Home Blog Page 923

Twitter Update: एलन मस्क ने फ्री में ब्लू टिक चलाने वालों को दिया झटका,अब छीन जाएगी ये बड़ी सुविधा,पढ़ें

0

Twitter Update: जब से एलन मस्क ने ट्विटर (Twitter) की कमान संभाली है तब से Twitter में कई बड़े बदलाव हो चुके हैं और इन बदलावों का सिलसिला अभी भी थम नहीं रहा है. ट्विटर चीफ () ने अब ऐसे टि्वटर यूजर्स जो अभी तक फ्री में ब्लू टिक सुविधा का लाभ उठा रहे हैं उनको लेकर एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि ब्लू टिक वाले यूजर्स अब फ्री में ब्लू टिक का लाभ नहीं उठा पाएंगे.आइए डिटेल में आपको पूरी जानकारी देते हैं.

Twitter
image credit (Twitter)

मस्क ने फ्री ब्लू टिक पर किया ये बड़ा निर्णय

ट्विटर चीफ एलन मस्क के अनुसार जिन लोगों ने फ्री में ब्लू टिक ले रखा है उनसे उसे जल्द ही वापस लिया जाएगा.एलन मस्क ने इस बारे में बताते हुए कहा की फ्री ब्लू टिक वाले ही वास्तव में भ्रष्ट हैं.फ्री वाले यूजर्स से बहुत जल्द ब्लू टिक वापस लिया जाएगा. हालांकि जिन लोगों ने ब्लू टिक का पैसे देकर सब्सक्रिप्शन लिया हुआ है उनको सारी सुविधाएं मिलती रहेंगी.

एलन मस्क में जब ट्विटर को नहीं खरीदा था तो ट्विटर पर लीगेसी ब्लू चेक का वेरिफिकेशन मॉडल था उसमें ट्विटर द्वारा विशिष्ट लोगों को टि्वटर ब्लू टिक दिया जाता था लेकिन एलन मस्क ने जबसे कंपनी का कार्यभार संभाला है तब से वह ब्लू टिक लीगेसी को हटाकर ब्लूटूथ सब्सक्रिप्शन मॉडल को लगातार आगे बढ़ा रहे हैं.

फ्री में ब्लू टिक यूज़ करने वाले यूजर्स ने जबसे मस्क के इस ऐलान के बारे में जानकारी हुई है उन पर उसको उदासी छाई हुई है.
बता दें भारत में अगर किसी ट्विटर यूजर को वेब वर्जन के लिए ब्लूटिक लेना है तो उसके लिए उसको ₹650 और मोबाइल में ट्विटर चलाने वाले व्यक्ति को ₹900 महीने का भुगतान करना होगा.

ये भी पढ़ें: Twitter Blue: अपने ट्विटर पर कैसे पाएं ब्लू टिक,जानें आसान तरीका

Honor ने कम कीमत में 100 MP वाला ये जबरा फोन किया लॉन्च,देखें कीमत और फिचर्स

0

Honor x8a launched: उभरती स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी Honor ने अपने नए फोन Honor X8a 9 फरवरी 2023 को लॉन्च कर दिया है. Honor का ये फोन एक बजट स्मार्टफोन है. आइए आपको इसके फीचर्स स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में बताते हैं.

#image_title

Honor X8a specifications

स्मार्टफोन के डिस्प्ले की अगर बात करें तो फोन में 6.7 इंच फुलएचडी+ LCD डिस्प्ले दी गई है. स्मार्टफोन को ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड Magic UI 6.1 का सपोर्ट दिया गया है. प्रोफ़ेसर की बात करें तो फोन में मीडियाटेक हीलियो G88 प्रोसेसर है. अब बात करते हैं रैम की तो फोन में 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरज के साथ उपलब्ध कराया गया है.

फोन के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 100 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर के साथ 5 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस दिए गए हैं. सेल्फी और विडियो के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 22.5W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

Honor X8a Price

Honor X8a की कीमत की बात करें तो 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट को ब्रिटेन में 220 यूरो (करीब 19,500 रुपये) में पेश किया गया है. अभी फोन को भारत में लॉन्च नहीं किया गया है जल्दी ही इसके देश में लॉन्च होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: Honor ने कम दामों में 6000mAh की बैटरी के साथ ये धांसू फोन किया लॉन्च,देखें कीमत और फिचर्स

Realme ने अपना 240W फास्ट चार्जिग वाला धांसू फोन किया लॉन्च,मिनटों में बैटरी कर देगा फुल,देखें डिटेल

0

Realme GT Neo 5 Launched: प्रसिद्ध स्मार्फोन निर्माता कंपनी Realme ने अपने नए फोन रियलमी जीटी नियो 5 (Realme GT Neo 5) को लॉन्च कर दिया है.इस फोन सबसे बड़ी खासियतों में से एक खासियत ये है कि 240W फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया गया है. कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टफोन उसका सबसे ज्यादा फास्ट चार्जिंग का स्मार्टफोन है.आइए आपको इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन,फीचर और कीमत के बारे में बताते हैं.

Realme GT Neo 5
image credit(Google)

Realme GT Neo 5 Specifications

फोन को 240W और 150W फास्ट चार्जिंग वेरियंट में पेश किया गया है. Realme GT Neo 5 स्मार्टफोन में अगर डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 6.74 इंच 10-बिट AMOLED स्क्रीन 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ पेश की गई है.2772 x 1240 पिक्सल इसका रेजॉलूशन है.

फोन 5 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट के साथ आता है. रैम की अगर बात करें तो फोन के 240W फास्ट चार्जिंग वाले वेरियंट में 256 GB रैम जबकि 150W चार्जिंग वेरियंट में 8GB, 12GB और 16GB रैम का ऑप्शन दिया गया है. 256GB स्टोरेज फोन में 1TB इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प भी दिया गया है. इन तीनों रैम ऑप्शन के साथ 256GB स्टोरेज मौजूद है।

Realme GT Neo 5 स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ पेश किया गया है. फोन में 112 डिग्री FoV के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं.सेल्फी और विडियो के फोन में 16MP Samsung सेंसर मिलता है. 240W चार्जिंग सपोर्ट फोन में पॉवर देने के 4600mAh की बैटरी गई है.150W चार्जिंग सपोर्ट वाले वेरियंट में 5000mAh की बैटरी दी गई है.

Price

240W सपोर्ट वाले Realme GT Neo 5 की कीमत 16 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट कीमत 3,199 चीनी युआन (करीब 39,000 रुपये) और 16 जीबी रैम व 1TB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 3,499 युआन (करीब 42,600 रुपये) है.

वहीं 150W चार्जिंग सपोर्ट वाले जीटी नियो 5 के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2,699 युआन (करीब 32,900 रुपये) है. वहीं 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन को 2,899 युआन (करीब 35,300 रुपये) में खरीदा जा सकता है.

ये भी पढ़ें : अब Dsney चैनल ने भी अपने 7 हजार कर्मचारियों को दिखाया बाहर का रास्ता,जानें कारण

अब Dsney चैनल ने भी अपने 7 हजार कर्मचारियों को दिखाया बाहर का रास्ता,जानें कारण

0

Dsney Lays Off: जूम,अमेजॉन जैसी बड़ी टेक कंपनियों के बाद अब मनोरंजन के बड़े चैनलों में से एक डिजनी (Disney) ने भी अपने कर्मचारियों को झटका देते हुए उन्हें बाहर का रास्ता दिखाना शुरू कर दिया है. जानकारी के मुताबिक डिजनी ने अपने 7 हजार कर्मचारियों का बाहर करने का निर्णय लिया है. आइए डिजनी के इस निर्णय के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

Dsney
image Credit(Google)

क्यों हो रही है कर्मचारियों की छटनी

कंपनी से कर्मचारियों के बाहर करने के निर्णय के बारे में कंपनी के सीईओ बॉब इगर ने कहा, ‘मैं इस निर्णय को हल्के में नहीं लेता. मेरे मन में विश्व भर में हमारे कर्मचारियों की प्रतिभा और समर्पण के लिए बहुत सम्मान और प्रशंसा है.” इस प्रोसेस के द्वारा कंपनी 5.5 बिलियन डॅालर की सेविंग करना चाहती है.

डिज्नी की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक इस बार डिज्नी के यूजर्स में बड़ी कमी आई है. डिजनी प्लस के सब्सक्रिप्शन में पहली तिमाही में कमी आई है जिसके कारण कंपनी को 1 प्रतिशत यूजर भी कम्पनी को खोने पड़े हैं.जिसके कारण कारण कंपनी को एक बिलियन डॉलर से ज्यादा का नुकसान उठाना पड़ा है.

अब इतने हैं डिजनी प्लस के सब्सक्राइबर्स

बता दें डिजनी प्लस 31 दिसंबर 2022 के बाद 168.1 मिलियन रह सब्सक्राइबर्स ही रह गए हैं. ये संख्या डिजनी प्लस के एक प्रतिशत सब्सक्राइबर्स के घटने के बाद है.आपको बता दें कि डेल ने भी हाल ही में अपने 6 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को बाहर रास्ता दिखा दिया है.

ये भी पढ़ें : Twitter Blue: अपने ट्विटर पर कैसे पाएं ब्लू टिक,जानें आसान तरीका

RBI ने फिर बढ़ाया रेपो रेट,पढ़ें क्यों घटाया-बढ़ाया जाता है रेपो रेट

0

RBI Monetary Policy: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक बार फिर लोगों को झटका देते हुए रेपो रेट को बढ़ा दिया है. जानकारी के मुताबिक आरबीआई गवर्नर शशिकांत दास ने रेपो रेट 6.25% से बढ़कर 6.50% कर दिया है. आइए आपको बताते हैं कि रेपो रेट बढ़ने के बाद आपकी आपकी जेब पर क्या असर पड़ेगा.

RBI
RBI

क्या होता है रेपो रेट

जिस रेट पर RBI कमर्शियल और अन्य बैंकों को लोन देता है वो रेट रेपो रेट कहलाता है.आरबीआई द्वारा रेपो रेट बढ़ाने के बाद अगर आपने कार लोन,पर्सनल लोन या होम लोन जैसे कर्ज अगर लेते हैं तो आपकी जेब पर बोझ पड़ना तय है. आइए आपको बताते हैं कि रेपो रेट क्यों बढ़ाया और घटाया जाता है.

क्यों घटाया बढ़ाया जाता है रेपो रेट

जानकारी के लिए आपको बताएं कि महंगाई से लड़ने के लिए रेपो रेट का इस्तेमाल हमेशा से किया जाता रहा है. जब महंगाई ज्यादा बढ़ जाती है तो भारतीय रिजर्व बैंक अर्थव्यवस्था में रुपए के प्रभाव को कम करने के लिए रेपो रेट को बढ़ा देता है क्योंकि जब रेपो रेट लोन पर बढ़ाई जाती है तो लोगों द्वारा कर्ज कम लिया जाता है और जब कर्ज कम लिया जाता है तो बाजार में डिमांड कम हो जाती है और जब डिमांड कम हो जाती है तो महंगाई कम हो जाती है. महंगाई कम होने से अर्थव्यवस्था मजबूत होती है. इसलिए महंगाई से लड़ने के लिए रेपो रेट को एक हथियार के तौर पर आरबीआई इस्तेमाल करती है और अगर रेपो घटता जाता है तो कर्ज सस्ते होते हैं कल सस्ते होते हैं तो लोगों द्वारा लोन ज्यादा लिया जाता है.

ये भी पढ़ें : RBI: अदाणी ग्रुप पर आरबीआई हुआ सख्त,किस बैंक ने कितना दिया कर्ज,जानकारी आई सामने,पढ़ें

Sidharth Kiara Wedding: कियारा के मंगलसूत्र के रुपये जानकर उड़ जाएंगे आपके होश, करोड़ों में है कीमत

0

Sidharth Kiara Wedding: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी में सबकुछ खास था. दोनों ने रॉयल अंदाज में अपनी शादी की. सूर्यगढ़ पैलेस में दोनों ने 7 फरवरी को शादी(Sidharth Kiara Wedding)  की. दोनों एक दूसरे के साथ बहुत ही ज्यादा खूबसूरत दिख रहे थे. दुल्हन के जोड़े में कियारा राजकुमारी लग रही थी तो वहीं सिद्धार्थ भी किसी राजकुमार से कम नहीं लग रहे थे. कियारा आडवाणी की शादी में सबकुछ शाही था.

Sidharth Kiara Wedding
Sidharth Kiara Wedding

कियारा के कलीरे से लेकर उनकी बड़ी डायमंड रिंग तक, सब कुछ बहुत ज्यादा अट्रैक्टिव था.लेकिन इन सबके बीच कियारा के मंगलसूत्र के चर्चे भी काफी ज्यादा है.चर्चे इसलिए क्योंकि सिद्धार्थ ने उनके मंगलसूत्र(Kiara Advani’s Mangalsutra) पर करोड़ों खर्च किए है.

Sidharth Kiara Wedding
Sidharth Kiara Wedding

कियारा के ब्राइडल लुक की ज्वैलरी मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन की , लेकिन मंगलसूत्र उन्होंने डिजाइन नहीं किया बल्कि ये किसी और ने किया है.सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) ने इस शानदार मंगलसूत्र को मशहूर डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी से डिजाइन करवाया है.

Sidharth Kiara Wedding
Sidharth Kiara Wedding

जब लोगों की नजर इस पर पड़ी तो लोग देखते  ही रह गए. यह सोने का मंगलसूत्र कियारा पर बेहद प्यारा लग रहा था. सोने के मंगलसूत्र के बीच में एक बड़ा सा हीरा है, जिसे काले मोतियों में पिरोया गया है.मीडिया रिपोर्ट की माने तो सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इस मंगलसूत्र को लगभग 2 करोड़ रुपए तैयार करवाया है.

Kiara Wedding
Kiara Wedding

वहीं, कियारा ने शादी में जो ज्वैलरी पहनी थी उसे  मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है. लेकिन इस ज्वैलरी की खास बात ये है कि मनीष ने अभी तक अपने ब्राइडल ज्वैलरी कलेक्शन को लॉन्च नहीं किया है.

ये भी पढ़ें: Sidharth Kiara Wedding: जिस होटल में हुई सिद्धार्थ-कियारा की शादी, उसका एक दिन का किराया जानकर उड़ जाएंगे आपके होश, पढ़ें

Skin Care: चेहरे पर आने वाले अनचाहे बालों से हैं परेशान, तो ये टिप्स करें फॉलों, नहीं आएंगे कभी वापस

Skin Care: हर किसी को ग्लोइंग चेहरा पसंद होता है. लेकिन कई बार चेहरे पर आने वाले अनचाहे बाल बहुत ज्यादा परेशान करते हैं. आप उन्हें मार्केट में आने वाले महंगे महंगे प्रोडक्ट्स से हटाने की कोशिश करते हैं. वैसे तो महिलाओं की स्किन पर छोटे छोटे बाल होते हैं.लेकिन कई महिलाओं के बहुत ज्यादा बाल होते हैं, जिससे उन्हें काफी परेशानी होती है.आप चेहरे के अनचाहे बालों को कुछ टिप्स को फॉलो करके हटा सकती हैं.इसके बाद वो अनचाहे बाल(Unwanted hair on face) वापस भी नहीं आएंगे. नैचुरल तरीकों को अपनाने का फायदा ये होगा कि इससे आपकी स्किन भी खराब नहीं होगी.

 Skin Care: Unwanted hair on face
Skin Care: Unwanted hair on face

Skin Care: दलिया और केला

ये स्क्रब आपके अनचाहे बालों को हटाने का काम करेगा. इसे लगाने के लिए आप एक टेबल स्पून दलिया लें. और इसमें केला मैश करके डाल दें. अब इस पेस्ट को आप चेहरे पर लगा लें.जब ये पैक हल्का सूख जाए तो इसे मालिश करें.ऐसा करने से आपके बाल धीरे धीरे निकल जाएंगे. जब ये पैक सूख जाए तो आप उल्टी दिशा में पील ऑफ भी कर सकते हैं.

शहद और चीनी

शहद और चीनी से बना वैक्स आपके चेहरे के अनचाहे बालों को हटा देगा. एक बाउल में 2 टेबल स्पून चीनी लें और एक टेबल स्पून शहद,अब आप इसमें एक टेबल स्पून पानी मिलाएं. इस पूरे मिश्रण को 30 सेकंड तक गर्म करें.  जब ये पूरी तरह से पिघल जाए तो इसे चेहरे पर लगाएं. इसके बाद कॉटन स्ट्रिप की मदद से आप अनचाहे बालों को हटाएं.

पपीता और केला

ये घरेलू नुस्खा भी बहुत ज्यादा कारगर है. इसके लिए एक बाउल में दो टेबल स्पून पपीते का गूदा लें. अब इसमें आधा टेबल स्पून हल्दी और तीन टेबल स्पून एलोवेरा जेल डालें.अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं. इस पेस्ट से ना केवल आपके अनचाहे बाल हट जाएंगे, बल्कि आपके चेहरे पर भी ग्लो आएगा.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.

ये भी पढ़ें : Health Tips: सावधान ! शरीर दे रहा बार बार ये संकेत, तो हो सकती है ये जानलेवा गंभीर बीमारी ! जानें

Health Tips: ज्यादा फिटनेस के चक्कर में ना करें ये गलतियां, वर्ना बाद में पड़ेगा पछताना

Health Tips: विटामिन हमारी सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा अच्छा होता है. उनमें से सबसे ज्यादा जरूरी विटामिन है विटामिन बी-12.ये खून में आरबीसी और डीएनए का निर्माण करता है. अगर शरीर में बी 12 की कमी हो जाए.तो शरीर में काफी तरह की दिक्कतें हो जाती हैं.ऐसे में डॉक्टर भी विटामिन बी 12 का सेवन की सलाह देते हैं.लेकिन कहते हैं ना कि, अति सबकी बुरी होती है. ऐसे में विटामिन बी 12(Vitamin B-12) का ओवरडोज आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है.

Health Tips: Vitamine B 12
Health Tips: Vitamine B 12

अगर सीमित मात्रा में आप विटामिन बी 12 लेते हैं तब तक तो सब सही है.लेकिन इसका ओवरडोज आपके लिए काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है.आमतौर पर डॉक्टर 2.4 माइक्रोग्राम विटामिन बी-12 सप्लीमेंट एक दिन में लेने की सलाह देते है.लेकिन अगर थोड़ा ज्यादा ओवर डोज इस विटामिन का हो जाए तो कोई नुकसान नहीं है. लेकिन विटामिन बी-12 का ओवरडोज बहुत दिनों तक लेने से नुकसान हो सकता है.

इसके ओवरडोज से सिर में दर्द और उल्टी जैसी समस्या पैदा हो सकती है.अगर बहुत दिनों तक विटामिन बी 12 का सेवन ज्यादा किया जाए तो इससे आपके हाथ पैरों में झनझनी तक हो सकती है.वहीं इस विटामिन बी 12 के ओवरडोज से आपको डायरिया तक हो सकता है.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.

ये भी पढ़ें- Parenting Tips: सावधान ! बच्चों को दूध के साथ कभी न दें ये चीजें, नहीं तो बाद में पड़ेगा पछताना

Government Scheme: महिलाओं के लिए सरकार की धांसू स्कीम, मिलेंगे पूरे 15,000 रुपये ! जानें कैसे

0

Government Scheme: भारत सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कई तरह की योजनाएं चलाती है. इस बार के बजट में सरकार ने महिलाओं को एक तोहफा दिया है.सरकार की इस स्कीम के जरिए महिलाओं को पूरे 2 लाख रुपये का फायदा होगा.केंद्र सरकार की तरफ से महिला सम्मान बचत पत्र (Mahila samman saving certificate) की शुरुआत की गई है, तो चलिए जानते हैं कि आप कैसे इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं.

Government Scheme:Mahila samman saving certificate
Government Scheme:Mahila samman saving certificate

Government Scheme: कैसे मिलेगा इस स्कीम का फायदा ?

  • महिला सम्मान बचत पत्र महिलाओं के लिए चलाई जा रही दूसरी स्कीमों से काफी अलग है.इस स्कीम के तहत अगर कोई महिला 2025 तक 2 लाख रुपये तक जमा करती है तो उसे इस पर 7.5 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा मिलेगा.
  • इस स्कीम की सबसे खास बात ये है कि इसमें कोई भी टैक्स नहीं लगता है.
  • ये स्कीम केवल महिलाओं के लिए है. इसलिए इस स्कीम का फायदा केवल महिलाओं को ही मिल सकता है. इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए आपको इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक जाकर वहां जरूरी दस्तावेज जमा करने होंगे.इसमें आप ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं.
  • इसके लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड जैसे जरूरी दस्तावेज होने चाहिए इसके लिए आपका आधार कार्ड भी पैन कार्ड से लिंक होना चाहिए.आधार कार्ड और पैन कार्ड दोनों में ही आपका नाम मैच करना चाहिए.
  • लेकिन इस स्कीम में कुछ फायदे के साथ कुछ लिमिट भी है. जैसे आप इसमें केवल 2 लाख रुपये तक का ही निवेश कर सकते हैं. वहीं ये केवल दो साल की सेविंग स्कीम होगी. इस स्कीम में आप केवल 2025 तक ही निवेश कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें : Indian Railways: त्यौहार पर जाना है घर, तो मिलेगा कंफर्म टिकट, जानें कैसे

Parenting Tips: सावधान ! बच्चों को दूध के साथ कभी न दें ये चीजें, नहीं तो बाद में पड़ेगा पछताना

Parenting Tips: बच्चों की सेहत के लिए माता पिता काफी ख्याल रखते हैं. उन्हें हेल्दी चीजों का सेवन कराते हैं, जिससे उनके बढ़ते विकास पर कोई असर नहीं पड़े.लेकिन कई बार माता-पिता जानकारी के अभाव में कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिससे उनके बच्चे की सेहत पर काफी बुरा असर पड़ता है.बढ़ते हुए बच्चों के लिए दूध काफी जरूरी होता है.लेकिन बच्चों को दूध पीना बिल्कुल पसंद नहीं होता.

ऐसे में कई बार माता-पिता टेस्टी बनाने के लिए या फिर बच्चा दूध पी ले.उसके साथ उसे पसंद की चीजें दे देते हैं.लेकिन कुछ चीजें ऐसी होती है कि, बच्चों को दूध के साथ बिल्कुल भी नहीं देनी चाहिए. जो उनकी सेहत को नुकसान पहुंचाए.तो चलिए जानते हैं (Avoid giving these milk combinations) कौन सी चीजें बच्चों को दूध के साथ कभी नहीं खिलानी चाहिए.

Parenting Tips :Avoid giving these milk combinations
Parenting Tips :Avoid giving these milk combinations

Parenting Tips: दूध और अंगूर

बच्चों को अंगूर काफी पसंद होते हैं.ऐसे में वो कई बार दूध के साथ अपना फेवरेट फ्रूट्स मांगते हैं. बच्चा दूध पी ले, इसके लिए माता पिता दे भी देते हैं.लेकिन ऐसा करना बिल्कुल भी सही नहीं होता है.दूध और अंगूर के सेवन से बच्चे के पेट में मरोड़, दस्त या उल्टी की समस्या पैदा हो सकती है.

Parenting Tips: दूध और खट्टे फल

खट्टे फलों के साथ कभी भी बच्चों को दूध नहीं देना चाहिए.खट्टे फलों में विटामिन सी प्रचुर मात्रा में होता है. ऐसे में दूध के साथ अगर बच्चा खट्टे फल खाता है तो उसके पेट में गैस की समस्या पैदा हो सकती है.जिससे बच्चे को सिरदर्द और पेट दर्द की शिकायत हो सकती है.

बनाना शेक

सभी बच्चों को बनाना शेक काफी पसंद होता है.लेकिन ये कॉम्बिनेशन बच्चों के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं होता.दूध और केले के कॉम्बिनेशन से बच्चे के शरीर में टॉक्सिन्स (toxins) बन सकते हैं. इससे बच्चे के गले में खराश भी हो सकती है.

दही और फल

बच्चे को दही और फल एक साथ कभी नहीं खिलाने चाहिए. इससे उसे सर्दी खांसी की समस्या हो सकती है.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.

ये भी पढ़ें : Health Tips: भूलकर भी इन फूड्स के बाद नहीं पिएं पानी, नहीं तो बीमारियों से नहीं छूटेगा पीछा