Asian Games: मंगलवार से एशियन गेम्स का आगाज हो रहा है. वहीं मेंस क्रिकेट का आगाज़ 27 सितंबर से होने वाला है. जिसके लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है. दरअसल भारत इस मुकाबले में सीधा क्वार्टर फाइनल खेलेगा, वही बाकी 9 मुकाबलों में ग्रुप मैचेस खेले जाएंगे और उस ग्रुप मुकाबले में पॉइंट्स के हिसाब से टीम क्वार्टर फाइनल में एंट्री करेंगे. वहीं भारत पहले ही क्वार्टर फाइनल में एंट्री कर चुका है. भारत 3 अक्टूबर को क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलेगा. वहीं पाकिस्तान की टीम भी इसी दिन क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलेगी. इसके साथ ही भारत की महिला टीम भी सीधा क्वार्टर फाइनल में 21 सितंबर को उतारने वाली है.
इस दिन भिड़ेगी भारतीय महिला टीम
वहीं भारतीय टीम के साथ-साथ बांग्लादेश श्रीलंका और पाकिस्तान की टीम भी क्वार्टर फाइनल में जगह बना चुकी है. भारतीय महिला टीम का पहला मुकाबला 21 सितंबर को खेला जाएगा. वहीं पाकिस्तान का भी मुकाबला इसी दिन खेला जाना है. अगर 21 सितंबर को भारतीय टीम जीत हासिल कर लेती है तो वह 24 सितंबर को सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी और अगर सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय महिला टीम को जीत मिल जाती है तो वह 25 सितंबर को एशियन गेम्स वूमेंस क्रिकेट का फाइनल मुकाबला खेलेगी.
ये भी पढ़े :IND vs AUS: इस खिलाड़ी के लिए खुला विश्व कप का रास्ता, दिखाना होगा दमदार प्रदर्शन
इस दिन भिड़ेगी भारतीय पुरुष टीम
वहीं भारतीय मेंस क्रिकेट टीम का पहला मुकाबला 3 अक्टूबर को होगा. वहीं पाकिस्तान का भी मुकाबला इसी दिन रखा गया है, दरअसल भारत के साथ-साथ बांग्लादेश, श्रीलंका और पाकिस्तान की टीम भी क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पहुंच चुकी है. 3 अक्टूबर को अगर भारत यह मुकाबला जीत जाता है तो वह 6 अक्टूबर को सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगा. वहीं इसके साथ ही अगर सेमीफाइनल मुकाबला भी भारत के पक्ष में रहता है तो वह 7 अक्टूबर को फाइनल मुकाबला खेलेगा.
भारतीय पुरुष टीम
ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह, आकाश दीप.
स्टैंडबाय: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा, साई सुदर्शन
भारतीय महिला टीम
हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, अमनजोत कौर, देविका वैद्य, पूजा वस्त्राकर, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मणि, कनिका आहूजा, उमा छेत्री, अनुषा बारेड्डी.
स्टैंडबाय: हरलीन देयोल, काशवी गौतम, स्नेह राणा, सैका इशाक
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें