Home Blog Page 898

Sarkari Naukri: सरकारी स्कूल में PT टीचर बनने की है चाहत, तो होनी चाहिए ये योग्यता, जानें

0

PT Teacher in Government School: पीटी टीचर सभी स्कूल, कॉलेजे, यूनिवर्सिटीज में होते हैं. क्योंकि स्टूडेंस को नॉलेज के साथ साथ फिजिकल चीजों की नॉलेज देना भी गवर्मेंट की जिम्मेदारी होती है. पीटी टीचर स्टूडेंट्स को स्पोर्ट् सिखाने, स्पोर्ट्स इवेंट ऑर्गनाइज कराने, कॉम्पटीशन की तैयारी कराने, बच्चों को स्पोर्टस, हेल्थ, फिजिकल डेवलपमेंट और न्यूट्रिशन के बारे में बताते हैं, ताकि बच्चे पढ़ाई के साथ साथ एक्स्ट्रा एक्टिविटी में भी आगे रह सकें.

Sarkari Naukri
PT Teacher in Government School (Google)

पीटी टीचर बनने के लिए (Sarkari Naukri) जरूरी योग्यता

अलग-अलग पद पर फिजिकल एजुकेशन टीचर बनने के लिए अलग-अलग क्वालीफिकेशन का होना जरूरी है. ऐसे में अगर आप भी पीटी टीचर बनने की चाहत रखते हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि PET टीचर बनने के लिए आपके पास किन किन योग्यता का होना बहुत जरूरी है.

प्राइमरी गवर्मेंट स्कूल में पीटी टीचर (Sarkari Naukri) बनने के लिए योग्यता

वैसे उम्मीदवार जो प्राइमरी स्कूल में पीटी टीचर बनना चाहते हैं, उनके पास डिप्लोमा इन फिजिकल एजुकेशन की डिग्री होना चाहिए.

सीनियर स्कूल में पीटी टीचर (Sarkari Naukri) बनने की योग्यता

जिन कैंडिडेट्स ने B.P.ED (बैचलर इन फिजिकल एजुकेशन) किया है वे देश में किसी भी स्कूल और कॉलेज में पीटी टीचर की नौकरी के लिए एलिजिबल हैं.

Higher government departments में पीटी टीचर के लिए योग्यता

वैसे उम्मीदवार जिन्होंने M.P.ED (मास्टर इन फिजिकल एजुकेशन) किया है, वे हायर लेवल पदों पर अप्लाई करने के लिए एलिजिबल हैं. जैसे सरकारी डिपार्टमेंट स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया में आवेदन कर सकते हैं.

पीटी टीचर कोर्स करने के लिए निर्धारित आयु

वैसे उम्मीदवार जो B.P.ED कोर्स करना चाहते हैं, उनकी आयु 19 साल निर्धारित की गई है. वही जो कैंडिडेट्स D.P.ED कोर्स करना चाहते हैं उनकी आयु कम से कम 16 वर्ष होनी चाहिए.

कैसे मिलेगा इसमें दाखिला

जो भी उम्मीदवार B.P.ED, D.P.ED में एडमिशन लेना चाहते हैं, उन्हें सबसे पहले MAH B.P.ED CET, AP PECET, TS PECET एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई करना होगा. इसके अलावा कैंडिडेट डायरेक्ट भर्ती के लिए इन कोर्सेज में ग्रेजुएशन के बाद स्टेट लेवल टीचर रिक्रूटमेंट एग्जाम देकर भी सरकारी स्कूल में नौकरी पा सकते हैं.

इन पदों पर होती है (Sarkari Naukri) भर्तियां

अगर आपका पीटी टीचर में सलेक्शन हो जाता है तो आपको फिजिकल एजुकेशन टीचर, स्पोर्ट्स कोच, फिजिकल इंस्ट्रक्टर, क्रिकेट कोच, हेल्थ कोच के पदों पर भर्ती किया जायेगा.

ये भी पढ़ें : Sarkari naukari: सेना में जूनियर कमांडिंग ऑफिसर के पदों पर निकली नौकरी, बिना देर किए आज ही करें आवेदन, पढ़ें

Holi special: इस बार त्योहार पर बनाएं एकदम हलवाई जैसी स्वादिष्ट गुजिया, जानें रेसिपी

Holi special:होली का त्यौहार जल्द ही आने वाला है. इस त्यौहार के मौके पर लगभग सभी भारत वासी मैदा और मावा से बनने वाली गुजिया को खाना पसंद करते है.गुजिया बनाना बेहद आसान है कम सामग्री के साथ कम समय में आराम से बना सकते है. तो चलिए जान लेते है बिना मावा की गुजिया बनाने की रेसिपी-

मावा गुजिया की सामग्री (Holi Special)

मैदा= दो कप

1 टेबल स्पून= घी

पानी 2/3 कप= खोया

3 टी स्पून= घी

डीप फ्राई करने के लिए तेल

1/2 कप=सूखे अंजीर

1/2 कप= खजूर

टुकड़ों में कटा हुआ=10 काजू

टुकड़ों में कटा हुआ=10 बादाम

टुकड़ों में कटा हुआ=10 अखरोट.

मावा गुजिया बनाने की विधि

स्टेप 1. मैदे में घी और पानी डालकर थोड़ा सख्त आटा गूंथ लें. 15 मिनट के लिए सूती गीले कपड़े से आटे को ढककर रख दें.

स्टेप 2.फीलिंग बनाने के लिए एक नॉनस्टिक पैन में खोया डालकर 3 मिनट के भूनें. फिर इसे ठंडा होने के लिए एक साइड रख दें.

स्टेप 3.इसके बाद इसमें अंजीर, काजू, अखरोट, बादाम डालकर अच्छे से मिलाएं.

स्टेप 4.मैदे की छोटी-छोटी लोईयां बनाकर पूरियों के आकार में बेल लें.

स्टेप 5.इसके बीच में तैयार की हुई फीलिंग भरकर किनारों पर पानी लगाकर अच्छे से बंद कर दें और गुजिया की शेप दें.

ये भी पढ़ें:Holi 2023: होली के त्योहार के लिए घर पर बनाएं क्रिस्पी और लजीज चावल का पापड़, जानें रेसिपी

PM Matsya Sampada Yojana के तहत किसानों को 2 लाख तक लोन दे रही है सरकार, ऐसे करें आवेदन

0

PM Matsya Sampada Yojana: केंद्र सरकार कुटीर उद्योगों को खोलने के लिए समय-समय पर नई नई योजनाओं को लाती रहती है.अगर आप भी अपना कोई कुटीर उद्योग खोलना चाहते हैं तो आज हम आपको केंद्र सरकार की योजना “प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना” (PM Matsya Sampada Yojana) के बारे में बताने वाले हैं. इस योजना के अंतर्गत अगर आप मछली पालन करते हैं तो सरकार द्वारा 60% तक की सब्सिडी आपको दी जाएगी. आइए आपको इस जानकारी के बारे में डिटेल में बताते हैं.

योजना के तहत इतनी मिलती है सब्सिडी

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत मछली पालन हेतु सामान्य वर्ग,अनुसूचित जाति, जनजाति के किसानों और मछली पालकों को 60 प्रतिशत तक की सरकारी सब्सिडी दी जाती है. इस योजना के तहत केसीसी कार्ड रखने वाले किसानों को बिना गारंटी का ₹200000 का अतिरिक्त ऋण लेने की सुविधा मिलती है. इस लोन पर 7% की दर से ब्याज देना होता है लेकिन अगर लोन लेने वाला व्यक्ति समय पर ऋण- ब्याज दोनों में से किसी एक का भुगतान कर देता है तो 3% की अतिरिक्त छूट उसे मिल जाती है जो वापस उसके अकाउंट में आ जाती है यानी किसान को मात्र 3% की ब्याज पर ही यह पैसा मिल जाता है.

PM Matsya Sampada Yojana
Fisheries

योजना के लिए ऐसे करें आवेदन

– योजना का लाभ लेने के लिए अधिकारिक वेबसाइट https://pmmsy.dof.gov.in/ पर आवेदन कर सकते हैं.

– ऋण सुविधा का लाभ उठाने के लिए नजदीकी सहकारी बैंक में फॉर्म भरें, जिसके बाद नाबार्ड सब्सिडी योजना के तहत ऋण स्वीकृत किया जाएगा.

– योजना के तहत राजस्थान में रहने वाले किसानों को शून्य ब्याज पर ऋण दिया जा रहा है, जिससे किसानों, पशुपालकों और मछली पालकों की जरूरतों को पूरा किया जा सके. उम्मीद करते हैं कि यह जानकारी आपको पसंद आई होगी और आप इसे दूसरे किसान भाइयों के साथ जरूर शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें: Business Idea: गांव हो या शहर हर जगह दौड़ेगा ये बिजनेस,लाखों में होगी कमाई, ऐसे करें शुरू

Naagin 7 के लिए एकता कपूर को मिली नई नागिन,बिग बॉस 16 के इस कंटेस्टेंट की चमकी किस्मत

0

Naagin 7: कन्ट्रोवर्सीयल रियालिटी शो बिग बॉस 16 खत्म होने के बाद भी शो के कंटेस्टेंट्स खबरों में छाए हुए हैं. फैंस अपने फेवरेट स्टार से जुड़ी हर खबर जानने के लिए एक्साइटेड हैं. खासकर इस बात को लेकर कि उनका फेवरेट अब किस शो में नज़र आने वाला है. इनमें एकता कपूर का शो नागिन 7 लगातार चर्चा बटोर रहा है.

Naagin 7 में जल्द नज़र आएंगी ये अभिनेत्री

एकता कपूर ने नागिन 7 की लीड को लेकर बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट्स की ओर इशारा किया था. जब एकता शो में आई थीं तो उन्होंने कहा था कि नागिन के अगले सीजन के लिए उनकी नज़र बिग बॉस 16 की एक कंटेस्टेंट पर है.हालांकि, उन्होंने नाम का खुलासा नहीं किया था.

एकता के इस घोषणा के बाद खबरें सामने आई थी कि नागिन 7 की लीड सुंबुल तौकीर खान हैं, जो बाद में सिर्फ अफवाह साबित हुई.सुंबुल तौकीर के बाद अब बिग बॉस 16 की एक और हसीना को लेकर जानकारी सामने आई है, जो नागिन 7 में नजर आ सकती हैं. शो की सबसे स्मार्ट कंटेस्टेंट प्रियंका चाहर चौधरी को लेकर खबरें आ रही हैं कि एक्ट्रेस को एकता कपूर ने नागिन 7 के लिए फाइनल कर लिया है.

एकता कपूर चाहती हैं कि लोग नागिन 7 को लेकर उत्साहित हो लेकिन अभी इस सुपरनैचुरल शो को लेकर लोग ज्यादा एक्साइटेड नहीं है. इसलिए उन्होंने इसे दिलचस्प बनाने का फैसला किया है ताकि दर्शक खुद ही इसकी तरफ खींचे चले आएं. फैंस आज भी मौनी रॉय को नागिन के रूप में देखना पसंद करते हैं, उनका मानना है कि आज तक उनके जैसी कोई दूसरी नागिन नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें:Bigg Boss:बिग बॉस के इस एक्स कंटेस्टेंट की हालत गंभीर,वेंटिलेटर पर हैं अभिनेत्री

Sarkari naukari: सेना में जूनियर कमांडिंग ऑफिसर के पदों पर निकली नौकरी, बिना देर किए आज ही करें आवेदन, पढ़ें

0

Sarkari naukari 2023: सेना में नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. इंडियन आर्मी ने जूनियर कमांडिंग ऑफिसर (JCO) के 128 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किए हैं. ऐसे में योग्य उम्मीदवार भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर अनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. बता दे आवेदन प्रक्रिया 16 फरवरी 2023 से ही शुरू हो गई है, जिसकी अंतिम तिथि 15 मार्च 2023 तक है. ऐसे में उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि लास्ट टाइम में फॉर्म भरने से अच्छा अभी जाकर अप्लाई कर दें क्योंकि अंतिम समय में अधिक भीड़ होने के कारण सर्वर में भी दिक्कतें आने लगती है.

Sarkari naukari
Indian Army (File photo)

यहां देखें आधिकारिक नोटिफिकेशन

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

इंडियन आर्मी ने कुल 128 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसमें धार्मिक शिक्षक, JCO और हवलदार सहित कई पदों के लिए रिक्तियों की घोषणा की गई है. ऐसे में जो भी उम्मीदवार JCO धार्मिक शिक्षक पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके पास उस धर्म के बारे में प्रासंगिक ज्ञान और अनुभव होना चाहिए, जो वे पढ़ाना चाहते हैं. इसके अलावा, उम्मीदवार शैक्षिक योग्यता के विस्तृत विवरण के लिए नीचे दिए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन से पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. वही जो उम्मीदवार हवलदार सर्वेयर ऑटोमेटेड कार्टोग्राफर के लिए आवेदन कर रहे हैं, उन्हें गणित विषय के साथ बीए / बीएससी या बीई / बीटेक किया होना चाहिए. साथ ही 50% अंकों के साथ ग्रेजुएट और PCM स्ट्रीम के साथ 12वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.

Sarkari naukari: कब होगी परीक्षा

वैसे उम्मीदवार जो इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करते हैं उनकी परीक्षा 17 अप्रैल 2023 से 4 मई 2023 तक पूरे भारत होगी. वही उम्मीदवार को एग्जाम से पहले एडमिट कार्ड भी प्रोवाइड की जायेगी.

Sarkari naukari: आयु

जो उम्मीदवार JCO धार्मिक शिक्षक के पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनकी उम्र 25 से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए और हवलदार SCO के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

आवेदन शुल्क

वैसे उम्मीदवार जो सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी से आते हैं उनको पंजीकरण शुल्क के रूप में 250/- रुपये का भुगतान करना होगा और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/एसईबीसी/पीएच श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को भी आवेदन शुल्क के रूप में 250/- रुपये का भुगतान करना होगा.

चयन प्रक्रिया

सबसे पहले फेस वन के तहत अभ्यर्थी से कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन एग्जाम लिए जायेंगे. इसके बाद फेस दो में अभ्यर्थी से रिक्रूमेंट रैली और फेस तीन में इंटरव्यू लिया जायेगा.

ये भी पढ़ें : Anganwadi Bharti 2023: आंगनबाड़ी में 5 हजार से अधिक पदों पर बंपर भर्ती, 10 वीं पास भी कर सकेंगे आवेदन,पढ़ें पूरी डिटेल

Breakup: एक SMS से टूट गया था सलमान और कैटरीना का रिश्ता , जानें क्या थी वज़ह

0

Breakup : हमारे हिन्दी फ़िल्म इंडस्ट्री में ऐसी कई प्रेम कहानियां हैं जो हमेशा के लिए अधूरी रह गईं. इनमें से एक नाम सलमान खान (Salman Khan) और कटरीना कैफ का है, जो एक समय प्यार में डूबे हुए थे लेकिन फिर इनके बीच दूरियां आ गईं और ये अलग हो गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान और कटरीना तकरीबन 6 साल तक रिलेशनशिप में थे. इस दौरान दोनों के अफेयर की खबरें गॉसिप गलियारों में छाई रहती थी.

ऐसे हुआ था सलमान और कैटरीना का Breakup

बॉलीवुड में फिल्में दिलाकर कटरीना को स्थापित करवाने का श्रेय भी सलमान को ही दिया गया हालांकि इस प्रेम कहानी को नजर लग गई. दरअसल, जब कटरीना ने फिल्म अजब प्रेम की गजब कहानी साइन की तो सबकुछ बदल गया. कटरीना रणबीर कपूर के प्यार में गिरफ्तार हो गईं. वो उनके इतने ज्यादा करीब आ गईं कि उन्होंने सलमान से ब्रेकअप करने की ठान ली.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये बात तब की है जब कटरीना रणबीर के साथ ऊटी गई थीं और वहां एक फिल्म की शूटिंग चल रही थी. कटरीना ने वहां से मुंबई लौटने का भी इंतजार नहीं किया और सलमान को एसएमएस कर दिया कि वो उनसे ब्रेकअप करना चाहती हैं और रिश्ते को आगे नहीं बढ़ाना नहीं चाहती हैं लेकिन वो उनकी दोस्त बनी रहेंगी.

ये भी पढ़ें:Bollywood:ऐसा क्या हुआ जो सलमान और शाहरुख के साथ फिल्म नहीं करना चाहते ऋतिक, पढ़ें कारण

Kaddu ka Halwa:स्वाद में गाजर के हलवे को‌ फेल‌ कर देगा कद्दू का हलवा, जानें रेसिपी

Kaddu ka Halwa:आपने गाजर का हलवा तो खाया ही होगा, लेकिन क्या आपने कभी कद्दू का हलवा भी ट्राई किया है? कद्दू की सब्जी देखकर क्या आपके बच्चे भी मुंह बनाते हैं, लेकिन एक बार आपने उन्हें कद्दू का हलवा टेस्ट कराया तो वो पक्का इसे चाव के साथ खाएंगे. इस हफ्ते बच्चों को बनाकर खिलाए कद्दू का हलवा-

Kaddu ka Halwa बनाने की आवश्यक सामग्री

पीला कद्दू = 500 ग्राम

चीनी =1/2 कप (125 ग्राम)

घी = 2 -3 टेबल स्पून

दूध =1/2 लीटर

काजू = 1-2 टेबल स्पून (बारीक कटे हुए)

पिस्ते =10-12 (बारीक कटे हुए)

इलायची पाउडर =1/2 छोटी चम्मच.

विधि

कद्दू को छीलकर टुकड़ों में काट कर अच्छे से धोकर ले लीजिए.दूध को पैन में डाल कर गाडा़ होने तक पकाएं. दूध को बीच-बीच में चलाते भी रहें.

कद्दू को कद्दूकस कर लीजिए. कद्दू को पकाने के लिए पैन को गैस पर रखें इसमें 2 टेबल स्पून घी डालकर इसमें कद्दू डाल दीजिए और 2 मिनिट लगातार चलाते हुए भून लीजिए. 2 मिनट बाद कद्दूक को ढक कर धीमी-मध्यम आंच पर 3-4 मिनट पकने दीजिए.4 मिनट बाद इसे चैक कीजिए और फिर से ढक कर 4-5 मिनट धीमी आंच पर पकने दीजिए.

अब कद्दूक को चैक करे, कद्दू अच्छे से पक कर तैयार है. कद्दू में चीन डाल दीजिए, चीनी डाल देने के बाद कद्दू में से जूस निकलने लगता है. अब कद्दू के जूस को खत्म करने के लिए इसे तेज आंच पर लगातार चलाते हुए पकाएं.

दूध को लगातार थोड़ी-थोड़ी देर में चलाते रहें. दूध के गाढा़ होने पर दूध से मावा बन कर तैयार है और कद्दू में जूस कम हो जाने पर मावा को कद्दू में डाल कर मिक्स कर दीजिए. इसमें कटे हुए काजू और इलायची पाउडर डाल कर मिलाएं.

अब कद्दू को लगातार चलाते हुए 2 मिनट पका लीजिए. हलवा अच्छा गाढा़ बन कर तैयार है. गैस बंद कर दीजिए और हलवे को प्याले में निकाल लीजिए. कद्दू का स्वादिष्टि हलवा बन कर तैयार है इसे बनने में 1/2 घंटे से भी कम समय लगा है.कद्दू के हलवे में ऊपर से कटे हुए पिस्ते डाल कर इसे गार्निश कर दीजिए. स्वाद से भरपूर फलाहारी काशी हलवा बन कर तैयार है.

ये भी पढ़ें:Wrestlers Protest:पहलवानों के ‘धोबी पछाड़’ दांव से बृजभूषण शरण सिंह चित,खेल मंत्रालय ने 72 घंटे में मांगा जवाब

Railways ने अपने लाखों कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा,अब जहां चाहेंगे वहां हो सकेगा आसानी से ट्रांसफर

0

Railways: भारतीय रेलवे भारत सरकार का ऐसा विभाग है जिसमें संभवत देश में सबसे ज्यादा कर्मचारी हैं. एक अनुमान के मुताबिक भारतीय रेलवे (Railways) में 13 लाख से ज्यादा कर्मचारी हैं जो हर दिन यात्रियों को अपने गंतव्य पर सुरक्षित पहुंचाने के लिए दिन रात मेहनत में लगे रहते हैं. क्योंकि भारतीय रेलवे का नेटवर्क पूरे देश में फैला हुआ है इसलिए रेलवे कर्मचारियों की पोस्टिंग भी कई बार कई हजार किलोमीटर दूर हो जाती है. रेलवे ने इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए अपने लाखों कर्मचारियों को आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर बड़ा तोहफा दिया है. जी हां रेलवे के फैसले के अनुसार अब रेलवे कर्मचारी जहां चाहें वहां आसानी से पोस्टिंग करवा सकते हैं. आइए पूरी जानकारी आपको डिटेल में बताते हैं.

रेलवे ने बनाई ये नई पॉलिसी

अमूमन ऐसा देखा जाता है रेलवे कर्मचारियों की पोस्टिंग अपने घर से हजारों किलोमीटर की दूरी पर दूसरे स्टेट में भी हो जाती है. इसके कारण कई बार उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है. हर कर्मचारी कोशिश करता है कि वह अपने घर के आस-पास उसका ट्रांसफर हो जाए.अब तक इस काम में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था.लेकिन अब रेलवे बोर्ड (Railway Board) की तरफ से ऐसी पॉलिसी तैयार की गई है, जिससे रेलवे के लाखों कर्मचारियों को ट्रांसफर कराने में
में आसानी हो जाएगी.

Railways
Indian Railways

जानकारी के मुताबिक रेलवे के सॉफ्टवेयर बनाने वाले सेंटर फोर रेलवे इंफोर्मेशन सिस्टम (CRIS) ने कर्मचारियों के प्रबंधन के लिए एक अहम माड्यूल तैयार क‍िया है. इसको एचआरएमएस (NRMS) नाम दिया गया है.रेलवे बोर्ड के अनुसार इंटर जोनल और इंटर डिव‍िजनल ट्रांसफर के ल‍िए सभी एप्‍लीकेशन इसी के जर‍िये फाइल होंगी. इसके अलावा पहले से जिसकी भी ट्रांसफर की एप्‍लीकेशन पेंड‍िंग है, उसे भी इस पर ही अपलोड क‍िया जाएगा. रेलवे अधिकारियों के अनुसार इस माड्यूल के लागू होने से ट्रांसफर में ट्रांसपेरेंसी आ जाएगी.

अधिकार‍ियों के मुताबिक किसी स्टाफ का ट्रांसफर का समय आने पर वह एचआरएमएस में ऑनलाइन आवेदन कर सकेगा. एक ही जगह के ल‍िए दो आवेदन आने पर पहले वाले को वरीयता दी जाएगी. कर्मचारी के आवेदन पत्र पर सुपरवाइजर, ब्रांच अधिकारी और कार्मिक विभाग के अधिकारी भी राय दे सकेंगे. लेकिन ट्रांसफर पर अंतिम निर्णय डीआरएम या एडीआरएम का ही होगा. रेलवे बोर्ड के इस निर्णय के बाद रेलवे के कर्मचारियों में खुशी का माहौल है क्योंकि अब बिना किसी परेशानी के पूरी पारदर्शिता के साथ उनका ट्रांसफर हो सकेगा.

ये भी पढ़ें: Business Idea: गांव हो या शहर हर जगह दौड़ेगा ये बिजनेस,लाखों में होगी कमाई, ऐसे करें शुरू

Holi 2023: होली के त्योहार के लिए घर पर बनाएं क्रिस्पी और लजीज चावल का पापड़, जानें रेसिपी

Holi 2023:होली का त्योहार जिस तरह रंग और पानी के बिना अधुरा है, उसी तरह ये पापड़ के करारे पन के बिना भी अधुरा है.

इस होली, आप अपने घर आए मेहमानों को चावल के पापड़ खिलाकर खुश कर सकते हैं.
तो आइए जानते हैं चावल के पापड़ की रेसिपी –

आवश्यक सामग्री (Holi 2023)-

पके हुए चावल = एक बाउल

नमक = स्वाद अनुसार

अजवाइन = आधा चम्मच

लाल मिर्च पाउडर = एक टीस्पून

तेल = दो टेबलस्पून.

विधि

पके हुए चावल से पापड़ बनाने के लिए सबसे पहले एक कपड़ा लें. और चावल को इस कपड़े पर फेलाकर एक घंटे के लिए पंखे के नीचे सूखने दें.तय समय बाद चावल को एक बाउल में कर लें और इन्हें मिक्सी के जार में डालकर एकदम बारीक पीस लें.

चावल पीसकर इसका स्मूद पेस्ट बनाकर तैयार कर लें. चावल के पेस्ट को एक बाउल में निकाल लें.अब इसमें स्वाद अनुसार नमक, एक टीस्पून लाल मिर्च पाउडर और ज़ीरा डालकर अच्छे से मिक्स कर लें ताकि सभी मसाले चावल में अच्छे से मिक्स हो जाए.

अब इस मिश्रण से थोडा सा मिश्रण ले और इसकी एक छोटी गोल लोई बनाकर किसी प्लेट में रख लें. इसी तरह से बाकि के सभी चावल की लोई बनाकर तैयार कर लें.अब एक प्लास्टिक की पॉलीथिन लें और उसे जमीन पर बिछा दें जहाँ धूप आती हो. इस प्लास्टिक पॉलीथिन पर थोड़ा सा तेल लगा लें और थोड़ा सा तेल एक प्लेट में निकाल लें.

अब लोई को प्लास्टिक की पॉलीथिन के ऊपर रख दें और इसके ऊपर थोडा सा तेल लगा लें अब दूसरी प्लास्टिक की पॉलीथिन को इसके ऊपर रखते हुए लोई को अच्छे से चारो तरफ से गोल-गोल करके फेला दें.पापड़ को बहुत ही हल्के हाथ से फेलाएं नहीं तो ये टूट भी सकते है. इसी तरह से बाकि के बचे हुए पापड़ भी बनाकर तैयार कर लें.

अगर आप चाहे तो दूसरी पॉलीथिन के ऊपर भी तेल लगा सकती है और पापड़ को अच्छे से हाथो से गोल-गोल फेलाकर बना लें.फिर धीरे से दूसरी पॉलीथिन को पापड़ के ऊपर से हटा दें.

सभी पापड़ बनाकर तैयार कर लें फिर इन्हें धूप में चार से पांच दिन तक सुखा लें.पांच दिन बाद यह पापड़ सूख कर तैयार है अब जब भी आपको शाम की चाय या सुबह के नाश्ते में खाने हो तो पापड़ को डीप फ्राई करें और मज़े से खाएं.

ये भी पढ़ें:Ration Card Benifits: अब राशन कार्ड धारकों की लगेगी लॉटरी, गेहूं,चावल के साथ मिलेगा ये समान भी फ्री, जानें

Anganwadi Bharti 2023: आंगनबाड़ी में 5 हजार से अधिक पदों पर बंपर भर्ती, 10 वीं पास भी कर सकेंगे आवेदन,पढ़ें पूरी डिटेल

0

Punjab Anganwadi Bharti 2023: महिला एवं बाल विकास विभाग, पंजाब (WCD Punjab) ने आंगनबाड़ी के सुपरवाइजर, आंगनबाड़ी वर्कर सहित कई पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. जिसके लिए WCD ने नोटिफिकेशन जारी की है. आवेदन प्रक्रिया 17 फरवरी 2023 से शुरू हो गई है, वही आवेदन की अंतिम तिथि 9 मार्च 2023 है. ऐसे में योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे Anganwadi की आधिकारिक वेबसाइट sswcd.punjab.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. खास बात यह है कि आंगनबाड़ी के इस अभियान के तहत 5714 पदों पर भर्ती किया जाना है.

Anganwadi Bharti 2023
Anganwadi Bharti 2023 (Google)

यहां देखें आधिकारिक नोटिफिकेशन

होनी चाहिए ये योग्यता

जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं. उसके पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से कक्षा 10वीं/12वीं/ग्रेजुएट होना जरूरी है. Punjab Anganwadi Bharti 2023 शैक्षिक योग्यता के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके आधिकारिक नोटिफिकेशन को भी चेक कर सकते हैं.

Anganwadi Bharti 2023: योग्यता

जो भी उम्मीदवार इस भर्ती अभियान के तहत आवेदन करना चाहते हैं, उनकी आयु सीमा ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वही अलग-अलग पदों के लिए आयु सीमा में भिन्नता हो सकती है और सरकारी मानदंडों के अनुसार आयुसीमा में छूट भी दी जा सकती है.

Anganwadi Bharti 2023: पदों का विवरण

आंगनबाड़ी वर्कर (AWWs)- 1016
मिनी आंगनबाड़ी वर्कर- 129
आंगनबाड़ी हेल्पर- 4569
कुल- 5714

आवेदन शुल्क

वैसे उम्मीदवार जो जनरल कैरोटरी से आते है, उन्हें आवेदन शुल्क- 1000/- रुपये देना पड़ेगा. एससी/बीसी/ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन शुल्क- 250/- रुपये
ईएसएम उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क- 200/- रुपये
शारीरिक रूप से विकलांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क- 500/- रुपये का राशि भुगतान करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें : Teacher Bharti 2023: इस राज्य में सरकारी टीचर के 7400 से अधिक पदों पर निकली बंपर भर्ती,ऐसे करें आवेदन,पढ़ें डिटेल्स