ICC World Cup: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज विश्वकप का 5वां मुकाबला खेला जा रहा है. यह मुकाबला चेन्नई के मैदान में हो रहा है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया है. इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने अपने तूफानी गेंदबाजी के बदौलत टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई. बुनरह के जबरदस्त गेंबाजी की जाल में ऑस्ट्रेलिया के गिग्गज ओपनर ने अपनी विकेट गिरा दी.
बुमराह ने मार्श को चलता किया
बुमराह ने अपने दूसरे ओवर की गेंद फेकते हुए ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज मिशेल मार्श को अपने जाल में फांस लिया. मार्श के लिए आज का दिन बेहद निराशाजनक रहा. मार्श को बुमराह की गेंद को ठीक तरीके से समझ नही पाए और अपना विकेट दे बैठे. मार्श भारत के सामने महज 6 गेंद ही खेल पाए और बुमराह की गेंद पर कोहली को अपना कैच थमा बैठे. भारत के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है. दरअसल मार्श ने ऑस्ट्रेलिया और भारत सीरीज के दौरान शानदार शतकीय पारी खेली थी.
ये भी पढ़ें:ICC World Cup: न्यूज़ीलैंड और नीदरलैंड के बीच मुक़ाबला आज, जानें मौसम का हाल, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन
वार्नर और स्मिथ पिच पर मौजूद
भारत के शुरुआत अच्छी रही है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पास अभी वार्नर, स्मिथ जैसे बल्लेबाज क्रीज पर मौजूद हैं. यह ऐसे बल्लेबाज़ हैं जो मुकाबले का रुख कभी भी पलट सकते हैं. वार्नर से काफी ज्यादा उम्मीदें की जा रही है. दरअसल वार्नर एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें ऐसी परिस्थितियों में खेलना का पुराना अनुभव है. वहीं भारत के पास अभी स्पिनर्स का बड़ा खेल बाकी है. भारत इस मुकाबले में कुल तीन स्पिनर्स खिला रहा है. सब की निगाहें अश्विन और जडेजा पर टिकी होंगी. यह महज एक शुरुआत है. समय बीतने के साथ मैच में और बड़े बदलाव सामने आ सकते हैं.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें