Home Blog Page 992

Sania Mirza: जानें सानिया मिर्जा से जुड़े वो राज,जो उनके खेल से ज्यादा रहे पॉपुलर

0

Sania Mirza: सानिया मिर्जा एक बार फिर सुर्खियों में हैं.इस बार वो अपने खेल की वजह से नहीं बल्कि खेल छोड़ने की वजह से चर्चा में हैं.सानिया ने खेल छोड़ने का फैसला किया है.वो दुबई में होने वाले टूर्नामेंट में आखिरी बार खेलेंगी.सानिया 6 ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम कर चुकीं हैं. डबल्स की दुनिया में वो नंबर 1 के खिताब पर भी कब्जा कर चुकीं हैं.लेकिन सानिया के संन्यास लेने की खबर से खेल जगत में सनसनी मच गई है.

Sania Mirza:(Image source-Google)
Sania Mirza:(Image source-Google)

सानिया मिर्जा की पर्सनल लाइफ उनके खेल से ज्यादा पॉपुलर रही. हालांकि, वो इस पर बोलना कम ही पसंद करती हैं.लेकिन फिर भी लोगों ने खूब बातें बनाईं.सानिया मिर्जा ने 2010 में जब पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की तो भारत में खलबली मच गई थी. सानिया, शोएब मलिक की पहली पत्नी नहीं हैं. शोएब मलिक की पहली पत्नी भी हैदराबाद से थीं और उनका नाम आयशा सिद्दीकी था.आयशा सिद्दीकी और शोएब मलिक के बीच 2010 में तलाक हुआ था.इसके बाद जब सानिया और शोएब ने शादी की तो इसे लेकर भी विवाद खड़ा हुआ था.लेकिन तब इन दोनों ने चुप्पी साधना ही बेहतर समझा था.

Sania Mirza Shoaib Malik (Image source-Google)
Sania Mirza Shoaib Malik (Image source-Google)

सानिया और शोएब के बीच कई बार अनबन की खबरें आईं लेकिन अब बात तलाक तक पहुंच गई है.लेकिन दोनों ने इस पर भी चुप्पी साध रखी है.हालांकि, अभी तक दोनों के बीच आधिकारिक रूप से तलाक नहीं हुआ है. लेकिन अब दोनों के साथ रहने की गुंजाइश नहीं बची है. इस बार तलाक की वजह शोएब मलिक की जिंदगी में आई तीसरी महिला है, जो पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयशा उमर हैं.तलाक को लेकर सानिया ने कहा है कि, ये उनका निजी मामला है और उन्हें फिलहाल अकेला छोड़ दिया जाए.

Shoaib malik Ayesha omar(Image source-Google)
Shoaib malik Ayesha omar(Image source-Google)

सानिया ने सोशल मीडिया पर दिया था हिंट

सानिया मिर्जा(Sania Mirza) ने नए साल पर एक पोस्ट लिखी थी.जिसमें उन्होंने लिखा था- मेरे पास 2022 को बताने के लिए सटीक कैप्शन नहीं है, लेकिन कुछ क्‍यूट सेल्‍फी जरूर हैं.2022 ने कुछ मौकों पर मुझे लात भी मारी है.

सानिया और शोएब का एक बहुत प्यारा सा बच्चा है, जिसका नाम इजहान है.हांलाकि अभी तक सानिया और शोएब मलिक के तलाक पर आधिकारिक मुहर लगी है.

ये भी पढ़ें : Virat kohli: कोहली के आगे श्रीलंका का सरेंडर, 73 शतकों के साथ कोहली ने तोड़े कई रिकॉर्ड

Bike Riding Tips: आप भी ठंड में बाइक से चलते हैं तो खरीद लें ये जरूरी चीजें,वरना हो सकता है ये नुकसान

0

Bike Riding In Winter: ठंड के मौसम में बाइक राइडिंग करने वालों को अधिक ठंड, धुंध में गाड़ी चलाने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं. अधिक ठंड पड़ने के बाद सुबह शाम चारों ओर सिर्फ ढूंढ ही नजर आती है, जिसके कारण हमें सही से कुछ दिखाई नहीं देती है और बड़ी दुर्घटना होने के चांसेज बढ़ जाते हैं.

Bike Riding(Image Source-Google)

ऐसे में बाइक चालक के पास कुछ खास एक्सेसरीज का होना बहुत जरूरी है. जो आपको बाइक चलाते वक्त ठंड, और बड़ी दुर्घटनाओं से प्रोटेक्ट करेगी. तो आइए आज के इस लेख में हम bloggistan के खास पाठक को ठंड के मौसम में बाइक चलाते समय उपयोग होने वाले जरूरी एक्सेसरीज के बारे में जानकारी देंगे.

बाइक राइडर्स जैकेट होना चाहिए

ठंडी में बाइकर्स के पास राइडिंग वाला जैकेट का होना बहुत जरूरी है. ये जैकेट न केवल आपको ठंड से बचाती है, बल्कि दुर्घटनाओं से भी बचाव करती है. यह जैकेट हमारे कपड़ों को भी गंदा होने से बचाती है.


फेस कवर मास्क होना चाहिए

फेस कवर मास्क सिर्फ बाइक चलाते वक्त ही नहीं नॉर्मल डे में भी काफी जरूरी होता है.यह आपके चेहरे को अच्छी तरह कवर कर धूल, कण, पार्टिकल्स और ठंडी के दिनों में कुहासा तथा ठंड से आपको प्रोटेक्ट करता है. बाइक चलाते वक्त आपने यह नोटिस किया होगा कि ये छोटे छोटे पार्टिकल्स आपको काफी परेशान करता है, जिससे दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है.

पावरफुल हेलमेट होना चाहिए

सर्दियों के लिए गॉगल्स वाला यह स्टाइलिश हेलमेट खासकर राइडर्स के लिए बनाया डिजाइन किया गया है. यह हेलमेट न केवल हमे ठंड से प्रोटेक्ट करता है, बल्कि यह हमारे सर को भी सुरक्षा प्रदान करता है. साथ ही, यह हमे धुंध में साफ देखने में मदद भी करता है, जिससे दुघर्टना के चांसेज कम जाते हैं.


बेस्ट क्वालिटी का हैंड ग्लव्स

ठंड के दिनों में आम लोग ग्लब्स पहनते हैं ऐसे में बाइक राइडर्स के पास एक बढ़िया हैंड ग्लव्स का होना बहुत जरूरी है. यह हैंड ग्लव्स अधिक दूर राइडिंग के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं. यह हाथ को गर्म रखती है, जिससे गाड़ी सही तरीके से चल पाती है. अगर आपके हाथ ठंडे पड़ गए तो, दुर्घटना होने के चांसेज बढ़ जाते हैं.इसलिए ठंड से बचने के लिए बाइकर्स को अच्छी क्वालिटी के ग्लव्स आपके पास होना चाहिए.

ये भी पढ़ें: Auto Expo 2023: इन इलेक्ट्रिक गाड़ियों के साथ भारत में होगी BYD की धाकड़ एंट्री,देखिए पूरी लिस्ट

Virat kohli: कोहली के आगे श्रीलंका का सरेंडर, 73 शतकों के साथ कोहली ने तोड़े कई रिकॉर्ड

0

Virat kohli: गुवाहाटी वनडे में किंग कोहली के बल्ले ने रनों की बारिश करके ऐलान कर दिया है कि, अब वो विश्व कप से पहले पूरी तरह लय में आ चुके हैं.श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज में विराट कोहली ने ताबड़तोड़ शतक लगाकर कई सारे कीर्तिमान अपने नाम कर लिए.वहीं विराट कोहली मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के शतकों के रिकॉर्ड के काफी करीब पहुंच गए हैं.

Virat kohli (Image source-Google)
Virat kohli (Image source-Google)

शतकों के शहंशाह बनेंगे विराट?

गुवाहाटी में कोहली(Virat kohli) के बल्ले से 45वां वनडे शतक निकला. भारत में वनडे में शतक के लिए विराट को 4 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा.इस शतक के साथ कोहली के इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 73 सेंचुरी हो गईं हैं.वहीं विराट वनडे में सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा 49 शतक के रिकॉर्ड से महज 4 शतक दूर हैं.उनकी शानदार फॉर्म को देखते हुए लग रहा है कि, वो इसी साल तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ डालेंगे.विराट ने इससे पहले 10 दिसंबर को बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाकर लय में आने के संकेत दे दिए थे.भारत 2023 वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है.ऐसे में कोहली का फॉर्म में आना अच्छे संकेत हैं. पहले वनडे मेंविराट कोहली ने महज 87 गेंदों पर 113 रन की विस्फोटक पारी खेली.

Virat kohli (Image source-Google)
Virat kohli (Image source-Google)

सचिन का तोड़ा कीर्तिमान

कोहली की सचिन तेंदुलकर से तुलना कोई नई बात नहीं है. हालांकि, विराट हमेशा विनम्रता से इससे परहेज करते रहे हैं.लेकिन श्रीलंका के खिलाफ विराट ने 9वां वनडे शतक लगाकर तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.वहीं कोहली ने घरेलू पिच पर तेंदुलकर के 20 शतक लगाने के कीर्तिमान की बराबरी भी कर ली है.

Virat kohli (Image source-Google)
Virat kohli (Image source-Google)

फिर तेंदुलकर के रिकॉर्ड पर निगाहें

इंटरनेशनल क्रिकेट में आज भी मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर शतकों के शतक के साथ सबसे ऊपर काबिज हैं.वनडे की बात करें तो उसमें भी सचिन ने 463 मैच में 49 शतक लगाए हैं.जबकि, उनके ठीक पीछे चल रहे विराट महज 266 मैच में 45 शतक लगा चुके हैं.इसके बाद रिकी पोंटिंग 30, रोहित शर्मा 29 और सनथ जयसूर्या के नाम 28 शतक दर्ज हैं. विराट विश्वकप में सचिन के वनडे में लगाए 49 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक

इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर ने 664 मैच में 100 शतक लगाए हैं, जबकि, विराट कोहली 484 मैच में 73 शतक जड़ चुके हैं.वहीं रिकी पोंटिंग 560 मैच में 71 शतक लगा चुके हैं.

ये भी पढ़ें : रेसिंग ट्रैक का ये वीडियो देख सिहर उठेंगे आप, कार के उड़े परखच्चे,रेसर की मौत

Periods:रूके हुए पीरियड्स को ठीक करने के लिए 100% कारगर हैं ये घरेलू नुस्खे, जरूर आजमाएं

0

कई बार महिलाएं पीरियड्स (Periods) ना आने के कारण बहुत परेशान हो जाती हैं क्योंकि समय निकल जाने पर भी उनका पीरियड नहीं आता है. ऐसे में आप कोई दवा लेने की बजाय कुछ घरेलू नुस्खे आजमाकर भी आप अपने पीरियड्स को आसानी से ला सकते हैं और इसका कोई नुक़सान भी नहीं हैं. तो चलिए जानते हैं इस घरेलू नुस्खे के बारे में –

अदरक का सेवन

पीरियड्स न आने पर आप अदरक का सेवन कर सकती हैं. अदरक अनियमित मासिक चक्र को समय पर लाता है.इसके लिए आपको एक कप पानी में एक चम्मच अदरक को कद्दूकस करके डालकर थोड़ी देर के लिए अच्छे से उबाल लें, इसमें थोड़ी चीनी या गुड़ मिलाएं और दिन में तीन बार थोड़ा- थोड़ा इस मिश्रण को लें. ऐसा करने से आपका पीरियड आ जाएगा.

दालचीनी का सेवन

लंबे समय से अगर आपकी माहवारी नहीं आ रही है तो दालचीनी का सेवन करना चाहिए. यह आपके शरीर में आसानी से गर्मी पैदा कर सकेगी। इसे लेने के लिए एक गिलास गर्म दूध करें और उसमें इसका पाउडर मिला लें. यह उपाय आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा और जल्द ही आपका भी पीरियड्स आ जाएगा.

दालचीनी का सेवन

लंबे समय से अगर आपकी माहवारी नहीं आ रही है तो दालचीनी का सेवन करना चाहिए. यह आपके शरीर में आसानी से गर्मी पैदा कर सकेगी। इसे लेने के लिए एक गिलास गर्म दूध करें और उसमें इसका पाउडर मिला लें. यह उपाय आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा और जल्द ही आपका भी पीरियड्स आ जाएगा.

ये भी पढ़ें: अनियमित पीरियड्स से हैं परेशान? रामबाण है ये घरेलू उपाय

Diabetes:ये हैं डायबिटीज से जुड़े 5 मिथक, जानें इनके पीछे की सच्चाई

0

Diabetes:आज भारत में लगभग 77 मिलियन लोग है डायबिटीज से प्रभावित हैं. तो आइए जानते हैं डायबिटीज से जुड़े पांच मिथकों के के बारे में और इसके पीछे की सच्चाई के बारे में –

मिथक: चीनी ही डायबिटीज का कारण बनती है.

सच:डायबिटीज से पीड़ित लोग अक्सर अपनी चीनी की मात्रा को नियंत्रित रखने की सलाह दी जाती है, लेकिन सिर्फ बहुत ज्‍यादा शक्‍कर खाने से ही डायबिटीज नहीं होती है इसके और भी कई कारण हो सकते हैं.ओवरवेट या मोटापा होना, सुस्‍त जीवनशैली जीना, सेहतमंद भोजन ना करना और ऐसे ही कई कारक शामिल हैं. इसके साथ इस बीमारी से आनुवांशिक कारक भी जुड़े हैं जैसे डायबिटीज की फैमिली हिस्ट्री होना.

मिथक : डायबिटीज का इलाज पोसिबल है.

सच:कम ही ऐसे मामलों हैं जिसमें डायबिटीज पूरी तरह से ठीक होता है, ज्यादातर मामलों में एक बार डायबिटीज होने के बाद, यह उम्र भर बनी रहने वाली बीमारी होती है. लेकिन डायबिटीज के साथ जीना उतना मुश्किल नहीं है.

मिथक:डायबिटीज सिर्फ शरीर के ब्लड शुगर के स्तर को प्रभावित करता है.

सच:डायबिटीज शरीर द्वारा ब्लड शुगर के इस्तेमाल के तरीके को प्रभावित करता है. हालांकि, डायबिटीज, ग्लूकोज लेवल से कहीं ज्यादा शरीर को प्रभावित करता है. रिसर्च बताते हैं कि यह समस्या-खासकर जब यह अनियंत्रित होती है तो इससे हृदय रोग, आंख, किडनी, नसों या पैर से जुड़ी समस्याओं का खतरा बढ़ सकता है. इसलिए डायबिटीज का सही समय और सही तरीके से काम प्रबंधन करना जरूरी है.

मिथक: अगर माता-पिता को मधुमेह है तो उनके बच्चों को भी डायबिटीज हो सकता है?

सच:मधुमेह होने का पारिवारिक इतिहास से गहरा संबंध है, लेकिन यह कई अन्य जोखिम कारकों जैसे बढ़ती उम्र, मो

टापा, शारीरिक गतिविधि की कमी, व्यायाम की कमी, आहार में लापरवाही के कारण भी हो सकता है. बहुत से लोग सोचते हैं कि मधुमेह के विकास के लिए पारिवारिक इतिहास ही एकमात्र जोखिम कारक है, लेकिन सच्चाई यह है कि जिन लोगों को मधुमेह का पारिवारिक इतिहास नहीं है, उनमें यह रोग विकसित हो सकता है.

मिथक:मधुमेह एक संक्रामक रोग है और एक से दूसरे में फैल सकता है.

सच: यह धारणा बहुत गलत है. मधुमेह कोई संक्रामक रोग नहीं है. इसे एक गैर-संचारी रोग के रूप में वर्गीकृत किया गया है, जिसका अर्थ है कि यह किसी संक्रमित व्यक्ति के छींकने या छूने से नहीं फैलता है.

ये भी पढ़ें:Namak para recipe: शाम की चाय के साथ खाएं टेस्टी क्रिस्पी नमकपारा,जानें बनाने की रेसिपी

काम की बात : अपने पुराने लैपटॉप को कैसे करें 5G स्पीड के लिए तैयार,जानें जबरदस्त ट्रिक

0

देश के कुछ शहरों में 5G लॉन्च हो गया है. उम्मीद की जा रही है कि बहुत जल्द 5G सर्विस पूरे भारत में लॉन्च हो सकती है. 5G सर्विस आने के बाद लोगों को कुछ तकनीकी बदलावों का सामना भी करना पड़ रहा है. इसी में शामिल है लैपटॉप में 5G स्पीड का सपोर्ट करना. अगर आपके लैपटॉप में भी स्पीड की परेशानी है और आप स्मार्टफोन में हॉटस्पॉट ऑन करके इसे लैपटॉप से कनेक्ट करके 5जी चलाना चाहते हैं तो आपको ऐसी शानदार सेटिंग के बारे में बताने जा रहे हैं. जिससे आपकी इस समस्या का समाधान हो जाएगा.

LEPTOP 5G
GOOGLE

5G की स्पीड को पाने के लिए करें ये काम

लैपटॉप में 5 G स्पीड प्राप्त करने या अच्छी स्पीड लेने के लिए सबसे पहले लैपटॉप में मौजूद डेटा को क्लाउड स्टोरेज या फिर हार्ड डिस्क में ट्रांसफर कर लें. इसके बाद इसे रिसेट कर दोबारा से इस्तेमाल करें. इस तरह आपको ज्यादा स्पीड मिलने लगेगी और आपकी टेंशन ख़त्म हो जाएगी.

विंडो को करें अपडेट

कई बार ऐसा होता है हमारा लैपटॉप पर लेटेस्ट विंडोज वर्जन पर अपडेट नहीं होता है. जिसके कारण कई बार इसकी स्पीड में कमी आती है. इसलिए समय के साथ ही नए अपडेट्स आने के बाद ध्यान से लैपटॉप को अपडेट करते रहें. कुछ लोग एक से अधिक बार विंडो अपडेट आने पर इसे हमेशा के लिए ऑफ कर देते हैं.

इसी वजह से उन्हें इसे आने के बाद भी जानकारी नहीं मिलती है. आप इस सेटिंग को ऑन कर ऑटो अपडेट पर क्लिक कर दें. इससे डाटा की सेफ्टी भी बनी रहती है और समस्या से निजात भी मिल जाती है.

ये भी पढ़ें : POCO C50: मात्र 6499 रूपये में पोको ने जबरदस्त फोन किया लॉन्च,हाथों हाथ ले रहे हैं लोग,देखें फीचर्स

Uric Acid: इन 5 फलों को अगर खाएंगे आप,तो यूरिक एसिड रहेगा हमेशा कंट्रोल,फटाफट पढ़ें

0

Uric acid:आज के दौर में बेहतर लाइफ स्टाइल बनाने के चक्कर में हम बहुत से ऐसे खाद्य सामग्री का प्रयोग करते हैं जिससे हमारे शरीर पर बुरा असर पड़ता है. यह अनबैलेंसड लाइफस्टाइल के वजह से हमारे शरीर में यूरिक एसिड का मात्रा बढ़ जाता है जिसका यदि समय से पहले इलाज न कराया गया तो ये बड़ी बीमारियों के रूप में भी उभर सकता है.

अगर आपके यूरिक एसिड का स्तर ज़्यादा हो गया है, तो फल, साबुत अनाज और कुछ ड्रिंक्स की मदद से इसे कम करने में मदद मिल सकती है.ऐसे बहुत से खाद्य सामग्री को हम अपने भोजन में प्रयोग में ला सकते हैं जो हमारे शरीर में बढ़े हुए यूरिक एसिड की मात्रा को कम कर सकता है.

शोधकर्ता के अनुसार कुछ ऐसे फल(Fruits) भी हैं हमारे शरीर में बढ़े हुए यूरिक एसिड को कम करता है जैसे केला, कीवी, सेव, चेरीज इत्यादि.आइए विस्तार से चर्चा करते हैं उन फलों के बारे में जो शरीर में यूरिक एसिड के स्तर को कम कर सकते हैं.जिससे अर्थराइटिस या फिर जोड़ों के दर्द से राहत मिल सकती है-

1) सेब -सेब में डाइट्री फाइबर की अच्छी मात्रा होती है, जो यूरिक एसिड के स्तर को कम करने में मदद करते हैं. यह फाइबर, रक्त प्रवाह से यूरिक एसिड को अवशोषित करता है और आपके शरीर से अतिरिक्त यूरिक एसिड को ख़त्म करता है.

2)चेरीज– एंथोसायनिन, एक नैचुरल एंटी-इंफ्लेमेटरी घटक है, जो चेरीज़ में मौजूद होता है, जो इस फल को यूरिक एसिड के स्तर को कम करने में अत्यधिक प्रभावी बनाता है.

3) सिटरस फल-संतरे और नींबू विटामिन-सी और साइट्रिक एसिड से भरपूर होते हैं. खाने की इन चीज़ों को अपनी डाइट में शामिल करने से शरीर से अतिरिक्त यूरिक एसिड बाहर निकल जाता है.

4) कीवी– कीवी खाने से शरीर को कई तरह के फायदे मिलते हैं.यह पोटैशियम, फोलेट, विटामिन-सी और विटामिन-ई से भरपूर होती है, जो न सिर्फ यूरिक एसिड के स्तर को ठीक रखते हैं, बल्कि पेट से जुड़ी दिक्कतों से भी राहत दिलाते हैं.

5) केला– यूरिक एसिड की उच्च मात्रा की वजह से अगर आपके घुटनों में दर्द रहता है, तो आपको रोज़ाना एक केला ज़रूर खाना चाहिए. खून में यूरिक एसिड का स्तर कम करने के लिए केला फायदेमंद साबित होता है.

ये भी पढ़ें:Peanut side effects : सर्दियों में आपको पसंद है मूंगफली खाना, तो जान लीजिए ये बातें,नहीं तो हो सकती है मुश्किल

Relation Tips: यौन संबंध बनाने के दौरान महिलाओं और पुरुषों को सबसे पसंद होती हैं ये चीजें,स्टडी में हुआ खुलासा

Relation Tips:आज के इस दौर में फिजीकल होना सभी का बुनियादी जरूरत बन गया है. मन की शांति, स्ट्रेस को दूर, आनंद के लिए लोग सेक्स करते हैं. लोगों के इन वासनाओं के इंट्रेस्ट पर हमेशा रिसर्च किया जाता है और हमेशा रिसर्च में नई नई जानकारी मिलती हैं. हाल ही में हुए रिसर्च में शोधकर्ताओं ने पुरुषों और महिलाओं से पूछा कि यौन संबंध के दौरान सबसे ज्यादा क्या चीजें पसंद हैं?

Relationship (Credit-Google)

इसमें महिलाएं सेक्स के दौरान अधिक रोमांस करना पसंद करती है. वही पुरुष अलग अलग महिलाओं के साथ सेक्स करना पसंद करते हैं. यानी उन्हें अपने पार्टनर के साथ केवल फर्स्ट टाइम सेक्स करना पसंद है, उसके बाद नहीं.


2000 पुरुषों और महिलाओं पर किया गया रिसर्च

यह टेस्ट लगभग 2000 पुरुषो और महिलाओं पर किया गया है और सभी में एक ही मत पाया गया कि यौन संबंध महिलाओं को रिलैक्स फील, सभी परेशानियों को दूर,स्ट्रेस बस्ट करने में भी मदद करता है. वहीं महिलाएं को यौन संबंध बनाने में सबसे ज्यादा चीज जो पसंद आती है वो ये है कि वे अपनी जिंदगी से संबंधित सारी परेशानियों को इस दौरान भूला पाती हैं.ये स्ट्रेस बस्टर के रूप में काम करता है. वहीं पुरुषों को भी सेटिस्फाई होना बहुत पसंद होता है.शोध में पाया गया कि 89% महिलाएं और 92% पुरुषों का मानना हैं कि, सेक्स करना उनके खुशियों का चाभी हैं.


रिश्ते को खुशहाल बनाता है सेक्स

इस शोध के अनुसार पुरुषों के तुलना में दो तिहाई महिलाएं अपनी सेक्स लाइफ से खुश है.


सेक्स के दौरान इन चीजों को पसंद करती हैं महिलाएं

रोमांटिक होना
सेटिस्फाइड होना
जीवन संबंधित समस्याओं से डिस्ट्रैक्शन
बेहतर मूड
स्ट्रेस-बस्टर
सेल्फ कॉन्फिडेंस बढ़ता है
ओरल सेक्स
किसिंग
सेक्स के लिए एक्साइटेड
Women

सेक्स के दौरान इन चीजों को पसंद करते हैं पुरुष

निप्पल और ब्रेस्ट प्ले
सेटिस्फाई होना
रिलैक्स होना
न्यूड शरीर देखना
फर्स्ट सेक्स पसंद करते हैं
अच्छी नींद आना
स्ट्रेस बस्टर
पार्टनर के साथ बेहतर रिलेशन
Men


ये भी पढ़ें: Baigan bharta: घर पर ऐसे बनाएं पर्फेक्ट ढाबा स्टाइल बैंगन का भर्ता, नोट कर लें ये सीक्रेट

POCO C50: मात्र 6499 रूपये में पोको ने जबरदस्त फोन किया लॉन्च,हाथों हाथ ले रहे हैं लोग,देखें फीचर्स

0

POCO C50 First Sale: स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी Poco ने हाल ही में भारत में अपना नया स्मार्टफोन पोको सी50 (POCO C50) लॉन्च किया था. ये एक बजट स्मार्टफोन है जो अच्छे फीचर्स से लैस है. फोन की बिक्री 10 जनवरी, 2022 से दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर शुरू हो चुकी है. आइए इस फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन आदि के बारे में आपको बताते हैं.

POCO C50
GOOGLE

POCO C50 Specifications

डिस्पले की बात करें पोको C50 में 6.50 इंच की डिस्प्ले दी गई है. जो 60hz के रिफ्रेश रेट के साथ है. स्मार्टफोन में मीडियाटेक Helio A22 प्रोसेसर दिया गया है. सुरक्षा के लिए फोन में रियर पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया दिया गया है.

कैमरे की बात करें तो फोन ड्यूल-रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन में 8 मेगापिक्सल प्राइमरी और डेप्थ सेंसर के साथ सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

बैटरी की बात करें तो फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 10 वॉट की चार्जिंग के साथ दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में माइक्रो यूएसबी पोर्ट,3.5 एमएम ऑडियो जैक,डुअल सिम,4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, आदि फीचर्स दिए गए हैं.

POCO C50 Price in India

भारत में इस स्मार्टफोन के 2 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोपेज वेरियंट का कीमत 6,499 रुपये रखी गई है. जबकि 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट 7,299 रुपये है.

ये भी पढ़ें : भारत में जल्द लॉन्च होगा पहला स्वदेशी 5G स्मार्टफोन ,Made In India चटाएगा China को धूल

iQOO ने धांसू फिचर्स के साथ ये जबरदस्त फोन किया लॉन्च,घंटों गेम खेलने बाद भी नहीं होगा गर्म

0

iQOO 11 : आज स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी iQOO ने फ्लैगशिप फीचर्स के साथ अपना बेहतरीन स्मार्टफोन बाजार में उतार दिया है.इस फोन में कम्पनी के दमदार प्रोसेसर के साथ 50 मेगापिक्सल का शानदार कैमरा भी दिया है.इस फोन को बिक्री 13 जनवरी 2023 से Amazon पर शुरू हो जाएगी. आइए इसकी कीमत, स्पेसिफिकेशन आदि के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

iQOO 11 Specifications

फोन की अगर हम डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच की सैमसंग ई6 एमोलेड डिस्प्ले दी गई है. जो 10 बिट पैनल और 2K (3200 x 1440 पिक्सल) रिजॉल्यूशन के साथ 300 हर्ट्ज का टच सैंपलिंग रेट पेश करती है. डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस का इस्तेमाल किया है.

iQOO 11
iQOO 11

प्रोसेसर की बात करें तो इसमें कंपनी ने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 2 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. फोन में 16 जीबी तक LPDDR5x रैम और 256 जीबी की यूएफएस 4.0 स्टोरेज दिया गया है.

सॉफ्टवेयर की बात करें तो फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 13 के साथ पेश किया गया है. कंपनी के अनुसार कि इस डिवाइस को 3 एंड्रॉयड अपडेट्स और 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते रहेंगे. गेम खेलते वक्त फोन की हीट को दूर करने के लिए कंपनी ने वीसी लिक्विड कूलिंग सिस्टम दिया है.

कैमरे की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल Samsung GN5 प्राइमरी कैमरा सेंसर, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा सेंसर और 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है.

बैटरी की बात करें तो 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है. जिसे 120 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट की मदद से कंपनी के अनुसार केवल 10 मिनट में ही 50 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है.

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5जी सपोर्ट,ब्लूटूथ वर्जन 5.3, डुअल-सिम, यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी,डुअल स्टीरियो स्पीकर्स, आईआर सेंसर और सिक्योरिटी के लिए सुरक्षा के लिए ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

iQOO 11 5G Price in India

इस स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 59 हजार 999 रुपये रखी गई है.टॉप वेरिएंट में 16 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 64 हजार 999 रुपये रखी गई है. बैंक ऑफर्स की बात करें तो HDFC और ICICI बैंक कार्ड के जरिए 5 हजार रुपये की छूट आप ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें : भारत में जल्द लॉन्च होगा पहला स्वदेशी 5G स्मार्टफोन ,Made In India चटाएगा China को धूल