Home Blog Page 842

Jio Fiber Backup Plan: IPL के मौके पर जिओ ने यूजर्स को दिया तोहफा,लॉन्च हुए ये जबरदस्त प्लान,जानें

0

Jio Fiber Backup Plan: इसी महीने देश में IPL 2023 शुरू होने वाला है. इसी को ध्यान में रखते हुए एक बार फिर रिलायंस जियो (Jio) ने यूजर्स को जिओ फाइबर बैकअप प्लान के साथ ब्रॉडबैंड कनेक्शन की स्पीड को बढ़ाने का ऑप्शन दे दिया है. Jio ने जिन प्लान को यूजर के लिए घोषित किया है उनके अनुसार यूजर अपनी डाटा स्पीड को 10 Mbps से बढ़ाकर 30/100Mbps कर सकता है. आइए आपको jio के इन प्लांस के बारे में बताते हैं.

Jio 198 रुपए बैकअप प्लान

सबसे पहले बात करते हैं जिओ फाइबर के ₹198 वाले प्लान की तो बता दें कि इसमें यूजर को 10 Mbps की स्पीड अनलिमिटेड होम ब्रांडेड इंटरनेट के साथ दी जाएगी. वनक्लिक के साथ ब्राडबैंड की स्पीड को अपग्रेड किया जा सकता है. इसके अलावा ग्राहक अनलिमिटेड लैंडलाइन वॉइस कॉल भी आराम से कर सकते हैं. कंपनी ने ₹21 के शुरुआती दामों से 1,2,7 दिन वाले स्पीड अप ग्रेड वाउचर को भी शुरू कर दिया है. उसके साथ-साथ यूजर लाइव और फ्री आईपीएल को भी देख सकते हैं. इन प्लान को खरीदने पर यूजर्स को 550 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल और 14 OTT एप्स का एक्सिस मिलेगा.

ये भी पढ़ें : Infinix ने 8GB रैम और 50MP के दमदार कैमरे के साथ ये स्मार्टफोन किया लॉन्च,कीमत है इतनी कम कि बस पूछो मत

Jio Fiber Backup Plan
Jio Fiber Backup Plan

Jio 298 रूपए प्लान

जिओ के ₹298 वाले प्लान में यूजर को 10 Mbps की स्पीड मिलती है.इस प्लान में jio यूजर को ओटीटी एप्स और सेटअप बॉक्स का एक्सेस मिलता है. जिओ फाइबर बैकअप फ्री प्लान 30 मार्च 2023 से यूजर के लिए उपलब्ध होंगे. आप अगर नया जिओ फाइबर कनेक्शन लेना चाहते हैं तो उसके लिए 6000860008 पर मिस्ड कॉल लेकर संपर्क कर सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Salman Khan: ईद पर नहीं इस दिन रिलीज होगी सलमान खान की ये फिल्म, शहनाज़ गिल ने किया पोस्ट

0

Salman khan: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सलमान इन दिनों लगातार मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं. सलमान खान की अपकमिंग फिल्म “किसी का भाई किसी की जान” को लेकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं. इस बीच “किसी का भाई किसी की जान” की रिलीज डेट को लेकर काफी कंफ्यूज बना हुआ है, लेकिन फिल्म की को-स्टार और “बिग बॉग 13” फेम शहनाज गिल की लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट से फिल्म के नए रिलीज डेट का खुलासा हुआ है.

ईद पर नहीं इस दिन रिलीज होगी सलमान खान की फिल्म (Salman Khan)

अभिनेता सलमान की फिल्म “किसी का भाई किसी की जान” का अभी ट्रेलर भी रिलीज नहीं हुआ है. इससे पहले ही फ़िल्म की रिलीज डेट को लेकर काफी बज़ बना हुआ है. फिल्म की रिलीज डेट के साथ-साथ लोग “किसी का भाई किसी की जान” के ट्रेलर का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Salman khan: सलमान खान को एक बार फिर मिली जान से मारने की धमकी, सुरक्षा के लिए मुंबई पुलिस अलर्ट, जानें क्या है पूरा मामला

फिल्म के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की है. बस इतना बताया गया है कि फिल्म अगले महीने ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. अब तक खबर थी कि “किसी का भाई किसी की जान” 21 अप्रैल को रिलीज की जाएगी ,लेकिन शहनाज गिल ने फिल्म की रिलीज डेट के संबंध में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है.इस वीडियो में एक्ट्रेस फिल्म के को-स्टार्स सिद्धार्थ निगम और राघव जुयाल के साथ सॉन्ग “जी रहे थे हम” पर जमकर मस्ती करती नज़र आ रही हैं. वहीं, उनके इस वीडियो के नीचे कैप्शन में लिखा है कि 30 डे “टू किसी का भाई किसी की जान” यानी इससे यह साफ जाहिर होता है कि सलमान की यह फिल्म ईद के मौके पर अगले महीने 24 अप्रैल 2023 को रिलीज होगी.

बता दें कि फ़िल्म के गाने रिलीज होते ही “भाईजान” के फैंस की जुंबा पर हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि उनकी यह फिल्म शाहरुख खान की “पठान” के बाद बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हो सकती हैं.इस फिल्म में सलमान खान के अलावा पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, सिद्धार्थ निगम, राघव जुयाल, पलक तिवारी मुख्य किरदार में नजर आएंगे.

आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

10000 mAh की धांसू बैटरी के साथ Oukitel WP 22 हुआ लॉन्च,पानी में भी नहीं बिगड़ेगा कुछ,तुरंत देखें पूरी डिटेल

0

Oukitel WP 22: अगर आप तेज आवाज में म्यूजिक सुनने के शौकीन हैं. तो आपके लिए Oukitel WP 22 का स्मार्ट फोन बेहद शानदार विकल्प साबित हो सकता है इस फोन को मार्केट में हाल ही में लॉन्च कर दिया गया है. इस फोन में 48 मेगापिक्सल का कैमरा सहित 10000 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है. इस फोन की एक और खासियत है यह फोन जल्दी खराब भी नहीं होता है. आइए इस फोन की अन्य खासियत और कीमत के बारे में आपको बताते हैं.

खासियत

इस धांसू स्मार्टफोन में 6.58 FHD+IPS डिस्प्ले दी गई है. जो 60Hz का रिफ्रेश रेट देती है. स्मार्टफोन में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज दिया गया है साथ ही फोन में मीडिया टेक हीलियो P 90 प्रोसेसर दिया गया है.यह स्मार्टफोन डस्ट,और वाटर प्रूफ है. दावा है कि यह 30 मिनट तक पानी में रहने के बाद भी खराब नहीं होगा.

ये भी पढ़ें: Redmi का ये फोन 28 मार्च को मारेगा भारत में मारेगा जोरदार एंट्री,फीचर्स देख बाग बाग हो जाएगा दिल

Oukitel WP 22
Oukitel WP 22

कैमरा

स्मार्टफोन में अगर कैमरे की बात करें तो इसमें 48 मेगापिक्सल का Sony IMX 582 मैन कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 20 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस लेंस दिया गया है जो रात में शानदार फोटो खींचता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

कीमत

स्मार्ट फोन की कीमत की बात करें तो इसकी 200 डॉलर यानी ₹16499 रूपए है. फिलहाल इसको भारत में लॉन्च किया नहीं गया है.उम्मीद जताई जा रही है यह फोन जल्द भारत में लॉन्च होगा.


आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Parineeti Chopra-Raghav Chadha Engagement: क्या जल्द ही सगाई करने वाले हैं परिणीति चोपड़ा – राघव चढ्ढा , जानें ख़बरों के पीछे का सच

0

Parineeti Chopra-Raghav Chadha Engagement: बॉलीवुड की हसीन हसीना परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के सबसे डाइनैमिक और यंग नेता राघव चड्ढा के बीच आखिर चल क्या रहा है, पूरे देश में पिछले दो दिन से यही चर्चा है. लोगों के दिमाग में तरह तरह के सवाल हैं, क्या वो दोनों डेटिंग कर रहे हैं? कहीं वो पुराने दोस्त तो नहीं हैं? क्या वे दोनों वास्तव में शादी करने जा रहे हैं? हालांकि अबतक इन दोनों ने ही इस सवाल पर सीधे कोई भी जवाब नहीं दिया है. लेकिन अब हमारे पास इनके रिलेशनशिप को लेकर एक बड़ी और पक्की खबर आई है.

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा को डिनर आउटिंग पर आज से तीन दिन पहले एक साथ देखा गया था और तब से नेटीजन्स को आराम नहीं है. हर कोई बस यही जानना चाहता है की इन दोनों के बीच की असली बात क्या है.

ये भी पढ़ें: Bheed movie review: लॉकडाउन के ज़ख्मों को कुरेदती है फिल्म “भीड़”, अनुभव सिन्हा ने बखूबी से दिखाया है लोगों का दर्द

क्या जल्द होने वाली है परिणीति-राघव की सगाई (Parineeti Chopra-Raghav Chadha Engagement)

एक बड़े ऑनलाइन पोर्टल ई-टाइम्स की रिपोर्ट्स के अनुसार “दोनों हाल ही में रात के खाने के लिए गए और ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि इन दोनों के परिवारों ने इनकी शादी पर चर्चा शुरू कर दी है. दोनों पहले से ही एक -दूसरे को जानते हैं और एक-दूसरे को पसंद करते हैं. सूत्रों की मानें तो जल्द ही इस दोनों का रोका होने जा रहा है और इस पर इन दोनों के साथ इनका परिवार भी पूरी तरह राजी है और खुश है. दोनों परिवार जल्द ही इसकी औपचारिक घोषणा करेंगे.हालांकि इससे पहले इस बात का बाजार बहुत गर्म रहा है की राघव दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरिवाल की लड़की से शादी करेंगे. अब जबकि राघव और परिणिती इतना आगे बढ़ चुके हैं तो स्पष्ट है की राघव और केजरीवाल के बीच ससुर दामाद का रिश्ता तो कभी नहीं बन पाएगा.

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा पिछले कुछ समय से लाइमलाइट से दूर थी. लेकिन अब जब परिणीति चोपड़ा को राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा के साथ स्पॉट किया गया तो शादी की अटकलें शुरू हो गईं. सोशल मीडिया पर दोनों की एक तस्वीर भी सामने आई है जिसके बाद लोग कयास लगा रहे हैं.अब इस कपल की शादी की ताज़ा जानकारी सामने आई है.

आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Jaljeera Health Benefits: गर्मियों में कब्ज,पाचन और पेट की समस्याओं के लिए रामबाण से कम नहीं हैं जलजीरा, जानें इसके गज़ब के फायदे

Jaljeera Health Benefits: जलजीरा का सेवन करने से सेहत को कई तरह के फायदे मिलते है. जलजीरा पौष्टिक ड्रिंक्स में से एक है, जो शरीर को ठंडा रखने में मदद करता है.

गर्मियों के मौसम में जलजीरा का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. क्योंकि ये शरीर को ठंडक देने के साथ प्यास बुझाने का भी काम करता है. इसका सेवन करने से पाचन बेहतर होता है. क्योंकि इसमें मौजूद अदरक पेट को आराम पहुंचाता और पेट ऐंठन के कारण होने वाले दर्द से राहत दिलाता है. साथ ही ये कई समस्याओं को दूर करने में मदद भी करता है. तो आइए जानते है जलजीरा का सेवन करने से मिलने वाले फायदे के बारे में-

पानी की कमी

गर्मियों ज्यादातर गर्मी होने से शरीर से पसीना ज्यादा निकलने से शरीर में हर समय पानी की कमी होती रहती है. इसलिए अगर आप जलजीरे का सेवन करेंगे तो शरीर में पानी की कमी नहीं होगी. जिससे आप काफी बिमारियों से बच सकते हैं.

ये भी पढ़ें:Papaya Seeds Benefits: पपीता ही नहीं इसके बीज में भी छिपा है “सेहत का राज”, जानें अद्भुत फायदें

पीरियड्स

बहुत सी लड़कों या महिलाओं को उनके पीरियड्स के दौरान पेट में दर्द या कोई भी परेशानी होती है तो उनके लिए जलजीरा का पानी काफी लाभकारी होता है. यह पेट में होने वाली परेशानियों से निजात करता है. अक्सर पीरियड्स के दौरान महिलाओं के पेट में ज्यादा गर्मी होती है इसलिए यह काफी असरदार होता है.

एनीमिया

शरीर में अनीमिया के रोग से बचने के लिए जलजीरा काफी असरदार होता है, इसमें मौजूद आयरन की मदद से इम्युनिटी पाउडर बढ़ती है और रोग दूर होने लगता है. इसके रोजाना सेवन करने से शरीर ठंडा रहता है और नयी ऊर्जा मिलती है.

एसिडिटी

शरीर से एसिडिटी को दूर करने में जलजीरा काफी असरदार घरेलु उपाय है. अगर आप एसिडिटी से ग्रसित हो तो आप रोजाना दिन में दो बार एक गिलास जलजीरा लें और धीरे-धीरे इसका सेवन करें. नियमित रूप से कुछ दिनों तक इसका इस्तेमाल करने से आपको काफी रहत मिलेगी.

पाचन क्रिया में तेज़ी

जलजीरा का सेवन करने से पाचन क्रिया में तेज़ी आती है, इसमें डाला गया काला नमक हमारी आँतों की गैस से लड़ता है, जिससे हमारी पाचन क्रिया तेजी से काम करती है. जलजीरे का सेवन करने से सीने की जलन से राहत मिलती है और हमारा शरीर डिहाड्रेट रहता है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Water Benefits in Summer: गर्मी में पानी का इस तरह से करेंगे सेवन तो शरीर में नहीं होगी कभी पानी की कमी, वजन भी होगा कम ,पढ़ें

Water Benefits in Summer: गर्मी ने दस्तक दे दी है. अब लोग इससे से बचने के लिए तरह तरह के पेय पदार्थों का सेवन करेंगे. जैसे कि सोडा या फिर नींबू पानी. लेकिन क्या आपको मालूम है कि जिस पदार्थों का आप गर्मी के दिनों में सेवन कर रहे हैं वह सेहत के लिए कितना फायदेमंद है? वहीं, क्या आपको मालूम है कि आपकी सेहत के लिए कौन सा पेय पदार्थ सही है.

Water Benefits in Summer
Water Benefits in Summer

अगर आपका जबाव नहीं है तो आज हम आपको सबसे सेहतमंद पेय पदार्थ के बारे में बताएंगे. आपको बता दें कि पानी सबसे बढ़िया पेय पदार्थ है. अगर आप गर्मी के दिनों में बाकी चीजों को छोड़ कर बस पानी का सेवन करते हैं तो आपको कई तरह के बदलाव दिखेंगे. तो चलिए जानते हैं इसके फायदे के बारे में ..

Water Benefits in Summer : वजन होगा कम

खराब लाइफस्टाइल और खान पान के कारण लोगों के वजन काफी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. बढ़ते वजन से लोग काफी परेशान रहते हैं. ऐसे में अगर आप वजन कम करना चाहते हैं तो सभी पेय पदार्थ को छोड़कर सिर्फ पानी का सेवन करें. इससे आपके वजन में गिरावट देखने को मिलेगी. अध्ययन के मुताबिक आप सारे पेय पदार्थ को छोड़कर सिर्फ पानी पीते हैं तो आप बहुत ज्यादा कैलोरी बर्न करने की क्षमता रखते हैं.

ये भी पढ़ें : Coconut Water For Skin: नारियल पानी पीने से ही नहीं बल्कि चेहरे पर लगाने से भी मिलते हैं कमाल के फायदे, जानें कैसे

मेटाबॉलिज्म में होगी बढ़ोत्तरी

अगर आप रोजाना खूब पानी पीते हैं तो इससे आपके चयापचय में बढ़ोत्तरी होगी और आपके शरीर में ऊर्जा का स्तर बढ़ेगा. साथ ही अधिक पानी पीने से आप कहीं पर भी अच्छी तरह अपना ध्यान केंद्रित भी कर सकते हैं.

Water Benefits in Summer : क्रैविंग से दूर रहें

अगर आपके शरीर में कैलोरी की तीव्र इच्छा हो रही है यानी कि भूख लग रही है, तो बस एक गिलास पानी पिएं. इससे आपका वजन नियंत्रित होगा. साथ ही आप कहीं भी जाएं तो अपने पास एक पानी का बॉटल अवश्य रखें.

टॉक्सिक पदार्थों को करेगा बाहर

अगर आप ज्यादा पानी का सेवन करते हैं तो आपका स्वास्थ ठीक रहेगा. साथ ही यह आपके शरीर से टॉक्सिक पदार्थ को बाहर निकालने का भी काम करता है. भरपूर मात्रा में पानी का सेवन करने से त्वचा में रंगत बनी रहती है और आप जवान दिखते हैं. साथ ही इसके सेवन से कई बीमारी जैसे हाई ब्लड प्रेशर, दिल से संबंधित बीमारी और अपच जैसी समस्या भी खत्म होती है.

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है. Bloggistan इसका दावा नहीं करता है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Fresh Make-up Tips: गर्मियों में मेकअप को फ्रेश और ग्लोइंग बनाने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स, पढ़ें

Fresh Make-up Tips: आजकल के समय में सारे प्रोडक्ट वॉटरप्रूफ होते हैं, जिसकी वजह से पसीने से ये बहते नही हैं. लेकिन जब तेज धूप चेहरे पर पड़ती है तो सारा ग्लो चला जाता है और मेकअप के बावजूद चेहरे पर फीकापन आ जाता है. अगर आप रोजाना ऑफिस जाने वाली महिला हैं और हर दिन इसी समस्या से जूझती हैं. तो इन मेकअप टिप्स की मदद से तेज धूप का भी आप पर असर नहीं होगा और आपका मेकअप फ्रेश और ग्लोइंग भी रहेगा –

फ्रेश और ग्लोइंग मेकअप के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स (Fresh Make-up Tips)

लिक्विड हाइलाइटर

मेकअप को फ्रेश और ग्लोइंग बनाने के लिए आप लिक्विड हाइलाइटर का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसका इस्तेमाल आप फाउंडेशन या कंसीलर में मिक्स करके भी कर सकती हैं. इसके अलावा आप चाहे तो सीधे मेकअप के ऊपर भी लगा सकती हैं. डायरेक्ट लगाने के लिए आप अपनी उंगलियों का इस्तेमाल करें. इसके साथ ही आप डायरेक्ट लगाने के लिए केवल एक बूंद प्रोडक्ट को ही ड्रॉपर की मदद से निकालें. ऐसा करने पर गलती होने के अवसर कम रहेंगे और मेकअप भी सोबर दिखाई देगा.

ये भी पढ़ें: ‌Make-up side effect:क्या आप भी हैं मेकअप के शौकीन?तो जान लें इसके साइड इफैक्ट्स से जुड़ी जरूरी बातें

लाइट कलर का इस्तेमाल

अगर आप अपना मेकअप लुक दिनभर फ्रेश दिखाना चाहती हैं, तो आप मेकअप करने के लिए लाइट कलर का इस्तेमाल करें. इसके लिए आप पिंक कलर फैमिली में किसी भी लाइट कलर का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके अलावा आप चाहे तो पीच कलर में भी मेकअप कर सकती हैं. ये कलर फैमिली बेहद ब्राइट होती है और आपके चेहरे को मेकअप के द्वारा लिफ्ट करने में मदद करती हैं, जिसके कारण आपका मेकअप फ्रेश और ग्लोइंग दिखाई देने लगता है.

टिंटेड मॉइश्चराइजर

गर्मी के मौसम में मेकअप करने के लिए सही प्रोडक्ट का होना जरूरी है. क्योंकि गर्मी बढ़ने के साथ ही मेकअप को कैरी करना मुश्किल हो जाता है. इसलिए गर्मियों के मौसम में मेकअप करने के लिए फाउंडेशन या फिर पाउडर का इस्तेमाल ना करें. मेकअप को सिंपल और लाइट रखें। जिसके लिए बीबी क्रीम का इस्तेमाल सही होगा. या आप चाहें तो फिर टिंटेड मॉइश्चराइजर या फिर टिंटेड सनब्लॉक का इस्तेमाल कर सकते हैं.

बेस मेकअप

अगर आप चाहती हैं कि आपका मेकअप पूरे दिन फ्रेश रहे तो आप कोशिश करें कि आपका बेस मेकअप बेहद लाइट हो. इसके लिए आप चाहे तो फाउंडेशन को स्किप भी कर सकती हैं और केवल कंसीलर की मदद लेकर डार्क स्पॉट्स को छुपा सकती हैं. आप चाहे तो बी.बी क्रीम का भी उपयोग कर सकती हैं. ऐसा करने पर आपका बेस मेकअप केकी दिखाई नहीं देगा. इसके साथ ही आपका मेकअप लॉन्ग-लास्ट भी करेगा.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Cars Under 20 Lakhs: किसी से बिना पूछे घर लाएं ये शानदार कार, फैमली देखते ही झूम उठेगी

0

Cars Under 20 Lakhs: देश में कारों की खूब डिमांड है. खास कर 20 लाख के अंदर आने वाली कार की मांग खूब है. इस रेंज में आने वाली कार में जबरदस्त इंजन, फीचर्स मिलते हैं. साथ ही यह कारें कंफर्ट के मामले में भी शानदार होते हैं. ऐसे में अगर आप भी 20 लाख रुपए के अंदर में अच्छी कार खरीदना चाह रहे हैं तो यह लेख आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको बताएंगे अच्छी कारों के बारे में , जिसे आप अपने यूज के लिए खरीद सकते हैं.

महिंद्रा स्कॉर्पियो

Cars Under 20 Lakhs
Mahindra Scorpio)

अगर आप जबरदस्त माइलेज और इंजन वाली कार खरीदने का सोच रहे हैं, तो महिंद्रा की यह कार सबसे बेस्ट हो सकती है. इस कार का नाम महिंद्रा स्कॉर्पियो है. यह कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों के लिस्ट में शामिल है. इसे 12.64 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें: धांसू लुक और पावरफुल इंजन के साथ जल्द ही मार्केट में धमाल मचाने आ रही है BSA Gold Star 650, जानें कब होंगी इंडिया में इसकी एंट्री

किआ कैरेंस

Cars Under 20 Lakhs
Kia Carens

अगर आप महिंद्रा स्कॉर्पियो से भी सस्ती कार खरीदना चाह रहे हैं, तो किआ की एमपीवी कार किआ कैरेंस (Kia Carens) आपके लिए अच्छी हो सकती है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 10.44 लाख रुपये है.

7 सीटर एमपीवी कार ट्राइबर (Cars Under 20 Lakhs)

Cars Under 20 Lakhs
Cars Under 20 Lakhs

अगर आपका बजट 7 लाख रुपए से कम का है तो यह एमपीवी कार आपके लिए शानदार हो सकता है. रेनॉल्ट की 7 सीटर एमपीवी कार ट्राइबर मौजूद है. इस कार को आप 6.33 लाख रुपये एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत में बिना किसी से पूछे घर ले जा सकते हैं.

महिंद्रा बोलेरो (Cars Under 20 Lakhs)

Cars Under 20 Lakhs
Mahindra Bolero (Image-Google)

अगर आप फैमिली कार लेने का प्लानिंग कर रहे हैं, तो महिंद्रा की एवरग्रीन डिमांडिंग कार महिंद्रा बोलेरो आपके लिए सही है. इस आप 9.53 लाख रुपये की शुरआती कीमत पर खरीद सकते हैं. साथ ही इसमें आप पूरे परिवार के साथ कहीं भी सफर कर सकते हैं.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Phones under 20K: कम दाम में OPPO और Tecno ये धमाकेदार फोन जीत लेंगे आपका दिल,बस एक बार मार लें नजर

0

Phones under 20K: अगर आप कोई ऐसा स्मार्टफोन खरीदने के इच्छुक हैं जिसकी कीमत ₹20 हजार से कम हो और जो फीचर्स में दमदार हो. तो आज हम आपको ओप्पो (OPPO) और टेक्नो (Tecno) के 2 शानदार और किफायती स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कीमत और फीचर्स देखकर आपका मन खुश हो जाएगा. तो चलिए आपको इन दोनों स्मार्ट फोन की डिटेल के बारे में बताते हैं.

सबसे पहले बात करते हैं ओप्पो के स्मार्टफोन ओप्पो के स्मार्टफोन OPPO A74 5G के बारे में.

OPPO A74 5G स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले की बात करें तो OPPO A74 5G में 6.5 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले है जिसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है. फोन 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज और 8 GB रैम 256GB तक एक्सपैंडेबल) के साथ आता है.

Phones under 20K
image Credit(Google)

कैमरा

ये स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आता है जिसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर और F1.7 का अपर्चर है. सेकेंडरी सेंसर में क्रमशः 2MP मैक्रो और 2MP डेप्थ सेंसर शामिल हैं.सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन 16MP का सिंगल शूटर कैमरा दिया गया है.स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए Oppo A74 5G में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी लगाई गई है.

ऑफर्स और कीमत

इस फोन 6GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 20990 रुपए है लेकिन अमेजन इस स्मार्टफोन की खरीद पर 26 फीसद का तगड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रहा है. ग्राहक इस डिस्काउंट के साथ स्मार्टफोन को सिर्फ 15490 रूपए में खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें : BoAt ने लॉन्च किए 50 घंटे बैटरी बैकअप वाले गजब के इयरबर्ड्स, काम कीमत के मिलेंगे शानदार फीचर्स

अब बात करते हैं टेक्नो के शानदार स्मार्टफोन Tecno Spark 10 Pro के बारे में.

Tecno Spark 10 Pro स्पेसिफिकेशन

Phones under 20K
Tecno Spark 10 Pro

Tecno Spark 10 Pro एंट्री लेवल स्मार्टफोन है जिसमें 6.8 इंच का एक बड़ा डिस्प्ले दिया गया है.जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है. प्रोसेसर की बात करें तो फोन में 12nm वाला मीडियाटेक Helio G88 प्रोसेसर दिया गया है. स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 13 आधारित HiOS 12.6 दिया गया है. फोन में ग्राफिक्स के लिए माली Mali G52 GPU और 8 जीबी LPDDR5 रैम है. स्मार्ट फोन में रैम की अगर बात करें तो इसे 16 जीबी रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया गया है.

कैमरा

फोन में कैमरे की बात करें तो उसे 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा के साथ सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.स्मार्टफोन में बैक पैनल पर LED फ्लैश दी गई है. स्मार्ट फोन में यूजर को डुअल फ्लैश लाइट मिलती है.

बैटरी

Tecno Spark 10 Pro में 5,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है. जिसे 18W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, NFC, और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

कीमत

टेक्नो स्पार्क 10 प्रो के 16 जीबी रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के वेरिएंट की कीमत 12499 रूपए रखी गई है.फोन को तीन कलर लूनर एक्लिप्स, पर्ल व्हाइट और स्टारी ब्लैक में आता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

108 MP के धांसू कैमरे के साथ Onelus Nord 4 अप्रैल को होगा लॉन्च,कीमत और स्पेसिफिकेशन हुईं लीक

0

मशहूर टेक कंपनी वनप्लस (Onelus) ने ग्लोबल मार्केट में अपने वनप्लस नोट 3 लाइट 5 जी (Onelus Nord CE 3 Lite 5G) को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है. जानकारी के मुताबिक ये स्मार्टफोन 4 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने इसके लिए ऑफिशल वेबसाइट और अमेज़न इंडिया पर लैंडिंग पेज बना दिए हैं.आइए आपको स्मार्टफोन के संभावित स्पेसिफिकेशन के बारे में आपको बताते हैं.

स्पेसिफिकेशन

वनप्लस केयर फोन में सिक्स पॉइंट 7.2 इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है जो फुल एचडी रेजोल्यूशन को पेश करता है. स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120hz है. प्रोसेसर की बात करें तो फोन में स्नैपड्रैगन का 695 चिपसेट प्रोसेसर आएगा.फोन को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज में लांच किया जा सकता है. जिसके साथ माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट भी मिल सकता है.

ये भी पढ़ें : Elon Musk ने फिर की Twitter पर एक नए फीचर को लाने की घोषणा, यूजर्स को होगा ये बड़ा फायदा

Onelus Nord CE 3 Lite 5G
Onelus Nord CE 3 Lite 5G

बैटरी

वनप्लस के फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी होगी जो 67 W के SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी.स्मार्टफोन में 3 साल तक की सिक्योरिटी अपडेट के साथ 2 साल तक एंड्रॉयड ओएस मिलेगा.

कैमरा

स्मार्टफोन में अगर कैमरे की बात करें तो फोन में 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा होगा.स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा.

कीमत

संभावना जताई जा रही है कि 5G Onelus Nord CE 3 Lite 5 G स्मार्टफोन को 329 यूरो में लॉन्च किया जा सकता है.जैसे ही स्मार्टफोन लॉन्च होगा जानकारी को अपडेट कर दिया जाएगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें