Home Blog Page 841

Bridal makeup Tips: शादी में लोगों की आपसे नहीं हटेगी नजर, परफेक्ट दिखने के लिए पढ़ें ये टिप्स

Bridal makeup Tips: अपनी शादी में हर दुल्हन खूबसूरत दिखना चाहती है. इसके लिए काफी पहले से ही दुल्‍हन तैयारियां भी शुरू कर देती हैं. मगर एक लड़की परफेक्‍ट दुल्‍हन तब ही बन पाती है, जब उसका मेकअप बहुत अच्‍छे से किया गया हो. मगर मेकअप से पहले और मेकअप के बाद भी कुछ टिप्स को फॉलो करना बेहद जरूरी होता है.

परफेक्ट ब्राइडल मेकअप के लिए ट्राई करें ये टिप्स (Bridal makeup Tips)

ब्राइडल मेकअप के जरूरी सामान

ब्राइडल मेकअप पार्टी मेकअप से बहुत अलग होता है. ब्राइडल मेकअप में आपको अपने चेहरे को ज्यादा हाईलाइट करना पड़ता है. वहीं, दूसरे मेकअप के मुकाबले ये ज्यादा ग्लोइंग भी होता है. ब्राइडल मेकअप में आपको आई मेकअप, लिप मेकअप, चेहरे के मेकअप, हेयर स्टाइल से लेकर बिंदी तक का खास ध्यान रखना पड़ता है.ब्राइडल मेकअप करने के लिए आपको मेकअप किट में मेकअप प्राइमर, सेटिंग पाउडर, फाउंडेशन, कंसीलर किट, ब्लैक मस्कारा, हाईलाइटर, ब्रश, ब्रॉन्जर, वॉटरप्रूफ जेल लाईनर, सेटिंग स्प्रे की जरूरत पड़ेगी.

हमेशा फाउंडेशन से पहले प्राइमर लगाएं क्‍योंकि इसपर आपका फाउंडेशन डिपेंड करता है. प्राइमर लगाने से फाउंडेशन लंबे समय तक टिका रहता है. प्राइमर लगाने के लिए सबसे पहले चेहरे को साफ करें और लाइटवेट मॉइस्चराइजर लगाएं. कभी भी बिना मॉइस्चराइजर के प्राइमर ना लगाएं. अब हाथों के पीछे थोड़ा सा प्राइमर लगाएं और फिर उंगलियों की मदद से इसे नाक से बाहर की ओर लगाएं. अगर आप आंखों पर अलग से प्राइमर नहीं लगाना चाहती तो पलकों पर इसी प्राइमर को लगाएं.अब इसे अच्छी तरह ब्लेंड होने दें, इससे आपका चेहरा टोन्ड दिखने लगेगा. फिर कुछ देर बाद फाउंडेशन लगाएं.

सही फाउंडेशन का चुनाव

ब्राइडल मेकअप के लिए सही फाउंडेशन का चुनाव करें. अपनी स्किन टोन से मैच करता हुआ फाउंडेशन ही चुनें. अगर आप अपनी स्किन टोन से हल्के शेड का फाउंडेशन लेती हैं तो कुछ समय बाद ये ग्रे दिखने लगेगा, जिससे चेहरा काला दिखेगा. ब्रश या स्पंज से फाउंडेशन अप्‍लाई करें. अगर आप चाहे तो अपनी उंगलियों का भी इस्‍तेमाल कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें:Tripura Tourist Places: घर में रहकर हो गए हैं बोर, तो जाएं त्रिपुरा के इन जगहों पर, घूमने के लिहाज से हैं एकदम जबरदस्त

फाउंडेशन लगाने के बाद चीकबोन्स को हाईलाइट करना होगा. चीकबोन्स हाईलाइट करने के लिए चेहरे के उस हिस्से को हाईलाइट करना जरूरी है, जो मुंह के कोने से शुरू होकर कानों के ऊपर तक जाता है. परफेक्ट हाईलाइटिंग के लिए ब्रश की मदद से शेड को मुंह के पास हल्का छोड़ते हुए कानों के पास डार्क करें. चीक बोन हाइलाइटिंग लगाने का सही तरीका यह है कि आप फिश फेस बनाए और गालों को अंदर सक कर लें. ये आपको ब्रोंज़र या हाइलाइटर भरने में मदद करेगा.

