्तान
वही दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ने टॉस हार कहा “हम भी पहले गेंदबाजी ही करना चाहते थे. बिल्डअप अच्छा रहा है. सभी अभ्यास मैच नहीं मिल सके, लेकिन घरेलू मैचों ने हमें अच्छी स्थिति में ला दिया है. बल्लेबाजी के दृष्टिकोण से परिस्थितियों के साथ तालमेल बिठाना है. गेंदबाजी में भी यही बात है. चार तेज गेंदबाज – गेराल्ड, मार्को, केजी और लुंगी, और केशव के रूप में एक विशेषज्ञ स्पिनर शामिल हैं. आपको बता दें दक्षिण अफ्रीका इस मुकाबले को जीत विश्वकप के लिए अपना मजबूती बनाना चाहेगी.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें