Republic Day 2023: आज के दिन पूरा देश गणतंत्र दिवस(Republic Day) बड़े ही धूम धाम से मना रहा है. आज नेशनल हॉलीडे होने की वजह से ज्यादातर लोग घर पर अपनी फैमली के साथ समय बिताते हैं. ऐसे में अगर आप अपने बच्चों या फिर घरवालों को कुछ अलग ब्रेकफॉस्ट में बनाकर खिलाना चाहती हैं. तो आप उन्हें यूनिक ट्राई कलर सैंडविच(Tri colour sandwich) बनाकर खिला सकती हैं. ट्राई कलर सैंडविच बनाने की रेसिपी बेहद आसान है. आप इसे घर पर झटपट तैयार कर सकती हैं. तो चलिए जानते हैं इसकी रेसपी.
Republic Day 2023: ट्राई कलर सैंडविच बनाने के लिए सामग्री
ब्रेड स्लाइस 6
मक्खन
पुदीना चटनी 2 टेबल स्पून
1/2 ग्रेट किया गया पनीर
1 छोटी गाजर
2 बड़े टेबल स्पून मेयोनीज
स्वादानुसार नमक और काली मिर्च
खीरा 1 छोटा
प्याज 1 छोटा
1 क्यूब चीज़
ट्राई कलर सैंडविच बनाने की रेसिपी
- ट्राई कलर सैंडविच बनाने के लिए सबसे पहले गाजर, प्याज और खीरे को धोकर छील लें.
- इसके बाद गाजर को आप घिस लें और खीरे को पतले पतले स्लाइस में काट लें.इसके साथ प्याज को भी पतले पतले रिंग्स में काट लें.
- ट्राई कलर सैंडविच बनाने के लिए सबसे पहले आप ब्रेड के किनारों को काट दें.
- ब्रेड की स्लाइस पर मक्खन अच्छे से स्प्रेड कर दें. फिर एक दूसरी स्लाइस पर ग्रीन चटनी लगाएं.
- इसके बाद आप इसमें प्याज और खीरे की स्लाइस लगाएं.आप इसे ब्रेड की दूसरी स्लाइस से कवर कर दें.
- इसके बाद दूसरी स्लाइस पर मेयोनीज और ग्रेट किया हुआ पनीर डालें.इसके ऊपर काली मिर्च और स्वादानुसार नमक डालें.इसके बाद चीज को घिस करके डालें फिर आप इसमें ग्रेट किया गया हुआ गाजर डालें और तीसरी स्लाइस ऊपर से रखें
- इसके बाद तवे पर आप मक्खन डालें और धीमी आंच पर इसे सेकें. लीजिए तैयार है आपका ट्राई कलर सैंडविच.अब आप इसे पुदीने की ग्रीन चटनी के साथ सर्व कर सकती हैं.
ये भी पढ़ें : Healthy Snack: क्या कभी खाई है चुकंदर की टिक्की, स्वाद ऐसा की आलू चाट को भी देगी मात, जानें रेसिपी