Home Blog Page 892

TVS Apache RTR 310 की भारतीय बाजार में जल्द होगी एंट्री, धाकड़ फीचर्स के साथ ग्राहकों के दिल में लगाएगी आग

0

TVS Apache RTR 310 : TVS मोटर कंपनी और BMW Motorrad द्वारा डेवलप की गई पहले इंजन और प्लेटफॉर्म ने मोटरसाइकिलों की एक विस्तृत श्रृंखला बनाई है. जिसमें G 310 R, G 310 GS, G 310 RR, और Apache RR 310 शामिल है. जबकि BMW Motorrad के पास केवल स्ट्रीट फाइटर ही है. इस इंजन पर बेस्ड फेयर्ड स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल, TVS के पास केवल Apache RR 310 फुली-फेयर्ड स्पोर्ट्स बाइक है. जिसके बाद अनुमान लगाया जा रहा था कि टीवीएस कंपनी जल्द ही TVS Apache RTR 310 को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी. हालंकि इसके लॉन्चिंग को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.

TVS Apache RTR 310
TVS Apache RTR 310

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, TVS Apache RTR 310 को TVS Moto Soul बाइक फेस्टिवल के दौरान पेश किया जा सकता है. कम्पनी की यह बाइक G 310 R का एक रीबैज्ड वेरिएंट हो सकती है, जैसा कि G 310 RR के मामले हुआ था.

TVS Apache RTR 310 : इंजन

इस अपकमिंग RTR 310 में कंपनी सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल करेगी, जो BMW G 310 R को पावर देता था. यह 33.5 hp और 27.3 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है और इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिपर क्लच के साथ जोड़ा जाता है. वही बाइक की टॉप स्पीड 158 किमी/घंटे होने की उम्मीद लगाई जा रही है.

स्टाइल

आने वाली इस बाइक की लुक मार्केट में पहले से मौजूद Apache RTR के स्टाइल से मिलती जुलती होगी. कंपनी इस नई आरटीआर 310 में स्पोर्टी हेडलैम्प, मूर्तिकला टैंक, एक स्लिम रीयर सेक्शन और स्प्लिट ग्रैब सहित शानदार बॉडीवर्क दे सकती है. जो इसके लुक को और धाकड़ बनाने में कामयाब होगा.

कीमत

कंपनी इस आने वाली बाइक को 2.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम कीमत पर लॉन्च कर सकती है. वही मार्केट में पहले से मौजूद बीएमडब्ल्यू जी 310 आर की कीमत 2.8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

ये भी पढ़ें : KIA Seltos Facelift: जल्द ही किआ की ये कार भारत ने मचाएगी धमाल, नए फीचर्स उड़ा देंगे आपके होश

KIA Seltos Facelift: जल्द ही किआ की ये कार भारत ने मचाएगी धमाल, नए फीचर्स उड़ा देंगे आपके होश

0

KIA Seltos Facelift: किआ सेल्टॉस (KIA Seltos Facelift) अपनी कार को नए अवतार में लॉन्च करने के लिए तैयार है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस फेसलिफ्ट कार को 2023 के मध्य में लॉन्च कर सकती है. ऐसे में आइए जानते हैं इस कार में मिलने वाली कुछ कमाल के फीचर्स के बारे में डिटेल .

KIA Seltos Facelift
KIA Seltos Facelift

इंजन में नही किया जायेगा कोई बदलाव

अगर बात इस अपकमिंग किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट के इंजन के बारे में है तो बता दे कंपनी इसके इंजन में ज्यादा बदलाव नहीं करेगी. पिछले वेरिएंट की तरह कंपनी इसमें भी तीन इंजन का विकल्प देगी. इसका पहला इंजन 1.5 लीटर वाला नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है , जो 114hp की पावर जनरेट करता है. दूसरा इंजन 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन, जो 138hp की पावर जनरेट करने में सक्षम है. इसका तीसरा इंजन विकल्प 1.5 लीटर वाला टर्बो-डीजल यूनिट है जो 114hp की पावर के साथ आता है. बता दे इन तीनों इंजनों में मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन भी उपलब्ध है.

कैसा है इसका डिजाइन?

अगर बात इसके डिजाइन की करें तो बता दे कंपनी इसके डिजाइन में बदलाव करेगी. कंपनी की यह कार नई Sportage और Telluride एसयूवी से प्रेरित हैं, जो ग्लोबल मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध है. SUV में एंगुलर सिग्नेचर के साथ नए डिजाइन के हेडलैंप मौजूद है.

KIA Seltos Facelift: मिलेंगे एडवांस फीचर्स

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस नई सेल्टोस फेसलिफ्ट को शानदार बनाने के लिए कंपनी इसे कई एडवांस फीचर्स से तैयार करेगी. यह कार एक अपडेटेड हेडलैंप यूनिट और नए LED डीआरएल के साथ आएगी. साथ ही इसमें नई फ्रंट ग्रिल, बड़े एयर-डैम, नई LED टेल लैंप और पीछे की तरफ बंपर भी देखने को मिलेगा. अपने पुराने मॉडल की तुलना में फेसलिफ्टेड मॉडल को अलॉय व्हील्स के साथ तैयार किया जायेगा.

ये भी पढ़ें : ग्राहकों के लिए जल्द उपलब्ध होगी Citroen eC3 EV कार: जानें स्पेसिफिकेशन, रेंज और संभावित कीमत

Holi Puja 2023: कैसे करें होली की पूजा,जानें शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

0

Holi puja 2023: हिंदू पंचांग के अनुसार, हर वर्ष फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को होलिका दहन मनाया जाता है. होलिका दहन के अगले दिन होली मनाई जाती है. इस साल होलिका दहन के लिए कुछ ही समय के लिए शुभ मुहूर्त रहने वाला है. हिंदू पंचांगों के अनुसार, होलिका दहन प्रदोष काल (सूर्यास्त के ठीक बाद की अवधि) के दौरान किया जाना उत्तम माना जाता है. ऐसे में आइए जानते हैं इस वर्ष होली कब है?होलिका दहन शुभ मुहूर्त क्या है? साथ ही इसकी पूजन विधि और सामग्री के बारे में भी जानेंगे.

Holi Puja 2023
Holi Puja 2023 (Image-Google)

पुरानी मान्यताओं के अनुसार, होलिका की पूजा करने से असत्य पर सत्य की जीत होती है. होलिका पूजा में शक्ति, समृद्धि और धन प्रदान होती है. साथ ही ये भी माना जाता है कि जब होलिका नामक राक्षसी को विष्णु भक्त पह्लाद के हाथों वध हुआ, तभी से संसार से भय का नाश हो गया था. धार्मिक ग्रंथों में होलिका दहन से पहले होलिका पूजा का सुझाव दिया गया है. क्योंकि पंडितो का कहना है कि यह पूजा सही मुहूर्त पर नहीं किया जाने पर अर्थ का अनर्थ हो सकता है. और जीवन में कष्ट का वास होगा. ऐसे में आइए जानते हैं होलिका दहन, पूजन की शुभ मुहूर्त के बारें में.

पूजा सामग्री

अगर आप भी होली की पूजा करना चाहते हैं तो आपको पूजा के लिए निम्नलिखित सामग्री – एक कटोरी पानी, गाय के गोबर से बनी माला, रोली, अक्षत, अगरबत्ती और धूप, फूल, कच्चे सूती धागे, हल्दी टुक मूंग की साबुत दाल, बताशा, गुलाल पाउडर और नारियल का उपयोग करें. इसके अलावा आप अन्न को भी पूजा सामग्री में शामिल कर सकते हैं.

Holika Dahan 2023 शुभ मुहूर्त

हिंदू धर्म के मुताबिक, होलिका दहन को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है. होलिका दहन दो दिवसीय होली पर्व का पहला त्योहार होता है और इस साल यह 8 मार्च, 2022 को मनाया जाएगा. इस दिन लोग शुभ अलाव जलाते हैं, जिसके बारे में कहा जाता है कि यह सभी बुराईयों का नाश करता है. इस बार होली का शुभ मुहूर्त 2 घंटा 27 मिनट का होगा जो 8 मार्च को शाम 6 बजकर 24 मिनट से 8 बजकर 51 मिनट तक है.

Holi puja 2023: पूजा विधि

  • अगर आप भी होलिका की पूजा करना चाह रहे हैं तो सबसे पहले एक प्लेट में पूजा की सामग्री ले लें. इसके बाद किसी शुद्ध बरतन में पूजा के लिए जल लें. उसके बाद पूजा स्थल पर इस तरह बैठ जाएं कि या तो पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुंह करके बैठ जाएं
  • इसके बाद पूजा के लिए गाय के गोबर से होलिका और प्रहलाद की प्रतिमा बनाए.
  • अब दाहिने हाथ में जल, चावल, फूल और कुछ पैसे लेकर संकल्प लें.
  • फिर दाहिने हाथ में फूल और चावल लेकर भगवान गणेश का स्मरण करें.
  • होलिका पूजन में रोली, धूप, फूल, गुड़, हल्दी, बताशे, गुलाल और नारियल जैसी चीजें अर्पित की जाती है.
  • उंबी, गोबर से बने बड़कुले, नारियल भी अर्पित कर विधिपूर्वक पूजन करें.
  • मिठाइयां और फल भी अर्पित करें.
  • भगवान निरसिंह का भी विधि-विधान से पूजन करें
  • इसके बाद होलिका के चार और सात बार परिक्रमा करें.

ये भी पढ़ें: Holi 2023: होली में जरूर लें ठंडाई का मजा, जानें गर्मियों में इसे पीने के लाजवाब फायदें

Farmer scheme: इस राज्य के किसानों को लाखों रुपए के पुरस्कार दे रही है सरकार,जानें कैसे मिलेगा लाभ

0

Haryana government Farmer scheme: देश के किसानों को प्रोत्साहन देने के लिए केंद्र और राज्य सरकार समय-समय पर अनेकों योजनाओं (Farmer scheme) को चलाती रहती हैं. इसी क्रम में हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने भी राज्य में प्रगतिशील किसानों के बीच प्रतिस्पर्धा को बढ़ाने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए “मुख्यमंत्री प्रगतिशील किसान सम्मान योजना” (Haryana Mukhyamantri Pragatisheel Kisan Samman Yojana) को शुरू किया है.आइए इस योजना के बारे में डिटेल में बताते हैं.

इन किसानों को मिलेगा सम्मान

मुख्यमंत्री प्रगतिशील किसान सम्मान योजना के तहत राज्य के उन किसानों को नगद राशि देकर प्रोत्साहित किया जाता है जो खेती में नई तकनीक, कृषि प्रणालियों और खेती में पानी की बचत करते हुए अच्छी खेती करके प्रेरणादाई काम कर रहे हैं.

Farmer scheme
PM Kisan Yojana (image Credit-Filephoto)

किसानों को मिलेगी इतनी धनराशि

योजना के तहत हरियाणा में प्रथम स्थान पर आने वाले किसान को 5 लाख रुपये दिए जाते हैं. दूसरा
दूसरे स्थान पर आने वाले 2 किसानों को 3-3 लाख रुपये दिए जाते हैं. तीसरे स्थान पर आने वाले 5 किसानों को 1-1 लाख रुपये नकद देकर पुरस्कृत किया जाएगा. राज्य सरकार ने जिला स्तर पर भी 50- 50 हजार के चार पुरस्कारों की भी व्यवस्था की है.

पात्रता

  • मुख्यमंत्री प्रगतिशील किसान सम्मान योजना में प्रथम पुरस्कार उन किसानों को दिया जाएगा, जिनके पास 10 एकड़ या इससे अधिक खेती योग्य भूमि है.
  • योजना के तहत दूसरा पुरस्कार उन किसानों को दिया जाएगा, जिनके पास 5 से 10 एकड़ भूमि है.
  • योजना के तहत तीसरा पुरस्कार उन किसानों को दिया जाएगा, जिनके पास 5 एकड़ भूमि होगी.

ये भी पढ़ें: Business Ideas: हाउस वाइफ कैसे घर में रहकर लाखों रुपए की कर सकती हैं कमाई,जानें धांसू आइडिया

ग्राहकों के लिए जल्द उपलब्ध होगी Citroen eC3 EV कार: जानें स्पेसिफिकेशन, रेंज और संभावित कीमत

0

Citroen eC3 EV: हाल ही में फ्रैंच वाहन निर्माता कंपनी Citroen ने अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार Citroen eC3 की टीजर पेश कर ग्राहकों को जानकारी दी थी. जिसके बाद कंपनी जल्द ही अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Citroen eC3 को ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराने वाली है. eC3 के नाम से जानी जाने वाली Citroen EV आगे चलकर भारत में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारों में से एक बनेगी, और टाटा Tiago टियागो जैसी कारों को जोरदार टक्कर देगी.

Citroen eC3 EV
Citroen eC3 Car(Image Source-File Photo)

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सिट्रोएन eC3 बड़े के खरीदार के लिए जल्द ही उपलब्ध होगा. भारत एशिया-प्रशांत, स्टेलेंटिस के व्यवसाय और उत्पाद प्रबंधन के प्रमुख प्रवीन स्वामीनाथन ने अपने लिंक्डइन पर इस खबर की पुष्टि करते हुए दावा किया कि इलेक्ट्रिक हैचबैक को बैक-टू-बैक डीसी फास्ट चार्जिंग के साथ बनाया गया है.

Citroen eC3 EV: ₹ 25000 से बुकिंग हुई थी शुरू

कंपनी ने कुछ ही दिन पहले इस कार की बुकिंग शुरू की थी.Citroen eC3 की बुकिंग 25,000 रुपये में शुरू की गई थी. वहीं, लॉन्च होने के बाद यह इलेक्ट्रिक कार टाटा Tiago EV को टक्कर देगी. बता दे कि इसकी कीमत 8.49 लाख रुपये से 11.79 लाख रुपये है. Citroen eC3 को लाइव और फील वैरिएंट के साथ मार्केट में पेश किया जायेगा, जो 29.2kWh बैटरी पैक और एक इलेक्ट्रिक मोटर (57bhp/143Nm) के साथ मार्केट में पेश किया जाएगा.

Citroen eC3: फीचर्स और सेफ्टी

अगर बात इस कार की फीचर्स की करें तो, बता दे कम्पनी ने इसमें ICE मॉडल की तरह मैनुअल एसी, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, Apple CarPlay और Android Auto, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ 10-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स का इस्तेमाल किया है. इस कार में कनेक्टेड कार टेक भी मिलता है, जिसमें चार्जिंग स्टेटस, लोकेशन और कई अन्य फीचर्स को एक्सेस किया जा सकता है. वही बात करें इस कार की सेफ्टी फीचर्स की तो इसमें EBD के साथ ABS और ड्यूल एयरबैग मिलेगा.

ये भी पढ़ें : Kohli से लेकर Ambani तक! सभी है इन कारों के दीवाने, जानें कौन सी स्पेशल कार किसके गराज की बढ़ा रही हैं शोभा

Petrol Diesel Price Today: आपके शहर में क्या हैं पेट्रोल- डीजल के आज के दाम,जानें कहां मिल रहा है सबसे महंगा और सस्ता

0

Petrol Diesel Price Today: आज यानी 27 फरवरी 2023 के पेट्रोल डीजल के नए रेट को भारतीय तेल कंपनियों ने जारी कर दिया है. सबसे पहले बात करते हैं देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों की तो बता दें कि दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.76 रूपये प्रति लीटर है.जबकि डीजल की कीमत 89.29 रूपये प्रति लीटर है. आइए आपको देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम आज क्या हैं उनके बारे में बताते हैं.

जानें यूपी के प्रमुख शहरों में पेट्रोल डीजल की कीमतें

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज पेट्रोल की कीमत 96.55 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.49 रूपये प्रति लीटर है. कानपुर में पेट्रोल 96.25 रुपए और डीजल 89.44 रूपये प्रति लीटर है. प्रयागराज में पेट्रोल की कीमत 96. 51 रूपये प्रति लीटर जबकि डीजल की कीमत 89.74 रुपए प्रति लीटर है. वही मेरठ में पेट्रोल की कीमत 96.31 प्रति रूपये लीटर और डीजल की कीमत 89.49 रूपये प्रति लीटर है.जबकि आगरा में पेट्रोल 96.33 रुपए लीटर और डीजल 89.50 प्रति लीटर है.

वहीं महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रूपये प्रति लीटर है जबकि डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर में आज बेचा जा रहा है.कोलकाता में पेट्रोल ₹106.03 रुपए प्रति लीटर है जबकि डीजल 92.76 रूपये प्रति लीटर है. चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रूपये लीटर है जबकि डीजल 94.24 रूपये प्रति लीटर है.

Petrol Diesel Price Today
image sours google

कहां है सबसे महंगा पेट्रोल – डीजल

देश में सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल राजस्थान के गंगानगर जिले में बिक रहा है. गंगानगर में पेट्रोल की कीमत 113.48 प्रति लीटर है जबकि डीजल की कीमत 98. 24 रुपए प्रति लीटर है.

यहां मिल रहा है सबसे सस्ता पेट्रोल – डीजल

देश में सबसे सस्ता पेट्रोल और डीजल पोर्ट ब्लेयर में मिल रहा है. पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल की कीमत 84.10 रूपये प्रति लीटर है जबकि डीजल की कीमत 89.74 प्रति लीटर है.

अपने शहर के पेट्रोल डीजल दामों के बारे में जानें ऐसे

पेट्रोल डीजल के भाव प्रतिदिन जानने के लिए इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224 9922 49 नंबर पर और बीपीसीएल (BPSL) ग्राहक RSP लिखकर 9223 1122 22 नंबर पर वही एचपीसीएल (HPCL) ग्राहक एचपी प्राइस HP Price लिखकर 92 22 2011 22 नवंबर भेज कर पेट्रोल डीजल की कीमतों को मालूम कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Business Idea: गांव हो या शहर हर जगह दौड़ेगा ये बिजनेस,लाखों में होगी कमाई, ऐसे करें शुरू

Gold silver Price Today: सोने की दामों में आई बड़ी गिरावट, फटाफट चेक करें चांदी का भी भाव

0

Gold Silver Price Today: सोना चाहें कितना भी महंगा हो जाए लेकिन भारत में सोने के प्रति लोगों का लगाव बहुत देखने को मिलता है.सोना पिछले कई दिनों से लगातार महंगा होता जा रहा है लेकिन आज यानि 27 फरवरी को सोने के दाम में गिरावट आई है.भारत में अगर आज सोने के भाव की बात करें तो 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने का भाव आज 51650 रूपये है.जबकि 24 कैरेट सोने का आज भाव 56330 रूपए प्रति 10 ग्राम है.

यूपी में आज 22 और 24 कैरेट सोने के कीमत

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अगर आज सोने के भाव की बात करें तो 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने का भाव आज 51650 रूपये है.इसमें थोड़ी सी गिरावट देखने को मिली है क्योंकि बीते दिन यानी कल 22 कैरेट सोने का भाव 51950 रुपए था. यानी 22 कैरेट के सोने के दाम पर 300 रुपए कम हुए हैं.वहीं बात अगर 24 कैरेट सोने के भाव की करें तो आज इसका भाव 56330 रूपए प्रति 10 ग्राम है. बीते दिन भी 24 कैरेट सोने का भाव 56330 प्रति 10 ग्राम ही था. यानी इसकी कीमत आज और कल समान रही हैं ना दाम घटे हैं ना बढ़ें हैं.

ये हैं आज चांदी के भाव

बात करते हैं चांदी के भाव की तो भारत में 1 किलो चांदी का भाव आज 67500 रुपए है वहीं अगर कल के दाम की बात करें तो यह भाव कल भी 67500 रुपए ही था. यानी चांदी के भाव भी घटे और बढ़े नहीं हैं.

Gold silver Price Today
image sours google

बिना हॉलमार्क वाला सोना ना लें

सोना खरीदते वक्त बिना हॉल मार्क वाला सोना लेने से परहेज करें क्योंकि असली सोने की पहचान करने में हॉल मार्क बहुत महत्वपूर्ण होता है. क्योंकि हॉल मार्क आईएसओ सर्टिफाइड होता है. जब आप 24 कैरेट सोने का कोई आभूषण लें तो उस पर 999,23 कैरेट पर 998 और 22 कैरेट पर 916 और 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 हॉलमार्क को जरूर लिखा देखें. सबसे ज्यादा शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है.जिसके कारण वो सबसे महंगा होता है.जबकि 18 कैरेट का सोना सबसे ज्यादा सस्ता होता है.

मिस्ड कॉल से जानें सोने का भाव

सोने का खुदरा भाव जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. मिस्ड कॉल देने के तुरंत बाद आपको SMS के द्वारा सोने के भाव मिल जाएंगे. जिस दिन सरकारी छुट्टी हो उस दिन आपको ये जानकारी नहीं मिल पाएगी.

ये भी पढ़ें: Business Idea: गांव हो या शहर हर जगह दौड़ेगा ये बिजनेस,लाखों में होगी कमाई, ऐसे करें शुरू

OnePlus Buds Pro 2 true: वनप्लस के इस बड्स ने लॉन्चिंग से पहले ही भारत में मचाया धमाल, फीचर्स जान उड़ जायेंगे होश

0

OnePlus Buds Pro 2 true: वनप्लस ने हाल ही में अपनी OnePlus Buds Pro 2 true को भारत में लॉन्च किया है. जिसके बाद उम्मीद लगाया जा रहा है कि कंपनी जल्द ही एक और न्यू मॉडल OnePlus Nord Buds 2 true को मार्केट में लॉन्च कर सकती है. आगामी ट्रू वायरलेस ईयरबड्स को हाल ही में कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर देखा गया था.

OnePlus Buds Pro 2 true
OnePlus Buds Pro 2 true (Image-Google)

टिपस्टर मुकुल शर्मा ने भारत की वेबसाइट पर OnePlus Nord Buds 2 की लिस्टिंग का खुलासा करते हुए ट्विटर पर एक स्क्रीनशॉट साझा किया है. जिसमें शर्मा ने ट्वीट किया, “वनप्लस नॉर्ड बड्स 2 वास्तव में भारत में जल्द ही लॉन्च हो रहा है. कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर बड्स को स्पॉट किया गया है. टिपस्टर के अनुसार अगले महीने देश में ट्रू वायरलेस ईयरबड्स की लॉन्च होने की संभावना है.

वनप्लस नॉर्ड बड्स 2 संभावित विशेषताएं

हाल ही में वनप्लस नॉर्ड बड्स 2 को एफसीसी सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया था. सर्टिफिकेशन से पता चला है कि OnePlus के किफायती ट्रू वायरलेस ईयरबड्स 4.5W चार्जिंग को सपोर्ट कर सकते हैं. लिस्टिंग से यह भी पता चला है कि प्रत्येक ईयरबड में 41mAh की बैटरी हो सकती है. साथ ही चार्जिंग केस में 480 एमएएच की बैटरी होने की उम्मीद लगाई जा रही है. अपकमिंग ट्रू वायरलेस ईयरबड्स को इन-ईयर डिज़ाइन स्पोर्ट करने के लिए कहा जाता है और यह यूएसबी टाइप-सी पोर्ट की मदद से चार्ज होगा. वही वनप्लस नॉर्ड बड्स 2 ब्लूटूथ 5.3 सपोर्ट के साथ आ सकता है.वही आप इसे ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं.

OnePlus Buds Pro 2 true:कीमत

इस महीने की शुरुआत में, वनप्लस ने OnePlus बड्स प्रो 2 ट्रू वायरलेस ईयरबड्स को लॉन्च किया था. जिसकी कीमत 11,990 रुपये है. कंपनी ने इस ट्रू वायरलेस ईयरबड्स दो कलर ऑप्शन- आर्बर ग्रीन और ओब्सीडियन ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ पेश किया ही. जिसे आप OnePlus India और Amazon की वेबसाइट से खरीद सकते हैं. यह ईयरबड्स एक बार फुल चार्ज होने पर 39 घंटे की बैटरी बैकअप देने में सक्षम है.

ये भी पढ़ें : Boat को कांटें की टक्कर देगी Realme Buds Air 4 True, धांसू फीचर्स मार्केट में मचाएगी तहलका

Boat को कांटें की टक्कर देगी Realme Buds Air 4 True, धांसू फीचर्स मार्केट में मचाएगी तहलका

0

Realme Buds Air 4 True: Realme अपनी बेस्ट मोबाइल के साथ साथ शानदार ब्लूटूथ, स्मार्टवॉच और एयरबर्ड्स के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है. इसके प्रोडक्ट्स चाहे वो फोन हो या एयरबर्डस! ग्राहक दमदार बैटरी और परफार्मेंस की वजह से अधिक पसंद करते हैं.

Realme Buds Air 4 True
Realme Buds Air 4 True

ऐसे में अगर आप भी realme का एक शानदार बैटरी बैकअप और noise free इयरबर्ड्स लेने का प्लान बना रहे हैं तो यह आलेख आपके लिए काम का हो सकता है. आज के इस आलेख में हम आपको एक अपकमिंग इयरबर्ड्स के बारे में बताएंगे जिसे आप आने वाले दिनों में खरीद सकते हैं. और खास बात यह है कि इस स्मार्ट एयरबर्ड्स का आप कैसे भी कहीं भी और कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

बताते चले इस अपकमिंग एयरबर्ड्स का नाम रियलमी बड्स एयर 4 ट्रू वायरलेस ईयरबड्स (Realme Buds Air 4 True) है. इसका अधिकतम रेंज 10 मीटर है. रियलमी बड्स एयर 4 ट्रू वायरलेस ईयरबड्स के साथ आपको चार्जिंग केस, चार्जिंग केबल, यूजर मैनुअल, 1 साल की वारंटी रजिस्ट्रेशन कार्ड के साथ ईयरबड्स की 1 जोड़ी रबर भी मिलेगी. ऐसे में आइए बिना देर किए इन इयरबर्ड्स की खूबियों के बारे में डिटेल से जानते हैं.

Realme Buds Air 4 True: फीचर्स

अगर बात इसके फीचर्स की करें तो बता दे कंपनी के इस अपकमिंग एयरबर्ड्स में स्वीट प्रूफ, IPX5 ब्लूटूथ वाटर रेसिस्टेंट, बिल्ट इन माइक जैसे फीचर्स देखने को मिलेगी. साथ ही यह ब्लूटूथ 10m की रेंज में डिवाइस को कनेक्ट करेगी. खास बात यह है कि इस इयरबर्ड्स को 1 मिनट तक दबाकर रखने से यह गूगल असिस्टेंट से ऑटोमैटिक कनेक्ट हो जायेगा.

बैटरी

अगर बात इस अपकमिंग एयरबर्ड्स की बैटरी पावर की करें तो, आपकी जानकारी के लिए बता दे कंपनी की यह इयरबर्ड्स 1.5 घंटे में फुल चार्ज हो जायेगी. इसे एक बार चार्ज करने पर 17 घंटे तक चार्ज नहीं करना पड़ेगा. इसे एक बार टच करने पर ईयरबड्स डिवाइस से जल्दी और आसानी से कनेक्ट हो जाता है. साथ ही, ब्लूटूथ v5.2 के साथ, आप अपने डिवाइस के साथ स्पीड कनेक्शन का लाभ उठा सकते हैं.

कीमत और लॉन्चिंग

अगर आप भी इस शानदार इयरबर्डस को खरीदने की चाहत रखते हैं तो बता दे यह बर्डस आपको 3999 रुपए में पड़ेगा. वही अगर इसकी लॉन्चिंग की बात करें तो बता दे कंपनी इसे जल्द ही लॉन्च करने वाली है. जिसको आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट, या ई कॉमर्स साइट अमेजन से खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें : BoAt ने लॉन्च किए 50 घंटे बैटरी बैकअप वाले गजब के इयरबर्ड्स, काम कीमत के मिलेंगे शानदार फीचर्स