Home Blog Page 835

BECIL Recruitment 2023: बेसिल में डाटा ऑपरेटर सहित कई अन्य पदों पर निकली भर्ती, यहां करें आवेदन, मिलेगी अच्छी सैलरी

0

BECIL Recruitment 2023: अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवार के लिए अच्छी खबर है. ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडियन लिमिटेड (BECIL) ने डाटा एंट्री ऑपरेटर, रेडियोग्राफर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किए हैं. ऐसे में योग्य एवम् इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट becil.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ध्यान रहें यह आवेदन प्रक्रिया 12 अप्रैल तक ही चलने वाली है. ऐसे में उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि वे जल्द से जल्द इसके लिए आवेदन कर दें वरना देर भी हो सकती है.

BECIL Recruitment 2023
BECIL Recruitment 2023

बताते चले, जारी अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के तहत कुछ 155 पदों पर उम्मीदवार का भर्ती किया जाना है. वहीं जो भी उम्मीदवार एग्जाम, आवेदन संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें: UPSC Interview Questions: औरत की ऐसी कौन सी चीज है जो सबको दिखाती है पर अपने पति को नहीं? जवाब सुनकर चौंक जाएंगे आप

पदों का विवरण

  • डाटा एंट्री ऑपरेटर: 50
  • रोगी देखभाल प्रबंधक (पीसीएम): 10
  • रोगी देखभाल समन्वयक: 25
  • रेडियोग्राफर: 50
  • मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट: 20 पद

BECIL Recruitment 2023: आवेदन शुल्क

वैसे उम्मीदवार जो बेसिल की इस भर्ती अभियान के तहत आवेदन करना चाहते हैं और वे सामान्य / ओबीसी / भूतपूर्व सैनिक हैं तो उन्हें शुल्क के तौर पर 885 रुपए देने होंगे. साथ ही महिला उम्मीदवार को भी 885 रुपए ही देने होंगे. जबकि अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / ईडब्ल्यूएस / पीएच श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 531 रुपये का शुल्क देना होगा.

BECIL Recruitment 2023: वेतन

डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 20,202 रुपये का वेतन मिलेगा. रोगी देखभाल प्रबंधक (पीसीएम) के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 30000 रुपये वेतन मिलेगा. रोगी देखभाल समन्वयक के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 21,970 रुपये, रेडियोग्राफर को 25,000 रुपये, जबकि मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट को 21970 रुपये का वेतन मिलेगा.

यहां से करें आवेदन

  • जो भी उम्मीदवार इस भर्ती अभियान के तहत आवेदन करना चाहते हैं वे सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट becilregistration.com पर जाएं.
  • इसके बाद न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और खुद को रजिस्टर करें.
  • पोर्टल पर लॉगइन करें और आवेदन भरे.
  • मांगी गई जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और फॉर्म जमा करें.
  • अब आवेदन शुल्क भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें.
  • भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट ले लें.

आपके लिए  – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Gold silver Price Today: रिकॉर्ड स्तर पर महंगी हुई चांदी,सोने में भी आया उछाल,जानें आज का ताजा भाव

0

Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में आज सोने और चांदी दोनों में तेजी देखी जा रही है. आज यानि 1 अप्रैल के 22 कैरेट सोने के भाव की अगर बात करें तो आज इसका दाम 55150 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 54850 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं 24 कैरेट सोने का भाव आज 60150 रूपए प्रति 10 ग्राम है.जो कल 59820 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

दिल्ली और लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव आज 55150 रूपए प्रति 10 ग्राम है जो कल 54850 रुपए प्रति 10 ग्राम था. जबकि 24 कैरेट सोने का भाव आज 60150 रुपए प्रति 10 ग्राम है.जो कल 59820 रुपए प्रति 10 ग्राम था.यूपी की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोने का भाव आज 55150 रुपए प्रति 10 ग्राम है जो कल 54850 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं लखनऊ में 24 कैरेट सोने के भाव आज 60150 रुपए प्रति 10 ग्राम है जो कि कल 59850 रुपए प्रति 10 ग्राम था.

ये भी पढ़ें : Government Scheme: हवाई जहाज से सरकार करवा रही है निशुल्क तीर्थ यात्रा,आप भी ऐसे करें तुरंत अप्लाई

Gold silver Price Today
Gold silver Price Today

ये है आज चांदी का भाव

चांदी के भाव की बात करें तो भारत में आज यानि 1 अप्रैल को 1 किलो चांदी का भाव 74000 रूपए प्रति किलोग्राम है.जो की कल 73300 रुपए प्रति किलोग्राम था.

ना लें बिना हॉलमार्क वाला सोना

सोना खरीदते वक्त बिना हॉल मार्क वाला सोना लेने से परहेज करें. क्योंकि असली सोने की पहचान करने में हॉल मार्क बहुत महत्वपूर्ण होता है. बता दें हॉल मार्क आईएसओ सर्टिफाइड होता है. जब आप 24 कैरेट सोने का कोई आभूषण लें तो उस पर 999,23 कैरेट पर 998 का और 22 कैरेट पर 916 और 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पा 750 हॉलमार्क को जरूर लिखा देखें. सबसे ज्यादा शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है.जिसके कारण वो सबसे महंगा होता है.जबकि 18 कैरेट का सोना सबसे ज्यादा सस्ता होता है.

मिस्ड काल से जानें सोने का भाव

सोने का खुदरा भाव जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. मिस्ड कॉल देने के तुरंत बाद आपको SMS के द्वारा सोने के भाव मिल जाएंगे. जिस दिन सरकारी छुट्टी होगी उस दिन आपको ये जानकारी नहीं मिल पाएगी.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Home Remedies for Dandruff: सिर्फ 10 मिनट में डैंड्रफ से छुटकारा दिलाएंगे ये दमदार घरेलू नुस्खे ,जरूर आजमाएं

Home Remedies for Dandruff: बालों में रूसी होना, एक आम समस्या है.इसके कारण पूरा सिर सफेद-सफेद लगता है.डैंड्रफ के कारण स्कैल्प में खुजली भी होने लगती है.अक्सर इस तरह की परेशानियों के लिए घरेलू नुस्खों को प्राथमिकता दी जाती है. तो आज हम इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसा नुस्खा बताने जा रहे हैं, जिससे कुछ हद तक डैंड्रफ कम हो जाएगा-

डैंड्रफ से छुटकारा दिलाएंगे ये दमदार घरेलू नुस्खे (Home Remedies for Dandruff)

यीस्ट इंफेक्शन भी डैंड्रफ का एक बड़ा कारण है. अगर आपके बालों में हमेशा रूसी रहती है, तो इसका मतलब है कि आपके शरीर के किसी हिस्से में यीस्ट ज्यादा बढ़ रहा है.ऑयली स्कैल्प पर आसानी से धूल-गंदगी जम जाती है, जिससे डैंड्रफ की समस्या हो सकती है.ओवर वॉश और बालों को कम धोना भी डैंड्रफ की समस्या पैदा कर सकता है.हम अक्सर अपने बालों की सुंदरता को बढ़ाने के लिए तरह-तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या आप जानती हैं कि यह आपके स्कैल्प के लिए कितने नुकसानदायक हो सकते हैं. इसलिए आपको ऐसे हेयर प्रोडक्ट्स का यूज करना चाहिए जो मेडिकली प्रूव्ड हो. अन्यथा इसकी वजह से बालों में रूसी हो जाती है.

ये भी पढ़ें: Gram Flour hair mask: चाहते हैं लंबे, काले और घने बाल, तो इस तरह करें बेसन का इस्तेमाल, कुछ ही दिनों में नजर आएगा फर्क

बारीक कंघे का इस्तेमाल

सिर पर मौजूद पपड़ीनुमा रूसी को हटाने के लिए बारीक कंघे का इस्तेमाल करें. यह शुरूआती चरण से ही रूसी के इलाज में अहम भूमिका निभा सकता है. यह ब्लड सर्कुलेशन भी सही करता है और रूसी स्कैल्प से हटने लगती है.

नारियल या जैतून तेल

नारियल या जैतून तेल से स्कैल्प की मालिश भी एक बेहद कारगर इलाज है. बेहतर परिणाम पाने के लिए आप लिनन के कपड़े पर तेल लगाकर स्कैल्प की मालिश करें.

कंघी

जब आप नियमित तौर पर सही तरीके से कंघी करते हैं, तो आपके बाल साफ़ हो जाते हैं. रोजाना कंघी करने से बाल से डेड स्किन निकल जाती है और गंदगी भी बालों में जमा नहीं होती है.

नींबू का इस्तेमाल

आप बालों से रूसी हटाने के लिए नींबू का इस्तेमाल कर सकती हैं, लेकिन इसकी मात्रा ज्यादा नहीं होनी चाहिए. इसके कारण स्कैल्प पर इरिटेशन हो सकती है.

आवश्यक सामग्री

गुनगुना पानी

2-3 बूंद नींबू का रस

सबसे पहले पानी को गुनगुना कर लें.अब इसमें नींबू के रस की 2-3 बूंद मिलाएं.अब अपने बालों को शैंपू से वॉश करें.फिर इस पानी से बालों को गीला कर लें.नींबू के पानी से बाल धोने के बाद आपके बाल चिपचिपे हो सकते हैं. ऐसे में आप चाहें तो 1 घंटे बाद बाल धो सकती हैं.इसके इस्तेमाल से डैंड्रफ की समस्या कम होने लगेगी.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Walnut Halwa Recipe: अच्छी स्किन और तेज़ दिमाग दोनों को तंदुरुस्त बनाएगा अखरोट का हलवा, जानें बनाने की विधि

Walnut Halwa Recipe: भारत में हर काम की शुरूआत मीठे से ही होती है और हलवा उसमें काफी लोकप्रिय है. लेकिन आज हम आपको अखरोट के हलवे की रेसिपी बताने जा रहे हैं.

. अखरोट का हलवा खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगता है अगर आप चाहे तो कुछ ही मिनटों में इसे घर पर भी बना सकते हैं.

आवश्यक सामग्री

अखरोट – 1 कप चीनी

1/2 कप बादाम

काजू
पिस्ता – 1/4 कप मावा

1/2 कप दूध

1 लीटरघी – जरूरत के हिसाब से

इलायची पाउडर 1/4 चम्मच

बनाने की विधि

अखरोट का हलवा बनाने के लिए सबसे पहले दूध को गर्म करने के लिए गैस पर रखिए, जब दूध में उबाल आ जाये तब दूध में चीनी डालकर दूध को ठंडा होने के लिए रख दीजिए.

एक कड़ाही में घी डालकर गरम कीजिए, गर्म घी में मावा डालकर तब तक पकाएं जब तक मावा घी न छोड़ने लगे.दूध में दरदरे पीसे अखरोट डालकर लगातार चलाते हुए गाढ़ा होने तक पकने दीजिए.

जब अखरोट पककर गाढ़ा हो जाये तब हलवे में मावा मिक्स कीजिये, अब अखरोट के हलवे को धीमी आंच पर घी अलग निकलने तक पकाने के बाद गैस बंद कर दीजिए.

अखरोट का हलवा बनकर तैयार है तैयार अखरोट के हलवे में काजू बादाम पिस्ते डालकर सजाए और एक सर्विग प्लेट में हलवा परोसे.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Suzuki burgman EV: खत्म हुआ इंतजार, जल्द ही सुजुकी की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की होगी धमाकेदार एंट्री, फीचर्स मिनटों में जीत लेगा दिल

0

Suzuki burgman EV: इन दिनों मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिमांड काफी बढ़ गया है. जिसमें नई कम्पनियों से लेकर पुरानी कंपनियां भी शामिल हो गई है. वैसे तो पॉपुलर ब्रांड होंडा इस सेगमेंट में पहले ही अपना कदम रख चुकी है. जिसके बाद कंपनी ने अभी घोषणा की है कि वह अगले साल भारत में नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी. इस नई इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Suzuki e-Burgman नाम है. ऐसे में अगर आप भी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, तो अब आपका इंतजार खत्म होने वाला है. क्योंकि जल्द ही कंपनी इसे मार्केट में लॉन्च कर सकती है. आइए जानते है इसकी कीमत और अन्य जानकारी के बारें में

Suzuki burgman EV
#image_title

बैटरी पावर और फीचर्स

सुजुकी ई-बर्गमैन क्लास-2 कैटागरी इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो दिखने में काफी शानदार है. साथ ही इसका बैटरी पावर भी काफी शानदार है. इस स्कूटर को एक बार चार्ज करने पर 60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पर 44 किलोमीटर तक की दूरी तय करेगी. इस स्कूटर को पावर देने के लिए सिंक्रोनस एसी मोटर के साथ, लिथियम-आयन बैटरी पैक को जोड़ा गया है. वहीं इसका कर्व वेट 147 किलोग्राम है. इसके डायमेंशन की बात करें तो, इसकी लंबाई 1825mm, चौड़ाई 765mm ऊंचाई और 1140mm है.

ये भी पढ़ें: Badshah car collection: दुनिया को दीवान बनाने वाले बादशाह है महंगे कारों के दीवाने, जबरदस्त कार कलेक्शन देख आप भी हो जायेंगे हैरान

Suzuki burgman EV : कीमत

अगर बात करें इसके कीमत को लेकर तो, आपको जानकर निराशा होगा की कंपनी ने अभी तक इसके कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है. हालंकि अनुमान लगाया जा रहा है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लगभग 1.5 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया जायेगा.

Suzuki burgman EV : इनसे होगा मुकाबला

अगर बात करें इसके लॉन्चिंग की तो बता दें कम्पनी इसे 2024 तक लांच करेगी. वहीं इसके प्रतिद्वंदी गाड़ियों की बात करें तो बता दें इसका मुकाबला इलेक्ट्रिक स्कूटर की लिस्ट में टीवीएस आईक्यूब, बजाज चेतक और होंडा का अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर एक्टिवा से होने वाला है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Jackfruit milkshake Recipes: सिर्फ 5 मिनट में घर पर तैयार करें लजीज फाइबर युक्त जैकफ्रूट मिल्क शेक, जानें रेसिपी

Jackfruit milkshake Recipes: गर्मियों के मौसम का एक अलग ही मज़ा होता है, कुछ न कुछ इस समय पीने का मन करता है. ऐसे में अगर आप कोई नयी और टेस्टी रेसिपी देख रहे है तो जैकफ्रूट मिल्क शेक एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. ये काफी मजेदार है और बनाने में भी काफी आसान है. तो आइए जानते हैं आज लजीज फाइबर युक्त जैकफ्रूट मिल्क शेक बनाने की विधि के बारे में –

जैकफ्रूट मिल्क शेक बनाने आवश्यक की सामग्री (Jackfruit milkshake Recipes)

पके हुए कटहल का गूदा

1 कप दूध

1 कप चीनी

आधा चम्मच इलायची पाउडर

ये भी पढ़ें: Coconut Malai Icecream: गर्मियों में जरूर खाएं ठंडी-ठंडी कोकोनट मलाई आइसक्रीम,एक बार खाएंगे तो बार बार बनाएंगे, जानें रेसिपी

आधा चम्मच ड्राई फ्रूट्स

पानी 1 कप

बनाने की विधि

जैकफ्रूट मिल्क शेक बनाने के लिए आप सबसे पहले कटहल से बीज अलग कर लें.फिर आप एक मिक्सर जार में कटहल का गूदा डालें.

इसके बाद आप इसमें उबला हुआ दूध में डालें और पीसकर स्मूद पेस्ट बना लें.

फिर आप इस मिश्रण में चीनी, इलायची पाउडर डालें.इसके बाद आप इस मिक्चर को एक बार और पीसकर एक गिलास में निकाल लें.

अब आपका जैकफ्रूट मिल्क शेक बनकर तैयार हो चुका है.फिर आप इसको ऊपर से ड्राई फ्रूट्स और आइस क्यूब डालकर सर्व करें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Adipurush New Poster: रामनवमी पर रिलीज हुआ आदिपुरूष का नया पोस्टर,नई रिलीज डेट भी सामने आई

0

Adipurush New Poster: रामनवमी के पावन अवसर पर प्रभास, सैफ अली खान और कृति सेनन स्टारर फिल्म “आदिपुरुष” का नया पोस्टर सामने आ गया है. साथ ही इसकी नई रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी गई है.फिल्म आदिपुरुष का रामनवमी के अवसर पर नया पोस्टर रिवील हुआ है. लेकिन अफसोस इस बार भी फैंस को उनका ग्राफिक्स पसंद नहीं आ रहा.

जैसे ही अभिनेता ने अपने नए पोस्टर की फीचर सोशल मीडिया पर रिवील की तो कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई. प्रभास ने इस फीचर के जरिए अपने फैंस को रामनवमी की बधाई दी और फिल्म के नए लुक को जारी किया. इसमें प्रभास को वनवासी राम के रूप में, कृति सेनन मां सीता और सनी सिंह को लक्ष्मण के रूप में दिखाया गया है. जबकि देवदत्त नाग को बजरंगबली के रोल में दिख रहे हैं. पोस्टर में अभिनेताओं को एक पारंपरिक अवतार में दिखाया गया है.

ये भी पढ़ें: Ponniyin Selvan 2 Trailor:पोन्नियिन सेल्वन 2 के धमाकेदार ट्रेलर ने जीता फैंस का दिल, जानें कब होगी फिल्म रिलीज

“आदिपुरुष” का नया पोस्टर देख फिर भड़के लोग (Adipurush New Poster)

बता दें कि श्रीराम भगवान ने तो उस वक्त वनवास लिया हुआ था इसलिए वे साधारण वेशभूषा में दिखे लेकिन हनुमान इस फीचर में हनुमान जी ने भी सिर पर मुकुट नहीं पहना. कृति और प्रभास ने पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, मंत्रों से बढ़के तेरा नाम, जय श्री राम. पोस्टर में कलाकारों का लुक से लोगों को इंप्रेस करने में ओम राउत इस बार भी फेल रहे और लोग तरह- तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. फीचर देख एक यूजर ने लिखा, “हे भगवान बॉक्स ऑफिस संभाल लेना.” कुछ लोग “शेम आन यूं” लिख रहे हैं तो तमाम अजीब- गरीब कमेंट कर मजाक बना रहे हैं.

प्रभास की फिल्म का उड़ा मजाक

एक यूजर ने लिखा, “हिंदुओं का मजाक अब बॉलीवुड में आकर टॉलीवुड वाले भी कर रहे हैं,सर हाथ जोड़कर बिनती है कि ऐसों के साथ काम न कीजिए.” एक ने लिखा, “श्रीराम की मूछें थीं?” एक ने कमेंट किया, “आपको हम पसंद करते हैं लेकिन आप अपने खुद विनाश के कारण बन रहे हैं, हमारे प्रभु श्रीराम का ऐसे मजाक मत बनाइए नहीं तो आपका विनाश निश्चित है.” एक ने लिखा, “डिजास्टार”, वहीं एक ने कमेंट किया, “आपने बोला था कुछ बदलाव लाएंगे लेकिन सिर्फ तारीख बदली..”

आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Badshah car collection: दुनिया को दीवान बनाने वाले बादशाह है महंगे कारों के दीवाने, जबरदस्त कार कलेक्शन देख आप भी हो जायेंगे हैरान

Badshah car collection: बॉलीवुड सिंगर और रैपर बादशाह को शायद ही कोई भारत में नहीं जानता होगा. यह अपने गानों से हर कोई को अपना दीवाना बना देते हैं. जिस तरह लोग इसके गानों के दीवाने हैं ठीक उसी तरह बादशाह लग्जरी कार के दीवाने है. जी हां! बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि बादशाह एक और वजह से मशहूर हैं. बादशाह अपनी महंगी कारों को लेकर आयदिन सुर्खियों में रहते हैं. आज उनके गैराज में दुनिया की कुछ मशहूर गाडियों का लंबा कलेक्शन देखने को मिलता है. ऐसे में अगर आप भी बादशाह के दीवाने हैं तो उनके महंगे महंगे कारों के बारे में जानना बहुत जरूरी है. तो चलिए इनके महंगे कार कलेक्शन के बारे में डिटेल से जानते हैं.

Badshah car collection
Badshah car collection

Rapper Badshah Rolls-Royce Wraith

आपकी जानकारी के लिए बता दें,बादशाह के महंगी कार कलेक्शन में सबसे महंगी कार रोल्स-रॉयस रेथ का नाम शामिल है जिसकी कीमत 6.2 करोड़ रुपये से अधिक है. इस कार को इसी साल पेश किया गया था, जिसका प्रोडक्शन अब बंद कर दिया गया है. इसमें 6.75-लीटर V12 इंजन मौजूद है जो 624 बीएचपी की पावर जनरेट करने में सक्षम है. यह कार केवल 4.4 सेकंड में 0 से 60 मील प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. यह देखने में भी काफी शानदार है. साथ ही यह काफी आरामदायक भी है.

ये भी पढ़ें: Maruri Fronx को चित करने आ रही टोयोटा की शानदार SUV, लुक ऐसा कि देखते ही हो जायेंगे फैन

Badshah car collection: Lamborghini Urus

बादशाह की फेवरेट कार के लिस्ट में लेम्बोर्गिनी उरुस का नाम भी शामिल है, जिसे काले (नीरो नॉक्टिस) पेंट से तैयार किया गया है. बादशाह के पास पहले से ही उरुस थी, जिसे उन्होंने नए काले रंग से बदल दिया है. उरुस एक शक्तिशाली और शानदार एसयूवी है जो कंफर्ट के साथ साथ जबरदस्त स्टाइल के साथ आती है.

Rapper Badshah Porsche Cayman

हाल ही में बादशाह को ग्रे रंग की पोर्श केमैन 718 से साथ स्पॉट किया गया. केमैन दो सीटों वाली स्पोर्ट्स कार है जिसे पहली बार 2005 में पेश किया गया था और यह पोर्श बॉक्सटर कन्वर्टिबल के समान प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिसमें हार्ड टॉप रूफ और अधिक इसमें सेंट्रलाइज ड्राइविंग एक्सपीरियंस के साथ लो-स्लंग प्रोफाइल और एग्रेसिव स्टाइल मिलता है जो लोगों को मिनटों में अपना दीवाना बना देती है.

Badshah car collection: Audi Q8

बादशाह के महंगे कार के लिस्ट में ऑडी क्यू8 का नाम भी शामिल है. क्यू8 एक चार दरवाजों वाली लग्जरी कूप है जो भारत में जर्मन ब्रांड की प्रमुख एसयूवी है. इस एसयूवी 3.0 लीटर टीएफएसआई पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 340 बीएचपी पावर और 500 एनएम टॉर्क जेनरेटर करता है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Maruri Fronx को चित करने आ रही टोयोटा की शानदार SUV, लुक ऐसा कि देखते ही हो जायेंगे फैन

0

Toyota Taisor: Toyota India की कई धांसू गाड़ियां भारतीय मार्केट में उपलब्ध हैं जो लुक और बिक्री के मामले में मार्केट में ग्राहकों के बीच गदर मचा रही है. इसी कड़ी में कंपनी की एक और एसयूवी का नाम जुड़ने वाला है जो आते ही मार्केट में धमाल मचा देगा. जी हां दरअसल आपको बता दें कि टोयोटा जल्द ही अपनी नई एसयूवी Taisor को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाली है. जिसमें एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे. इतना ही नहीं कंपनी की ये धांसू कार मारुति सुजुकी फ्रोंक्स (Maruti Suzuki Fronx) को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम होगी.

Toyota Taisor
Toyota Taisor

Toyota Taisor

आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस नई कार की डिजाइन मारुति फ्रोंक्स के जैसा है. वहीं Toyota Taisor का फ्रंट डिजाइन कंपनी की टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर की याद दिलाती है. इसमें एक क्लैमशेल बोनट, बम्पर-माउंटेड प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स, स्प्लिट-स्टाइल DRL, ब्लैक-आउट ग्रिल, स्किड प्लेट्स, ORVMs, रूफ रेल्स, ब्लैक क्लैडिंग के साथ व्हील आर्च और ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स देखने हो मिल सकता है. वहीं, पीछे की तरफ कनेक्टेड LED टेललाइट्स, शार्क-फिन एंटीना और रूफ माउंटेड स्पॉइलर भी मौजूद होगा. जो इसके लुक में चार चांद लगाता है.

ये भी पढ़ें: Nissan Magnite : धांसू कार खरीदने का कर रहे हैं प्लान, तो ये है सबसे बेस्ट कलेक्शन, कम कीमत में मिलेगी महाराजा वाली फीलिंग

फीचर्स

अगर बात करें इसमें मिलने वाले फीचर्स के बारे में, तो बता दें कंपनी अपने इस धांसू कार के धाकड़ फीचर्स उपलब्ध करा रही है. इसमें डुअल-टोन डैशबोर्ड, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, हेड-अप डिस्प्ले, एंबिएंट लाइटिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और फ्लोटिंग-टाइप 9.0-इंच टचस्क्रीन सिस्टम देखने को मिलेगा. वहीं, इसमें सेफ्टी फीचर्स के तौर 6 एयरबैग और 360 डिग्री व्यू कैमरे दिए जायेंगे.

Toyota Taisor Engine

अगर बात करें इस अपकमिंग कार में मिलने वाले इंजन के बारे में, तो बता दें कम्पनी इसमें 2 इंजन का इस्तेमाल कर सकती है. इसमें 1.0-लीटर “बूस्टरजेट” टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 99hp की पावर और 147Nm टॉर्क जेनरेटर करता है. वहीं दूसरा इंजन 1.2-लीटर “DualJet” पेट्रोल होगा, जो 89hp की पावर और 113Nm टॉर्क जेनरेटर करने में सक्षम है. इसे क्रमशः 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक और एएमटी गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा.

Toyota Taisor : कीमत

अगर बात करें इस कार की कीमत के बारे में, तो बता दें कंपनी ने अभी तक इसके कीमत को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है. ऐसे में अगर आप भी इस कार को खरीदने का मन बना रहे हैं तो जल्द ही आपका इंतजार खत्म होने वाला है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Government Scheme: हवाई जहाज से सरकार करवा रही है निशुल्क तीर्थ यात्रा,आप भी ऐसे करें तुरंत अप्लाई

0

Government Scheme: वरिष्ठ नागरिकों के लिए केंद्र और राज्य सरकार समय-समय पर नई-नई योजनाओं की घोषणा करती रहती हैं. वरिष्ठ नागरिकों को लाभ देने के इसी क्रम में अब राजस्थान सरकार ने भी एक बड़ी योजना को शुरू कर दिया है. इस योजना का नाम है “वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना” इस योजना के तहत राजस्थान सरकार क्या-क्या सुविधाएं वरिष्ठ नागरिकों को उपलब्ध कराती हैं आइए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं.

Railway
image credit (Google)

इतने यात्री ट्रेन से हो चुके हैं रवाना

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के अंतर्गत 30 मार्च 2023 को राजस्थान सरकार के द्वारा 1100 वरिष्ठ नागरिकों को दुर्गापुर रेलवे स्टेशन से रामेश्वरम के लिए तीर्थ यात्रा के लिए रवाना कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक इस यात्रा के लिए पूरे राज्य में से 1.25 लाख यात्रियों ने आवेदन किया था.

ये भी पढ़ें: Gold silver Price Today: रिकॉर्ड स्तर पर महंगी हुई चांदी,सोने में भी आया उछाल,जानें आज का ताजा भाव

Government Scheme
Airplane window seat

हवाई जहाज के लिए होगी निशुल्क यात्रा

बता दें, राजस्थान सरकार के द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए तीर्थ यात्रा कराने के लिए निशुल्क हवाई यात्रा भी शुरू की गई है.तीर्थ यात्री नेपाल तक फ्री में हवाई यात्रा का लाभ ले सकते हैं. हवाई यात्रा से 2 हजार लोगों को निशुल्क यात्रा करवाई जा रही है.

इन जगह जा सकेंगे तीर्थयात्री

वैष्णो देवी, रामेश्वरम, उज्जैन, सोमनाथ, द्वारकापुरी, अमृतसर, मथुरा, वृंदावन, प्रयागराज, वाराणसी, उज्जैन, ओमकारेश्वर, सम्मेद शिखर, पावापुरी, जगन्नाथ पुरी, तिरुपति, कोलकाता, गंगासागर, हरिद्वार,ऋषिकेश बिहार शरीफ, सहित कई जगह जा सकते हैं.

यहां करें संपर्क

इस योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक के यात्री अकेले और 75 वर्ष से अधिक उम्र के यात्री अपने साथ एक अन्य व्यक्ति को साथ ले जा सकते हैं. इस योजना के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए 0141-2923654 पर यात्री संपर्क कर सकते हैं.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें