Home Blog Page 899

Online Fraud: सायबर ठग अगर आपके अकाउंट को कभी कर दें खाली,तो कैसे वापस मिलेगा पैसा,जानें

0

Online Fraud: देश में अब होली का त्यौहार आने वाला है. इस त्योहार पर लोग ऑनलाइन सामानों की खूब शॉपिंग करते हैं. इसीलिए त्यौहारी सीजन का फायदा उठाकर साइबर फ्रॉड (Online Fraud) करने वाले ठग भी इस समय ज्यादा सक्रिय हो जाते हैं और तरह-तरह की तरकीब निकालकर लोगों के साथ ठगी करते हैं इसलिए आज हम आपको साइबर ठगी से बचने के बारे में कुछ जानकारी देने वाले हैं जिन्हें पढ़कर आप साइबर फ्रॉड से बच सकते हैं और दूसरों को बचा भी सकते हैं तो चलिए पढ़ना कीजिए शुरू.

Online Fraud
OTP Fraud

क्या कहता है RBI का नियम

सबसे पहले बात करते हैं आरबीआई की गाइडलाइन की. आरबीआई के मुताबिक अगर आपके साथ ऑनलाइन ठगी होती है तो इसके लिए सबसे पहले आपको अधिकतम 7 दिनों के अंदर अपनी शिकायत दर्ज करा देनी चाहिए. लेकिन हमेशा कोशिश करें कि ठगी होने के पहले तीन वर्किंग डे में ही अपनी शिकायत दर्ज करा दें. अगर आप इस तरह समय में अपनी शिकायत दर्ज करा देते हैं तो संभव है कि बैंक द्वारा आपका पैसा वापस मिल सकता है.

इस स्थिति में आपका पैसा नहीं मिलेगा वापस

वहीं इससे ज्यादा देरी होने पर आपको पैसे वापस मिलने की उम्मीद छोड़नी पड़ सकती है.इसके लिए बैंक का एक बोर्ड तय करेगा कि आपको पैसे लौटाएं जाएं या फिर नहीं. शिकायत करने के बाद बैंक आपकी शिकायत पर एक्शन लेते हुए 10 दिन के अंदर आपको बता देगा कि आपका पैसा वापस होगा या नहीं. अगर बैंक ये कहता है कि आपका पैसा आपको वापस मिल जाएगा तो लगभग 90 दिनों के अंदर आपका पैसा आपके अकाउंट में पहुंच जाएगा.हालांकि ये पैसे आपके एकाउंट में शेडो क्रेडिट होगा.लेकिन ध्यान रखें यदि आप ठगी के तीन दिन के अंदर ही अपने बैंक में शिकायत दर्ज करा देते हैं, तो पूरा पैसा मिलने की उम्मीद रहती है.

फ्रॉड की रिपोर्ट यहां करवाएं दर्ज

साइबर ठगी के शिकार लोग कई बार अपने नजदीकी थाने नहीं जाना चाहते. इसलिए अब सरकार की https://www.cybercrime.gov.in साइट पर जाकर आसानी से शिकायत दर्ज की जा सकती है और अगर ऑनलाइन शिकायत करने में कोई परेशानी आ रही है तो सबसे पहले नेशनल हेल्पलाइन नंबर 1930 (पहले यह नंबर 155260 था) पर काल कर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.

ये भी पढ़ें : WhatsApp ने यूजर्स के लिए नया फीचर किया शुरू, अब स्टेटस होगा और भी खास,पढ़ें डिटेल

Bajaj Pulsar 125: इस ऑफर ने ग्राहकों का लूट लिया दिल, सिर्फ ₹8500 रुपए में मिल रही है बजाज पल्सर की ये बाइक

0

Bajaj Pulsar 125: आज के समय में मध्यम वर्गीय परिवार के लिए बाइक खरीदना बहुत बड़ी बात है, क्योंकि दिन प्रतिदिन बाइक्स की कीमत आसमान छूते जा रही है और लोगों की आमदनी कम होते जा रही है. हालंकि, लोगों की जरूरतें फिर भी कम नहीं हो रही है. आज के समय में हर इंसान के पास एक बाइक का होना बहुत जरूरी है क्योंकि कब कौन सा जरूरी काम पर जाएं? यह कोई नहीं जानता है. लेकिन अच्छी बाइक बजट में मिलना बहुत ही मुश्किल है, इसलिए लोग बाइक नहीं खरीद पाते हैं.

Bajaj Pulsar 125cc
Bajaj Pulsar 125cc (File photo)

हालंकि, आपकी जानकारी के लिए बता दे, बैंक बाइक खरीदने के लिए कई प्रकार की सुविधा देती है. साथ ही कंपनी अपनी गाड़ियों पर समय-समय पर ऑफर चलाती रहती है. ऐसे में अगर आप भी बजाज पल्सर जैसी धाकड़ बाइक खरीदना चाहते हैं तो आप मात्र ₹8500 में इसे अपने घर ले जा सकते हैं. बता दे इस बाइक का नाम बजाज पल्सर 125 (Bajaj Pulsar 125cc) है. जिसको आप फाइनेंस प्लान के जरिए खरीद सकते हैं.

अगर आप इस बाइक को बाइक एजेंसी से खरीदने जाते हैं तो यह बाइक आपको लगभग 1 लाख रुपए में पड़ेगी. नॉर्मल परिवार के लिए एक बार में 1 लाख रुपए की राशि देना बहुत मुश्किल है. ऐसे में आप इस बाइक को कंपनी के फाइनेंस प्लान के जरिए खरीद सकते हैं. बता दे कंपनी इसको 6 वैरीअंट और 8 कलर ऑप्शंस में उपलब्ध कराती है.

क्या है कम्पनी का फाइनेंस प्लान?

अगर आपके पास इतना बजट नहीं है तो आप इस बाइक को ईएमआई पर भी ले सकते हैं. बता दे आपको इस बाइक को खरीदने के लिए मात्र 8500 रुपए का डाउन पेमेंट करना होगा. उसके बाद बची हुई राशि को बैंक फाइनेंस करेगी. अगर आप इस बाइक को डाउन पेमेंट पर लेते हैं तो आपको हर महीने लगभग ₹4000 का EMI भरना होगा. यह EMI 3 से लेकर 5 साल तक के लिए होगा. अगर आप ऐसा करते हैं तो आप 10 हजार से कम रुपए में इस चमचमाती बाइक को अपने नाम करा सकते हैं. वही आप चाहें तो इससे कम दिनों में भी बाइक का पैसा चुका सकते हैं.

Bajaj Pulsar 125 में मिलेगा धाकड़ इंजन

युवाओं में बजाज पल्सर का क्रेज कुछ ज्यादा ही है. ऐसे में अगर आप भी इस बाइक को खरीदते हैं तो, आपको इसमें 125 सीसी का BS6 इंजन मिलेगा, जो 11 bhp का पावर और 10Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें आगे पीछे डिस्क ब्रेक का भी विकल्प दिया गया है. साथ ही इसमें कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है. जिसकी मदद से गाड़ी कितना भी हाई स्पीड में क्यों न हो? यह उसे झट से बिना किसी नुकसान के रोकने में सक्षम है. इसका वजन 140 किलोग्राम का है और इसमें 11 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है. माइलेज में भी यह बाइक काफी जबरदस्त है. इसमें आपको 50 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल जाता है.

ये भी पढ़ें : River Indie: घरेलू बाजार में रिवर इंडी इलेक्ट्रिक स्कूटर की हुई एंट्री, 120KM की रेंज के साथ मिलेंगे ये जबरदस्त फीचर्स

Oppo के इस 50MP वाले फोन पर मिल रही है 23% की बंपर छूट,नहीं मिलेगा फिर ऐसा मौका,देखें डिटेल

0

Oppo Reno 8 5G: प्रसिद्ध स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो (Oppo)भारत में आजकल एक से एक बेहतरीन फोन पर बंपर छूट प्रदान कर रही है.अगर आप भी ओप्पो का कोई 5G स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो आपके लिए Oppo Reno 8 5G अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. ओप्पो का स्मार्टफोन शानदार फीचर्स से लैस तो है ही इसके साथ साथ इस पर अमेजॉन की तरफ से 23 प्रतिशत का बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है. आइए आपको इस स्मार्टफोन के शानदार फीचर्स, कीमत और ऑफर्स के बारे में डिटेल में बताते हैं.

Oppo
#image_title

Specification

Oppo Reno 8 5G की डिस्प्ले की अगर बात की जाए तो इस फोन में 6.4 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल, 20:9 ऑस्पेक्ट रेशियो और रिफ्रेश रेट 90Hz है. ये फोन एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड ColorOS 12.1 पर काम करता है. इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 1300 (6 nm) प्रोसेसर है. यह फोन 8GB और 128 स्टोरेज के साथ उपलब्ध है.

Oppo Reno 8 5G के कैमरे की अगर बात की जाए तो इस स्मार्टफोन के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 MP का पहला कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 8 MP का दूसरा कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 MP का तीसरा कैमरा दिया गया है. वहीं फ्रंट में f/2.4 अपर्चर के साथ 32 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

Oppo Reno 8 5G में पॉवर देने के लिए बैटरी की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500mAh की बैटरी दी गई है जो कि सिर्फ 28 मिनट में 1-100 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है. यूएसेंसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर, जायरो सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर और कंपास सेंसर दिया गया है.

Price

Oppo Reno 8 5G कीमत की बात की जाए तो Oppo Reno8 के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 38,999 रुपये है, लेकिन ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर 29890 रुपये में इसे बेचा जा रहा है. उम्मीद करते हैं कि ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें : WhatsApp ने यूजर्स के लिए नया फीचर किया शुरू, अब स्टेटस होगा और भी खास,पढ़ें डिटेल

River Indie: घरेलू बाजार में रिवर इंडी इलेक्ट्रिक स्कूटर की हुई एंट्री, 120KM की रेंज के साथ मिलेंगे ये जबरदस्त फीचर्स

0

River Indie: इन दिनों घरेलू बाजार में स्कूटर की डिमांड काफी बढ़ गई है. क्योंकि यह मोटरसाइकिल की अपेक्षा हल्की और ज्यादा समान स्टोर करती है. खास कर बढ़ते पेट्रोल के दाम के कारण ज्यादातर लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना पसंद करते हैं. जिस वजह से टू व्हीलर कंपनियां एक से बढ़कर एक नई स्कूटर को लॉन्च करती रहती है. अब इस लाइनअप में एक और नया इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम जुड़ है. बता दे बेंगलुरु आधारित स्टार्टअप कम्पनी रिवर (River) ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर रिवर इंडी (River Indie) को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1.25 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उतारा है.

River Indie
River Indie (Image-River)

रिवर की यह इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंग के साथ साथ परफार्मेंस में भी खूब शानदार है. साथ ही यह कई एडवांस फीचर्स से लैस है. इसलिए मार्केट में इस स्कूटर को छोटी एसयूवी बताया जा रहा है. कम्पनी ने इस छोटी एसयूवी को तीन कलर- मानसून ब्लू, समर रेड और स्प्रिंग येलो में पेश किया है. ऐसे में अगर आप भी इस गाड़ी को खरीदने का मन बना रहे हैं तो आप इसे अपनी मन पसंद रंगों में खरीद सकते हैं.

कैसा है इसका बैटरी और इंजन?

अगर बात इस स्कूटर में मौजूद बैटरी की करें तो, बता दे कंपनी ने इसमें 4kWh के बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है, जो 6.7 Kw का पीक पावर और 26Nm का टॉर्क जनरेट करता है. यह सिंगल चार्ज में 120 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है. वही कंपनी का दावा है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को 0 से 80 फीसदी तक चार्ज करने में 5 घंटे का समय लगता है.

River Indie: टॉप स्पीड

वही इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है, जिसे 0-40km/h की रफ्तार पकड़ने में केवल 3.9 सेकंड का समय लगता है. कंपनी स्कूटर की बैटरी पर 5 साल/50,000 किलोमीटर की वारंटी भी ऑफर कर रही है.

River Indie: फीचर्स

अगर बात इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की फीचर्स की करें, तो बता दे कंपनी ने इसमें 14-इंच के एलाय व्हील्स, टेलीस्कोपिक फ्रंट और रियर सस्पेंशन, डुअल डिस्क ब्रेक, सिंगल चैनल एबीएस दिया है. इसके अलावा रिवर इंडी इलेक्ट्रिक स्कूटर एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आता है. इसमें तीन राइडिंग मोड – ईको, राइड और रश दिए गए हैं. इसमें पार्किंग के लिए रिवर्स मोड और साइड स्टैंड कट ऑफ जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.

रिवर इंडी में राइड को आरामदायक बनाने के लिए लंबी और चौड़ी सीट भी दी गई है. साथ ही इसमें फ्रंट और रियर क्रैश गार्ड और फ्रंट फुटरेस्ट भी मौजूद है. वही कम्पनी का कहना है कि यह स्कूटर 18 डिग्री की खड़ी चढ़ाई पर आसानी से चढ़ने में सक्षम होगा. कम्पनी ने इसमें 25 लीटर का स्टोरेज बॉक्स और 165 एनएम का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया है. साथ ही स्कूटर के हैंडल बार और स्टोरेज कम्पार्टमेंट में यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है.

ये भी पढ़ें : Tata motors का ट्रिपल धमाका! लॉन्च हुई धाकड़ डार्क एडिशन कार, कम कीमत में मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

Tata motors का ट्रिपल धमाका! लॉन्च हुई धाकड़ डार्क एडिशन कार, कम कीमत में मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

0

Tata motors Launched Dark Efition Car: मारुति सुजुकी के बाद अब टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने भी ग्राहकों की डिमांड को देखते हुए अपनी तीन लोकप्रिय एसयूवी नेक्सन, हैरियर और सफारी को डार्क एडिशन में पेश कर दिया है. कंपनी ने इन तीनों के लॉन्चिंग के साथ नई गाड़ियों की बुकिंग भी शुरू कर दी है. ऐसे में जो भी ग्राहक इन गाड़ियों को डार्क एडिशन में खरीदना चाहते हैं, वे नजदीकी टाटा मोटर्स डीलरशिप पर जाकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं.

Tata motors
Tata motors Launched Dark Efition Car (Image-Google)

Tata motors : फीचर्स

एक तरफ जहां मारुति ने अपने ब्लैक एडिशन के फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किए थे, वही दूसरी तरफ टाटा मोटर्स की हैरियर, और सफारी डार्क एडिशन में कई बदलाव देखने को मिलेंगे. इन चेंजेस के कारण ये गाडियां मार्केट में पहले से और ज्यादा तहलका मचाएगी. बता दे, कम्पनी ने फीचर्स के तौर पर इसमें 6 भाषाओं में 200 से ज्यादा वॉयस कमांड, मेमोरी और वेलकम फंक्शन के साथ 6 वे पावर्ड ड्राइवर सीट्स, 26.03 सेमी हरमन टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, 17.78 सेमी डिजिटल टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360 सराउंड व्यू सिस्टम और एडवांस सेफ्टी के लिए ADAS जैसे फीचर्स दिए हैं. इसके अलावा, सफारी में ग्राहकों को इलेक्ट्रिक बॉस मोड के साथ 4 तरह से पावर्ड को-ड्राइवर सीट और मूड लाइटिंग के साथ मैजेस्टिक सनरूफ जैसे कई फीचर्स देखने को मिलेंगे.

वही, नेक्सन डार्क एडिशन की बात करें तो, कंपनी ने इसमें में भी एडवांस फीचर्स दिए हैं, जो इसे अपने सेगमेंट की बेस्ट गाड़ियों के लिस्ट में शामिल करेगी. इसके नए डार्क एडिशन को कंपनी ने डॉर्क थीम को जारी रखते हुए, एक्सटीरियर को बोल्ड ओबेरॉन ब्लैक बॉडी कलर में पेश किया है. इसके फ्रंट ग्रिल में जिरकॉन रेड इन्सर्ट और R16 ब्लैकस्टोन अलॉय व्हील्स भी दिया गया है. साथ ही कम्पनी ने इसके फेंडर्स पर डार्क एडिशन लोगो दिया है. जो इसके लुक में चार चांद लगा रही है.

इंटिरियर

अगर बात इन कारों की इंटीरियर की करें, तो बता दे कंपनी ने इसको कार्नेलियन रेड थीम का इस्तेमाल किया है. साथ ही इसमें लेदरेट सीट्स, स्टील ब्लैक फ्रंट डैशबोर्ड डिजाइन और स्टीयरिंग व्हील, कंसोल और दरवाजों पर रेड एक्सेंट भी दिया गया है जो इसके इंटीरियर लुक को और ज्यादा शानदार बना रहा है. खास बात यह है कि इन तीनों एसयूवी के डार्क एडिशन पर 3 साल और 1 लाख किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी भी ऑफर की जा रही है.

Price:

ModelsDark Edition Price
Nexon (Petrol)₹12.35 Lakh
Nexon (Diesel)13.70 Lakh
Harrier (Diesel)₹21.77 Lakh
Safari 7S (Diesel)₹22.61 Lakh
Safari 6S (Diesel)₹22.71 Lakh

ये भी पढ़ें : Pakistan हुआ बेहाल,3.50 लाख की कार बिक रही है 27 लाख में! अमीरों के भी छूटे पसीने

Pakistan हुआ बेहाल,3.50 लाख की कार बिक रही है 27 लाख में! अमीरों के भी छूटे पसीने

0

Alto Price In Pakistan: वर्तमान में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है. खाने से लेकर ट्रांसपोटेशन तक हर चीज महंगी हो गई है. आलम है की भारत के आम नागरिक जिन चीजों की पूर्ति आसानी से कर सकते हैं. वो पाकिस्तान के अमीरों के पहुंच से भी बाहर हो गई है. पाकिस्तान की इस महंगाई की मार ने ऑटो इंडस्ट्री पर इस कदर वार किया है कि, यहां कारों की कीमत पांच गुना बढ़ गई है.

Pakistan
Alto car (Source-File Photo)

आपको सुनकर हैरनी होगा कि भारत में जिस ऑल्टो कार (Alto) की कीमत 4 लाख रुपए से भी कम है, वही पाकिस्तान में इसकी कीमत 4 – 5 गुना अधिक है. यानी पाकिस्तान में बिक रहे मारुति ऑल्टो की कीमत पर भारत में आप तीन एसयूवी कार खरीद सकते हैं.

इन दिनों पाकिस्तान में ऑल्टो की कीमत 21 लाख रुपये से शुरू होती है, वहीं टॉप मॉडल की कीमत 27 लाख रुपये तक जाती है. जिसे ऑन रोड खरीदने पर इससे भी ज्यादा पैसे लगेंगे. वही भारत में इस कार की कीमत की बात करें तो बता दे, यहां ऑल्टो के बेस मॉडल की कीमत 3.50 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत 5.12 लाख रुपये तक जाती है. जिसे मिडिल क्लास फैमिली आसानी से खरीद सकते हैं.

क्यों बिगड़ गए पाकिस्तान (Pakistan) के हालात?

पिछले कई महीनों से पाकिस्तान की हालत के बारे में आपने टीवी, न्यूजपेपर, सोशल मीडिया पर देखा या पढ़ा होगा. ऐसे में आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि आखिर पाकिस्तान के इस बुरे हालात की वजह क्या है? आखिर पाकिस्तान में महंगाई इतनी क्यों बढ़ रही है? इसका सबसे बड़ा कारण है अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी करेंसी का कमजोर होना है.

मौजूदा समय में डॉलर की तुलना में पाकिस्तानी करेंसी की वैल्यू काफी गिर गई है. बता दे अभी 261.87 पाकिस्तानी रुपये का मूल्य 1 अमेरिकी डॉलर के बराबर है. वहीं भारत में 1 डॉलर की वैल्यू 82.76 भारतीय रुपये के बराबर है. इस वजह से पाकिस्तान में जो भी समान यूनाइटेड स्टेट्स से आयात की जा रही हैं. उसकी कीमत पाकिस्तान को 4 गुना अधिक चुकानी पड़ रही है. जिस वजह से इस समय पाकिस्तान में कई तरह के सामान रिकॉर्ड तोड़ महंगी कीमत पर बिक रहे हैं.

अमीरों के भी नहीं रही ऑल्टो

भारत की करेंसी पाकिस्तान के मुकाबले तीन गुना से भी ज्यादा मजबूत है. गिरते करेंसी वैल्यू के चलते अब पाकिस्तान में ऑल्टो अमीरों के हाथ से भी बाहर हो गई है. वहीं मिडिल क्लास के लिए ऑल्टो कार बस एक सपना बनकर रह गई है.

वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी कारों को नई देशों में बेचती है. जिसमे पाकिस्तान भी शामिल है. एक समय था जब पाकिस्तान में ऑल्टो कार की गिनती किफायती कारों में की जाती थी. हालंकि, अब यह कार पाकिस्तान में शायद की किसी को नसीब हो.

सबकी चहेती है यह कार

पिछले 20 सालों से भारत हो या पाकिस्तान! यह हर मिडल क्लास फैमिली के लिए बीएमडब्ल्यू के समान है. क्योंकि यह कम कीमत में बढ़िया माइलेज देती है. इस वजह से लोग इसे एक किफायती और प्रैक्टिकल कार के तौर पर पसंद करते हैं. मारुति सुजुकी ऑल्टो में 0.8-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 47 बीएचपी की पावर और 69 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इस कार पेट्रोल और सीएनजी दोनों इंजन के साथ उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें : Keeway V-Cruise 125: कीवे ने लॉन्च की अपनी नई बाइक, फीचर्स में देगी Royal Enfield को टक्कर, जानें

Keeway V-Cruise 125: कीवे ने लॉन्च की अपनी नई बाइक, फीचर्स में देगी Royal Enfield को टक्कर, जानें

0

Keeway V-Cruise 125: दुनिया की सबसे बड़ी ऑटो इंडस्ट्री में भारत तीसरे नंबर पर है. यहां देश विदेश की कंपनियां अपनी बाइक्स को आय दिन लॉन्च करती रहती है. जिसमें एक और बाइक का नाम शामिल हो गया है. वाहन निर्माता कंपनी कीवे ने घरेलू बाजार में एक धाकड़ बाइक (Keeway V-Cruise 125) को लॉन्च किया है. जिसका मुकाबला Royal Enfield Meteor 350 से होगी. कम्पनी ने इसे 3 वेरिएंट और 13 रंगों में पेश किया है.

Keeway V-Cruise 125
Keeway V-Cruise 125

कैसा है इसका (Keeway V-Cruise 125) इंजन

Keeway V-Cruise 125 जैसा की नाम से ही पता चलता है कि कंपनी ने इसमें 125सीसी का इंजन का इस्तेमाल किया है जो 13.7 bhp की पावर और 14.4 Nm का टार्क जेनरेट करता है. वही इसकी लंबाई 2.12 मीटर, चौड़ाई मीटर और ऊंचाई 1.05 मीटर है. बता दे अब यह बाइक भारत में कीवे के-लाइट 250V और कीवे V302C जैसी क्रूजर लाइनअप में जुड़ गई है.

फीचर्स और कीमत

कम्पनी ने इस बाइक में कमाल के फीचर्स एड किए हैं जो इसे और भी आकर्षक बनाती है. बता दे इस बाइक की फ्रंट में 300mm डिस्क और रियर में 240 mm डिस्क ब्रेक के साथ स्लॉटेड ब्रेक रोटर्स, फ्रंट में USD फोर्क्स, इंजन ब्लॉक साइज, चेसिस, रियर टेलिस्कोपिक शॉक एब्जॉर्बर, 15L फ्यूल टैंक, हैंडलबार, इंस्ट्रूमेंट कंसोल, राउंड हेडलाइट, फ्रंट में रेडिएटर और बार-एंड मिरर दिया गया है.

Keeway V-Cruise 125
Keeway V-Cruise 125

कीवे वी-क्रूज 125 एक चीनी अपस्टार्ट कंपनी की रीबैज्ड बेंडा मोटरसाइकिल है. जिसे चुनिंदा बाजारों में कीवे वी-क्रूज 125 के नाम से लॉन्च किया गया है . वही अगर बात इसकी कीमत की करें तो बता दे कंपनी ने कीवे वी-क्रूज 125 बाइक भारत में 3.89 लाख रुपये में लॉन्च किया है.

ये भी पढ़ें : Hero Splendor: मोबाइल की कीमत पर घर लाएं ये चमचमाती बाइक, फैमिली देखकर हो जायेगी खुश, जानें पूरा ऑफर

Godrej ने भारत का पहला लीकप्रूफ AC किया लॉन्च,10 साल की गारंटी भी मिलेगी साथ

0

Godrej: अगर आपके घर में एसी (AC) है और आप एसी में पानी के लीकेज की समस्या से परेशान हैं तो अब आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि प्रसिद्ध टेक कंपनी गोदरेज (Godrej) अप्लायंसेज ने भारत का पहला लीक प्रूफ स्प्लिट एयर कंडीशनर को घरेलू मार्केट में उतार दिया है. कंपनी का दावा है कि इसे बनाने के लिए इसमें एंटी-लीक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है और उसने इसके लिए पेटेंट भी दायर किया गया है.आइए डिटेल में कंपनी के इस प्रोडक्ट के बारे में आपको बताते हैं.

एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 85% उपभोक्ता जिनके पास AC है वो कम से कम एक बार एसी में पानी के रिसाव की समस्या का सामना जरूर करते हैं. जब लोगों के एसी से पानी का रिसाव होता है तो उनको कई हजार रुपए का खर्चा करना पड़ जाता है. गोदरेज की इस तकनीकी के आने के बाद ग्राहक अब राहत की सांस ले सकेंगे और उनके पैसे की बचत भी होगी.

godrej leak proof split air conditioner
leak proof split air conditioner

आई-सेंस टेक्नोलॉजी का किया गया है प्रयोग

कंपनी का गोदरेज लीक प्रूफ स्प्लिट एसी अनेकों खासियत से लैस है. इस एसी को आप लोगों की संख्या के आधार पर भी सेट कर सकते हैं जो कि आपकी बिजली बचाने में भी मदद करेगा.इस एसी में तापमान को मैनेज करने के लिए आई-सेंस टेक्नोलॉजी है जो 52 डिग्री सेल्सियस पर भी कूलिंग करती है.इस एसी के अंदर 100% कॉपर कॉइल हैं.इसमें जंगरोधी कनेक्टिंग पाइप और एंटी-करोसिव ब्लू फिन्स लगाए गए हैं.

कीमत और वारंटी

गोदरेज के नई तकनीकी वाले Ac की कीमत की बात करें तो इसे भारत में 48,900 रुपये की कीमत में पेश किया गया है. कंपनी द्वारा इस एसी में 10 साल की इनवर्टर कंप्रेशर वारंटी दी जाती है.

ये भी पढ़ें : WhatsApp ने यूजर्स के लिए नया फीचर किया शुरू, अब स्टेटस होगा और भी खास,पढ़ें डिटेल

Up Budget 2023: योगी सरकार के इस बार के बजट में जनता के लिए क्या है खास,जानें बड़ी बातें

0

Up Budget 2023: उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र के दौरान आज बुधवार को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना (Suresh Khanna) ने बजट पेश किया. इस बार का बजट 690242 करोड़ 43 लाख रुपए का पेश किया गया है. योगी सरकार ने इस बार बजट की थीम को “स्वाबलंबन से सशक्तिकरण” रखा है. योगी सरकार की तरफ से बजट में जनता के लिए क्या- बड़े ऐलान किए गए हैं आइए आपको बताते हैं.

Up Budget 2023
Up Budget 2023

– योगी सरकार ने प्रदेश में सड़क और सेतु निर्माण के लिए 21,159 करोड़ 62 लाख रुपये और सड़क और सेतु रखरखाव के लिए 6,209 करोड़ 50 लाख रुपये का प्रावधान किया है. डिफेंस गलियारे के लिए भी 550 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे.

– यूपी सरकार वर्ष 2023 – 24 के लिए स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के पात्र छात्र-छात्राओं को 36 सौ करोड़ रूपये के टेबलेट और स्मार्टफोन देगी.

– उत्तर प्रदेश सूचना प्रौद्योगिकी और स्टार्टअप्स के लिए 60 करोड़ की व्यवस्था भी बजट में की गई है.

– किसानों के लिए किसान समृद्धि योजना के तहत 102.80 करोड़ रूपये की व्यवस्था की गई है.

– दुग्ध उत्पादन प्रोत्साहन नीति के लिए 25 करोड़ रूपए की व्यवस्था की है.

– यूपी में एयरपोर्ट की संख्या बढ़ाने के लिए 16 घरेलू एयरपोर्ट बनाए जाएंगे

– बजट में सरकार ने फूड प्रोसेसिंग के लिए 100 करोड रुपए की व्यवस्था की है.

उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए महिलाओं की अधिक भागीदारी सुनिश्चित करते हुए 3 महिला पीएसी बटालियन का गठन भी किया जाएगा.

– वृद्धावस्था और किसान पेंशन के लिए वर्ष 2820 के बजट में 7,248 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.

असंगठित क्षेत्र के कर्म कारों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 100 करोड रुपए की व्यवस्था की गई है.

ये भी पढ़ें: Business Idea: गांव हो या शहर हर जगह दौड़ेगा ये बिजनेस,लाखों में होगी कमाई, ऐसे करें शुरू

IMF की एमडी ने भारतीय अर्थव्यवस्था पर किया ये बड़ा दावा,कहा-चमकता हुआ सितारा है भारत

IMF: वैश्विक अर्थव्यवस्था के मामले में भारत लगातार अपनी बढ़त बनाता जा रहा है. दुनिया की सारी रेटिंग एजेंसियां बता रही हैं कि भारत की अर्थव्यवस्था 2023 में सबसे ज्यादा तेज वृद्धि की अर्थव्यवस्था हो सकती है.अब अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा (Kristalina Georgieva) ने कहा है कि भारत अकेले 2023 में वैश्विक वृद्धि का 15% योगदान देगा. आइए आपको बताते हैं कि क्रिस्टीना ने आगे क्या और कहा.

6.8 की उच्च विकास दर हासिल करेगा भारत

क्रिस्टालिना ने भारत में हुए डिजिटलीकरण की तारीफ करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के निचले स्तर से बाहर निकलकर भारत दुनिया की 5 वीं बड़ी अर्थव्यवस्था बना है. उन्होंने आगे कहा कि भारत का प्रदर्शन काफी प्रभावशाली रहा है.2023 में हम उम्मीद करते हैं कि भारत मार्च में खत्म होने वाले वित्तीय वर्ष में 6.8 की उच्च विकास दर हासिल कर लेगा.

IMF
kristalina georgieva

चमकता हुआ सितारा है भारत

क्रिस्टालिना ने आगे कहा कि जब आईएमएफ को 2023 का साल एक मुश्किलों से भरा वर्ष लग रहा था तब भी भारत ऐसे समय में एक आकर्षक स्थान बना हुआ है. उन्होंने आगे कहा कि भारत ने डिजिटलीकरण की दिशा में सचमुच में बहुत अच्छा काम किया है जिसके कारण वो एक चमकता सितारा बन गया है. भारत पहले से ही कोरोना महामारी के प्रभाव पर काबू पाने और विकास और नौकरियों के अवसर पैदा करने के एक प्रमुख चालक के रूप में काफी अच्छी तरह से आगे बढ़ रहा है.

क्रिस्टालिना ने आगे कहा कि भारत की ओर से जी-20 के लिए घोषित थीम ” एक पृथ्वी,एक परिवार, एक भविष्य” का आदर्श वाक्य बहुत ही संगठित करने वाला और सभी का उत्थान करने वाला है. क्रिस्टालिना ने जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर भी कहा कि भारत जैसे बड़े देश जिसने 2070 तक कार्बन न्यूट्रल होने का लक्ष्य रखा है वो जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभाकर इस महत्वकांक्षी लक्ष्य को पहले ही हासिल कर सकता है.

ये भी पढ़ें: Business Idea: गांव हो या शहर हर जगह दौड़ेगा ये बिजनेस,लाखों में होगी कमाई, ऐसे करें शुरू