Home Blog Page 862

इन चीजों के सेवन से तुरंत यूरिक एसिड को करें छूमंतर,जोड़ों के दर्द से भी मिलेगा छुटकारा,पढ़ें

Foods and Juice for Uric Acid : शरीर को हेल्थी रखने के लिए बेहतर लाइफस्टाइल और खान पान की जरूरत पड़ती है. ऐसे में अगर आप अपने लिए गलत खानपान का चुनाव करते हैं, तो इससे कई तरह की परेशानियां हो सकती हैं. इन परेशानियों में ब्लड में यूरिक एसिड का बढ़ना भी शामिल है. जी हां, ब्लड में यूरिक एसिड का स्तर बढ़ने की वजह से कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं, जिसमें किडनी डैमेज होने से लेकर जोड़ों में दर्द की परेशानी शामिल है.

Foods and Juice for Uric Acid
Foods And Juice for Uric Acid

अगर आप चाहते हैं कि, ब्लड में यूरिक एसिड कंट्रोल में रहे तो आपको अपने खानपान पर ध्यान देना होगा. यह समस्या खासकर गर्मियों में होती है. ऐसे में गर्मी में मिलने वाले कुछ चीजों के सेवन से आप काफी हद तक यूरिक एसिड को कंट्रोल कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं गर्मी में सेवन किए जाने वाले कुछ खाद्य पदार्थ के बारे में…

नारियल पानी- Uric Acid

गर्मी के दिनों में सभी लोग नारियल पानी पीना पसंद करते हैं. क्योंकि यह सेहत के लिए काफी फायदेमंद और ठंडा होता है. अगर आप यूरिक एसिड के समस्या से परेशान हैं तो आप गर्मियों में मौसम में रोजाना 1 गिलास नारियल पानी पिएं. इससे आपका यूरिक एसिड का लेवल कंट्रोल रहेगा. साथ ही यह बढ़ते वजन, कोलेस्ट्रॉल, हाई ब्लड प्रेशर जैसी परेशानियों को भी दूर रखने में आपकी मदद करेगा.

खीरा खाएं- Uric Acid

गर्मी के मौसम में खीरा हर जगह सस्ते दाम पर उपलब्ध होता है. खीरा हमारे शरीर में पानी की कमी को दूर करने के साथ साथ शरीर को ठंडक भी पहुंचता है. गर्मी के इसका लगातार सेवन करने से आपके ब्लड में यूरिक एसिड को कंट्रोल किया जा सकता है. खीरा में मौजूद फाइबर और एंटी ऑक्सीडेंट्स यूरिक एसिड के लेवल को कंट्रोल करने में मदद करता है.

आंवला जूस

वैसे तो आंवला को गुणकारी औषधि माना जाता है. आप अच्छी सेहत के लिए इसका चटनी, जूस, मुरब्बा जैसी चीजों का सेवन कर सकते हैं. इसके अलावा गर्मी के दिनों में आप इसका जूस बनाकर भी पी सकते हैं. इससे आप ब्लड में यूरिक एसिड की मात्रा को कंट्रोल कर सकते हैं. क्योंकि इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होता है जो यूरिक एसिड को कंट्रोल करने में मदद करता है. ऐसे में आप गर्मी में रोजाना इसके जूस का सेवन कर सकते हैं तआपक शरीर का पावर भी बूस्ट हो सके.

ये भी पढ़ें: Curry leaves Benefits: रोजाना सुबह उठकर खाएं करी पत्ता, सेहत को मिलेंगे हैरान करने वाले फायदे, जानें

2023 Suzuki Access 125 : सुजुकी ने चुपके से लॉन्च किया ये स्कूटर, कीमत जान खरीदने को हो जायेंगे बेताब

0

2023 Suzuki Access 125 : वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी अपने गाड़ियों की वजह से सुर्खियों में बनी रहती है. इसी बीच कंपनी ने भारतीय बाजार में ओबीडी2-ए और ई20-अनुरूप एक्सेस 125 (Suzuki Access 125) के लॉन्च की घोषणा की है, जिसकी कीमतें 79,400 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं.

2023 Suzuki Access 125
2023 Suzuki Access 125

इंजन स्पेसिफिकेशन

अगर बात करें इस स्कूटर के इंजन के बारे में, तो बता दे इस नई स्कूटर में 124cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड मोटर का इस्तेमाल किया गया है जो 6,750rpm पर 8.5bhp और 5,500rpm पर 10Nm का पीक टॉर्क बनाता है. यह स्कूटर OBD2-A मानदंडों का पालन करता है जो सिस्टम विफलताओं का पता लगाने में मदद करता है. यह राइडर को गाड़ी के हुए किसी प्रकार के दिक्कत को भी बताता है.

2023 Suzuki Access 125 : माइलेज

यह बाइक सिटी और हाइवे पर क्रमशः 52.45 किलोमीटर/लीटर और 57.22 किलोमीटर/लीटर का माइलेज देती है. 0 से 40 किलोमीटर/घंटे की रफ्तार को यह बाइक महज 3.18 सेकंड में तय कर लेती है. जबकि, 0 से 60 किलोमीटर/घंटे की स्पीड को पकड़ने में इस बाइक को 7.19 सेकंड का समय लगता है. बता दे इसकी फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 5 लीटर है.

2023 Suzuki Access 125 : फीचर्स

सुजुकी एक्सेस 125 की फीचर लिस्ट में फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी, ईको असिस्ट इल्युमिनेशन, एलईडी हेडलैंप, क्रोम एक्सटर्नल फ्यूल इनलेट, मल्टी फंक्शन डिजिटल मीटर, सुजुकी ईज़ी स्टार्ट सिस्टम, वन पुश सेंट्रल लॉक सिस्टम, क्रोम मफलर कवर, ड्यूल लगेज हुक्स, यूएसबी सॉकेट (स्पेशल एडिशन में स्टैंडर्ड), स्टाइलिश टेललैंप्स, क्रोम रियर व्यू मिरर (स्पेशल एडिशन में स्टैंडर्ड), रेट्रो सीट (स्पेशल एडिशन में उपलब्ध) आदि शामिल हैं.

2023 सुजुकी एक्सेस 125: वेरिएंट और कीमतें

मौजूदा स्कूटर की तरह, इस अपडेटेड एक्सेस 125 को 5 वेरिएंट – एक्सेस 125 ड्रम सीबीएस, एक्सेस 125 ड्रम कास्ट, एक्सेस 125 डिस्क सीबीएस, एक्सेस 125 ड्रम कास्ट स्पेशल एडिशन और एक्सेस 125 डिस्क सीबीएस स्पेशल एडिशन में पेश किया गया है. वहीं, अगर आप इस स्कूटर को अपने पसंद के कलर ऑप्शन के साथ खरीदते हैं, तो इसके लिए आपको अधिक पैसे देने पड़ेंगे. वहीं, इस नई स्कूटर की कीमत के बारे बात करें तो बता दे कंपनी ने इसकी कीमत वेरिएंट के आधार पर तय की गई है.

इन स्कूटर्स से होगा मुकाबला

Suzuki Access 125 का भारतीय बाजार में Activa 125 , TVS Jupiter 125 और Fascino 125 से जोरदार मुकाबला होगा.

ये भी पढ़ें : Bajaj Platina 100 : बटन वाले सैमसंग फोन की कीमत में घर लाएं ये धाकड़ बाइक, माइलेज में है सबकी बाप, जानें

Gold Nath Designs: सोने का ये नथ खूबसूरती से जीत रहें है महिलाओं का दिल ! आप भी ट्राई करें ये बेस्ट डिजाइंस

Gold Nath Designs:महिलाओं के सोलह सिंगार में नथ का एक अहम भूमिका रहता है, जो चेहरे की सुंदरता को निखार देता है . राजस्थान की महिलाओं द्वारा नथ की डिजाइन सबसे ज्यादा खरीदी जाती है और वहां की परंपरा के हिसाब से प्रतिदिन नथ की डिजाइन पहनी जाती है.इसलिए सबसे अधिक राजस्थान की महिलाएं नथ की डिजाइनओं की खरीदारी करती हैं और लेटेस्ट से लेटेस्ट डिजाइनओं की रिक्वायरमेंट राजस्थान से ही शुरू होती है. तो आइए देखते हैं सबसे बेस्ट लेटेस्ट गोल्ड नथ डिजाइंस को-

सबसे बेस्ट लेटेस्ट गोल्ड नथ डिजाइंस (Gold Nath Designs)

अक्सर हमने देखे है कि महिलाओं की सुंदरता में चार चांद लगाने के लिए नथ की यह सुंदर डिजाइन सबसे ज्यादा बिक रही है. अगर आपने नाक में नथ पहनी हो जिसे आप नोक रिंक भी कह सकते हैं, जो आपकी सुंदरता में लोगों को प्रभावित कर देती है. तो आज ऐसे ही हम आपको बेहद खूबसूरत नथ डिजाइन यहां पर दिखाने वाले हैं.

भारतीय परंपराओं के हिसाब से शादी विवाह में हर लड़कियों की चाहत होती है कि ,वह बेहतरीन से बेहतरीन नथ डिजाइन की खरीदारी करें और शादी सीजन को देखते हुए भारतीय ज्वेलरी बाजारों में नथ डिजाइनओं की डिमांड बढ़ जाती है.

नेम वाली नथ साल 2022 का सबसे नया और अनोखा ब्राइडल नथनी डिज़ाइन है. जिसमें पति का नाम नाथ लिखा हुआ है. आप चाहें तो पति के नाम की जगह अपने पति का नाम लिख सकती हैं.

मराठी दुल्हन ही नहीं बल्कि हर कोई पहन सकता है. क्योंकि इसे बहुत अच्छे से डिजाईन किया गया है. इस तरह की ब्राइडल नथनी जितनी खूबसूरत होती है, उतनी ही टिकाऊ भी होती है.आम तौर पर, डिजाइन नाक के चारों ओर गोल हीरे के साथ आता है। लेकिन इसमें सिर्फ 1 साइड नोज डिजाइन है. जो मोतियों से जड़ा हुआ है और जिसके पीछे एक चेन है.

ये भी पढ़ें:Gold jhumka Design:आपकी सुंदरता को और भी बढ़ा देंगे ये झुमके के डिजाइंस, देखें एक से बढ़कर एक झुमके

Red velvet cake recipe: जन्मदिन को बेहद ख़ास बनाएगा रेड वेलवेट केक, जानें आसान रेसिपी

Red velvet cake recipe: जन्मदिन पर बधाई और गिफ्ट तो हर कोई देता है, लेकिन इस बार जन्मदिन को ख़ास बनाने के लिए आप अपने हाथों से रेड वेलवेट केक बनाकर सर्प्राइज कर सकते हैं.तो आइए जानते हैं रेड वेलवेट केक बनाने की आसान विधि के बारे में –

रेड वेलवेट केक की आवश्यक सामग्री (Red velvet cake recipe)

बटर- 300 ग्राम

चीनी पाउडर- 200 ग्राम

अंडा- 2

रिफाइंड- 200 ग्राम

विनेगर- 1 चम्मच

दूध- 1/2 लीटर

मैदा- 150 ग्राम

कोका पाउडर- 50 ग्राम (4 चम्मच)

बेकिंग सोडा- 1/2 चम्मच

लाल रंग- 1 चम्मच

हैवी क्रीम- 300 ग्राम

कंटेनर-2.

रेड वेलवेट केक की विधि

  • सबसे पहले एक बड़े कटोरे में 100 ग्राम बटर लें.इसमें चीनी डालकर उसे चिकना होने तक फेटें.इसके बाद इसमें एक अंडा डालें और उसे मिलाएं, फिर ठीक वैसे ही दूसरा अंडा भी डाल दे और उसे मिलाएं.इसके बाद इसमें रिफाइंड तेल डाल कर अच्छे से मिक्स करें. अब इसमें विनेगर और दूध को डाल दें और उसे क्रीम बनने तक ग्राइंड करें.
  • अब एक दूसरे बर्तन में मैदा, कोका पाउडर और सोडा को छान लें. इस मिक्सचर को उसे दूध वाले क्रीम के बैटर में डाल दें और उसे अच्छे से मिलाएं. इसमें खाने वाला लाल रंग डाल दे और मिलाएं.जब बैटर तैयार हो जाए तो दोनों कंटेनर को लें और उसे थोड़ा तेल से चिकना कर लें.
  • फिर थोड़ा सा मैदा लेकर चारों तरफ फैला दें. अब इसमें केक के बैटर को डाल दें.फिर दोनों केक को 350F (175C) पर 35-40 मिनट तक मिक्रोवेव में पकने के लिए रख कर पकाएं.फिर एक कटोरे में बचा हुआ बटर और चीनी पाउडर को लें, और उसे ग्राइंड करें. इसमे हैवी क्रीम को डाल दें और उसे ग्राइंड करते हुए 8-10 मिनट क्रीम बनाएं. क्रीम को इकट्ठा कर लें.
  • आपका रेड वेलवेट केक तैयार हो चुका है. केक को निकाल लें और थोड़ी देर ठंढा होने के लिए छोड़ दें. कंटेनर से दोनों केक को निकालें और उसके ऊपर वाले भाग को काटकर हटा लें. ऊपर वाले भाग से हम छोटे-छोटे हार्ट शेप केक काट लेंगे.बचे हुए केक को क्रश कर के बुरादा जैसा बनाकर उसे अलग रख दें.अब नीचे वाले भाग के केक को लें और उस पर थोड़ा क्रीम लगा लें.
  • फिर दूसरा वाला केक को भी रख दें .और उसके ऊपर केक लगाए. केक के चारों तरफ अच्छे से क्रीम लगा दें. अब केक के चारो तरफ तोड़ा हुआ केक का बुरादा डाल कर जोड़ दें. केक को 2-3 घंटे ले लिए फ्रिज में रख दें.

ये भी पढ़ें:Cake recipe: फेस्टिव सीजन में बनाना हैं यमी केक, इस रेसिपी को करें ट्राई

Pathan On OTT: थियेटर के बाद ओटीटी पर धमाल मचाने आ रही है “पठान”, जानें कब और कहां देख सकेंगे ये फिल्म

0

Pathan On OTT:सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित “पठान” ने कमाई के मामले में 400 करोड़ रुपये से अधिक का आंकड़ा पार कर दिया है. रिलीज के 12 दिन बाद भी “पठान” को देखने के लिए सिनेमाघरों में भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं.अब इसी बीच शाहरुख खान खान और दीपिका पादुकोण स्टारर इस फिल्म के ओटीटी रिलीज से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं.

जल्द ही ओटीटी पर धमाल मचाने आ रही है पठान (Pathan On OTT)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म पठान सिनेमाघरों में 56 दिन यानी 8 सप्ताह पूरे करने के बाद 22 मार्च, 2023 को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी. बहुत जल्द अमेजन प्राइम वीडियो भी इस फिल्म की रिलीज की घोषणा करेगा.अमेजन प्राइम वीडियो ने इस बात के संकेत जरूर दिए हैं, लेकिन अभी फिल्म रिलीज करने की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि फिल्म से हटाए गए सीन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाए जा सकते हैं. हालांकि अभी तक मेकर्स ने भी इस पूरे मामले पर चुप्पी साधी हुई है. बता दें कि इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 450 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.

फिल्म के अलावा सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनीं फिल्म “पठान” के सभी गाने सुपरहिट साबित हुए हैं. “बेशर्म रंग” और “झूमे जो पठान” जैसे गानों ने यूट्यूब पर तहलका मचा दिया था. जहां “बेशर्म रंग” गाने को शिल्पा राव ने अपनी आवाज दी है तो वहीं इस गाने को विशाल और शेखर ने म्यूजिक दिया है. बेशर्म रंग का लिरिक्स कुमार ने लिखे हैं. वहीं फिल्म का दूसरा गाना “झूमे जो पठान” गाने को अरिजीत सिंह, सुकृति कक्कड़, विशाल और शेखर ने अपनी आवाज दी है. इस गाने के लिरिक्स भी कुमार ने ही लिखे हैं.

बता दें कि अगर आप शाहरुख खान की “पठान” को ओटीटी पर देखने का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो रिपोर्ट्स के मुताबिक यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी “पठान” 25 अप्रैल को अमेजन प्राइम वीडियोज पर रिलीज होगी. लेकिन बता दें कि “पठान” को देखने के लिए आपके पास अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है.

ये भी पढ़ें: Pathan:फिर चला बादशाह का बॉलीवुड पर जादू,जानिए वो वजह जिनसे हिट हुई ‘पठान’

KC Mahindra ट्रस्ट युवाओं को दे रहा है विदेश में पढ़ाई करने का सुनहरा मौका,ऐसे करें तुरंत अप्लाई

KC Mahindra : हर एक युवा चाहता है कि वह अच्छी पढ़ाई करें और उसे अगर विदेश में पढ़ाई करने का मौका मिल जाए तो सोने पर सुहागा होता है.लेकिन धन के अभाव में युवा विदेश में अच्छी पढ़ाई के लिए नहीं जा पाते हैं जिसके कारण उनका भविष्य उज्जवल नहीं हो पाता है. युवाओं की इसी पीड़ा को समझते हुए केसी महिंद्र एजुकेशन ट्रस्ट विदेशों में युवाओं की पढ़ाई के लिए एक छात्रवृत्ति स्कीम चला रहा है. इस छात्रवृत्ति स्कीम के द्वारा कोई भी मेधावी भारतीय छात्र विदेश में जाकर अपनी पढ़ाई कर सकता है. इस स्कॉलरशिप स्कीम में अप्लाई करने की अंतिम डेट 31 मार्च है. आइए आपको इस छात्रवृत्ति स्कीम के बारे में डिटेल में बताते हैं.

KC Mahindra
Education( image credit-google)

ऐसे होगा आवेदन

– स्कॉलरशिप में अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट kcmet.org पर जाना होगा.

– इसके बाद K C Mahindra Scholarships for Post-Graduate Studies Abroad लिंक आपके सामने दिखेगा, जिसपर क्लिक करना होगा .

– अब डिस्प्ले पर Apply for Scholarship Scheme का लिंक खुलेगा.

– अब आपकी स्क्रिन पर एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको ‘Click here to apply’ में क्लिक करना है.

– अब जो जानकारी मांगी गई है उसे भर दें. जिसके बाद आप का रजिस्ट्रेशन हो जाएगा.

मिलेगी इतनी स्कॉलरशिप

अभ्यार्थी उपर दी गई केसी महिंद्रा की वेबसाइट पर जाकर सबसे पहले सारी जानकारी को पढ़ लें. इसके बाद अगर आप योग्य होंगे तो आपको स्कॉलरशिप के लिए बुलाया जाएगा और इंटरव्यू लिया जाएगा.इस स्कॉलरशिप के तहत टॉप 3 युवाओं को अधिकतम ₹10 लाख रुपए दिए जाएंगे. साथ ही इन तीनों युवाओं को केसी फेलो के रूप में सम्मानित किया जाएगा. युवाओं के अलावा अन्य जो अभ्यर्थी हैं उनको 5 – 5 लाख रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी जिससे वो आगे की पढ़ाई कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: IOCL bharti 2023: इंडियन ऑयल में नौकरी करने का सपना होगा साकार,इतने पदों पर निकली बंपर भर्ती ,लाखों में मिलेगी सैलरी

Curry leaves Benefits: रोजाना सुबह उठकर खाएं करी पत्ता, सेहत को मिलेंगे हैरान करने वाले फायदे, जानें

Curry leaves Benefits: वैसे तो करी पत्ते (Curry patte) का इस्तेमाल खाना को स्वादिष्ट बनाने के लिए किया जाता है. खासकर सांभर, इंडली, उपमा और नारियल की चटनी जैसी डिशों (Dish) का स्वाद करी पत्ते के बिना अधूरा सा लगता है. वहीं, इसके पत्ते सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है. इसमें कैल्शियम, फास्फोरस, आयरन, विटामिन सी और विटामिन ए जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. जो कि लिवर और पाचन तंत्र को दुरुस्त रखने के साथ साथ वजन कम करने में भी सहायक होता है. तो आइए जानते हैं, करी पत्तों से मिलने वाले कुछ कमाल के फायदे के बारे में..

Curry leaves Benefits
#image_title

Curry leaves Benefits: मॉर्निंग सिकनेस होगा दूर

हम में से ज्यादा तर लोगों को सुबह सुबह उठने पर मॉर्निंग सिकनेस लगता है. ऐसे में अगर रोजाना सुबह सुबह खाली पेट करी पत्ते का सेवन करते हैं तो आप मॉर्निंग सिकनेस को गुडबॉय कह सकते हैं. इसके लिए आप नींबू के रस और करी पत्ते के रस में हल्की चीनी मिलाकर सेवन कर सकते हैं. इसके इस्तेमाल से आप उल्टी, जी मिचलाना और मतली जैसी समस्याओं से भी छुटकारा पा सकते हैं.

लिवर बनेगा स्ट्रॉन्ग

अगर आप लिवर के समस्याओं से परेशान रहते हैं. तो आपको रोजाना सुबह खाली पेट करी पत्ता खाना चाहिए. क्योंकि इसमें लिवर की कार्य क्षमता को बेहतर करने में भी मदद करता है. इतना ही नहीं करी पत्ता लिवर में सिरोसिस के जोखिम को कम करके इसे मजबूत और स्वस्थ बनाने का काम भी करता है.

वजन को करेगा कम

अगर आप भी अपने मोटापे से परेशान हो गए हैं, तो आपके लिए करी पत्ता किसी वरदान से कम नहीं है. रोजाना सुबह उठकर इसके पत्ते को चबाने से कुछ ही दिनों में आपका मोटापा कंट्रोल होने लगेगा. बता दें करी पत्ता ब्लड शुगर को नियत्रंण में रखने के साथ ही कोलेस्ट्रॉल को भी नियंत्रण में रखता है. इसके लिए आपको इसे तुलसी के पत्ते के साथ खाना होगा.

ये भी पढ़ें: Cucumber benefits: गर्मियों में अगर नहीं खाया खीरा,तो बिगड़ सकती है आपकी सेहत,जानें 5 बेहतरीन फायदे

20 दिन की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च हुई Amazfit GTR Mini स्मार्टवॉच,डिजाइन है ऐसी जो बना लेगी अपना दीवाना

0

दिग्गज वियरेबल कंपनी GTR ने अपनी GTR सीरीज का विस्तार करते हुए भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच Amazfit GTR Mini को लॉन्च कर दिया है. बता दें कि, ये कंपनी की अब तक की सबसे छोटे राउंड डायल वाली स्मार्टवॉच है जो कई सारे दमदार फीचर्स के साथ आती है. आइए जानते हैं इसकी फुल डिटेल्स.

Amazfit GTR Mini फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो Amazfit GTR Mini में 1.28 इंच का सर्कूलर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. जो एचडी रेजॉलूशन और कव्ड ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है. GTR Mini में एक स्टेनलेस स्टील फ्रेम दिया गया है और स्मार्टवॉच कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ आती है. ये स्मार्टवॉच Amazfit की पेटेंटेड जीपीएस टेक्नोलॉजी के साथ आती है. स्मार्टवॉच पांच सैटेलाइट पोजिशनिंग सिस्टम को सपोर्ट करती है और इस स्मार्टवॉच में 120 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए है.

#image_title

एक बार चार्ज में 20 दिन देगी दम

कंपनी के अनुसार, कॉम्पैक्ट GTR Mini सीरीज स्मार्टवॉच अपने बैटरी सेवर मोड में एक बार चार्ज करने पर 20 दिन तक चलती है. नॉर्मल मोड पर एक बार फुल चार्ज करने पर ये स्मार्टवॉच 14 दिन तक चलेगी. Amazfit GTR Mini स्मार्टवॉच 5 ATM वाटर रेसिस्टेंस है. इस स्मार्टवॉच में कई सारे हेल्थ फीचर्स दिए गए है जैसे – हार्ट रेट मॉनिटर, स्लीप ट्रैकिंग, SpO2 मॉनिटरिंग और स्ट्रैस लेवल मॉनिटरिंग फीचर्स दिए गए है. इस स्मार्टवॉच में Zepp ऐप का सपोर्ट भी मिलता है.

Amazfit GTR Mini कीमत

कीमत की बात करें तो Amazfit GTR Mini स्मार्टवॉच की कीमत 10,999 रुपए है. स्मार्टवॉच तीन कलर ऑप्शन- मिस्टी पिंक, मिडनाइट ब्लैक और ओशन ब्लू में आती है. अभी तक कंपनी ने इस स्मार्टवॉच की सेल की तारीख का खुलासा नहीं किया है लेकिन ये एक्सक्लूसिव अमेजन इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगी.

ये भी पढ़ें : Snapchat Update: स्नैपचैट यूजर्स को दे सकता है ये बड़ा झटका, पढ़ें पूरी खबर

UPSC Interview Questions: ऐसी कौन सी चीज है जो लोग खाना नहीं चाहते,लेकिन उसे खाना पड़ता है? जानें रोचक जानकारी

0

UPSC Interview Questions: देश का सबसे बड़ा एग्जाम यूपीएससी पास कर IAS, IPS बनना हर स्टूडेंट्स का सपना होता है. जिसमें कुछ स्टूडेंट्स मेहनत करके परीक्षा पास करते हैं. जिसके बाद उन्हें इंटरव्यू राउंड से होकर गुजरना पड़ता है. इसके कारण स्टूडेंट्स काफी परेशान रहते हैं कि इंटरव्यू के दौरान किस तरह का क्वेश्चन पूछा जायेगा?

UPSC Interview Questions
UPSC Interview Questions

आपके जानकारी के लिए बता दे यूपीएससी इंटरव्यू में अधिकारी द्वारा सुडेंट्स के माइंड टेस्ट करने के लिए सवाल पूछे जाते हैं. ताकि अनुमान लगाया जा सके कि आपका आईक्यू लेवल, पर्सनालिटी कैसा है. ऐसे में जानिए कुछ ऐसे अजब-गजब सवाल, जो आपके दिमाग का फ्यूज उड़ा सकते हैं. साथ ही यह आपके एग्जाम में भी काम आएगा.

UPSC Interview Questions:

Q. अगर पंखे को 4 नंबर पर चलाने के बजाए एक नंबर पर चलाया जाए तो बिजली का बिल कम आएगा या ज्यादा?
A. बराबर बिल आएगा

Q. हजार झीलों की भूमि किस देश को कहा जाता है?
A. फिनलैंड

Q. अमूल कंपनी का पूरा नाम क्या है?
A. आनंद मिल्क यूनियन लिमिटेड

Q. आपने कभी रेलवे के ट्रैक में जंग लगते हुए देखा है, तो ये जंग क्यों नहीं लगता?
A. इसका जवाब है लगातार घर्षण के कारण

Q. सिम कार्ड का कोना कटा हुआ क्यों रहता है?
A. सीधा और उल्टे में फर्क पहचानने के लिए

Q. ट्विटर में जो चिड़िया नजर आती है, उसका नाम क्या है?
A. लेरी

Q. दुनिया की सबसे जहरीली मकड़ी का क्या नाम है?
A. फनेल वेब स्पाइडर

Q. गाय दूध देती है और मुर्गी अंडा देती है, लेकिन ऐसा कौन है जो दोनों देता है?
A. दुकानदार, जो अंडा और दूध दोनों रखता है

Q. पेट्रोल पंप पर कैसे कपड़े नहीं पहनने चाहिए?
A. सिंथेटिक कपड़े नहीं पहनने चाहिए

Q. कौन सा जीव पानी में रहते हुए भी पानी नहीं पीता है?
A.मेंढक

ये भी पढ़ें: UPSC Interview Questions: वह कौन सा काम है जो पुरुष एक बार करता है और महिला बार बार करती है? जानें रोचक जवाब

Realme 10 Pro Vs Poco X5: इन दोनों स्मार्टफोन में कौन पड़ रहा है किस पर भारी,दूर करें तुरंत कन्फ्यूजन,पढ़ें

0

Realme 10 Pro Vs Poco X5: पोको ने हाल ही में X सीरीज के अंदर अपना नया स्मार्टफोन Poco X5 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है. जो कई सारे दमदार और पावरफुल फीचर्स से लैस है. बाजार में इस फोन की सीधी टक्कर Realme 10 Pro से होगी जो पावरफुल फीचर्स के साथ आता है. अगर आप भी 20,000 रुपए के अंदर नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन Realme 10 Pro और Poco X5 के बीच कन्फ्यूज है तो आज हम आपको इन दोनों फोन की तुलना करके बताएंगे कि, आपके लिए कौनसा फोन बेस्ट रहेगा. आइए जानते हैं सबकुछ.

Realme 10 Pro Vs Poco X5 डिस्प्ले

डिस्प्ले की बात करें तो Realme 10 Pro स्मार्टफोन में 6.72 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सेंपलिंग रेट को सपोर्ट करता है. वहीं Poco X5 में 6.67 इंच का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सेंपलिंग रेट को सपोर्ट करता है.स्मार्टफोन ये डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन के साथ आता है.

Poco X5 5G
image SOURS GOOGLE

Realme 10 Pro Vs Poco X5 रैम और प्रोसेसर

Realme 10 Pro स्मार्टफोन दो वेरिएंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज और 8GB रैम और 128GB स्टोरेज में आता है. स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 695 प्रोसेसर से लैस है और ये फोन एंड्रॉयड 13 आधारित रियलमी UI 4.0 पर चलता है. वहीं Poco X5 स्मार्टफोन भी दो वेरिएंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज और 8GB रैम और 256GB स्टोरेज में आता है. इसमें 5GB तक टर्बो रैम का सपोर्ट भी मिलता है. Poco का ये स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 695 प्रोसेसर से लैस है और ये फोन एंड्रॉयड 13 ओएस पर चलता है.

Realme 10 Pro Vs Poco X5 कैमरा और बैटरी

फोटोग्राफी के लिए Realme 10 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP के दो अन्य सेंसर दिए गए हैं. सेल्फी के लिए इस फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. वहीं Poco X5 में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड लैंस और 2MP का मैक्रो लैंस मिलता है सेल्फी के लिए इस फोन में 13MP का फ्रंट कैमरा मिलता है.

बैटरी पावर की बात करें तो Realme 10 Pro स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. वहीं Poco X5 में भी 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

Realme 10 Pro Vs Poco X5
Realme 10 pro

Realme 10 Pro Vs Poco X5 कीमत

Realme 10 Pro स्मार्टफोन दो वेरिएंट में आता है इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपए है वहीं इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपए है. दूसरी तरफ Poco X5 भी दो वेरिएंट में आता है इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपए है वहीं इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपए है.

ये भी पढ़ें : Aadhaar-PAN Link: आयकर विभाग की चेतावनी – 31 मार्च तक अपने पैन कार्ड को आधार से कर लें लिंक,नहीं तो बन जाएगा कूड़ा