Home Blog Page 974

OnePlus 11R Phone: जल्द ही धमाल मचाने आ रहा OnePlus का जबरदस्त कैमरा वाला फोन, 10 मिनट में होगा 100% चार्ज

0

OnePlus 11R Phone: दुनिया में चीन अपने गैजेट की वजह से सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है. खासकर मोबाइल को लेकर चीन में काफी क्रेज रहता है. यह अपने ग्राहकों के लिए से दिन एक से बढ़कर एक बेस्ट फोन लॉन्च करता है साथ ही बिक्री बढ़ाने के लिए कंपनी कई सारी ऑफर्स लेकर आती रहती है. यह हम सबसे छिपा नहीं है कि भारतीय बाजार में वनप्लस ने धूम मचा रखा है.

OnePlus के एक से बढ़कर एक बढ़िया फोन ने मार्केट में अपना जलवा बिखेर चुका है. खासकर यह अपने जबरदस्त कैमरा की वजह से जाना जाता है. इसी बीच वनप्लस कंपनी एक और स्मार्टफोन अगले महीने देश में लॉन्च होने की तैयारी कर रहा है. रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी OnePlus 11R 5G को जल्द ही भारत में लॉन्च करेगी. हालांकि, चीनी स्मार्टफोन निर्माता केवल इवेंट में OnePlus 11R और बड्स 2 प्रो लॉन्च करने के लिए तैयार है. लेकिन, OnePlus 11R को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है.

OnePlus 11R Phone
OnePlus 11R 5G (Image Source-Google)

91mobiles की एक रिपोर्ट के अनुसार, टिप्सटर मुकुल शर्मा का कहना है कि, भारत में OnePlus 11R का प्रोडक्शन शुरू कर दिया गया है, जिसे जल्द ही भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जायेगा. 91mobiles की एक रिपोर्ट के अनुसार, OnePlus 11R फोन को OnePlus की भारतीय वेबसाइट पर भी देखा गया है. जिसके बाद ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे अप्रैल 2023 तक भारत में भारत में लॉन्च किया जा सकता है.

OnePlus 11R 5G : फीचर्स

रिपोर्ट्स की मानें तो OnePlus 11R Handset फोन में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC चिप का उपयोग होने की संभावना है. इसके अलावा LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज देखने को मिल सकता है. हैंडसेट में 5,000mAh की बैटरी के साथ 100W का चार्जर हो सकता है. यह स्मार्टफोन Android 13 पर शीर्ष पर OxygenOS 13 पर काम करेगा.

अन्य रिपोर्ट्स की मानें, तो OnePlus 11R में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1.5K रेजोल्यूशन के साथ 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले होगा. इसके अलावा 64 MP प्राइमरी कैमरा के साथ 16 MP का सेल्फी कैमरा भी so सकता है. OnePlus 11R में फोटोग्राफी के लिए 8 MP अल्ट्रावाइड लेंस और 2 MP मैक्रो यूनिट के साथ 50 MP Sony IMX766 प्राथमिक सेंसर देखने को मिल सकता है.

ये भी पढ़ें: itel Smart TV : आईटेल ने 32 इंच और 45 इंच में ये दमदार स्मार्ट टीवी किए लॉन्च,देखें पूरी डिटेल

iPhone: हर किसी की जेब में होगा स्वदेशी iPhone ! भारत बनेगा हब,जानें कब

0

iPhone: पिछले कुछ सालों से सैमसंग, नोकिया समेत कई कंपनियां भारत में मोबाइल बनाने का काम कर रही हैं.भारत दुनिया का सबसे बड़ा बाजार है.अब आईफोन (iPhone) बनाने वाली कंपनी ऐप्पल(Apple) भी भारत में मोबाइल बनाने की यूनिट लगाने जा रही है.अगर कंपनी के दावे को मानें तो अब दुनिया में हर दूसरा आईफोन भारत में ही बना होगा.

आईफोन की टेक्नोलॉजी, प्राइवेसी, सिक्योरिटी , कैमरा क्वालिटी के साथ और भी कई ऐसे फीचर होते हैं, जो उसे बेस्ट फोन बनाते हैं.अभी तक ऐप्पल के मोबाइल चीन और ताइवान में बनते हैं, लेकिन अब भारत का बाजार आईफोन के लिए खुल गया है.अब भारत के लोग अपने ही देश में बना आईफोन अपनी जेब में रख सकेंगे.

Apple iPhone(Image source-Google)
Apple iPhone(Image source-Google)

आईफोन(iPhone) के लिए भारत सबसे बड़ा बाजार

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट बताती है कि, 2022 में अप्रैल और दिसंबर में ऐप्पल ने भारत से 2.5 अरब डॉलर के एक्सपोर्ट किए.हैरानी की बात है कि, 2022 में भारत में हुआ ये कारोबार 2021 की तुलना में दोगुना हो गया था. रिसर्च के मुताबिक, 2025 तक भारत में विश्व के एक चौथाई यानी 25 प्रतिशत आईफोन बनने लगेंगे.

फिलहाल अपने देश में दुनिया के सिर्फ 5 फीसदी आईफोन बनते हैं. ऐप्पल ने अपने देश में मैन्युफैक्चरिंग शुरू कर दी है. कंपनी को मोदी सरकार की PLI Scheme के तहत पहले साल में 3.6 अरब रुपये का फायदा भी हुआ है.

पीएम मोदी का सपना हुआ सच

पीएम मोदी ने जब पहली बार देश की कमान संभाली थी तो उन्होंने मेक इन इंडिया का सपना देखा था.वो चाहते थे कि, आने वाले वक्त में भारत दुनिया भर में मैन्युफैक्चरिंग का हब बने.पीएम का सपना अब सच होता जा रहा है.भारत में ऐप्पल इंक ने मेक इन इंडिया के तहत अपने मोबाइल बनाने की कई यूनिट लगाने का फैसला लिया है.

ये भी पढ़ें: Spencer’s Retail: कस्बों और छोटे शहरों में खुलेंगे मिनी मॉल और ग्रॉसरी स्टोर, नौकरियों की आएगी बाढ़, पढ़ें डिटेल

Lice Treatment:दिन-भर सिर खुजलाने रहते हैं बच्चे,तो रातों रात जुओं से छुटकारा दिलाएगा ये घरेलू नुस्खा

Lice Treatment:सिर में बार-बार खुजली डैंड्रफ और पसीने के कारण होती है, लेकिन कई बार खुजली बालों में जुओं के वजह से भी होती है.बालें से जूं हटाने के लिए अगर‌ आपका भी शैंपू और कंडीशनर काम नहीं करता है तो आप भी इन घरेलू नुस्खों का सहारा ले सकती हैं,जो रातों रात आपके बालों से जूं को खत्म कर देगा –

ट्री टी ऑयल का करें उपयोग

हर्बल टी ट्री ऑयल प्राकृतिक नसेक्‍टीसाइड है, जूं को जड़ से निकालने में मददकरता है. इस तेल को नारियल के तेल के साथ मिक्‍स करें और सिर पर अच्‍छी तरह से लगाएं. 2 घंटे के बाद अपने बाल शैंपू से धोकर कंघी से जूंओं को निकाल दें.

जैतून के तेल का करें उपयोग

जैतून के तेल से जूं का दम घुटने लगता है और वह रोतों रात खत्‍म हो जाती हैं. हालांकि इसे रात भर बालों में लगाया जाना चाहिए. बालों में तेल लगाकर शावर कैप पहनने से ये घंटों तक सांस नहीं ले पातीं और मर जाती हैं. दूसरे दिन इन्‍हें सिर से निकालने के लिए कंघी करनी चाहिए.

नीम का पैक बालों में लगाएं

सिर में ढेर सारी जूं पड़ जाएं, तो एंटी- बैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक नीम का इस्तेमाल करें.इस्तेमाल करने के लिए एक कप नीम की पत्तियों को उबालें और पेस्ट बना लें. इसे अपने बालों पर लगाएं और 2 घंटे के लिए छोड़ दें. फिर इसे गर्म पानी से अच्छी तरह से धो लें. नीम में एक प्रकार का कीटनाशक पाया जाता है, जो जूं को खोपड़ी पर प्रजनन करने से रोकता है.

ये भी पढ़ें: Winter pasta recipe: सर्दियों में घर पर बनाएं बिल्कुल रेस्टोरेंट स्टाइल टोमैटो गार्लिक पास्ता, जानें रेसिपी

Ginger Garlic Soup : सर्दियों में बनाएं ये जबरदस्त इम्यूनिटी बूस्टर सूप, स्वाद और सेहत का है तड़का, जानें रेसिपी

Ginger Garlic Soup : सर्दियों में सूप(Soup)हर किसी से लिए फायदेमंद होता है.सूप न केवल सर्दियों में हमें गर्म रखता है.बल्कि इससे हमारी इम्युनिटी भी बूस्ट होती है. एक ऐसा ही सूप है जिंजर गार्लिक सूप(Ginger Garlic Soup).ये सूप पीने में जितना टेस्टी होता है उतने ही इसके फायदे हैं. सर्दियों में अगर आपको जल्दी जल्दी जुकाम होता है.तो आज से इस सूप का सेवन आप अपनी डेली रूटीन लाइफ में शुरू कर दें.

इस सूप की तासीर गर्म होती है इसलिए ये आपको ठंड से बचाता है. आपने कई बार घर के बाहर ये सूप पिया होगा. लेकिन यकीन मानिए घर पर इस सूप को बना कर पीने का अपना अलग ही मजा है. ये सूप बनाने में बेहद आसान है. तो चलिए जानते हैं जिंजर गार्लिक सूप की बेहद आसान सी रेसिपी.

Ginger garlic soup recipe(Image source-Google)
Ginger garlic soup recipe(Image source-Google)

जिंजर गार्लिक सूप (How To Make Ginger Garlic Soup) कैसे बनाएं

जिंजर गार्लिक सूप बनाने की लिए सामग्री

  • 1 टुकड़ा अदरक महीन कटा हुआ
  • 4 लहसुन बारीक कटे हुए 
  • 2 टेबलस्पून हरा प्याज
  • 1/2 कप कॉर्न फ्लोर स्लरी 
  • 1/2 प्याज बारीक कटा 
  • 1 गाजर बारीक कटी
  •  1/2 शिमला मिर्च कटी
  •  3 टेबलस्पून स्वीट कॉर्न
  •  3 टेबलस्पून पत्तागोभी बारीक कटी 
  • 1 टी स्पून काली मिर्च कुटी 
  • 3-4 टी स्पून तेल 
  • स्वादानुसार नमक 

जिंजर गार्लिक सूप बनाने की रेसिपी ? (How To Make Ginger Garlic Soup) 

  • इस सूप को बनाने के लिए सबसे पहले आप सारी सब्जियों को बारीक काट लें. इसके बाद सब्जियों को अच्छे और साफ पानी से धो लें
  • वहीं आपको अदरक और लहसुन के टुकड़ों को भी एक दम बारीक और लंबाई में काटना है.इसके बाद आप एक पैन लें और इसमें सारी वेजिटेबल्स और 5 कप पानी डालें.
  • इसके बाद आपको इन सारी सब्जियों को उबालना है.इसके लिए आप पानी में हाफ टेबल स्पून नमक डालें और इन्हें 15 मिनट तक पकाएं.जब ये सारी सब्जियां अच्छे से पक जाएं तो इन्हें साइड में रख दें.
  • इसके बाद आप एक कढ़ाई लें, इमें 3 टेबल स्पून तेल डालकर गर्म करें.
  • जब तेल अच्छे से गर्म हो जाए तो इसमें लहसुन, प्याज और अदरक को डालकर भूनें.
  • जब ये सारी चीजें अच्छे से भुन जाएं तो इसमें स्वीट कॉर्न, आधी शिमला मिर्च और गाजर डालकर अच्छे से भूनें.
  • इसके बाद पैन में रखी उबली हुई सब्जियों को आप कढ़ाई में डाल दें और 5 मिनट तक उबाल आने दें.
  • इसके बाद आप इसमें 3 टेबल स्पून पत्तागोभी भी मिक्स करें, इसे मिक्स करने के बाद एक बाउल में 2 टेबल स्पून कॉर्न फ्लोर को डालकर पानी के साथ इसका घोल तैयार कर लें
  • इस घोल को आप सूप में डाल दें, लेकिन आपको ध्यान रखना है कि, इस घोल को जब आप सूप में डालें तक लगातार इसे चलाते रहें.
  • 2 मिनट बाद ये गाढ़ा होने लगेगा.अब आप इसमें एक उबाल आने दें.
  • उबाल आने के बाद आप इसमें काली मिर्च का पाउडर,नमक, हरा प्याज डालकर गर्मागर्म सर्व करें.आपका टेस्टी और इम्युनिटी बूस्टर सूप बनकर तैयार है.

ये भी पढ़ें: Moong Dal Kheer: पार्टी में बनाएं मूंग दाल खीर, स्वाद ऐसा कि लोग पूछेंगे रेसिपी

Hybrid Car: इलेक्ट्रिक और गैसोलीन इंजन में आती हैं ये हाइब्रिड कारें, जानिए आपके लिए कौन सी है बेस्ट

0

Hybrid Car: हाइब्रिड कार उस गाड़ी को कहते हैं जो एक इलेक्ट्रिक मोटर और गैसोलीन इंजन द्वारा पावर्ड होते हैं. जिसकी मदद से कार चलती है. इस हाइब्रिड कार को लॉन्च करने का मकसद आधुनिक समय में कम ऊर्जा की खपत में अधिक दूर तक गाड़ी चलाना. आज ऑटो इंडस्ट्री में गाड़ियों को कई नई नई टेक्नोलॉजी के साथ डिजाइन किया जाता है.

Hybrid Car
Hybrid Car(Image Source-Carwale)

आधुनिक सुविधाओं से लैस हाइब्रिड कारें सामान्य कारों की तुलना में अधिक माइलेज देती हैं. यह एक नहीं बल्कि 4 तरह का होता है. यही वजह है कि लोग इसे खरीदते समय यह तय नहीं कर पाते कि, कौन सा बेहतर है. इसलिए आज हम आपको बताएंगे की कौन सी कार आपके लिए सबसे बेस्ट है.

Plug-in Hybrid (प्लग-इन हाइब्रिड कार)

प्लग-इन हाइब्रिड को PHEV कार भी कहा जाता है. प्लग-इन हाइब्रिड में बैटरी और फ्यूल इंजन दोनों का उपयोग किया गया है. अगर इस कार में बैटरी खत्म हो जाता है, तो आप फ्यूल का इस्तेमाल से भी गाड़ी को चला सकते हैं. इस कार की डिमांड अन्य हाइब्रिड कार के जैसा डिमांड नहीं है क्योंकि यह माइलेज उतना बढ़िया नही देती है.

Mild Hybrid(माइल्ड हाइब्रिड)

इस कार में एक मोटर और एक बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. यह पावर की तुलना में भी दूसरी कार में तुलना में काफी हल्की है. वही, इस इंजन को चलाने के लिए इलेक्ट्रिक मोटर का सहारा लेना पड़ता है. इस गाड़ी का माइलेज काफी अच्छा है तथा इस कार की कीमत सभी कारों में सबसे कम हैं.

range-extender Hybrid (रेंज एक्सटेंडर हाइब्रिड)

इलेक्ट्रिक वाहनों में, बैटरी की क्षमता पूरी तरह से समाप्त हो जाने के बाद भी, यह गैसोलीन रेंज एक्सटेंडर के साथ कुछ दूरी तय करने में सक्षम है. इसका उपयोग छोटे गैसोलीन मोटर्स में किया जाता है. यह सिस्टम इलेक्ट्रिक जेनरेटर की तरह काम करता है. इसकी कीमत सभी हाइब्रिड कारों से ज्यादा है.

Strong Hybrid (स्ट्रांग हाइब्रिड)

दमदार हाइब्रिड कार का माइलेज बढ़ाने के लिए दमदार बैटरी और मोटर दोनों की जरूरत होती है. इसलिए इसमें पावरफुल बैटरी पैक के साथ एक पावरफुल इंजन का इस्तेमाल किया गया है. यह 30 से 40 की स्पीड तक बैटरी के साथ चलता है ,इसके बाद यह ऑटोमैटिक फ्यूल से चलने लगती है. अन्य कर की तुलना में इसकी स्पीड बहुत अधिक है.

ये भी पढ़ें: Self Balancing Scooter: पापा की परियों के लिए वरदान बनेगा ये सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर, अब जमीन पर नहीं रखना होगा पैर, जानें

Winter pasta recipe: सर्दियों में घर पर बनाएं बिल्कुल रेस्टोरेंट स्टाइल टोमैटो गार्लिक पास्ता, जानें रेसिपी

Winter pasta Recipe:सर्दी के मौसम में पास्ता की रेसिपी (Pasta) न सिर्फ टेस्टी बल्कि हेल्दी भी होती है.पास्ता बहुत ही पॉपुलर इटालियन डिश है और यह स्वाद में भी बेहद टेस्टी होता है. पास्ता को कई अलग -अलग तरीकों से बनाया जाता है.तो आइए आज हम रेस्टोरेंट्स जैसा पास्ता जो बिल्कुल डिफरेंट और डिलीशियस होता है,उसकी रेसिपी जानते हैं-

टोमैटो गार्लिक पास्ता (Winter pasta Recipe) की आवश्यक सामग्री-

500 ग्राम साबुत अनाज पास्ता

1 बड़ा चम्मच वर्जिन जैतून का तेल

2 मुट्ठी परमेसन चीज

1 चम्मच बारीक कटा हरा धनिया

आवश्यकता अनुसार पिसी हुई काली मिर्च

500 ग्राम टमाटर

11 लौंग लहसुन

तुलसी के 5 पत्ते

आवश्यकता अनुसार नमक

आवश्यकता अनुसार पानी.

टोमैटो गार्लिक पास्ता की रेसिपी –

स्टेप 1- सबसे पहले पास्ता को कड़ाही में नमक और तेल के साथ उबाल लें.जब पास्ता पक जाए तो पानी निकाल दें और पास्ता को होने तक अलग करके रख दें.

स्टेप 2- इसके बाद टमाटर और लहसुन को धोकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें.अब एक पैन को मीडियम आंच पर रखें और उसमें तेल गर्म करें. अब पैन में कटे हुए टमाटर डालकर इसे 5 मिनट तक पकाएं.

स्टेप 3- अब टमाटर के पक जाने के बाद इसमें बारीक कटी हुई लहसुन,नमक और काली मिर्च डालें और मिक्स करें.

स्टेप 4- अब इसमें कटी हुई धनिया पत्ती डालकर सभी चीजों को एक साथ मिक्स करें और पकाएं और मिक्सचर सूखने लगे तो थोड़ा पानी मिला लें.

स्टेप 5- अब लास्ट में पका हुआ पास्ता पैन में डालें और सभी सामग्री को एक साथ मिलाएं. और तैयार पास्ता को कद्दूकस किए हुए पनीर और तुलसी के पत्तों से सजाएं.

ये भी पढ़ें: रोज-रोज अदरक वाली चाय पीकर हो गए हैं बोर, तो ठंड में ट्राई कीजिए ये कश्मीरी चाय, जानें रेसिपी

Nails: नाखूनों के इन संकेतों को किया नजरअंदाज तो पड़ सकती है जोखिम में जान, जानें कैसे

Nails: नाखूनों से महिलाओं को काफी लगाव होता है.वो इन्हें बढ़ाकर यूनीक आकार देती हैं और इसमें अपना मनचाहा नेलपेंट करके खूबसूरती में चार चांद लगाती हैं.वहीं पुरुष भी अपने नाखूनों का ख्याल रखते हैं. लेकिन यहां पर बात आपके नाखूनों की सुंदरता की नहीं. दरअसल, आप कितने फिट हैं ये आपके नाखूनों से पता चलता है. शायद आपको ये जानकार हैरानी होगी कि, हमारे शरीर के नाखून बताते हैं कि हमें कोई गंभीर बीमारी(Nails tell health)जैसे कैंसर या हार्ट से जुड़ी समस्या तो नहीं.

लेकिन उसके लिए आपको आर्टिकल पढ़ना बेहद जरूरी है.इस आर्टिकल के जरिए आप जान पाएंगे कि, आपके नाखून कैसे आपके शरीर में होने वाली हर समस्या(Problem) से पहले संकेत देते हैं. तो चलिए जानते हैं कि कैसे आपके नाखून बताते हैं कि आप कितने फिट हैं.

Nails tell health(Image source-Google)
Nails tell health(Image source-Google)

बार-बार नाखूनों(Nails) का टूटना आर्थराइटिस का संकेत

नाखूनों का बार-बार टूटना बताता है कि शरीर में जरूरी पोषक तत्वों की कमी है.ये आर्थराइटिस का संकेत हो सकता है. जानकार मानते हैं कि, आमतौर पर लोग नाखूनों पर ज्यादा ध्यान नहीं देते.उनके रंग और बनावट में आने वाले बदलाव पर नजर नहीं जाती और इसलिए अपनी बीमारी या समस्या का भी समय पर पता नहीं चलता.

कैंसर के हो सकते हैं संकेत !

अगर आपके नाखून के नीचे गहरे भूरे या काले रंग का धब्बा या लकीर है तो सावधान हो जाइए क्योंकि ये स्किन कैंसर का एक लक्षण हो सकता है. इसी तरह जुड़े हुए नाखून लंग्स कैंसर या दिल से जुड़ी बीमारी की ओर इशारा कर सकते हैं.अगर आपने समय से इन संकेतों को नहीं पढ़ा तो आपको काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.वहीं अगर आप थोड़ी सी सतर्कता रखेंगे तो आप अपनी सेहत को फिट रख सकते हैं.

फंगल इंफेक्शन का देते हैं संकेत

अगर आपके नाखून हल्के पीले रंग के हैं तो ये इशारा है कि आपको फंगल इंफेक्शन है.लेकिन ये जरूरी नहीं कि फंगल इंफेक्शन हो.आपको सोरायसिस या थायराइड भी हो सकता है. कुल मिलाकर नाखूनों को नजरअंदाज नहीं करें.हर महीने अपने नाखूनों की जांच आप खुद कर सकते हैं.अगर विशेष बदलाव मसलन खून के थक्के जैसा निशान या चोट जैसा निशान नजर आए तो डॉक्टर से जरूर मिलें.

नाखूनों(Nails) के इशारों को समझें

फीके रंग के नाखून संकेत देते हैं कि शरीर में खून की कमी या लिवर की बीमारी है.नाखून पर सफेद धब्बा जरूरी नहीं कि चोट की वजह से हो.ये क्रोनिक किडनी डिजीज और दिल से जुड़ी बीमारी का संकेत हो सकता है.बहुत ज्यादा हाथ धोने की वजह से नाखूनों पर धारियां बढ़ जाती हैं.इन्हें देखते हुए आपको सावधानी बरतनी चाहिए, क्योंकि इससे आपकी सूखी त्वचा का पता चलता है.

ये भी पढ़ें: Eating sweets: मीठा जहर खा रहे हैं आप! हो जाएं अलर्ट, नहीं तो पड़ेगा पछताना

Self Balancing Scooter: पापा की परियों के लिए वरदान बनेगा ये सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर, अब जमीन पर नहीं रखना होगा पैर, जानें

0

Self Balancing Scooter: नए साल की शुरआत में ही ऑटो इंडस्ट्री में कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं,खासकर ऑटो एक्सपो 2023 में कई सारी गाड़ियां एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ देखने को मिली है. इस शो में डीजल इंजन,पेट्रोल इंजन के साथ साथ इलेक्ट्रिक गाडियां दिखी. इसमें से कुछ गाडियां अपनी खासियत के लिए सुर्खियों में बनी रही.

इसी बीच ऑटो एक्सपो में एक ऐसा स्कूटर देखा गया है, जो ऑटोमैटिक सेल्फ बैलेंसिंग सिस्टम से लैस है. यह स्कूटर खास कर बूढ़े, दिव्यांगों और छोटी हाइट की लड़कियों के लिए वरदान साबित होगा. क्योंकि अब इसे बैलेंस करने के लिए आपको जमीन पर पैर नहीं रखने पड़ेंगे. जी हां! आपने बिलकुल सही सुना, यह स्कूटर Auto Balancing Technique से लैस है.


मुंबई बेस्ड स्टार्टअप कंपनी Liger Mobility ने ऑटो एक्सपो 2023 में दुनिया का पहला ऑटो-बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर Liger X पेश किया है, जो कम हाइट वालों के लिए, बूढ़े, दिव्यांगो के लिए किसी वरदान से कम नहीं होगा. अक्सर हमे देखने को मिलता है कि पैर ठीक ढंग से जमीन पर नहीं पहुंचने या पैर में जान नही मिलने के कारण गाड़ी का बैलेंस बिगड़ जाता है और दुर्घटना घट जाती है. ऐसे में यह मेड इन इंडिया( Made in India) स्कूटर इनलोगो के लिए काफी कारगर होगा. इसे बहुत जल्द ही बिक्री के लिए मार्केट में लॉन्च किया जाएगा.

कैसे काम करता है ये सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर(Self Balancing Scooter)

ऑर्टिफिशियल इंटीलिजेंस यानी AI बेस्ड टेक्निक के आधार पर इस सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर (Self Balancing Scooter) को डिजाइन किया गया है. ये टेक्नोलॉजी जायरोस्कोपिक प्रिंसिपल ऑफ फिजिक्स के सिद्धांत पर काम करती है. यह सेंसर्स की मदद से अपनी जगह पर खड़ा रहता है. बता दें कि कंपनी इस टेक्नोलॉजी पर पिछले 6 सालों से काम कर रही थी.

इस स्कूटर में नहीं पड़ेगी स्टैंड की जरूरत

आपके मन में यह सवाल चल रहा होगा कि क्या इसमें स्टैंड दिया जायेगा या नहीं? तो आपको बता दे की इस स्कूटर में साइड स्टैंड दिया जाएगा कंपनी ने बताया है कि इस स्कूटर में ऑटो बैलेंसिंग टेक्निक स्लो-स्पीड के लिए है. हाई-स्पीड होने पर स्कूटर खुद बैलेंस रहता है. लेकिन ये टेक्निक तभी काम करती है जब स्कूटर चालू रहेगा क्योंकि यह चालू होने पर ही सेंसर एक्टिव होगा और बंद होने पर इसे स्टैंड के सहारे खड़ा हो जायेगा.

ये भी पढ़ें: BMW X7 Facelift Launch: इंडिया में हुई BMW X7 Facelift की ग्रैंड एंट्री, जबरदस्त फिचर्स जान हो जायेंगे हैरान , पढ़े

Spencer’s Retail: कस्बों और छोटे शहरों में खुलेंगे मिनी मॉल और ग्रॉसरी स्टोर, नौकरियों की आएगी बाढ़, पढ़ें डिटेल

0

Spencer’s Retail: एक समय था जब बिग बाजार जैसे शॉपिंग स्टोर बड़े शहरों में ही होते थे.लेकिन अब कस्बों और तहसीलों में भी रिटेल सेक्टर खुल रहे हैं.जहां लोगों को दुकानों से सस्ते प्रोडक्ट मिल रहे हैं.इससे ना सिर्फ छोटे छोटे शहरों में लोगों को नौकरियां भी मिल रही हैं.अब तो रिलायंस, टाटा जैसे कई बड़े ग्रुप रिटेल सेक्टर में उतर चुके हैं. फूड और ग्रॉसरी यानी राशन के रिटेल स्टोर चलाने वाली एक और कंपनी अब छोटे शहरों में अपने स्टोर खोलने जा रही है.

आरपी-संजीव गोयनका समूह की कंपनी Spencer’s Retail अब हाइपर मार्केट सेगमेंट में बड़ा कदम उठाने जा रही है.कंपनी छोटे शहरों में Spencer’s Value Market स्टोर खोलेगी.जहां दावा किया जा रहा है कि, लोगों को ऑनलाइन से भी सस्ता सामान मिलेगा.

Spencer’s Retail (Image source-Google)
Spencer’s Retail (Image source-Google)

स्पेंसर(Spencer’s Retail) वैल्यू स्टोर की खुलेगी चेन

वैसे तो स्पेंसर के पहले से कई आउटलेट हैं.लेकिन अब वो अपने 10 रिटेल स्टोर को नए कलेवर में ला रहा है.  कंपनी के मुताबिक, कुल रेवेन्यू में इस फॉरमेट के स्टोर अगले 5 साल में आधी हिस्सेदारी रखेंगे. जबकि 12 से 18 महीने में ये स्टोर मुनाफा कमाने लगेंगे. जबकि Nature’s Basket  ब्रांड के प्रीमियम प्रोडक्ट रखेगा. जबकि स्पेंसर्स ब्रांड के बैनर से नॉर्मल प्रोडक्ट रहेंगे.

कंपनियों के कंपटीशन से ग्राहकों को फायदा

Reliance Retail ने Big Bazaar स्टोर्स की जगह पर अब Smart Bazaar खोलें हैं. वहीं स्पेंसर्स छोटे और स्थानीय दुकानदारों के साथ मिलकर Jio Store फॉर्मेट पर भी काम कर रही है. कुल मिलाकर स्पेंसर्स को रिलायंस जैसी कंपनियों से कंपटीशन मिलना तय माना जा रहा है. इसके साथ ही हजारों लोगों को अपने घर में ही नौकरी भी मिल जाएगी.

ये भी पढ़ें: देश में बढ़ा अमीरी गरीबी का अंतर, ज्यादा टैक्स देने को मजबूर है गरीब,रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Tunisha Sharma के मौत के बाद “अली बाबा..” का नया प्रोमो हुआ रिलीज़ , शीज़ान खान को रिप्लेस करेंगे ये एक्टर

0

Tunisha Sharma:टीवी अभिनेत्री तुनिशा शर्मा के निधन के बाद “अली बाबा: दास्तान ए काबुल” के शूटिंग शुरू हुई थी. हालांकि अब मेकर्स ने इस शो के दूसरे सीजन का प्रोमो रिलीज कर दिया है.सुसाइड केस के बाद शो की स्टार कास्ट में बदलाव किया गया है और अब लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक शो में शीज़ान ख़ान को ये एक्टर करेंगे रिप्लेस.

टीवी अभिनेत्री तुनिशा शर्मा ” अली बाबा ” सीरियल में फीमेल लीड रोल निभा रही थीं.

इस शो में तुनिशा मरियम के किरदार में थीं. उनके को-एक्टर शीजान खान अली के रोल में थे. दोनों की जोड़ी फैंस को पसंद आ रही थी, लेकिन तुनिशा शर्मा ने 24 दिसंबर 2022 को अचानक सुसाइड कर लिया था. वहीं 27 दिसंबर को पुलिस ने इस केस में शीजान खान को गिरफ्तार कर लिया था.इस घटना के बाद से “अली बाबा: दास्तान ए काबुल” की शूटिंग रुक गई थी. मेकर्स को भी काफी नुकसान झेलना पड़ा था. हाल में शो के सेट पर पूजा-पाठ करवाकर शूटिंग रिस्टार्ट की गई है.

शीज़ान ख़ान की जगह ये अभिनेता आएंगे नज़र

लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक शो में शीज़ान ख़ान की जगह अब अभिषेक निगम लीड रोल में नज़र आएंगे. शीजान फिलहाल तुनिशा की मौत के मामले में जेल में बंद हैं.अब देखने वाली बात यह होगी कि तुनिशा शर्मा के बाद इस शो में किस एक्ट्रेस की एंट्री होती है जो मरियम के रोल को निभाएगी. अब प्रोमो शेयर करते हुए सोनी सब चैनल ने सोशल मीडिया पर लिखा, कुछ बहुत बड़ा होने वाला है, बने रहिए हमारे साथ, देखिए टेलीविजन पर सबसे बड़ा फैमिली ड्रामा “अली बाबा: अंदाज अनोखा चैप्टर 2″ सोमवार से शनिवार रात 8 बजे सोनी सब पर.”

ये भी पढ़ें:Popular Actor: शाहरुख खान और सलमान खान से छिना नंबर 1 का ताज ! जानें किसने ली जगह