Home Blog Page 993

Education Tips: कम पढ़ें लिखे भी कैसे बन सकते हैं कामयाब, सीखें इन फेमस खिलाड़ियों से,पढ़ें

0

Education Tips: आज से (10 जनवरी) भारत और श्रीलंका के बीच 3 वनडे सीरीज की शुरुआत होने वाली है. ऐसे में एक बार फिर से टीम इंडिया की तरफ से रोहित शर्मा,विराट कोहली, मोहमद शमी, केएल राहुल जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का दमदार श्रीलंका के खिलाफ ( गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम) में दमदार प्रदर्शन देखने को मिलेगा.

ऐसे में आपके मन में एक सवाल जरूर आता होगा कि आखिर ये सभी खिलाड़ी इतने फार्टेदार अंग्रेजी बोलते हैं जरूर बहुत ज्यादा पढ़े लिखे होंगे,है ना? क्या इंसान को कामयाबी की सीढ़ी चढ़ने के लिए केवल पढ़ना पड़ता है? क्या बिना पढ़े लिखे इंसान कामयाब नहीं बन सकता है? ऐसे तमाम साल क्रिकेट देखते टाइम आपके जहन में घूमता होगा. लेकिन आपने यह कहावत तो सुना ही होगा कि “कामयाबी के आड़े कभी शिक्षा नही आ सकता” जी हां! आपने बिलकुल सही सुना है.

Education( image credit-google)
Education( image credit-google)

हम जिन खिलाड़ियों को टीवी पर भारत की ओर से दमदार प्रदर्शन और फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते हैं वास्तव में ये खिलाड़ी बहुत ही कम पढ़े लिखे होते हैं. इनके क्वालिफिकेशन(Qualification) को सुनकर आप चौंक जाएंगे. तो चलिए बिना देर किए हुए इन दिग्गज खिलाड़ियों के एजुकेशन (Education) के बारे में जानते हैं.


विराट कोहली (Virat Kohli)

Virat Kohli (Image Source-Twitter)

भारत में सबसे ज्यादा फॉलोवर्स पाने वाले और लड़कियों के चहेते विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को हुआ था. विराट का बचपन दिल्ली के उत्तम नगर में बीता. विराट के पिता -प्रेम कोहली(वकील), माता- सरोज कोहली(गृहिणी) हैं. वही विराट के एक बड़े भाई विकास और एक बड़ी बहन भावना भी है. अगर बात विराट के एजुकेशन की कि जाए तो विराट सिर्फ 12वीं पास हैं.इसके आगे उन्होंने क्रिकेट में अपना करियर बनाना शुरू कर दिया और आज वो भारतीय टीम के लिए खेल रहे हैं.


केएल राहुल(KL Rahul)

KL Rahul (Image Source-Twitter)

इस सेगमेंट में केएल राहुल किसी क्रिकेटर से कम नहीं है. इनका जन्म 18 अप्रैल 1992 को हुआ था. केएल राहुल का पूरा नाम कन्नौर लोकेश राहुल है. इनके माता पिता दोनो ही पेश से प्रोफेसर है जिसके कारण राहुल की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन अच्छी है. केएल राहुल ने स्कूलिंग मंगलोर से कंप्लीट की है. इन्होंने बंगलौर से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया है.


महेंद्र सिंह धोनी(MS dhoni)

MS dhoni (Image Source-Twitter)

महेंद्र सिंह धोनी अथवा लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का जन्म रांची,झारखंड, में हुआ है. इनकी एक बेटी और बीवी है. इन्हे पद्म भूषण, पद्म श्री और मेजर ध्यान चंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. ये भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत के सबसे सफल एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कप्तान रह चुके है. वहीं इनके एजुकेशन की बात की तो यह बी कॉम पास है.महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने रांची के श्यामाली के डीएवी जवाहर विद्या मंदिर से स्कूली शिक्षा हासिल की है. खेलों में धोनी की रुचि शुरुआत से ही थी.

ये भी पढ़ें:Railway Fact: क्या आपको पता है कि ट्रेन का पहिया अंदर से बड़ा क्यों होता है? जानें रोचक कारण

Online Product Services: जल्द ही सरकार लेकर आएगी ये नियम, घर बैठे कर सकेंगे खराब प्रोडक्ट्स की शिकायत,जानें

0

Online Product Services: जब से ऑनलाइन प्रोडक्ट्स की सेवाएं शुरू हुई है तबसे उपभोगता के द्वारा खराब प्रोडक्ट्स, फ्रॉड, धोखाधड़ी के मामले में अधिक शिकायते मिल रही हैं. फ्लिपकार्ट,अमेजन, एजियो, मीसो,आदि एप के जरिए खराब प्रोडक्ट्स मिलने पर पैसे रिटर्न में काफी समस्या से जूझना पड़ता है. हालंकि इसके लिए कंज्यूमर फोरम (Consumer Fourm)में शिकायत की सुविधा दी गई है,लेकिन इस प्रोसेस में कई दिन लग जाता है.

जिसके कारण लोग शिकायत नहीं करना चाहते हैं.लेकिन क्या आपको पता है ?अब खराब प्रोडक्ट्स और सेवाओं की शिकायत करना आसान होने वाला है. अब आप घर बैठे बैठे खराब प्रोडक्ट से जुड़ी शिकायत दर्ज करा सकेंगे तथा शिकायत से जुड़ी दस्तावेज भी व्हाट्सएप के जरिए भेज सकेंगे. जल्द ही नेशनल कंज्यूमर हेल्पलाइन पर व्हाट्सएप के जरिए उपभोक्ता मामलों में शिकायत कर सकते हैं. साथ ही आप व्हाट्सऐप के जरिए अपनी कंप्लेंट स्टेटस (Complaint Status) भी जान पाएंगे.जरूरी बात यह है कि, हर साल 7 लाख से अधिक ग्राहकों द्वारा शिकायत दर्ज की जाती है.


कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट के तहत होगी सजा

अगर कोई दुकानदार, सप्लायर या कंपनी आपको खराब सामान या सर्विस देती है, तो उसे तुरंत उस प्रोडक्ट को चेंज करना होगा. ऐसा नहीं होने पर आप कंज्यूमर फोरम में कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर सकते हैं. कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट ,1986 (Consumer Protection Act,1986) के तहत मामलों की सुनवाई के लिए तीन स्तरों पर कोर्ट बनाई गई है.

अगर कोई मामला 20 लाख रुपए तक की कीमत का है तो, आप जिला कंज्यूमर फोरम में शिकायत कर सकते हैं. वहीं 1 करोड़ तक का मामला पर आप राज्य कंज्यूमर कमीशन (State consumer Commission) और 1 करोड़ से अधिक का हैं तो नेशनल कंज्यूमर कमीशन(National consumer Commission) में कंप्लेंट दर्ज करा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: IRCTC: कम दामों में नेपाल की सैर करने का शानदार मौका दे रहा है रेलवे,तुरंत जानें पूरी डिटेल

Joshimath sinking: जानें, जोशीमठ के दरकने की पूरी इनसाइड स्टोरी और कौन है इसका जिम्मेदार ?

0

Joshimath sinking: जोशीमठ दरक रहा है. सैकड़ों लोगों के सिर से आशियाने छिनेंगे ये तय है. ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि आखिर बद्रीविशाल की इस आध्यात्मिक नगरी को किसकी नजर लगी.क्यों ये पवित्र शहर तिल तिल कर मरने को मजबूर है,और जब जोशीमठ (Joshimath) ने कमजोर होते दरकते पहाड़ों के बारे में संकेत दिए तो उनकी अनदेखी क्यों की गई.

हालांकि कुछ भी हो वहां के लोग डरे हुए हैं. हर तरफ जमीन फट रही है और घरों में दरारें आ रही हैं. लेकिन इन सब के लिए कौन जिम्मेदार है. कहीं ना कहीं प्रशासन और लोग इसके लिए जिम्मेदार हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर क्यों दरक रहा है जोशीमठ.

Joshimath sinking(Image:Google)
Joshimath sinking(Image:Google)

बहुत ज्यादा हुआ निर्माण

इस धर्मनगरी में हाल के सालों में बेतहाशा कंस्ट्रक्शन किया गया. हर तरफ नई इमारतें बनती चलीं गईं. अवैध इमारतों का भी निर्माण हुआ.कंक्रीट का जंगल खड़ा होता गया लेकिन किसी ने इसकी परवाह नहीं की. मिश्रा कमिटी ने 1976 की रिपोर्ट में कहा था कि यहां कोई बड़ा कंस्ट्रक्शन नहीं होना चाहिये लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

Joshimath sinking(Image:Google)
Joshimath sinking(Image:Google)

लगातार कट रहे पेड़

गढ़वाल के कमिश्नर रहे एस सी मिश्रा की अध्यक्षता वाली कमेटी ने 1976 में ही अपनी रिपोर्ट में साफ कहा था कि इलाके से पेड़ किसी भी सूरत में नहीं काटे जानें चाहिए. लेकिन इस सिफारिश को नजरअंदाज कर दिया गया.

Joshimath sinking(Image:Google)
Joshimath sinking(Image:Google)

सड़कों का हुआ चौड़ीकरण

सुविधाजनक तरीके से जोशीमठ तक पहुंचने के लिए पूरे इलाके में सालों से सड़कों का निर्माण जारी है. इसके लिए पहाड़ और चट्टाने काटी जा रही हैं. लेकिन आरोप है कि ये सारा काम अवैज्ञानिक तरीके से हो रहा है. इसकी वजह से पहाड़ दरक रहे हैं. ऑल वेदर रोड के तहत जोशीमठ के निचले इलाके से बाइपास निकाला जा रहा है.

Joshimath sinking(Image:Google)
Joshimath sinking(Image:Google)

ड्रेनेज सीवेज व्यवस्था हो सकती है कारण

2022 में एनडीएमए के अधिशासी निदेशक डॉ. पीयूष रौतेला के निर्देशन पर एक टीम ने जोशीमठ का सर्वे किया था.इस टीम ने शोध के बाद पाया कि जोशीमठ के नीचे अलकनंदा में कटाव हो रहा है.साथ ही साथ ही सीवेज और ड्रेनेज की व्यवस्था सही तरीके से नहीं होने पर पानी जमीन के नीचे समा रहा है.इससे जमीन लगातार धंस रही है.लेकिन इस पर शायद किसी ने तब ध्यान नहीं दिया.जिसका खामियाजा आज लोगों को उठाना पड़ रहा है.

Joshimath sinking(Image:Google)
Joshimath sinking(Image:Google)

हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट

भले ही प्रशासन और सरकार खुले तौर पर स्वीकार न करें कि एनटीपीसी के हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट की वजह से जोशीमठ खतरे में आया लेकिन स्थानीय लोग इसको जिम्मेदार मानते हैं. असल में 520 मेगावाट प्रोजेक्ट की टनल जोशीमठ के नीचे से गुजर रही है. माना जा रहा है कि इसकी वजह से जोशीमठ कमजोर हुआ.कुल मिलाकर ये शहर इंसानी गलती का ही खामियाजा भुगतने को मजबूर हैं.

ये भी पढ़ें :Traffic Rules: हेलमेट पहने होने पर भी कट सकता है आपका चालान ! पढ़ें नए नियम



Baigan bharta: घर पर ऐसे बनाएं पर्फेक्ट ढाबा स्टाइल बैंगन का भर्ता, नोट कर लें ये सीक्रेट

Baigan bharta:बैगन का भरता भारत की सबसे लोकप्रिय रेसिपी है. जितना खाने में यह स्वादिष्ट होता है उतना ही इसे बनाना भी आसान है,तो आइए जानते हैं इसे पर्फेक्ट ढाबा स्टाइल बनाने की सिंपल रेसिपी –

बैंगन का भरता बनाने की आवश्यक सामग्री

दो बैंगन

दो प्याज

तीन टमाटर

एक पाव दहीदो छोटे चम्मच लाल मिर्च

एक छोटा चम्मच हल्दी पाउडर

एक छोटा चम्मच धनिया पाउडर

स्वादानुसार नमक

एक कप तेल

दो छोटे चम्मच अदरक और लहसुन का पेस्ट

गरम मसाला.

इन आसान स्टेप्स में बनाएं स्वादिष्ट बैंगन का भरता

स्टेप 1-सबसे पहले बैंगन को आंच पर रख कर काला या भूरा होने तक भून लें. ऐसा करने से बैंगन अन्दर से नरम पड़ जायेगा.

स्टेप 2– बैंगन भूनने के बाद बैंगन का छिलका उतार लें और बैंगन को हाथ से मैश कर लें.इसके बाद एक पैन में तेल गर्म होने के लिए चढ़ा दें.

स्टेप 3– जब तेल गर्म हो जाए तो उसमें प्याज डालकर धीमी आंच पर भून लें. इसके बाद तैयार किया हुआ अदरक व लहसुन का पेस्ट और कटे हुए टमाटर भी पैन में डालें और सभी को एक साथ चलायें.

स्टेप 4– अब तैयार मिश्रण में लाल मिर्च, हल्दी पाउडर, गरम मसाला, धनिया पाउडर, और नमक डाल दें. इसके बाद पैन में दही डालकर अच्छे से मिलाये.

स्टेप 5– अब मैश किये हुए बैंगन को पैन में डालल दें और लगभग 5 मिनट तक अच्छे से चलाएं.जब भर्ता हल्का सुनहरा होने लगे तो इसे बर्तन में निकाल लें और हरी मिर्च, हरे धनिये और गरम मसाले से गार्निश करें.बस गर्मा-गर्म बैंगंन का भर्ता तैयार है.अब इसे सर्व करें.

ये भी पढ़ें:Namak para recipe: शाम की चाय के साथ खाएं टेस्टी क्रिस्पी नमकपारा,जानें बनाने की रेसिपी

Urfi Javed:पिता के टॉर्चर से अपना नाम तक भूल गई थीं उर्फी,इंटरव्यू में बताई दर्द भरी दास्तां

0

Urfi Javed: बिग बॉस OTT से मशहूर हुई अभिनेत्री उर्फी जावेद अपने अटपटे फैंशन और बोल्ड कपड़ों की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं. सोशल मीडिया पर उर्फी के अतरंगे फैंशन को लेकर सुर्खियों में रहती है. कई बार अपने बोल्ड कपड़ों की वजह से उन्हें ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ता है. हाल ही में अभिनेत्री ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान अपने बचपन के दर्द भरें दास्तां का जिक्र किया.

2 साल तक फिजिकली और मेंटली प्रताड़ित हुई Urfi Javed

अभिनेत्री उर्फी जावेद ने एक इंटरव्यू में अपने बचपन की दर्द भरी दास्तां बताते हुए कहा कि उनके पिता ने उन्हें दो सालों तक लगातार मानसिक और शारीरिक तौर पर खूब प्रताड़ित किया था. जब वो 11वीं कक्षा में थीं, तब उनकी एक फोटो किसी ने एडल्ट साइट पर डाल दी थी, जिसके बाद उन्हें खुद के घरवालों ने भी सपोर्ट नहीं किया.

अभिनेत्री ने आगे कहा, “मेरे पिता ने मुझे 2 साल तक फिजिकली और मेंटली टॉर्चर किया. मुझे मेरा नाम तक याद नहीं था. लोग इतनी गंदी-गंदी गालियां देकर बुलाते थे. मुझे कुछ बोलने की आजादी नहीं थी. मुझे 17 सालों तक यही बताया गया था कि लड़कियां बोल नहीं सकतीं. जो मर्द कहेगा वही सही है. मुझे नहीं पता था कि मेरी कोई आवाज भी है. मैंने सुनी नहीं थी अपनी आवाज. जब मैंने अपना घर छोड़ा तो मुझे सर्वाइव करने में काफी टाइम लगा.

लेकिन अब मेरी पर्सनालिटी सामने आई है और अब मैं रुकने वाली नहीं हूं”. इसके बाद अभिनेत्री ने खुद को बोल्ड कहकर डिफाइन किया और कहा, “उर्फी ऐसी लड़की है, जो अपने दिमाग की करती है. मैं जो हूं मुंह पर हूं. पीठ पीछे कुछ नहीं बोलती. और मुझे इस पर गर्व है”.

ये भी पढ़ें:आखिर क्यों ऑटो चलाने को मजबूर हुईं ‘भाभी जी’, जानिए असली वजह

Auto Expo 2023: इन इलेक्ट्रिक गाड़ियों के साथ भारत में होगी BYD की धाकड़ एंट्री,देखिए पूरी लिस्ट

0

Auto Expo 2023: भारतीय बाजारों में मानो वाहनों की क्रांति आ गई है. जिधर देखो उधर गाड़ी ही गाड़ी दिखाई पड़ती है.खासकर इलेक्ट्रिक वाहनों की बात की जाए तो आनेवाले समय में मार्केट में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का बाढ़ आ जायेगा जो के सेगमेंट में उपलब्ध होगी. वही अब नई कंपनियां भी इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर ज्यादा ध्यान दे रही है.

BYD Electric Sedan Car (Image Credit-Google)

एक चीज जो छूट रहा है, साल के शुरुआती दिनों में ही ऑटो एक्सपो 2023 का आगाज हो गया है. पूरे विश्व का ध्यान केवल इसी पर टिकी है. इस बार पेट्रोल, डीजल मॉडल के साथ साथ इलेक्ट्रिक वाहन भी अपना जलवा बिखेड़ने को तैयार बैठा है. वहीं इस बार के ऑटो एक्सपो- 2023 में चीनी कंपनी बीवाईडी भी अपनी इलेक्ट्रिक सेडान कार (Electric Car Sedan) के साथ भारत में जबरदस्त जलवा बिखेरने की तैयारी में है.

बता दे कि, भारतीय बाजार में BYD कंपनी (BYD Company) की पहले से ही दो एसयूवी कार मौजूद है. जिसे ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया गया है.तो आज हम एक्सपो शो में अपना जलवा बिखेरने वाली इलेक्ट्रिक सेडान कार के बारे में बताने जा रहे हैं.


कैसी होगी इलेक्ट्रिक सेडान कार

यह कार टेस्ला के मॉडल तीन से ज्यादा लंबी चौड़ी है.इसकी लंबाई 4800mm,चौड़ाई 1875mm और ऊंचाई 1460mm है. वहीं इसके लुक की बात करे तो इसका लुक फ्यूयरिस्टिक डिजाइन और लुक दिया गया है जोकि देखने में काफी शानदार लगता है.


कैसी है इसका बैटरी और फीचर्स


इस कार में दो बैटरी पैक का ब्लेड बैटरी हो सकती है. वहीं इसमें 61.4 और 82.5 KWH की बैटरी हो सकती है, जिससे यह कार 700km तक का सफर तय करेगी. वहीं इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें शार्प लाइन,कूपे रूफ लाइन, और आकर्षक बोनट होगा. साथ ही इसमें वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, यूएसबी,अलग- अलग ड्राइविंग मोड, आदि जैसे फीचर्स मौजूद होंगे.


कीमत (Price)


रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कार की अनुमानित कीमत लगभग 60 लाख रुपए होगी. हालंकि अभी तक बीवाईडी की तरफ से किसी भी तरह की ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है.ध्यान देने वाली बात यह है कि इसे भारत में ऑटो एक्सपो में सिर्फ शो किया जायेगा. फिलहाल कंपनी इसे भारत में लॉन्च नहीं करेगी.

ये भी पढ़ें: Auto Expo 2023: दुनिया में पहली बार भारत में पेश की जाएगी सेल्फ बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें खासियतें

Traffic Rules: हेलमेट पहने होने पर भी कट सकता है आपका चालान ! पढ़ें नए नियम

0

Traffic Rules: कई बार हम जाने अनजाने कई ट्रैफिक(Traffic) रूल्स तोड़ते हैं.लेकिन क्या आप जानते हैं कि हो सकता है आपकी नजर में तो आप ट्रैफिक रूल्स फॉलो कर रहे हैं पर सही में ऐसा नहीं हो.तो इसका खामियाजा आपको भुगतना पड़ सकता है.हम बात कर रहे हैं 2 व्हीलर पर पहने जाने वाले हेलमेट की.कई बार हमने ऐसी तस्वीरें देखी होंगी कि, ट्रैफिक पुलिस नियमों के प्रति लोगों को जागरुक कर रही है.लेकिन बावजूद इसके लोग सुधरने का नाम नहीं लेते.

ये हम सबको पता है कि दो पहिया वाहन में हेलमेट पहनना जरूरी है.लेकिन कई लोग ऐसा नहीं करते हैं और उनका चालान कट जाता है.पर क्या आप जानते हैं कि अगर आपने हेलमेट पहना है तो भी आपका चालान कट सकता है.नए नियम तो यही कहते हैं.तो क्या हैं नए नियम आप भी देख लीजिए.

Traffic Rules (Image:Google)
Traffic Rules (Image:Google)

हेलमेट के बावजूद क्यों कट सकता है चालान

कई लोग ऐसे होते हैं जो नियम फॉलो तो करते हैं लेकिन सही तरीके से नहीं.यही बात हेलमेट के साथ भी है.कई लोग ऐसे होते हैं जो हेलमेट पहनकर अपनी समझ में नियमों का पालन कर रहे हैं.लेकिन उन्होंने हेलमेट को सही तरीके से नहीं पहना होता है.अगर आपने हेलमेट को सही तरीके से नहीं पहना तो ट्रैफिक पुलिस आपका चालान काट सकती है.ट्रैफिक पुलिस 194 डी एमवीए के तहत आपका चालान काटेगी.

कैसे पहनें हेलमेट

कई लोग हेलमेट तो पहन लेते हैं लेकिन उसे ठीक ढंग से बांधते नहीं हैं.या फिर लॉक बिना बंद करे ही छोड़ देते हैं.यानि इस तरह हेलमेट पहनना बिल्कुल गलत है.क्योंकि अगर आप नहीं करते हैं तो इससे आपकी सुरक्षा निश्चित नहीं होती है. खुला हेलमेट आपकी सेफ्टी ठीक ढंग से नहीं कर पाएगा.क्योंकि अगर किसी का एक्सीडेंट होता है तो ऐसे समय में ये हेलमेट आपके सिर से अलग होकर गिर सकता है.जिससे खतरे का स्तर बढ़ सकता है.आपके सिर पर गंभीर चोट लग सकती है.

इसलिए अब से आप जब भी हेलमेट पहनें तो आप इसे ठीक ढंग से बंद करें.क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपका चालान तो कटेगा ही साथ ही सेफ्टी भी ठीक ढंग से नहीं हो पाएगी.

ये भी पढ़ें : बिना टिकट इस ट्रेन में करें सफर, 75 सालों से मुफ्त सफर का मजा ले रहें लोग,जानें कैसे

.

IRCTC: कम दामों में नेपाल की सैर करने का शानदार मौका दे रहा है रेलवे,तुरंत जानें पूरी डिटेल

0

IRCTC:नेपाल, भारत का पड़ोसी देश है.काठमांडू से लेकर कई शहरों की खूबसूरत वादियों में बॉलीवुड की सैकड़ों फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है. अगर आप नेचर लवर हैं तो ये जगह आपके लिए परफेक्ट है. ये किसी जन्नत से कम नहीं है.लेकिन घूमने के नाम पर लंबा चौड़ा खर्चा हमारी आंखों के सामने घूमने लगता है.लेकिन अब आपको इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है.क्योंकि आईआरसीटीसी(IRCTC) आपके लिए लाया है नेपाल घूमने का सुनहरा मौका.जहां आप कम पैसे में नेपाल की सैर का पूरा मजा ले सकते हैं.

Nepal((Image:Google)
Nepal((Image:Google)

यहां पर एडवेंचर का मजा ले सकते हैं.नेपाल में  पशुपतिनाथ के दर्शन के लिए लाखों लोग जाते हैं और यहां की खूबसूरती टूरिस्ट के मन को मोह लेती है.तो आपके पास भी ये सुनहरा मौका है, चलिए जानते हैं आप कैसे कम खर्च में नेपाल घूम कर आ सकते हैं.

Nepal((Image:Google)
Nepal((Image:Google)

6 दिन का मिल रहा पैकेज

इस पैकेज में आपको 6 दिन और 5 रातों का टूर मिल रहा है.इस टूर पैकेज के लिए आपको 42,310 रुपये अपनी जेब से खर्च करने होंगे.अगर आप अकेले सैर का मजा ले रहे हैं तो इसके लिए आपको 52,100 रुपये देने होंगे.वहीं अगर आप दो व्यक्ति जा रहे हैं तो आपको 42,310 रुपये प्रति व्यक्ति देने होंगे. इस टूर में आपका पूरा खर्चा शामिल है.यानी फ्लाइट की टिकट,होटल का किराया,खाना पीना,ट्रांसपोर्ट सब कुछ.

इस पैकज की शुरुआत 23 जनवरी को होगी.इसके लिए आपको फ्लाइट इंदौर से दिल्ली और फिर दिल्ली से काठमांडू के लिए मिलेगी.आप आईआरसीटीसी की ऑफिशियल साइट पर जाकर अपनी टिकट बुक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:Inter Caste Marriage: अब सरकार देगी शादी पर सौगात, मिलेंगे 2.5 लाख रुपये, जानें कैसे

Bathing daily:रोज नहाने से कमजोर होती है आपकी इम्युनिटी, होते हैं भयंकर नुकसान ,जानें

Bathing daily: जो लोग सर्दियों में रोज नहीं नहाते हैं, अब उन्हें गिल्टी फील करने की जरूरत नहीं है. अगर आप भी उनमें से हैं जो रोज नहाते हैं तो अब बंद कर दीजिए,क्योंकि रोज नहाना आपकी सेहत के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है.क्या आप जानते हैं कि रोज नहाने से आपकी इम्युनिटी कमजोर होती है.इतना ही नहीं इसका दुष्प्रभाव आपकी स्किन पर पड़ता है.अगर भारत की बात करें तो भारत में रोज नहाने वाले लोग ज्यादा हैं.क्योंकि यहां पूजा पाठ का महत्व ज्यादा है.इसलिए लोग पूजा से पहले नहाते जरूर हैं. इस बात का खुलासा हाल भी में एक सर्वे में हुआ है.

इस सर्वे में पता चला है कि भारत जापान और इंडोनेशिया के लोग रोज नहाने में सबसे आगे हैं. कई लोग नहीं नहाने वाले लोगों को नहाने के फायदे बताते हैं.लेकिन अब जो बात सामने आई है उसमें कभी कभी नहीं नहाना आपकी सेहत के लिए ज्यादा अच्छा होता है.तो चलिए जानते हैं कि आखिर रोज नहाने(Bathing) के क्या नुकसान हैं.

Not To Shower Every Day
Not To Shower Every Day

रोज नहाने से कम होती है इम्युनिटी

क्या आप जानते हैं कि वैज्ञानिक भी मानते हैं कि अगर आप रोज नहाते हैं तो आपकी इम्युनिटी कमजोर होती है.इतना ही नहीं जरूरत से ज्यादा नहाने वाले लोगों की स्किन पर भी इसका बुरा असर पड़ता है.स्टडी के मुताबिक हमारी स्किन में खुद को बेहतर तरीके से साफ कर सकती है.तो जनाब अगर आप रोज जिम,या फिर धूल मिट्टी में नहीं रहते हैं तो आपको रोज नहाने की जरूरत नहीं है.दरअसल रोज नहाने से आपकी स्किन का नैचुरल ऑयल चला जाता है और गुड बैक्टीरिया भी निकल जाते हैं, इसलिए रोज नहाना हमारे लिए नुकसानदायक हो सकता है.

नाखूनों को भी होता है नुकसान

सर्दियों में अक्सर हम गर्म पानी से नहाना पसंद करते हैं.इतना ही नहीं कई लोग थकावट को दूर करने के लिए हॉट बाथ लेते हैं.लेकिन क्या आप जानते हैं कि गर्म पानी से नहाने का सीधा असर आपके नाखूनों पर पड़ता है.नाखून जल्दी सॉफ्ट होकर टूटते हैं. ऐसा करने से इसमें नैचुरल ऑयल की कमी हो जाती है और ये रूखे हो जाते हैं. कोलंबिया यूनिवर्सिटी की संक्रामक रोग स्पेशलिस्ट डॉक्टर एलाइन लारसन की मानें तो रोज नहाने से हमारी स्किन काफी रूखी और बेजान हो जाती है.इससे हमें इंफेक्शन का खतरा काफी बढ़ जाता है.इसलिए रिसर्च के मुताबिक रोज नहाने से हमें बचना चाहिए.

क्या कहती है स्टडी

ये स्टडी अमेरिकी विश्वविद्यालय और यूनिवर्सिटी ऑफ उतह केजेनेटिक्स साइंस सेंटर ने की है.इस रिसर्चर के मुताबिक रोज नहाने से हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है.इतना ही नहीं ये हमारे पाचन तंत्र पर भी असर डालती है.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.इसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें.

ये भी पढ़ें : फंगल इंफेक्शन को हल्के में लेना हो सकता है जानलेवा! जानें क्या है स्टडी

Auto Expo 2023: दुनिया में पहली बार भारत में पेश की जाएगी सेल्फ बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें खासियतें

0

Auto Expo 2023: हर किसी की नजरें 12 जनवरी से भारत में होने वाला ऑटो एक्सपो शो पर टिकी हुई हैं. हर साल की तरह इस साल भी किस कंपनी के नए नए मॉडल्स देखने को मिलेंगी.बता दें कि, इस साल एक्सपो में एक कमाल का Electric Scooter पेश होने वाला है जो, इसे दुनिया का पहला ऐसा खास स्कूटर होगा जो सेल्फ बैलेंसिंग सिस्टम से लैस होगी. बता दे कि,मुंबई स्थित लिगर मोबिलिटी (Liger Mobility) ने ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान अपने इस सेल्फ बैलेसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश करने की घोषणा कर दी है.जो कंपनी के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है. इस खास टेक्नोलॉजी से लैस यह स्कूटर भारत का पहला स्कूटर होगा साथ ही यह भारतीय लोगों के लिए भी पहला अनुभव होगा.

कैसा होगा इसका डिजाइन

रिपोर्ट्स के मुताबिक के साथ सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर, मॉर्डन-रेट्रो थीम पर बेस्ड है. जिसमे फ्रंट और बैक में एलईडी लाइटनिंग देखने को मिल सकती है. फ्रंट में व्हील्स के साथ टेलीस्कोपिक सस्पेंशन देखने को मिल सकता है.

फीचर्स

1.रिपोर्ट्स के अनुसार, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटल कल्सटर दिया गया है.
2.इस स्कूटर में लर्नर मोड,सेल्फ पार्किंग,रिवर्स फंक्शन और एडवांस्ड राइडर सेफ्टी असिस्ट जैसे फीचर्स मौजूद होंगे.
3.कंपनी ने अपने इस पहले स्कूटर में एडवांस्ड वॉइस कमांड फीचर को जोड़ा है.
4.एडवांस्ड वॉइस कमांड फीचर लैस यह सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर आपकी वॉइस कमांड को सुनेगा साथ ही यह बताए गए डायरेक्शन पर काम भी करेगा.
5.फिलहाल कंपनी ने अपने इस स्कूटर के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है.

ये भी पढ़ें: TVS Metro Plus 110 Launch: सस्ते दामों में लॉन्च हुई जबरदस्त माइलेज वाली किफायती बाइक, जानें इसकी खासियत