Home Blog Page 833

JKPSC Recruitment 2023: चिकित्सा विभाग में नौकरी करने का सपना होगा पूरा, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन, तुरंत पढ़ें

0

JKPSC Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग (JKPSC) ने पशु चिकित्सा सहायक सर्जन पदों के लिए नोटिफिकेशक जारी किए हैं. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस भर्ती अभियान के तहत आवेदन करना चाहते हैं, वे जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग (JKPSC) की आधिकारिक वेबसाइट jkpsc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

JKPSC Recruitment 2023
JKPSC Recruitment 2023

जारी अधिसूचना के अनुसार, इस भर्ती अभियान के तहत पशु चिकित्सा सहायक सर्जन पदों की 25 रिक्तियों को भरना है. वहीं जो भी उम्मीदवार इस भर्ती अभियान के तहत आवेदन करते हैं, उनके लिए 1 मई से 3 मई तक फॉर्म करेक्शन विंडो खोल दिए जायेंगे. ताकि उम्मीदवार अपने आवेदन में हुए त्रुटियों में सुधार कर सके.

ये भी पढ़ें: UPSC Interview Questions: वह कौन सा चीज है जिसके बिना किसी को पहचाना नहीं जा सकता है? जानें रोचक जानकारी

JKPSC Recruitment 2023 : आवेदन शुल्क

आवेदन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को शुल्क के रूप में ₹1000 का भुगतान करना होगा. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में ₹500 का भुगतान करना होगा.

ऐसे करें आवेदन

  • वैसे उम्मीदवार जो इस भर्ती अभियान के तहत आवेदन करना चाहते हैं, वे सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jkpsc.nic.in पर जाएं.
  • होमपेज ओपन होने के बाद रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें.
  • इसके बाद डायरेक्ट रिक्रूटमेंट पर क्लिक करें.
  • अब मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट्स के साथ अपना फॉर्म फिल करे .
  • इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट कर दें.
  • भविष्य के संदर्भ में फॉर्म की एक प्रिंट आउट रख लें.

आपके लिए  – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Gold silver Price Today: चांदी के दामों में बढ़त जारी,जानें आज का सोने- चांदी का ताजा भाव

0

Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में आज सोने और चांदी दोनों में तेजी देखी जा रही है. आज यानि 2 अप्रैल के 22 कैरेट सोने के भाव की अगर बात करें तो आज इसका दाम 55150 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 55150 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं 24 कैरेट सोने का भाव आज 60150 रूपए प्रति 10 ग्राम है.जो कल भी 60150 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

दिल्ली और लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव आज 55150 रूपए प्रति 10 ग्राम है जो कल भी 55150 रुपए प्रति 10 ग्राम था. जबकि 24 कैरेट सोने का भाव आज 60150 रुपए प्रति 10 ग्राम है.जो कल भी 60150 रुपए प्रति 10 ग्राम था. यूपी की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोने का भाव आज 55150 रुपए प्रति 10 ग्राम है जो कल 55150 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं लखनऊ में 24 कैरेट सोने के भाव आज 60150 रुपए प्रति 10 ग्राम है जो कि कल भी 60150 रुपए प्रति 10 ग्राम था.

New Gold Rules
Gold silver Price Today

ये है आज चांदी का भाव

चांदी के भाव की बात करें तो भारत में आज यानि 2 अप्रैल को 1 किलो चांदी का भाव 74500 रूपए प्रति किलोग्राम है. जो कल 74000 रूपए प्रति किलोग्राम था.

ये भी पढ़ें: Government Scheme: हवाई जहाज से सरकार करवा रही है निशुल्क तीर्थ यात्रा,आप भी ऐसे करें तुरंत अप्लाई

ना लें बिना हॉलमार्क वाला सोना

सोना खरीदते वक्त बिना हॉल मार्क वाला सोना लेने से परहेज करें. क्योंकि असली सोने की पहचान करने में हॉल मार्क बहुत महत्वपूर्ण होता है. बता दें हॉल मार्क आईएसओ सर्टिफाइड होता है. जब आप 24 कैरेट सोने का कोई आभूषण लें तो उस पर 999,23 कैरेट पर 998 का और 22 कैरेट पर 916 और 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पा 750 हॉलमार्क को जरूर लिखा देखें. सबसे ज्यादा शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है.जिसके कारण वो सबसे महंगा होता है.जबकि 18 कैरेट का सोना सबसे ज्यादा सस्ता होता है.

मिस्ड काल से जानें सोने का भाव

सोने का खुदरा भाव जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. मिस्ड कॉल देने के तुरंत बाद आपको SMS के द्वारा सोने के भाव मिल जाएंगे. जिस दिन सरकारी छुट्टी होगी उस दिन आपको ये जानकारी नहीं मिल पाएगी.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Flight offer: इस वेबसाइट से अगर फ्लाइट की टिकट करेंगे बुक,तो होगी बंपर बचत,तुरंत देखें पूरी डिटेल

0

Flight Offer: हर किसी व्यक्ति की इच्छा होती है कि वो एक न एक दिन फ्लाइट का सफर जरूर करे. लेकिन फ्लाइट का सफर महंगा होने के कारण उनकी ये इच्छा कई बार पूरी नहीं हो पाती. इसलिए आज हम ऐसे लोगों के लिए फ्लाइट बुक करने की ऐसी साइट के बारे में बताने वाले हैं जिससे आप फ्लाइट का टिकट बुक करते हैं तो आपको टिकट बहुत सस्ती पड़ेगी और आपकी फ्लाइट के सफर की इच्छा पूरी हो जाएगी.तो चलिए पढ़ना कीजिए शुरू.

ये भी पढ़ें: Vivo Y11 2023: वीवो ने चुपके से लॉन्च किया जबरदस्त स्मार्टफोन, मिल रहा शानदार फीचर्स, देखें डिटेल

Flight offer
Airplane window seat

ये है वेबसाइट

आपको बता दें कि सस्ती फ्लाइट की बुक करने वाली वेबसाइट skyschanner.Co.in है. इस वेबसाइट के द्वारा ग्राहक सबसे सस्ती फ्लाइट की टिकट को आसानी से बुक कर सकते हैं. ये कहें कि आप ट्रेन के खर्चे में फ्लाइट यात्रा का आनंद ले सकते हैं तो कोई दोराय नहीं है. आप जब चाहें इस वेबसाइट पर अपनी सुविधा के अनुसार ऑफर्स को देख सकते हैं.

मिलेगी सस्ती और अच्छी फ्लाइट

यह वेबसाइट आप की डिटेल्स के अनुसार फ्लाइट की वेबसाइट को सर्च करती है और जो फ्लाइट्स सस्ती होती हैं और जिनकी सर्विसेज अच्छी होती हैं उनको आपके सामने पेश कर देती है. फिर आप अपनी सुविधा के अनुसार सबसे सस्ती और अच्छी फ्लाइट को बुक करके अपनी उड़ान भर सकते हैं.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

IPL के मौके पर Jio,Airtel,Vi के ये प्लान मचा रहे हैं धमाल,मिल रहा है भरपूर डाटा,पढ़ें डिटेल

0

Jio,Airtel,Vi: भारत में आईपीएल शुरू हो चुका है और इसको लेकर क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त दीवानगी देखने को मिल रही है. आईपीएल को अगर आप मोबाइल आदि पर देखेंगे तो उसके लिए या तो आपके पास वाईफाई हो या आपके पास इतना डाटा हो कि आप पूरे दिन का आईपीएल आराम से देख सकें. इसके लिए यूजर को कम से कम 3GB डाटा की जरूरत पड़ेगी. इसलिए आज हम आपको उन प्लांस के बारे में बताने वाले हैं जिनमें आपको 3 जीबी डाटा मिलेगा.

Jio,Airtel,Vi
Jio Recharge Plans (File Photo)

Jio 219 Plan

सबसे पहले बात करते हैं रिलायंस जिओ के ₹219 के प्रीपेड प्लान के बारे. रिलायंस जिओ के इस प्लान के अंदर 14 दिन की वैलिडिटी आती है. इसमें कंपनी यूजर को 3GB डाटा प्रतिदिन देती है. इसके साथ-साथ 2GB डाटा एक्स्ट्रा यूजर को मिलता है यानी कुल 44 जीबी डाटा यूजर्स प्लान के तहत मिलेगा. यूजर को इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है और ग्राहक को 100 एसएमएस प्रतिदिन दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: Vivo Y11 2023: वीवो ने चुपके से लॉन्च किया जबरदस्त स्मार्टफोन, मिल रहा शानदार फीचर्स, देखें डिटेल

Jio 399 Plan

अब बात करते हैं जिओ के ₹399 वाले प्लान की. जिओ के प्लान में यूजर को हर दिन 3GB हाई स्पीड डाटा मिलता है और उसके साथ ही 6GB एक्स्ट्रा डाटा भी दिया जाता है. इस प्लान में भी यूजर को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ 100 एसएमएस मुफ्त प्रत्येक दिन दिए जाते हैं. प्लान के तहत यूजर को जिओ टीवी और जिओ सिनेमा का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.

Airtel
Image Credit(Google)

Airtel 499 Plan

बात करते हैं एयरटेल के ₹499 वाले प्लान के बारे में. इस प्लान की वैधता 28 दिन है.प्लान के तहत 3 GB डाटा प्रतिदिन मिलता है. इस प्लान में यूजर को 3 महीने के लिए डिजनी + हॉटस्टार मोबाइल का सब्सक्रिप्शन मिलता है. साथ साथ यूजर को एयरटेल एक्सट्रीम ऐप में से एक चैनल चुनने का अवसर भी मिलता है. यूजर को 28 दिनों लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन कंपनी के द्वारा ऑफर किए जाते हैं.

V-I 359 Plan

V- I के 359 रुपए वाले प्लान में यूजर को 12:00 से 6:00 के बीच अनलिमिटेड डाटा का फायदा मिलता है. इसके साथ साथ 3GB डाटा पर हर दिन मिलता है.प्लान में डाटा रोलओवर की सुविधा भी मिलती है. इसके साथ-साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 100 SMS प्रत्येक दिन मिलते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Honda Shine 125 : होंडा की इस बाइक का नहीं है कोई तोड़,फीचर्स और लुक में पड़ रही है सब पर भारी,जानें खासियत

0

Honda Shine 125 : भारतीय मार्केट में 100 – 125cc सेगमेंट बाइक की खूब डिमांड है. ग्राहक इन बाइक्स को आंख बंद करके खरीदते हैं. इसमें सबसे अधिक डिमांड हीरो और होंडा की बाइक्स की है. भारतीय मार्केट में इन कम्पनियों के गाड़ी को खूब पसंद किया जाता है. जिसमें 125cc सेगमेंट में होंडा शाइन 125 (Honda Shine 125 ) का एक अलग ही क्रेज है.

Honda Shine 125
Honda Shine 125

इस सेगमेंट में हीरो मोटोकॉर्प भी ग्लैमर 125 (Hero Glamour 125 और सुपर स्प्लेंडर 125 (Super Splendor 125) जैसी बाइक्स की बिक्री कर रही है, लेकिन इनकी बिक्री होंडा शाइन 125 से कई गुना पीछे हैं. ऐसे में अगर आप भी किसी अच्छी बाइक की तलाश में है तो यह बाइक आपके लिए बेस्ट हो सकता है.

ये भी पढ़ें: Fujiyama Electric Scooter: ओला इलेक्ट्रिक की हवा हुई टाइट,फुजियामा ने एक साथ लॉन्च किए 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत 50 हजार से भी कम

कैसा है इसका इंजन

अगर बात करें इसके इंजन के बारे में तो, बता दें होंडा शाइन 125 में 124cc का 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है. जो 10.74 बीएचपी पॉवर और 11 एनएम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. आपकी जानकारी के लिए बता दें इस बाइक की इंजन PGM-FI HET (Honda Eco Technology) से लैस है. यह बाइक 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आती है.