लिपस्टिक का शेड

दुल्हन के लुक में लिपस्टिक का शेड बहुत मायने रखता है. इसलिए लिपस्टिक का शेड अपने लिप शेप के हिसाब से चुनें. अगर आपके होंठ (होंठों के मेकअप के लिए टिप्‍स) भरे हुए और बड़े हैं, तो शादी के दिन आपको लाल या मैरून लिपस्टिक शेड चुनना चाहिए. लेकिन अगर आपके होंठ पतले हैं, तो आप पीची पिंक या लाइट पिंक शेड की लिपस्टिक लगा सकती हैं. वहीं, अगर आपके होंठ पतले हैं तो आप लिप ग्लॉस की जगह लिप प्लंपर का इस्तेमाल करें. बड़े होठों के लिए लिप ग्लॉस सही रहेगा. वैसे लिपस्टिक का चुनाव आप अपने लहंगे के हिसाब से भी कर सकती हैं.

ब्राइडल बिंदी

आजकल ब्राइडल बिंदी भी कई तरीके से लगाई जा रही है. आप अपने लहंगे से मैच करती हुई बिंदी लगाएं. आप चाहें तो लिक्वड बिंदियों का भी इस्‍तेमाल कर सकती हैं और इससे डिजाइन बना सकती हैं. अपने चेहरे के अनुसार ही बिंदी का साइज तय करें.अगर चेहरा छोटा है तो बड़ी बिंदी ना लगाएं, वहीं, अगर चेहरे बड़ा है तो बड़े साइज की बिंदी लगाएं. ध्यान रखें कि मेकअप पूरा होने के बाद ही आखिर में बिंदी लगाएं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Tecno Spark 10 5G भारत में हुआ लॉन्च,कम कीमत में इस फोन के मुकाबले में नहीं है कोई,पढ़ें डिटेल

0

Tecno Spark 10 5G: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार टेक्नो ने अपना स्पार्क सीरीज का पहला फोन Tecno Spark 10 5G भारत में पेश कर दिया है. टेक्नो का फोन बेहद कम दाम में लॉन्च किया गया है. इस फोन में कंपनी ने 5000mAh की बैटरी 8GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ बड़ी डिस्प्ले दी है. आइए इस फोन की स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

स्पेसिफिकेशन

टेक्नो के इस फोन में 6.6 इंच की डिस्प्ले दी गई है.जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्टज है. प्रोसेसर की अगर बात करें तो फोन में मीडिया टेक डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर उपलब्ध है. स्मार्टफोन में 8GB रैम और 64GB का स्टोरेज दिया गया है.स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: 1 बार चार्ज में पूरे 28 दिन तक चलने वाली Amazfit की ये Smart Watch वॉच मचा रही है धमाल, देखें पूरी डिटेल

Tecno Spark 10 5G
Tecno Spark 10 5G

कैमरा

स्मार्टफोन में कैमरे की अगर बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. जो एफ/1.6 अपर्चर के साथ आता है.स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का AI सेल्फी कैमरा दिया गया है.

बैटरी

स्मार्टफोन में अगर बैटरी की बात करें तो इसमें पॉवर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है. जिसको 18 W के फ्लैश चार्जर का सपोर्ट मिलता है. स्मार्टफोन सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है.

कीमत

Tecno Spark 10 5G की कीमत की बात करें तो इसे देश में ₹12999 में पेश किया गया है. स्मार्टफोन को 7 अप्रैल से खरीदा जा सकता है. फोन मेटा व्हाइट, मेटा ब्लू और मेटा ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Akanksha Dubey suicide:आकांक्षा दुबे के सुसाइड पर मेकअप आर्टिस्ट का खुलासा,मौत से पहले फूट-फूटकर रोई थीं अभिनेत्री

0

Akanksha Dubey suicide:भोजपुरी फ़िल्मों की एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की आत्महत्या की ख़बर सामने आई है. दुबे का शव वाराणसी स्थित सारनाथ थाना क्षेत्र के सोमेंद्र होटल से बरामद हुआ है. जानकारी के मुताबिक अभिनेत्री वाराणसी में भोजपुरी फिल्म ‘नायक’ की शूटिंग कर रही थीं.

एक्ट्रेस ने मौत के कुछ घंटों पहले किया था इंस्टाग्राम लाइव

अभी तक आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है. आकांक्षा से पहले भोजपुरी सिनेमा की अभिनेत्री रूबी सिंह ने 12 साल पहले मुंबई में फांसी लगाकर कर आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद अंजलि श्रीवास्तव भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर चुकी हैं.एक्ट्रेस की मौत से कुछ घंटों पहले उन्होंने एक इंस्टाग्राम लाइव किया था. लाइव वीडियो में उन्हें रोते हुए कई लोगों ने देखा. अब उनके कई फैंस ये दावा कर रहे हैं कि उन्होंने इस घटना के बाद ही खुदकुशी की होगी.

ये भी पढ़ें: Bheed movie review: लॉकडाउन के ज़ख्मों को कुरेदती है फिल्म “भीड़”, अनुभव सिन्हा ने बखूबी से दिखाया है लोगों का दर्द

भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे ने मौत से पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शायरों की शायरी पेज की रील को अपना स्टोरी स्टेटस बनाया था. इस स्टेटस स्टोरी की लाइन थी कि…..के राह देखेंगे तेरी चाहे जमाने लग जाएं या तो आ जाए तू या हम ही ठिकाने लग जाएं. मौत से पहले शनिवार की देर रात आकांक्षा इंस्टाग्राम पर लाइव भी हुईं और रो रही थीं.

आकंक्षा दुबे ने भोजपुरी सिनेमा में बहुत ही कम समय में अलग पहचान बना ली थी. राकेश मिश्रा के म्यूजिक वीडियो “तू जवान हम लइका” से की थी. यह म्यूजिक वीडियो काफी सफल रहा था. इसके बाद आकांक्षा बुलेट पे जीजा, करवटिया जैसे कई भोजपुरी म्यूजिक वीडियो में भोजपुरी के हर सितारों के साथ काम कर चुकी हैं. आकांक्षा अब तक ‘मेरी जंग मेरा फैसला”, “मुझसे शादी करोगी”, “वीरो के वीर”, “कसम पैदा करने वाली की 2” और “ससुरा बड़ा सतावेला” जैसी कई भोजपुरी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.

आकांक्षा दुबे के मेकअप आर्टिस्ट ने कही ये बात ( Akanksha Dubey suicide )

आकांक्षा दुबे बीते चार दिनों से वाराणसी में फिल्म “लायक हूं मैं नालायक नहीं” शूटिंग के सिलसिले में थीं. फिल्म शूटिंग टीम ने आकांक्षा दुबे को फोन किया तो उन्होंने रिसीव नहीं किया. वहीं, मेकअप आर्टिस्ट राहुल शर्मा ने बताया कि वह उनका मेकअप करने के लिए होटल पहुंचे तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. इसके बाद उन्होंने होटल स्टाफ को ये बात बताई तो कमरे में इंटरकॉम पर फोन किया गया लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला. फिर होटल स्टाफ ने कमरे की दूसरी चाबी से दरवाजा खोला तो आकांक्षा दुबे फांसी पर लटकते हुए नज़र आईं.

पुलिस के मुताबिक, आकांक्षा एक भोजपुरी गायक के साथ वाराणसी के टकटकपुर क्षेत्र में लिव इन रिलेशन में रहती थीं. गायक के दुर्व्यवहार से वह दुखी रहती थीं. इसी वजह से अवसादग्रस्त भी थीं. पुलिस के जाने पर वह गायक अपने घर पर नहीं मिला।.गायक के पड़ोसियों ने बताया कि वह इधर अपने घर पर नहीं दिखा है. पुलिस को पूछताछ के लिए गायक की तलाश है. हालांकि, गायक के दुर्व्यवहार का आकांक्षा के काम पर कोई असर नहीं पड़ा था. वह भोजपुरी फिल्मों और म्यूजिक एलबम के क्षेत्र में लगातार सक्रिय थीं.

आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Tecno के बहुत कम दाम वाले इस स्मार्टफोन पर Amazon दे रहा है बंपर छूट,तुरंत लपक लें मौका नहीं तो पछताएंगे आप

0

Tecno Spark Go (2023): हाल ही में टेक्नो (Tecno) ने देश में अपनी Spark Series का नया स्मार्टफोन Tecno Spark Go (2023) को लांच किया था.कंपनी का यह फोन एक बजट स्मार्टफोन है जो कि एंट्री लेवल सेगमेंट में आता है.बता दें टेक्नो स्पार्क गो 2022 का अपग्रेड वर्जन वेरियंट ही टेक्नो स्पार्क गो (2023) है. आइए Tecno Spark Go स्मार्टफोन की आपको स्पेसिफिकेशन कीमत आदि के बारे में बताते हैं.

Tecno Spark Go 2023 Specifications

Tecno Spark Go की डिस्प्ले की बात करें तो Tecno Spark Go (2023) 6.56 इंच IPS LCD स्क्रीन के साथ एचडी+ रेजॉलूशन और स्टैंडर्ड 50 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट दिया गया है. डिस्प्ले का टच सैंपलिंग रेट 120 हर्ट्ज़ है. फोन में फ्रंट कैमरे पर वॉटरड्रॉप नॉच दी गई है. फोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड HiOS 12.0 के साथ पेश किया गया है. फोन में मीडियाटेक हीलियो A 22 प्रोसेसर दिया गया है.

Tecno
Tecno

कैमरा

Tecno Spark Go के कैमरे की बात करें तो स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. जो HDR सपोर्ट के साथ आता है. प्राइमरी कैमरा लेंस के साथ पहला कैमरा 13 मेगापिक्सल का है जो एक QVGA सेंसर LED फ्लैश के साथ मौजूद है.सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट पर फोन में 5MP का कैमरा दिया गया है.

बैटरी

Tecno Spark Go में बैटरी की बात करें तो फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ है.फोन में सेफ्टी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी उपलब्ध कराया गया है.

कीमत

स्मार्टफोन के 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 6,999 रुपये है. फोन के 3 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज का दाम 7299 और 2GB रैम और 64GB रैम वेरियंट का दाम 6299 रूपए है.

ये भी पढ़ें : Google को नहीं मिली सुप्रीम राहत,एक हफ्ते में जमा करना पड़ेगा 10 फीसद जुर्माना

1 बार चार्ज में पूरे 28 दिन तक चलने वाली Amazfit की ये Smart Watch वॉच मचा रही है धमाल, देखें पूरी डिटेल

0

Amazfit: अगर आप भी स्मार्ट बहुत पहने के शौकीन हैं तो आपके लिए आज हम ऐसी स्मार्ट वॉच (Smart Watch) के बारे में बताने वाले हैं जो बहुत शानदार फीचर्स से लैस है.जी हां हम बात कर रहे हैं Amazfit Band 7 Smart Watch के बारे में.इस स्मार्ट वॉच को हाल ही में बेहतरीन फीचर्स के साथ लांच किया गया है.आइए आपको इसके आकर्षक फीचर्स, कीमत आदि के बारे में बताते हैं.

फीचर्स

Amazfit Band 7 Smartwatch में यूजर के स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए बहुत से फीचर दिए गए हैं. स्लीप ट्रैकिंग, स्ट्रेस ट्रैकिंग, ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग, हर्ट ट्रैकिंग इसमें प्रमुख रूप से शामिल हैं.एलेक्सा वॉइस असिस्टेंट और एप्लीकेशन स्टोर जैसे फीचर दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें : Free Metro Card:मेट्रो में सफर करने वालों की आएगी मौज,10 दिन तक फ्री में मिलेगा कार्ड, जानें पूरी डिटेल

डिस्प्ले

स्मार्ट वॉच की डिस्प्ले की बात करें, तो इसमें 1.47 इंच की एम ओल्ड डिस्प्ले दी गई हैं. स्मार्ट वॉच 282 पीपीआई की पिक्सल डेंसिटी दी गई है. इसमें बेहतरीन बैटरी दी गई है जिस वजह से इसे कई दिनों तक लगातार इस्तेमाल किया जा सकता हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Amazfit Band 7 में 232 mAh की बैटरी दी गई है

Amazfit
image credit(Google)

28 दिन तक बैटरी देगी दम

Smartwatch को एक बार चार्ज करके 12 दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकता है. जबकि बैटरी सेवर मोड पर लगाकर इसे 28 दिनों तक लगातार इस्तेमाल किया जा सकता हैं.

कीमत

यदि हम स्मार्ट वॉच की कीमत की बात करें तो 30 प्रतिशत की छूट के बाद 34434 रुपए में खरीदा जा सकता है. इसे ग्राहक अमेज़न से खरीद सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Oneplus का ये धाकड़ फोन 4 अप्रैल को मारेगा धांसू एंट्री,लॉन्च से पहले ही कीमत हुई लीक

0

काफी लंबे इंतजार के बाद आखिर Oneplus अपने नए और शानदार फोन Oneplus Nord CE 3 Lite को आखिर 4 अप्रैल को भारत में लॉन्च करने वाली है. फोन की अधिकारिक लॉन्च से पहले इसके स्पेसिफिकेशन की जो जानकारीOneplus शेयर कर रही है उनके बारे में हम आपको बताने वाले हैं.

संभावित कीमत

हाल ही में Nord CE 3 Lite के बारे में जो खुलासा हुआ है उससे ये साफ होता है कि कंपनी इस स्मार्टफोन को ₹25000 से कम कीमत में लॉन्च कर सकती है.प्राइसबाबा की रिपोर्ट के अनुसार 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले इस फोन की MRP ₹27999 हो सकती है. लेकिन इसे एमआरपी से कम ₹25000 के लगभग ही बेचा जाएगा.

ये भी पढ़ें : Free Metro Card:मेट्रो में सफर करने वालों की आएगी मौज,10 दिन तक फ्री में मिलेगा कार्ड, जानें पूरी डिटेल

Oneplus
Oneplus

फीचर्स

लीक के अनुसार उम्मीद की जा रही है कि Nord CE 3 Lite के अंदर 6.72 इंच की बड़ी स्क्रीन होगी.जो 120 हर्टज रिफ्रेश रेट के साथ आएगी. हैंडसेट में प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 695 चिपसेट होगा.Nord CE 3 Lite स्मार्टफोन को एंड्राइड 13 बेस्ड OxygenOS 13 के साथ लॉन्च किया जाएगा.

कैमरा

Nord CE 3 Lite में कैमरे की बात करें तो स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा होगा. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा आने की संभावना है.

बैटरी

स्मार्टफोन के अंदर 5000mAh की बैटरी आ सकती है जिसे 67 W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट हासिल होगा. सेफ्टी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट भी आएगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Indian Railway:जानें क्यों वंदे भारत ट्रेन पर किया गया है सफेद और नीला कलर,पढ़ें रोचक कारण

0

Indian Railway: भारतीय रेलवे की हजारों ट्रेनों के द्वारा प्रतिदिन लाखों यात्री सुरक्षित और किफायती सफर करते हुए अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचते हैं. जब रेलगाड़ियों की कलर के बारे में ध्यान आता है तो हमें नीली लाल रंग की गाड़ियों की तस्वीर सामने उभर करके आती है लेकिन हाल ही में भारतीय रेलवे ने पारंपरिक रंगों से हटकर नए रंगों से भारतीय ट्रेनों को सजाने का काम किया है और उन्हीं से ट्रेनों में से एक है वंदे भारत ट्रेन. आपने देखा होगा की वंदे भारत ट्रेन सफेद और नीले रंग के बेहतरीन कलर के साथ सजाई गई है. आइए आपको वंदे भारत ट्रेन,उसकी डिजाइन और कलर के बारे में ज्यादा जानकारी देते हैं.

क्यों चुना है नीला और सफेद कलर

भारतीय रेलवे के एक इंजीनियर वंदे भारत ट्रेन के एक इंजीनियर कलर्स के बारे में जानकारी देते हुए कहते हैं कि भारतीय रेल के कलर कभी सफेद नहीं रहे क्योंकि अक्सर ऐसा माना जाता है यह सफेद रंग जल्दी गंदा हो जाता है और नजर आता है. इसलिए हमने तय किया कि हमारी ट्रेन सफेद होंगी और गंदी भी नहीं लगेगी.

ये भी पढ़ें : 7 अप्रैल से Railway शुरू करने जा रहा है रामायण यात्रा,नेपाल के राम जानकी मंदिर भी जाएगी ट्रेन,पढ़ें डिटेल

Indian Railway
Vande Bharat Train

लग्जरी कार की तरह किया पेंट

रेलवे के एक और अधिकारी बताते हैं कि हमने वंदे भारत ट्रेन को सफेद और नीला कलर करने से पहले काला क्रीम और लाल करने की भी कोशिश की थी.हमने वंदे भारत को ट्रेन नहीं लग्जरी कार की तरह पेंट किया है. इसमें पेंट की 6 कोटिंग है और सबसे आखिरी ट्रांसपेरेंट कोटिंग है. जो धूल को अपने ऊपर नहीं जमने देता इसकी वजह से यह ट्रेन गंदी भी नहीं होगी. आज जो वंदे भारत ट्रेन का कलर है वह यूरोप की ट्रेनों जैसा दिखता है. उसके डिजाइन और कलर मिलकर इसको बेहद खूबसूरत बनाते हैं.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Infinix ने 8GB रैम और 50MP के दमदार कैमरे के साथ ये स्मार्टफोन किया लॉन्च,कीमत है इतनी कम कि बस पूछो मत

0

Infinix : अगर आप भी नया स्मार्टफोन लेने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि भारतीय बाजार में Infinix ने अपना बेहद सस्ता और शानदार स्मार्टफोन Infinix Hot 30i लॉन्च कर दिया है. स्मार्टफोन इंफिनिक्स का एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन है जिसमें 50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है.Infinix Hot 30i काफी यूनिक डिजाइन के साथ पेश किया है. आइए आपको इस स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे मे बताते हैं.

Infinix Hot 30i स्पेसिफिकेशन

Hot 30i स्मार्टफोन में 6.6 इंच का फुल HD प्लस डिस्प्ले दी गई है.जो 90 हर्टज के रिफ्रेश रेट के साथ आती है. डिस्प्ले 519 ब्राइटनेस के साथ पेश की गई है.स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर संचालित होता है.

ये भी पढ़ें : Jio Fiber Backup Plan: IPL के मौके पर जिओ ने यूजर्स को दिया तोहफा,लॉन्च हुए ये जबरदस्त प्लान,जानें

Infinix Hot 30i
Infinix Hot 30i

प्रोसेसर

फोन में प्रोसेसर की बात करें तो फोन में G 37 मीडियाटेक हीलियो प्रोसेसर दिया गया है. प्रोसेसर के साथ 8GB वर्चुअल रैम भी इसमें दी गई है. स्मार्टफोन में 8GB रैम 128GB स्टोरेज दिया गया है.

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए इस फोन 50MP का प्राइमरी कैमरा और दूसरा कैमरा AI है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 5MP का कैमरा दिया गया है. दोनों कैमरे के साथ डुअल फ्लैशलाइट भी दी गई है.

बैटरी

पावर देने के लिए स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट के साथ आती है.

कीमत

स्मार्टफोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज कीमत ₹8999 है. फोन को 3 अप्रैल से फ्लिपकार्ट से खरीदी जा सकता है. स्मार्टफोन ग्लेशियर ब्लू, मिरर ब्लैक और डायमंड व्हाइट कलर में खरीदा जा सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Gold silver Price Today: सोने – चांदी के दाम में आई नरमी,जानें अपने शहर में आज का ताजा भाव

0

Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में आज सोने के दामों में स्थिरता देखी जा रही है. वहीं आज भी चांदी के दामों में उछाल जारी है. आज यानि 28 मार्च के 22 कैरेट सोने के भाव की अगर बात करें तो आज इसका दाम 54900 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जबकि कल ये भाव 54950 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं 24 कैरेट सोने का भाव आज 59880 रूपए प्रति 10 ग्राम है.जो कल 59990 रुपए प्रति 10 ग्राम था.

दिल्ली और लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव आज 54900 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 54950 रुपए प्रति 10 ग्राम था. जबकि 24 कैरेट सोने का भाव आज 59880 रुपए प्रति 10 ग्राम है जो कल भी 59990 रुपए प्रति 10 ग्राम था.यूपी की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोने का भाव आज 54900 है जो कल 54950 रुपए प्रति 10 ग्राम था.वहीं 24 कैरेट सोने के भाव आज 59880 रुपए प्रति 10 ग्राम है जो कि कल 59990 रुपए प्रति 10 ग्राम था.

ये भी पढ़ें : SRSS:अब 20 साल तक मिलेगी मुफ्त बिजली,सोलर सिस्टम लगाने पर इतनी सब्सिडी दे रही है सरकार,करें अप्लाई

Gold Silver Price Today
image credit(Google)

ये है आज चांदी का भाव

चांदी के भाव की बात करें तो भारत में आज यानि 28 मार्च को 1 किलो चांदी का भाव 73000 रूपए प्रति किलोग्राम है जो कल 73400 रुपए प्रति किलोग्राम था.

ना लें बिना हॉलमार्क वाला सोना

सोना खरीदते वक्त बिना हॉल मार्क वाला सोना लेने से परहेज करें. क्योंकि असली सोने की पहचान करने में हॉल मार्क बहुत महत्वपूर्ण होता है. बता दें हॉल मार्क आईएसओ सर्टिफाइड होता है. जब आप 24 कैरेट सोने का कोई आभूषण लें तो उस पर 999,23 कैरेट पर 998 का और 22 कैरेट पर 916 और 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पा 750 हॉलमार्क को जरूर लिखा देखें. सबसे ज्यादा शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है.जिसके कारण वो सबसे महंगा होता है.जबकि 18 कैरेट का सोना सबसे ज्यादा सस्ता होता है.

मिस्ड काल से जानें सोने का भाव

सोने का खुदरा भाव जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. मिस्ड कॉल देने के तुरंत बाद आपको SMS के द्वारा सोने के भाव मिल जाएंगे. जिस दिन सरकारी छुट्टी होगी उस दिन आपको ये जानकारी नहीं मिल पाएगी.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Home remedies for soft hair: बालों के लिए गुणकारी है ये 5 चीजें, लगाते ही बाल दिखेंगे एकदम चमकीले और सिल्की

Home Remedies For Soft Hair: गर्मी में बालो में धूल पड़ने और पसीने में कारण बाल चिपचिप और कड़े लगने लगते हैं. साथ ही इन समस्याओं के कारण बाल की चमक भी गायब हो जाती है. ऐसे में आपको अपने बालों का खास ख्याल रखने की जरूरत है. अगर आप भी एक स्वस्थ और सुंदर बाल चाहते हैं तो आपको इसके लिए अपने डेली लाइफस्टाइल में कुछ चेंजेस लाने की जरूरत है.

Home remedies for soft hair
Home remedies for soft hair

साथ ही सही समय पर बालों में शैंपू, तेल लगाने की जरूरत है. ताकि आपके बाल घने,लंबे होने के साथ साथ सिल्की भी रह सके. हालंकि आप मार्केट में मिल रहे प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं करना चाहती हैं तो आप घर पर तैयार किए गए कुछ नुस्खों से भी अपने बालो को सॉफ्ट और चमकदार बना सकते हैं. तो चलिए बिना देर किए जानते हैं इसके बारे में…

Home remedies for soft hair : मेथी का करें इस्तेमाल

अगर आपके बालों की चमक खो गई है और आप उसे वापस लाना चाहती हैं तो आप मेथी का इस्तेमाल कर सकती हैं. इससे आपके बालों की खोई चमक लौट आएगी. इसके लिए मेथी के दानों को पानी में भिगो दें. और इसे पीसकर एक गढ़ा पेस्ट तैयार कर लें, फिर इसमें थोड़ा दूध एड करें और बालों पर अच्छी तरह लगाएऔ. सूखने के बाद इसे धो लें. इससे बाल एकदम सिल्की और चमकदार दिखने लगेंगे.

ये भी पढ़ें : Water Benefits in Summer: गर्मी में पानी का इस तरह से करेंगे सेवन तो शरीर में नहीं होगी कभी पानी की कमी, वजन भी होगा कम ,पढ़ें

एलोवेरा जेल का करें इस्तेमाल

चेहरे में साथ साथ बालों के लिए भी एलोवेरा जेल बहुत फायदेमंद होता है. यह बालों को चमकदार और सिल्की बनाता है. ऐसे में सोने से पहले एलोवेरा जेल में नारियल मिलाकर सिर की मालिश करें या खाली जैल लगाकर सोयें और सुबह उठकर बाल वाश कर लें.

Home Remedies For Soft Hair : अंडा का इस्तेमाल

बालों को सॉफ्ट बनाने के लिए अंडा का इस्तेमाल करें. इसको लगातार लगाने से बाल चमकीला और सिल्की होता है. अंडा एक कंडिशनकर की तरह काम करता है जो बालों को सॉफ्ट बनाने का काम करता है.

Home Remedies For Soft Hair : दही करें इस्तेमाल

गर्मी के दिनों में दही सेहत के साथ साथ बालों के लिए दही भी बहुत फायदेमंद है. गर्मी में दही लगाने से बालों की कई तरह की समस्याएं दूर हो जाती हैं. दही लगाने से बाल सॉफ्ट और शाइनी बनते हैं. आप दही को फेंटकर इसमें थोड़ा शहद मिलाकर भी लगा सकते हैं.

एप्पल साइडर विनेगर है लाभदायक

अगर आप भी सिल्की हैं पाना चाहती हैं तो एप्पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल करें. इसके लिए 1 कप पानी में 1 चम्मच एप्पल साइडर विनेगर मिक्स करें और शैम्पू के बाद कंडीशनर की तरह बालो में लगा ले. और कुछ देर बाद धो ले. इससे बालों में चमक आएगी.

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है. Bloggistan इसका दावा नहीं करता है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें