Home Blog Page 980

Relationship tips: मुश्किल में न छोड़े हमसफर का साथ, कैसे करें सपोर्ट जानें टिप्स

Relationship tips: कई बार हमारे जीवन में मुश्किलें आती ही इसलिए हैं, कि वो हमारे रिश्तों को चेक कर सकें कि, हमारा रिश्ता कितना मजबूत है.क्या हमारा रिश्ता जीवन के खराब समय के थपेड़ों को सह सकता है.कुछ रिलेशन में जब आपके पार्टनर का समय खराब चल रहा होता है.तो आप उसे अकेला छोड़ देते हैं, क्योंकि कई बार आपको लगता है कि, वो चिड़चिड़े हो गए हैं.आपसे ठीक से बात नहीं कर रहे हैं.लेकिन क्या आप जानते हैं कि, आपका पार्टनर क्यों ऐसा कर रहा है.

आखिर वो किन मानसिक परेशानियों से गुजर रहा है.ऐसे में आपको अपने हमसफर का साथ निभाने की जरूरत होती है, न कि उसे अकेला छोड़ने की.तो चलिए जानते हैं कैसे आप अपने पार्टनर का मुश्किल के दिनों में साथ निभा सकते हैं.इसके लिए आप कुछ टिप्स को फॉलो कर सकते हैं.

Couple pic(Image source-Google)
Couple pic(Image source-Google)

पार्टनर की बात ध्यान से सुनें

अगर आपका पार्टनर किसी परेशानी से गुजर रहा है तो आपको उसकी बात पर ध्यान देना है.वो आपसे क्या कहना चाह रहा है, इस बात को समझना है.उनकी बात सुनने और समझने के लिए आप उन्हें बेहतर राय दे सकते हैं.वहीं अगर वो आप की बात नहीं मानें तो आपको उन पर गुस्सा होने की जरूरत नहीं है.

मोटिवेट करें

आप अपने पार्टनर को मोटिवेट कर सकते हैं.जब वो डाउन फील कर रहे हैं तो आप उन्हें ये कह सकते हैं कि, सब कुछ ठीक हो जाएगा.लेकिन आप उन्हें ये उस समय तो बिल्कुल भी ना बताएं कि कैसे ठीक हो जाएगा.किसी भी तरह का दबाव बनाने से बचें.

एक साथ समय बिताएं

कई बार जब आपका पार्टनर खराब समय से गुजर रहा होता है तो वो चिड़चिड़ा हो जाता है.ऐसे में वो अकेले रहना पसंद करेगा.लेकिन आप उसे अकेले नहीं छोड़ें.क्योंकि आप का अकेला छोड़ना हो सकता है उनके लिए घातक साबित हो.इसलिए कोशिश करें कि सारी बातों को इग्नोर करते हुए उनके साथ आप समय बिताएं.आप उन्हें अच्छा फील कराने के लिए गिफ्ट दे सकते हैं. अगर आप उनके साथ समय बिताएंगे तो आपका रिलेशन मजबूत बनेगा और आपका पार्टनर इन लम्हों को हमेशा याद रखेगा.

गुस्से की जानें वजह

अगर आपका पार्टनर गुस्से में रहता है तो ऐसे में आप अपने पार्टनर की गुस्से की वजह जानने की कोशिश करें.क्योंकि कई बार बात करने से मन हल्का हो जाता है.पार्टनर के मन से बोझ को कम करने के लिए आप उससे बात करें और उसके मन का बोझ हल्का करें.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.

ये भी पढ़ें:Relationship tips: इन 5 आदतों को बदल डालें,नहीं तो पत्नी से कभी नहीं पटेगी! जानें

Virat kohli: क्या धोनी से कप्तानी छीनना चाहते थे कोहली ?बड़ा खुलासा,पढ़ें

0

Virat kohli: भारत में क्रिकेट किसी धर्म से कम नहीं है.शायद ही ऐसे लोग हों, जिन्हें क्रिकेट में दिलचस्पी ना हो.आपको पान की दुकान से लेकर गली मोहल्लों तक में क्रिकेट के एक्सपर्ट मिल जाएंगे.ये लोग कप्तानी पर भी अपनी राय खुलकर रखते हैं.कई बार धोनी और कोहली को लेकर भी किस्से छपते रहे हैं कि, दोनों के बीच रिश्तों में काफी तल्खी थी.दोनों फील्ड पर नॉर्मल रहने की कोशिश करते थे, लेकिन असल में दोनों के रिश्ते कभी सहज नहीं रहे.हालांकि, दोनों ही खिलाड़ी या तो इस पर कभी खुलकर बोले नहीं, और जब बोले तो उन्होंने इसे कोरी अफवाह बताया.

Virat and Dhoni(Image source-Google)
Virat and Dhoni(Image source-Google)

किताब में धोनी-कोहली के रिश्ते का जिक्र

टीम इंडिया के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने अपनी किताब में इन्हीं रिश्तों पर बड़ा खुलासा किया है. इसके मुताबिक, विराट कोहली साल 2016 में एक दिवसीय फॉरमेट में कप्तानी को लेकर बहुत बेचैन थे. लेकिन टीम के कोच रहे रवि शास्त्री ने उन्हें धोनी का सम्मान करने की सलाह दी थी. जर्नलिस्ट आर कौशिक के साथ आर श्रीधर की नई किताब ‘कोचिंग बियॉन्ड: माई डेज विद इंडियन क्रिकेट टीम’ में श्रीधर ने कई अहम खुलासे किए.

COACHING BEYOND: My Days with the Indian Cricket Team(Image source-Google)
COACHING BEYOND: My Days with the Indian Cricket Team(Image source-Google)

कप्तान बनने की जल्दबाजी में थे कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर ‘क्रैकिंग द कम्युनिकेशन कोड’ में लिखते हैं कि, पूर्व कप्तान कोहली जब वो पहले से ही टेस्ट टीम की कमान संभाल रहे थे, 2016 में विराट वनडे में कप्तानी को लेकर काफी बेचैन थे. आर श्रीधर के मुताबिक, कोहली ने इशारों में कई ऐसी बातें कहीं, जिसका सीधा मतलब था कि, वो धोनी से कप्तानी छीनना चाहते हैं.

शास्त्री ने धोनी का सम्मान करने को कहा था

आर श्रीधर ने अपनी किताब में लिखा है कि, एक दिन रवि शास्त्री ने कोहली को फोन किया और कहा, “देखो विराट, धोनी ने तुम्हें टेस्ट टीम की कप्तानी दी थी, इसलिए अब आपको उनका सम्मान करना होगा.मुझे भरोसा है कि, एम एस धोनी आपको वनडे की कप्तानी का भी मौका सही समय पर जरूर देंगे. अगर आप धोनी को प्रॉपर सम्मान नहीं दोगे तो टीम भी कभी आपको बतौर कप्तान सम्मान नहीं दे पाएगी. विराट आप वनडे कप्तानी को लेकर इतना परेशान ना हो, अगर आप इसके पीछे नहीं भागोगे तो आप एक दिन जरूर दोनों फॉर्मेट के कप्तान बनेंगे”

ये भी पढ़ें : Viral Video: पाकिस्तानी खिलाड़ी ने ग्राउंड पर की एक और करतूत! अंपायर हुए गुस्से से लाल,देखें वीडियो

Airtel free Data: एयरटेल यूजर्स को बिल्कुल फ्री दे रहा है 2GB डेटा, ऐसे उठाएं तुरंत लाभ, जानें

0

Airtel free Data Offer: एयरटेल अपने यूजर्स के लिए एक से बढ़कर एक शानदार और किफायती ऑफर्स को समय-समय पर लाता रहता है. इन्हीं ऑफर्स के तहत एयरटेल (Airtel) अब अपने यूजर्स को 2GB डाटा बिल्कुल फ्री दे रहा है. लेकिन इस 2GB फ्री डाटा को पाने के लिए यूजर्स को एयरटेल थैंक्स एप (Airtel Thanks) का उपयोग करना होगा. आइए एयरटेल की इस सुविधा के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

Airtel (Airtel free Data)
Airtel

ऐसे उठाएं फ्री डाटा का आनंद

आपको बता दें कि एयरटेल की तरफ से कुछ चुनिंदा रिचार्ज प्लान के साथ 2GB डाटा पेश किया जा रहा है जब आप इन रिचार्ज को करेंगे तो एक्स्ट्रा बेनिफिट के रूप में ये डाटा मिलेगा. आइए आपको बताते हैं रिचार्ज के बारे में.

अगर आप अगर आप Airtel Thanks ऐप से 58 रुपये, 65 रुपये, 98 रुपये, 265 रुपये, 359 रुपये, 549 रुपये, 699 रुपये,719 रुपये और 839 रुपये वाले प्री-पेड प्लान को रिचार्ज करते हैं. तो आप ऐप पर जाकर 2GB फ्री डाटा का लाभ ले सकते हैं. एयरटेल के यह सारे प्लान डाटा ऑफर्स के प्लान हैं इन डाटा रिचार्ज को करने के बाद बाद आप अधिक डाटा लाभ ले पाएंगे.

अगर आप प्रतिदिन 2GB डाटा लेना चाहते हैं तो आपके लिए 359 और 549 रुपये वाले प्लान बेस्ट साबित होगा क्योंकि इसके साथ Amazon prime फ्री मेंबरशिप आपको फ्री मिल जाएगी और आप खूब मनोरंजन कर पाएंगे.

ये भी पढ़ें : Whatsapp call Recorder:व्हाट्सएप पर आने वाली कॉल को कैसे करें रिकॉर्ड, जानें आसान तरीका

Nepal Plane Crash: नेपाल ही नहीं,दुनिया में पहले भी हुए हैं दिल दहला देने वाले प्लेन क्रैश,पढ़ें

0

Nepal Plane Crash: नेपाल में हुए प्लेन क्रैश ने भारत ही नहीं दुनिया में लोगों का दिल दहला दिया है.इस प्लेन क्रैश में करीब 72 लोग सवार थे.इस हादसे में कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी. विमान पुराने हवाई अड्डे और पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच हादसे का शिकार हुआ.लेकिन क्या आप जानते हैं कि, इससे पहले भी कई प्लेन क्रैश हो चुके हैं, जिसमें हजारों लोग जान गंवा चुके हैं.

Nepal plane crash 2023 (Image source-Google)
Nepal plane crash 2023 (Image source-Google)

27 मार्च 1977 को एक ऐसा हादसा हुआ जिसे दुनिया कभी नहीं भुला सकती. स्पेन के द्वीप टेनेरीफ के एयरपोर्ट पर हुए हादसे में दो प्लेन आपस में रनवे पर टकरा गए थे.इस हादसे में 583 लोगों ने अपनी जान गंवाईं थी.

27 March 1977 plane crash(Image source-Google)
27 March 1977 plane crash(Image source-Google)

12 अगस्त, 1985 जापान के लोगों के लिए काफी दर्दनाक था. जापान एयरलाइंस की एक फ्लाइट हादसे का शिकार हो गई थी.इसमें 524 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी.

12 August, 1985 japan plane crash(Image source-Google)
12 August, 1985 japan plane crash(Image source-Google)

23 जून, 1985 को जब एयर इंडिया की फ्लाइट हवा में ही हादसे का शिकार हो गई थी.इस प्लेन को बम से उड़ा दिया गया था.आयरलैंड के आसमान में ये हादसा हुआ था.इस हादसे में 329 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी.इसे आतंकी संगठन बब्बर खालसा ने अंजाम दिया था.

23 june, 1985 Air India plane crash(Image source-Google)
23 june, 1985 Air India plane crash(Image source-Google)

25 मई, 1979 को अमेरिका के इलिनॉय में एक प्लेन क्रैश हो गया था.इस हादसे में ना केवल प्लेन में मौजूद लोग मारे गए थे, बल्कि जमीन पर भी कई लोगों की जान गई थी.इसमें 273 लोगों की मौत हुई थी. ये फ्लाइट अमेरिकन एयरलाइंस की थी.

25 may , 1979 palne crash
25 may , 1979 palne crash

17 जुलाई, 2014 को मलेशिया की एयरलाइंस हादसे का शिकार हो गई थी.ये फ्लाइट कुआलालंपुर जा रही थी.इसमें 283 लोग मारे गए थे. रूस समर्थक विद्रोहियों ने यूक्रेन के दोनेत्सक इलाके में इस प्लेन को मार गिराया था.

Malaysia Airlines Crash
Malaysia Airlines Crash

भारत में हरियाणा के चरखी दादरी में हुआ प्लेन हादसे को भला कौन भूल सकता है.आसमान में दो विमान आपस में टकरा गए थे. इनमें एक विमान सऊदी अरब और एक कजाखस्तान का था. इस हादसे में 349 लोगों की मौत हो गई थी.

haryana charkhi dadri plane crash
haryana charkhi dadri plane crash

ये प्लेन क्रैश ऐसे हैं शायद दुनिया इन्हें कभी भूल पाएगी.नेपाल में हुए प्लेन क्रैश ने इन हादसों की याद एक बार फिर से दिला दी है.

Whatsapp call Recorder:व्हाट्सएप पर आने वाली कॉल को कैसे करें रिकॉर्ड, जानें आसान तरीका

0

WhatsApp Call Recorder: आज के समय में स्मार्टफोन चलाने वाला हर व्यक्ति व्हाट्सएप (WhatsApp) का इस्तेमाल करता है. व्हाट्सएप के बहुत सारे यूज़र ऐसे होते हैं जो व्हाट्सएप के द्वारा ऑडियो कॉल करते हैं और कभी-कभी कुछ बातों को रिकॉर्ड करना चाहते हैं लेकिन व्हाट्सएप में रिकॉर्डिंग की कोई सुविधा ना होने के कारण रिकॉर्डिंग नहीं हो पाती. इसीलिए आज हम आपको एक ऐसी जानकारी देने जा रहे हैं जिसके द्वारा आप सामने वाले व्यक्ति की कॉल को रिकॉर्ड कर पाएंगे.तो चलिए करते हैं शुरू.

Whatsapp (Whatsapp call Recorder)
WhatsApp

ऐसे करें व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्ड (How to record whatsapp call)

– अपने व्हाट्सएप में कॉल रिकॉर्डिंग करने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर में जाएं और वहां जाकर Call Recorder – Cube ACR नाम ऐप को इंस्टॉल करें.

 – ऐप डाउनलोड होने के बाद फोन के एक्सेसिबिलिटी पर जाकर सेटिंग्स सेक्शन में जाएं.

– इसके बाद ऐप कनेक्टर को इनेबल कर दें.

– फिर आपसे कुछ परमिशन मांगी जाएंगी, उन परमिशन लेकर Allow कर दें.

– फिर उसके बाद आपको कुछ विकल्प दिखाई देंगे.उसमें से आपको WhatsApp चुनना होगा.

– उसके बाद जब भी आपके पास WhatsApp कॉल आएगी तो वो रिकॉर्ड होनी शुरू हो जाएगी.

लेकिन ध्यान रखें किसी की बिना अनुमति के कॉल को रिकॉर्ड करना कानूनन जुर्म माना जाता है. उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें : Samsung ने 20 साल की वारंटी के साथ बेहतरीन फ्रिज किया लॉन्च, खूबियों को देखकर रह जाएंगे हैरान

Honda Amaze: कार ग्राहकों के लिए बड़ा झटका,अब नहीं खरीद पाएंगे ये डीजल मॉडल, जानें क्यों

0

Honda Amaze Diesel Discontinued: सेडान कार सेगमेंट में डीजल कार खरीने का सोच रहे हैं तो अब इसे भूल जाएं. क्योंकि देश की दिग्गज ऑटो कंपनी होंडा की सेडान होंडा amaze की डीजल वेरिएंट की बिक्री बंद हो गई है.होंडा की यह कॉम्पैक्ट सेडान अपने सेगमेंट की इकलौती ऑटोमैटिक डीजल कार थी. जिसे कंपनी ने बीते दिन अमेज के डीजल वेरिएंट को वेबसाइट से हटा दिया है. इसका मुकाबला हुंडई ऑरा, टाटा टिगोर और मारुति सुजुकी डिजायर के साथ होता है. डीजल वेरिएंट में ये कार तीन ट्रिम में उपलब्ध थी.

Honda Amaze (Image Source-Auto Car India)

जल्द ही लागू होगा RDE नियम

आपके जानकारी के लिए बता दें कि भारत में अप्रैल 2023 से रियल ड्राइविंग एमीशन नियम (RDE Norms) लागू होने वाला है. इस नियम के तहत डीजल इंजन बनाने में ऑटो कंपनी को अधिक खर्च आयेगी. जिसके कारण होंडा ग्रुप ने होंडा अमेज के डीजल वेरिएंट को बंद कर दिया है.

साथ ही वर्तमान समय में इलेक्ट्रिक कार के आ जाने से डीजल वेरिएंट की डिमांड काम हो गई थी. इसलिए होंडा ने अमेज डीजल वेरिएंट को मार्केट से लाइनअप कर दिया है.साथ ही फरवरी 2023 तक होंडा का एक और कार WR-V और 5th जेनरेशन Honda City डीजल वेरिएंट का प्रोडक्शन रूक जाएगा.

अब पेट्रोल इंजन में मिलेगी Honda Amaze

इस तरह सेडान सेगमेंट में अमेज इकलौती कार है जिसे ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया था. जिसे अब सिर्फ पेट्रोल वेरिएंट में प्रोडक्शन किया जायेगा. शायद आपको याद हो कि होंडा ने अगस्त 2021 में अमेज का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया गया था. अब ये कार 1.2 लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन की पावर के साथ ही मिलेगी. पावर ट्रांसमिशन के लिए इसमें 5 स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है. पेट्रोल वेरिएंट को तीन ट्रिम- E, S और VX में बेचा जाता है.

ये भी पढ़ें:Ratan Tata News: रतन टाटा की खास,सालों बाद लॉन्च हुई ये स्पेशल कार,जानें शानदार खूबियां

Ratan Tata News: रतन टाटा की खास,सालों बाद लॉन्च हुई ये स्पेशल कार,जानें शानदार खूबियां

0

Ratan Tata News: भारत में बच्चा बच्चा रतन टाटा के नाम से परिचित है. इन्हे किसी भी परिचय की जरूरत नहीं है. टाटा ग्रुप को जीरो से हीरो बनाने में रत्न टाटा की बड़ी भूमिका है. वहीं इनके फैन फॉलोइंग की बात करें तो, आपको बता दें कि, रतन टाटा की फैन फॉलोइंग किसी स्टार से कम नहीं है.

बता दें कि, हाल ही में रतन टाटा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम (Ratan Tata Instagram) से एक थ्रोबैक पोस्ट को फैंस के साथ साझा किया है. इस पोस्ट में रतन टाटा एक कार के साथ नजर आ रहे हैं. जिसके कैप्शन में उन्होंने इस कार से अपने लगाव के बड़े में बताया हैं. तो आइए जानते हैं.


क्या लगाव है इस कार से रतन टाटा का

हाल ही में, रतन टाटा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर गाड़ी के साथ खड़े एक पोस्ट में टाटा इंडिका(Tata Indica) के लॉन्च के 25 साल पूरे होने को याद करते हुए फैंस के साथ साझा किया है.पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा “आज से 25 साल पहले टाटा इंडिका के लॉन्च के साथ भारत में पैसेंजर कार इंडस्ट्री का भी जन्म हुआ था. साथ ही उन्होंने इस बात को भी साफ कर दिया है कि टाटा की इंडिका कार उनके दिल में एक खास जगह रखती है”.


कैसी कार है Tata Indica ?

बता दे कि 25 साल पहले 1998 में टाटा मोटर्स ने भारत में ग्राहकों के लिए इंडिका को लॉन्च किया था. यह कार टाटा मोटर्स के पैसेंजर व्हीकल डिविजन के मॉडल के रूप में उभरा. टाटा इंडिगो ने ही इस कार के लॉन्च के बाद Tata Vista और Tata Manza जैसे मॉडल्स के लिए मार्केट में जगह बनाई थी. वहीं इस कार ने ग्राहकों के दिलों पर 20 साल राज करने के बाद इसकी प्रोडक्शन रूक गई थी.

ये भी पढ़ें: Auto Expo Maruti Suzuki: ऑटो एक्सपो शो में Brezza CNG की हुई धांसू इंट्री,लुक देख दीवाना हुए ग्राहक, जानें

Oppo A78 5G: भारत में ओप्पो ने जबरदस्त फोन किया लॉन्च, अमेजॉन दे रहा है 26% की बंपर छूट,देखें डिटेल

0

Oppo A78 5G launched: प्रसिद्ध स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो (Oppo) ने लंबे इंतजार के बाद आखिर आज 16 जनवरी 2023 को इंडिया में अपना स्मार्टफोन Oppo A78 5G लॉन्च कर दिया है. ओप्पो का ये एक ऐसा बजट स्मार्टफोन है जो कि जबरदस्त खूबियों से लैस है. आइए इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स,कीमत के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

Oppo A78 5G
Oppo A78 5G

OPPO A78 5G specifications

OPPO A78 5G की अगर हम डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 6.5 इंच (1612 × 720 पिक्सल) HD+ LCD स्क्रीन पेश की गई है.जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है.फोन में ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 7nm प्रोसेसर मौजूद है. फोन में माली-G57 MC2 GPU दिया गया है.

स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड ColorOS 13 के साथ पेश किया गया है. स्टोरेज की बात करें तो फोन में 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज दिया गया है.जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. रैम को वर्चुअली 8 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन मे 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरे के साथ, 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट कैमरा LED फ्लैश के साथ दिया गया है. फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा भी सेल्फी और वीडियो के लिए दिया गया है. सुरक्षा के लिए फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है.

OPPO A78 5G Price in india

OPPO A78 5G की कीमत की बात करें तो 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज के सिंगल वेरियंट
की कीमत वैसे तो 20990 है लेकिन गणतंत्र दिवस के मौके पर अमेज़न फोन पर 26% की छूट के साथ ₹15490 में ग्राहकों को खरीदने का मौका दे रहा है. 18 जनवरी से ग्राहक इसे खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें : Offers: अमेजन इन फोनों पर दे रहा है जबरदस्त छूट, जल्दी कीजिए कहीं हाथ से ना निकल जाए मौका

Auto Expo Maruti Suzuki: ऑटो एक्सपो शो में Brezza CNG की हुई धांसू एंट्री,लुक देख दीवाना हुए ग्राहक, जानें

0

Auto Expo Maruti Suzuki: Auto Expo 2023 में देशी से लेकर विदेशी कंपनियां महंगी से महंगी और सस्ती से सस्ती गाड़ियों के सभी वेरिएंट्स में हजारों मॉडल्स पेश कर रही हैं. इसमें कुछ कारों ने अपने मॉडल्स को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी हैं, तो कुछ कार एवरेज में रही. इसी सेगमेंट में देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी Maruti Suzuki ने भी कई शानदार कारें पेश कर अपना जलवा बिखेड़ा हैं.

Brezza CNG(Image Source-Google)

इसी बीच मारुति सुजुकी कंपनी ने एक और गाड़ी Brezza CNG से भी पर्दा उठा दिया है. लगातार इलेक्ट्रिक और सीएनजी कारों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए, कंपनियां भी इसी सेगमेंट पर काम कर रही हैं, वर्तमान में मारुति सुजुकी सबसे ज्यादा सीएनजी कारों की बिक्री करने वाली कम्पनियों में से एक है. ऐसे में कंपनी द्वारा ब्रेजा एसयूवी का सीएनजी वर्जन पेश करने से गाड़ियों की बिक्री में और बढ़ोतरी होगी. तो आइए जानते हैं इस गाड़ी के बड़े में कुछ खास बातें..

आपको बता दें कि, Tata Nexon के बाद मारुति ब्रेजा भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है. जिसका सीएनजी वर्जन ऑटो एक्सपो में शोकेस कर दिया गया है. कंपनी का मानना है, कि ब्रेजा की सीएनजी मॉडल भी अपना जलवा दिखायेगी.साथ ही यह अन्य सीएनजी मॉडल को भी जोरदार टक्कर देगी. कंपनी ने इसे ब्लू रंग में पेश किया है.इस एसयूवी मॉडल को एसेसरीज वर्जन में लॉन्च किया जा सकता है.


Maruti Brezza CNG: स्पेसिफिकेशंस और माइलेज

ऑटो एक्सपो में ब्रेजा सीएनजी को ऑल ब्लैक इंटीरियर थीम के साथ शोकेस किया गया है. वहीं, इसमें डुअल डोन अलॉय व्हील दिए गए हैं. वहीं सीएनजी किट की कैपेसिटी ग्रैंड विटारा सीएनजी किट के जितनी होगी.. हालंकि अभी तक कम्पनी के द्वारा अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कार 1.5 लीटर इंजिन के साथ आयेगी. वहीं कंपनी ने इसकी माइलेज को लेकर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दिया है.

ये भी पढ़ें: Auto Expo 2023: MG motors ने ऑटो एक्सपो में पेश की ये शानदार इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 370KM,देखें डिटेल

Auto Expo 2023: MG motors ने ऑटो एक्सपो में पेश की ये शानदार इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 370KM,देखें डिटेल

0

Auto Expo: Auto Expo 2023 में MG Motor ने अपनी All-Electric SUV Marvel R से पर्दा उठा दिया है. यह कॉम्पैक्ट एसयूवी ने अभी तक यूरोपीय मार्केट में ही अपना जलवा बिखेड़ा है और अब जल्द ही भारत में इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी. कंपनी का दावा है, कि यह कार 402 KM की WLTP – सर्टिफाइड रेंज ऑफर करती है.

इस कार में अधिक स्पीड के लिए कंपनी ने लार्ज मॉड्यूल सेल पैक सॉल्यूशन का इस्तेमाल किया है. पूरे विश्व में SUV कूप 3 वेरिएंट्स मौजूद है, जैसे कम्फर्ट, लग्जरी और परफॉर्मेंस कम्फर्ट और लग्जरी की WLTP रेंज 402 किमी है. यह वेरिएंट् सिंगल चार्ज में 370 का रेंज देने में सक्षम है.

फीचर्स और विशेषताएं

1. यह एसयूवी कूप पूरे विश्व में तीन मॉडल में प्रेजेंट है. इन सभी कार का व्हीलबेस 2,804mm है तथा इसकी लंबाई 4,674mm और चौड़ाई 1,919mm है.
2. एमजी मार्वल आर में फ्यूचरिस्टिक डिजाइन एलिमेंट्स के साथ स्मूथ और स्पोर्टी लुक दिया गया है.
3.इस एसयूवी की पावर की बात की जाएं तो MG Marvel R के परफॉर्मेंस वेरिएंट में ट्राई-मोटर ऑल-व्हील ड्राइव AWD सेटअप मिलता है. जो मैक्सिमम 284 bhp की पावर और 665 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
4. कंफर्ट और लग्जरी वेरिएंट 410nm का थोड़ा कम पीक टॉर्क देते हैं. जबकि मैक्सिमम पावर 177 bhp तक डाउन हो जाती है.
5. एमजी मार्वल आर को हायर गियर में स्विच करने के लिए दो रियर मोटर्स को 2-गियर ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. जिससे एफिसिएंशी में सुधार होता है.
6. एमजी मार्वल आर में 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस चार्जर के साथ 19.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मौजूद है.साथ ही इस कार की इंटीरियर की बात करे तो यह पैनोरमिक सनरूफ, बोस ऑडियो सिस्टम स्लिम एयर वेंट्स, एंबिएंट लाइट्स और वेंटिलेटिड सीट्स लैस है.

ये भी पढ़ें: Auto Expo 2023: Lexus RX ने पेश की धांसू कार, लुक देख फटी रह जाएंगी आंखे,तुरंत देखें डिटेल