Home Blog Page 834

Vande Bharat: दिल्ली से भोपाल रूट पर PM ने वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी,जानें टाइमिंग और किराया

0

Vande Bharat: वंदे भारत ट्रेन के विस्तार में अब मध्य प्रदेश भी जुड़ चुका है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया है. प्रधानमंत्री मोदी ने वंदे भारत ट्रेन का लोकार्पण कमलापति रेलवे स्टेशन से किया.

मध्यप्रदेश में शत-प्रतिशत हुआ रेलवे लाइन का इलेक्ट्रिफिकेशन

प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर कहा कि वंदे भारत ट्रेन आधुनिक सुविधाओं से लैस है और पिछले 9 साल से भारतीय रेलवे के कायाकल्प के लिए हमने खूब काम किया है.प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि देश के 11 राज्यों में रेल नेटवर्क का इलेक्ट्रिफिकेशन का काम शत प्रतिशत पूरा हो चुका है और इन राज्यों में मध्यप्रदेश भी शामिल हो गया है.

ये भी पढ़ें: Karnatak Election 2023: कर्नाटक में चुनाव तारीखों का ऐलान,10 मई को होगा मतदान, 13 मई को आएंगे परिणाम

Vande Bharat
Vande Bharat Train

ये होगी टाइमिंग

वंदे भारत ट्रेन सुबह 5:55 से भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से शुरू होकर दोपहर 1:45 पर दिल्ली पहुंच जाएगी. वही दोपहर 2:45 पर वंदे भारत एक्सप्रेस दिल्ली से चलेगी और रात 10:35 पर वापस कमलापति स्टेशन आ जाएगी. बता दें अन्य ट्रेनों के मुकाबले वंदे भारत ट्रेन यात्रियों का सफर 3 घंटे तक कम कर देगी. वंदे भारत ट्रेन सप्ताह में शनिवार को छोड़कर बाकी के 6 दिन भोपाल से दिल्ली चलेगी.

इतना होगा किराया

ट्रेन की अधिकतम स्पीड 170 से 180 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. लेकिन फिलहाल इसे 90 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पर चलाया जाएगा. इसके किराए की अगर बात करें तो निजामुद्दीन से रानी कमलापति स्टेशन भोपाल जाने के लिए एसी चेयरकार में 1665 रुपए यात्री को खर्च करने पड़ेंगे.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Garmi Teaser out: पॉलिटिक्स और क्राइम का कॉकटेल है तिग्मांशु की वेब सीरीज “गर्मी”,टीजर हुआ रिलीज

0

Garmi Teaser out:पान सिंह तोमर फेम फिल्म डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया इन दिनों अपनी नई वेब सीरीज “गर्मी” को लेकर सुर्खियों में हैं. गर्मी का टीजर रिलीज कर दिया गया है. यह अप्रैल में ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर स्ट्रीम की जाएगी. टीजर को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. यह वेब सीरीज पॉवर, पॉलिटिक्स और क्राइम का गजब का कॉकटेल माना जा रहा है, जिसके लिए तिग्मांशु को जाना जाता है.

वेब सीरीज “गर्मी” के टीजर को सोनी लिव के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज शेयर किया गया है. इस सीरीज के टीजर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि- “इस अप्रैल गर्मी का एक्सपीरियंस करने के लिए तैयार रहें! गर्मी अरविंद शुक्ला की कहानी है, जो एक सिविल सर्वेंट बनने की आकांक्षाओं के साथ अपने होमटाउन से बाहर निकलता है, लेकिन कॉलेज की राजनीति, पावरप्ले और अपराध की दुनिया का सामना करता है. गर्मी जल्द ही केवल सोनी लिव पर स्ट्रीमिंग होगी.”

ये भी पढ़ें: Salman Khan: ईद पर नहीं इस दिन रिलीज होगी सलमान खान की ये फिल्म, शहनाज़ गिल ने किया पोस्ट

बेहद शानदार है गर्मी का टीजर (Garmi Teaser out)

पुलिस वर्सेज विद्रोही के तिग्मांशु धूलिया के लहजे का सार रखते हुए सीरीज की शुरुआत अरविंद शुक्ला के कैरेक्टर के साथ होती है, जो पहले दिन कॉलेज जाता है और जब सीनियर्स उसकी रैगिंग करने की कोशिशकरते हैं तो वह उनकी पिटाई कर देता है और कहता है कि परिचय करना है तो प्यार से करो ना. कहानी के साथ आगे बढ़ते हुए, शुक्ला सभी मुश्किलों से लडता है और यूनिवर्सिटी का हीरो भी बन जाता है. इसके बाद वह राजनीति में शामिल होने की योजना बनाता हैं. इस दौरान उसके सामने कई ऐसी सिचुएशन आती हैं तो काफी इंटरेस्टिंग हैं. सीरीज के टीजर को देखकर साफ समझ में आ रहा है कि ये कितनी शानदार हो सकती है.

वहीं, इस सीरीज को स्वरूप संपत और हेमल अशोक ठक्कर ने प्रोड्यूस किया है. सीरीज में मुकेश तिवारी, विनीत कुमार, पंकज सारस्वत, जतिन गोस्वामी, व्योम यादव, पुनीत सिंह, अनुराग ठाकुर, अनुष्का कौशिक, दिशा ठाकुर, धीरेंद्र गौतम सहित कई और कलाकारों ने अहम भूमिका निभाते हुए शानदार रोल निभाया है.

आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

New Gold Rules: सोने के आभूषण विक्रेताओं को बड़ी राहत,अब इस तारीख तक बेच सकेंगे बिना हॉल मार्क वाले गहने

0

New Gold Rules: भारत सरकार ने हाल ही में घोषणा की थी कि 31 मार्च को वित्त वर्ष 2022- 23 खत्म होने के बाद सोने के आभूषण या कलाकृतियों को बिना हॉल मार्क के नहीं बेचा जा सकेगा.लेकिन सरकार ने अब इस सम्बंध में अब नया नियम जारी कर दिया है.आइए आपको इस नियम के बारे में डिटेल में बताते हैं.

New Gold Rules
image credit(Google)

30 जून तक बेच सकेंगे पुराने आभूषण

भारत सरकार ने हॉल मार्किंग आदेश में संशोधन के बाद उन पुराने आभूषण विक्रेताओं को 3 माह यानी 30 जून 2023 तक का वक्त दिया है जिनके पास पुराने आभूषण बचे हुए हैं. जानकारी के मुताबिक पूरे देश में 1,56000 पंजीकृत आभूषण विक्रेताओं में से 16243 आभूषण विक्रेताओं ने इस साल 1 जुलाई को अपने पुराने हॉलमार्क वाले आभूषणों का खुलासा नहीं किया था. इसलिए अब उन्हें उन आभूषणों को बेचने के लिए 3 माह का अतिरिक्त समय दे दिया गया है. अगर वह इन पुराने आभूषणों को 3 माह में नहीं बेच पाते हैं तो वो उन आभूषण ग्राहक को नहीं बेचे जाएंगे.

ये भी पढ़ें: Government Scheme: हवाई जहाज से सरकार करवा रही है निशुल्क तीर्थ यात्रा,आप भी ऐसे करें तुरंत अप्लाई

New Gold Rules
image credit(Google)

सोने में मिलावट रोकने के लिए बनाया गया नियम

बता दें, कि अब 1 अप्रैल के बाद बिना हॉल मार्क विशिष्ट पहचान संख्या ( HUID) के आभूषणों की बिक्री की अनुमति देश में नहीं होगी. सरकार ने यह निर्णय इसलिए लिया है कि सोने के आभूषणों या उससे बने आइटम्स में किसी भी प्रकार की मिलावट ना हो और पूरी प्रमाणिकता के साथ ग्राहक को सोना बेचा जा सके.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Google: अगर चाहते हैं कि आपकी गूगल हिस्ट्री ना चेक करें कोई,तो सेफ्टी के लिए अपनाएं ये टिप्स

0

Google: आज के समय में जब हमें कुछ नई और ऐसी जानकारी चाहिए होती है तो हम सबसे पहले गूगल की शरण जाते हैं.लेकिन कई बार हम ऐसी जानकारियों को सर्च करते हैं जिनके बारे में चाहते हैं कि कोई दूसरा उनके बारे में कभी ना जान पाए और ना ही हमारी क्रोम ब्राउज़र (Google Chrome) की हिस्ट्री के बारे में कोई जान पाए.उनके लिए गूगल ने अपने क्रोम ब्राउज़र के लिए नया सिक्योरिटी अपडेट जारी किया है.आइए इसके बारे में आपके विस्तार से बताते हैं.

ये यूजर उठा सकेंगे लाभ

बता दें कि गूगल ने यूजर्स के लिए Google Chrome का फिंगरप्रिंट लॉक फीचर Incognito Mode के लिए जारी किया है. ये फीचर सिर्फ एंड्रॉयड फोन और टैबलेट यूजर्स के लिए जारी किया गया है. गूगल क्रोम ब्राउजर में इस फीचर के ऑन होने के बाद इनकॉग्निटो मोड एप से बाहर आते ही लॉक हो जाएगा. इसके बाद जब यूजर ब्राउजर को ओपन करेगा तो उसे इसके लिए फिंगरप्रिंट सेंसर का इस्तेमाल करना होगा.

ये भी पढ़ें: Samsung के इस फोन मात्र 549 रूपए में बना लें अपना,लाइन लगाकर खरीद रहे हैं लोग,नहीं मिलेगा फिर ऐसा मौका

Google
Google Chrome

फिंगरप्रिंट लॉक की तरह करेगा काम

Google का ये फीचर व्हाट्सएप (WhatsApp) के फिंगरप्रिंट लॉक फीचर तरह काम करता है. इस फीचर को गूगल क्रोम की सेटिंग में जाकर ऑन किया जा सकता है. सेटिंग में जाने के बाद प्राइवेसी और सिक्योरिटी में enable Lock incognito tabs का विकल्प मिलेगा. जिसे इनेबल करना होगा. इस फीचर के ऑन होने के बाद अनलॉक के लिए फिंगरप्रिंट, फेस आईडी, पैटर्न या पिन का इस्तेमाल करना होगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

मात्र ₹9,856 में घर ले जाएं चमचमाती इलेक्ट्रिक बाइक, फैमिली देखते ही बोलेगी ‘ओह माय गॉड’ इतनी सुंदर

0

Ultraviolet F77 Electric Bike : आप सभी इस बात को भली भांति जानते ही होंगे कि इन दिनों मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों को खूब डिमांड बढ़ गई है. जिस वजह से कंपनियां भी एक से बढ़कर एक धांसू इलेक्ट्रिक बाइक, स्कूटर को मार्केट में पेश कर रही है. जिसमें नई कम्पनियों से लेकर पुरानी कंपनियां शामिल है. इसी कड़ी में आज आपको अबतक की सबसे ज्यादा रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में बताने वाले है जिसे आप काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं. बता दें इसका लुक से देखते ही फैमिली वाले बोलेंगे ओ माई गॉड इतनी सुंदर बाइक!

ये भी पढ़ें: Suzuki burgman EV: खत्म हुआ इंतजार, जल्द ही सुजुकी की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की होगी धमाकेदार एंट्री, फीचर्स मिनटों में जीत लेगा दिल

Ultraviolet F77 Electric Bike
Ultraviolet F77 Electric Bike

धाकड़ रेंज के साथ आयेगी ये बाइक

आज हम जिस इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं, उसका नाम ultraviolet F77 Electric Bike है. जिसे कंपनी ने हाल ही में मार्केट में लॉन्च किया है. इसकी रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि यह बाइक सिंगल चार्ज में 307km तक की रेंज देने में सक्षम है. इसके साथ आपको 32,000 वाट की पावर वाली परमानेंट मैग्नेट वाली इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिलेगी.

Ultraviolet F77 Electric Bike : बस 9856 रुपए में घर ले जाएं चमचमाती बाइक

आपकी जानकारी के लिए बता दें अगर आप इस बाइक को फुल पेमेंट पर खरीदना चाहते हैं तो, बता दें इस बाइक की शुरुआती कीमत 3.5 लाख से लेकर ₹5.2 लाख तक की एक्सशोरूम तय की गई है. लेकिन इतना पैसा एक बार में किसी इंसान के पास होना संभव नहीं है. ऐसे में अब आपको निराश होने की जरूरत नहीं है. आप इस बाइक को कम कीमत में भी खरीद सकते हैं. जी हां! आपने बिलकुल सही सुना है. अब आप इस बाइक को काफी कम कीमत पर खरीद सकते हैं. बता दें कंपनी इस बाइक पर फाइनेंस प्लान ऑफर कर रही है. जिसका लाभ उठाकर आप इसे ईएमआई पर खरीद सकते हैं.

इस बाइक को खरीदने के लिए आपको ऑनलाइन किसी भी बैंक से आपको लोन मिल जायेगी. जिसके बाद आप कंपनी को डाउनपेमेंट कर इस बाइक को खरीद सकते हैं. इस बाइक को खरीदने के बाद आपको हर महीने ₹9,856 ईएमआई चुकाना पड़ेगा.

Ultraviolet F77 Electric Bike : 5 घंटे में होगी फुल चार्ज

बताते चले यह बाइक रेंज में जितनी धाकड़ है उतनी ही फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. इस बाइक को फुल चार्ज करने में 5 घंटे का समय लगता है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Samsung के इस फोन मात्र 549 रूपए में बना लें अपना,लाइन लगाकर खरीद रहे हैं लोग,नहीं मिलेगा फिर ऐसा मौका

0

Samsung: टेक कम्पनी Samsung ने भारत में हाल में अपना बेहद कम कीमत वाला बेहतरीन स्मार्टफोन Samsung Galaxy F04 को लॉन्च किया था. फोन में 5000mAh बैटरी के साथ शानदार फीचर्स दिए हैं. अगर अभी आप इस फोन को खरीदते हैं तो आपको उस पर काफी अच्छा खासा डिस्काउंट मिल जाएगा.आइए इसकी कीमत,स्पेसिफिकेशन्स आदि के बारे में आपको बताते हैं.

स्पेसिफिकेशन

फोन की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.5 इंच IPS LCD डिस्प्ले दी गई है. स्क्रीन पर वॉटरड्रॉप नॉच दी गई है जो HD+ रेजॉलूशन (720 x 1600 पिक्सल) पेश करती है. डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है. डिवाइस ऐंड्रॉयड 12 (Go Edition) के साथ आता है जिसके ऊपर One UI है. फोन में दो साल तक OS अपडेट का दावा कंपनी ने किया है.इसमें मीडियाटेक हीलियो पी35 चिपसेट दिया गया है.

ये भी पढ़ें: Twitter Update: आज रात 12 बजे से ब्लू टिक हटाने शुरू कर देगा ट्विटर,1 अप्रैल से ये नया नियम होगा लागू,जानें

कैमरा

कैमरे की बात करें तो फोन में रियर पर ड्यूल-कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन में 13 MP प्राइमरी, 2 MP डेप्थ सेंसर और LED फ्लैश दी गई है. सेल्फी और वीडियो के लिए स्मार्टफोन में 5 MP फ्रंट कैमरा दिया गया है. हैंडसेट में बैक पैनल पर LED फ्लैश दी गई है.

Samsung
Samsung Galaxy F04 (GOOGLE)

रैम

फोन में 4 जीबी रैम है जबकि 4 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट भी है. फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 15W चार्जिंग सपोर्ट के साथ है.

कनेक्टिविटी

फोन में सुरक्षा के लिए सिर्फ फेस अनलॉक फीचर दिया गया है.फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं है. फोन में ड्यूल सिम सपोर्ट, वाई-फाई, 4G VoLTEब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 MM ऑडियो जैक दिया गया है.

कीमत

स्मार्टफोन की MRP 11499 रुपए है लेकिन इसे 34 % छूट के 7499 रूपए में बेचा जा रहा है. इसके साथ ही IDFC और BOB बैंक कार्ड से आप इसे खरीदते हैं तो आपको 10 % का डिस्काउंट मिल जाएगा. एक्सिस बैंक और डीबीएस बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 10% की और अतिरिक्त छूट ली जा सकती है. फ्लिपकार्ट पर एक्सिस बैंक कार्ड के इस्तेमाल से 5% का कैशबैक भी दिया जा रहा है.अगर आपका फोन सही कंडीशन में है तो आप एक्सचेंज ऑफर के तहत ₹6950 एक्सचेंज ऑफर का फायदा ले सकते हैं. अगर आप सारे ऑफर का पूरा पूरा फायदा उठा लेते हैं तो आपको यह फोन ₹549 में मिल जाएगा.फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट, Samsung India और ऑफलाइन स्टोर से लिया जा सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

April fool’s day Jokes: आज के दिन अपने पार्टनर को इन जोक्स से बनाए ‘ अप्रैल फूल’, हंसते हंसते हो जायेंगे लोटपोट

April fool’s day Jokes : दुनियाभर के लोग 1 अप्रैल को मूर्ख दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों को मूर्ख बनाने की कोशिश करता है. वहीं ‘मूर्ख दिवस’ को फ्रांस और ग्रीस के लोग गुडलक के रूप में मनाते हैं. आपको बता दें कि लोगों की नजर में यह किसी का मजाक उड़ाने या उसको मूर्ख बनाने का दिन है. इस दिन जो मूर्ख बन जाता है उसे अप्रैल फूल कह कहकर चिढ़ाते हैं. तो चलिए इस मौके पर आज हम आपके लिए इस लेख में लेकर आएं है अप्रैल फूल के कुछ शायरियां! जो आप अपने रिश्तेदार, पार्टनर, दोस्त को भेजकर उन्हें अप्रैल फूल बना सकते हैं. साथ ही ये जोक्स सुनकर आपके दोस्त, रिश्तेदार हंसते हंसते लोट पोट हो जायेंगे.

ये भी पढ़ें : Benefits of Licorice: काले स्किन को चांदी जैसा चमकती है मुलेठी से बना फेस पैक, हफ्ते भर में मिलता है चमत्कारी रिजल्ट

April fool’s day Jokes
April fools day Jokes

April fool’s day Jokes

  1. लड़कियों से दिल लगाना एक भूल है
    लड़कियों के पीछे जाना फिजूल है
    जिस दिन किसी लड़की ने आपको कह दिया
    “आई लव यू” टू समझ लेना उस दिन अप्रैल फूल है

2. किन्ना सोना तैनु रब ने बनाया
किन्ना सोना तैनु रब ने बनाया
मैंने तैनु ‘April Fool’ बनाया

3. जब तुम आईने के पास जाते हो
तो आईना कहता है ब्यूटीफुल-ब्यूटीफुल
जब तुम आईने से दूर जाते हो
तो आईना कहता है
April Fool

4. आज लड़की को प्रपोज करने के लिये बहुत ही अच्छा मुहुर्त है,
1st April
पता है क्यों?
अरे मान गयी तो cool वर्ना
बोल देना… बहना April Fool…

5. इस कदर हम आपको चाहते हैं
कि दुनिया वाले देख कर जल जाते हैं
यूं तो हम सभी को उल्लू बनाते हैं,
लेकिन आप थोड़ा जल्दी बन जाते हैं.
Happy April Fool Day

6. आप बागों के सबसे हसीं गुल है,
हम तो बस आपके कदमों की धूल है,
अब ज्यादा गुरूर मत करना,
क्योंकि आज अप्रैल फूल है.

7. ऐसा है दोस्ताना हमारा,
मैं किश्ती तू किनारा,
मैं धनुष तू तीर,
मैं मटर तू पनीर,
मैं बारिश तू बदल,
मैं राजमा तू चावल,
मैं हॉट तू कूल, मैं अप्रैल तू फूल.

8. इन हसीनों से रस्म-ए-वफ़ा,
और दिल लगाना सरासर भूल है,
जिस दिन ये इकरार करें मोहब्बत का,
समझ लेना उस दिन अप्रैल फूल है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Vivo के इस 5G फोन पर मिल रहा है अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट,तुरंत देखें डिटेल और लपक लें मौका

0

Vivo Y56 5G: प्रसिद्ध स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी वीवो (Vivo) ने हाल ही में अपने बजट स्मार्टफोन Vivo Y56 5G को भारतीय बाजार में पेश किया था. कंपनी का ये फोन एक बजट स्मार्टफोन है जिसमें कम दाम में बहुत शानदार फीचर दिए गए हैं. 50 मेगापिक्सल कैमरे के आलावा फोन ढेरों खूबियों से लैस है.फिलहाल अगर आप इस फोन को आप खरीदते हैं तो इस पर आपको बंपर छूट मिलेगी.आइए आपको फोन के फीचर्स ,स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में आपको बताते हैं.

स्पेसिफिकेशन

फोन की डिस्प्ले की अगर बात करें तो स्मार्टफोन में 6.58 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है जो HD+ स्क्रीन रेजॉलूशन के साथ 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ है.सॉफ्टवेयर की बात करें स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड Funtouch OS 13 पर संचालित होगा.फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर दिया गया है. फोन में सेफ्टी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ AI फेस अनलॉक सिक्योरिटी फीचर दिया गया है.

ये भी पढ़ें : Twitter Update: आज रात 12 बजे से ब्लू टिक हटाने शुरू कर देगा ट्विटर,1 अप्रैल से ये नया नियम होगा लागू,जानें

Vivo
Vivo Y56 5G

रैम

रैम की बात करें तो फोन में 8GB रैम व 128GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा. स्मार्ट फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी होगी. जो 19W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आयेगी.

कैमरा

कैमरे की बात करें तो स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा,2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मौजूद है.सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में फ्रंट पर 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन का वजन करीब 184 ग्राम है.

कीमत और ऑफर्स

फोन की कीमत की बात करें तो इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की MRP 24999 रूपए है. लेकिन फिलहाल 20 प्रतिशत के डिस्काउंट के बाद ₹19999 में खरीदा जा सकता है.लेकिन ठहरिए इसके बाद आप फोन पर ₹1000 के बैंक ऑफर्स का लाभ ले सकते हैं.इसे विवो इंडिया (vivo india) के ई स्टोर और ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीदा जा सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Benefits of Licorice: काले स्किन को चांदी जैसा चमकती है मुलेठी से बना फेस पैक, हफ्ते भर में मिलता है चमत्कारी रिजल्ट

Benefits of Licorice: आज के समय में हर कोई सुंदर दिखना चाहता है. किंतु इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोग इतना व्यस्त हो जाते हैं कि उनका ध्यान अपने स्किन पर रहता ही नहीं है. और नतीजतन उनके चेहरे काले और बेजान हो जाते हैं. जिस वजह से लोग बहुत परेशान हो जाते हैं तथा मार्केट में मिल रहे तरह तरह की महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने पर मजबूर हो जाते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें, ये केमिकल वाले प्रोडक्टाप्क स्किन को काफी हद तक डैमेज करता है. ऐसे में आपको जरूरत है न्यूचरल स्किन केयर रूटीन की.

Benefits of Licorice
Benefits of Licorice

आज हम आप बताएंगे कि घर पर बने सामग्री का इस्तेमाल कर आप अपने आप को कैसे खूबसूरत बना सकते हैं. दरअसल हम जिस गुणकारी औषधि की बात कर रहे हैं उसका नाम मुलेठी है. यह आपको बड़ी ही आसानी से किसी किराने की दुकान पर मिल जाएगी. इसका इस्‍तेमाल पान में स्‍वाद बढ़ाने के लिए खूब किया जाता है. साथ ही इसका इस्तेमाल सर्दी-जुकाम जैसी छोटी बीमारियों के साथ-साथ कई अन्य बड़ी बीमारियों से भी लड़ने में मदद करते हैं. लेकिन इन सबके अलावा भी इसका उपयोग स्किन केयर के लिए किया जाता है. बता दें यह स्किन के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है.

ये भी पढ़ें : Gram Flour hair mask: चाहते हैं लंबे, काले और घने बाल, तो इस तरह करें बेसन का इस्तेमाल, कुछ ही दिनों में नजर आएगा फर्क

मुलेठी में एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबायोटिक गुण भी मौजूद होते हैं, जो संक्रमण से स्‍किन की रक्षा करते हैं. यह स्‍किन के लिए काफी अच्छी मानी जाती है. यदि इसका इस्‍तेमाल फेस पैक बनाने में किया जाए, तो यह रातों-रात आपका चेहरा निखारकर गोरा बना सकती है. यह चेहरे से दाग-धब्‍बे, कालापन और निशान दूर करती है. अब आइए जानते हैं मुलेठी का प्रयोग किस प्रकार से करना है…

Benefits of Licorice : फेस बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

  • 2 चम्‍मच मुलेठी पाउडर
  • 1 चम्‍मच शहद
  • 3 चम्‍मच चावल का पानी या सादा पानी

Benefits of Licorice : फेस पैक बनाने की विधि

सबसे पहले एक कटोरे में ऊपर बताई गई सामग्री को एक साथ मिला लें. और उसमे चावल का पानी एड करें. अगर आपके पास चावल का सफेद पानी नहीं है तो आप सदा पानी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

इस तरह करें चेहरे पर अप्लाई

सबसे पहले आप अपने फेस को वाश कर लें और साफ तौलिया से चेहरे का पानी सुखा लें. इसके बाद इसे चाहते पर अप्लाई करें और सुख जाने के बाद इसे पानी से धो लें. इस फेस पैक को सप्ताह में कम से कम दो बार लगाएं. इसी आपका फेस एकदम चमकने लगेगा.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

UPSC Interview Questions: वह कौन सा चीज है जिसके बिना किसी को पहचाना नहीं जा सकता है? जानें रोचक जानकारी

0

UPSC Interview Questions: यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) परीक्षा पास करना हर युवा का सपना होता है. जिसके के लिए कई उम्मीदवार सालों तक तैयारी करते हैं. इसके बावजूद परीक्षा के तीनों चरणों को पहले ही प्रयास में पास कर लेना चैलेंजिंग हो जाता है. अगर आप IAS लेवल का इंटरव्यू देना चाहते हैं तो आपकी तैयारी भी उसी लेवल की होनी चाहिए . इंटरव्यू में बैठे अधिकारी आपके आईक्यू लेवल का जांच करने के लिए सवाल को इस तरह से घुमा फिरा कर पूछते हैं कि स्टूडेंट थकमका जाता है और हड़बड़ी में गलत जवाब दे देता है. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल का जवाब लेकर आए हैं जो आपकी सिविल इंटरव्यू के दौरान काम आ सकता है.

ये भी पढ़ें: BECIL Recruitment 2023: बेसिल में डाटा ऑपरेटर सहित कई अन्य पदों पर निकली भर्ती, यहां करें आवेदन, मिलेगी अच्छी सैलरी

UPSC Interview Questions
UPSC Interview Questions

UPSC Interview Questions:

सवाल: कम उम्र में सफेद बाल क्यों आते हैं?
जवाब: विटामिन B12 की कमी से

सवाल: वह क्या चीज है जिसके बिना किसी को पहचाना नहीं जा सकता ?
जवाब: नाम

सवाल: ऐसा क्या है जो इंसान ले सकता है पर कभी वापस नहीं दे सकता?
जवाब: जान

सवाल: ऐसी क्या चीज है जो लोग खाना नहीं चाहते लेकिन उन्हें खाना पड़ता है?
जवाब: धोखा

सवाल: ऐसी भाषा जिसे सीधा या उल्टा बोलने पर एक ही अर्थ निकलता है?
जवाब: मलयालम

सवाल: पानी गीला क्यों होता है?
जवाब: जल में ऑक्सीजन होता है और ऑक्सीजन में नमी होती है. इसी नमी की वजह से पानी गिला होता है। दरअसल, पानी गीला नहीं होता है पानी को लेकर हमें जो अनुभव होता है हम उसे गीलापन कहते हैं.

सवाल: वह कौन सा जीव है जो हर चीज का स्वाद अपने पैरों से लेता है?
जवाब: तितली

सवाल :ऐसी कौन सी चीज है जिसको जितना खींचा जाएगा वह उतना ही छोटा होता जाएगा?
जवाब: सिगरेट

सवाल- तुमने सलवार के नीचे क्या पहना हुआ है ?
जवाब- लड़की ने जवाब दिया ‘सर मैंने सलवार के नीचे पजेब और सैंडल पहनी हुई है.

आपके लिए  – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें