Summer Hair care:गर्मी के मौसम में धूप और धूल बालों को बेजान कर देते है. ऐसे में बालों के गिरने का खतरा बढ़ जाता है.ऐसे में गर्मियों में बालों का एक्सट्रा केयर करना बहुत जरूरी हो है. ऐसे में चिलचिलाती गर्मी में आप अपने बालों को इन टिप्स के जरिए मज़बूत बना सकते हैं.तो आइए जानते हैं इन टिप्स के बारे में –
गर्मियों में ऐसे रखें बालों का ध्यान (summer Hair care)
- बालों को हेल्दी रखने के लिए नियमित रूप से ट्रिम करवाना ज़रूरी है. इससे दोमुंहे बालों की समस्या नहीं होगी और आपके बाल और भी ज्यादा मजबूत और जानदार दिखेंगे.
- गर्मीयों के मौसम में आपके बालों में ज्यादा गंदगी और पसीना जम जाता है. ऐसे में बालों को साफ रखना ज़रूरी है. खासतौर पर जिन लोगों के बाल ऑयली हैं या जिन्हें पसीना ज़्यादा आता है, उन्हें स्कैल्प को साफ रखने के लिए बालों को समय-समय पर धोना चाहिए.
- बेजान बालों को धोने से पहले नारियल या फिर किसी भी तेल से चम्पी ज़रूर करें. तेल से मालिश के बाद कम से एक घंटे के बाद ही बाल धोएं. अगर आपके बाल ज़्यादा ड्राई हैं, तो एक दिन पहले रात में तेल मालिश करें और अगले दिन शैम्पू करें. इससे आपके बाल को अच्छी नमी मिलेगी.
- हॉट टूल्स, जैसे- हेयर स्ट्रेटनर, ब्लोअर, ड्रायर आदि जैसी चीज़ों के इस्तेमाल से बाल ज्यादा टूटने लगते हैं. इससे आपके बालों को नुकसान पहुंचता है और वे दिखने में भी कमज़ोर और रूखे हो जाते हैं. इसलिए इन टूल्स का कम से कम उपयोग करने की कोशिश करें.
ये भी पढ़ें:Hair Growth Tips: बालों के न बढ़ने से हो गए हैं परेशान, तो रोजाना खाएं ये चीज, हफ्ते भर में मिलेगा फायदा