माइलेज में भी है सबका बाप

होंडा शाइन 125 माइलेज के मामले में भी किसी से कम नहीं है. यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 64 किलो मीटर की दूरी तय करने में सक्षम है. वहीं लुक के मामले में भी यह बाइक किसी से कम नहीं है. इसके फ्रंट में 240 एमएम का डिस्क और रियर में 130 एमएम ड्रम ब्रेक मिलता है. इसमें दोनों तरफ 18-इंच के ट्यूबलेस टायर देखने को मिलते हैं.

Honda Shine 125 :फीचर्स भी है शानदार

अगर बात करें इसके फीचर्स के बारे में तो, बता दें कंपनी ने इसमें एक शार्प स्टाइलिंग, LED हेडलैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और डिस्टेंस टू एम्पटी फीचर, एलॉय व्हील्स का इस्तेमाल किया है, जो इसे और भी शानदार बनाती है.

Honda Shine 125 :कीमत

अगर बात करें इसके कीमत के बारे में तो बता दें होंडा शाइन 125 की एक्स-शोरूम कीमत 78,687 रुपये से शुरू होकर 84,187 रुपये तक जाती है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Potato Lollipop Recipe: सिर्फ 5 मिनट में घर पर आसान तरीके से बनाएं स्वादिष्ट आलू लॉलीपॉप, जानें रेसिपी

Potato Lollipop Recipe: आपके घर पर अगर चार मेहमान आ जाएं तो आप सबसे पहले ये सोचती हैं ना कि उन्हें क्या खिलाएं. कुछ ऐसा जो झट से बन जाए और उसका सामान भी घर पर आसानी से मिल जाए. आप उन्हें जल्दी से क्या बनाकर खिलाएं कि वो आपकी तारीफें करते रहें… यही सोचते हैं ना आप? वैल ऐसी सभी महिलाओं की इस टेंशन को इस साल हम दिवाली से पहले कम करने की कोशिश कर रहे हैं.

इसलिए अब हम आपको आलू लॉलीपॉप की रेसिपी बता रहे हैं.बिना झंझट के फटाफट आप घर पर आलू लॉलीपॉप बना सकती हैं. इतना ही नहीं इसे बनाने में आपके ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं होंगे. आलू तो सबके फेवरेट होते हैं ऐसे में दिवाली के खास मौके पर आलू लॉलीपॉप से बेस्ट भला और क्या हो सकता है. पार्टी की शान बढ़ाने वाले आलू लॉलीपॉप बनाना बहुत आसान है-

आवश्यक सामग्री (Potato Lollipop Recipe)

आलू- 3 (उबले हुए)

मैदा- 2 छोटे चम्मच

ब्रेड क्रुम्बस- 1 कप

प्याज- 1

अदरक लहसून का पेस्ट– एक छोटा चम्मच

धनिया पत्ता- 2 छोटे चम्मच (बारीक कटा हुआ)

लाल मिर्च पाउडर– छोटा चम्मच या स्वादानुसार

धनिया पाउडर- 1 छोटा चम्मच

सौंफ- 1 छोटा चम्मच

नींबू का रस- ½ चम्मच

तेल- आवश्यकतानुसार

नमक- स्वादानुसार .

विधि

एक बाउल में उबले हुए आलू डालकर उसे मैश कर लें फिर उसमें बारीक कटा हुआ प्याज डालें. इस मिश्रण में ऊपर लिखे सभी मसाले डालकर इसे अच्छे से मिक्स कर लें . फिर इसके छोटे-छोटे गोले बना कर एक प्लेट में रख लें.

ये भी पढ़ें: Potato juice:बालों के ग्रोथ बढ़ाएगा आलू का रस,कुछ दिन में दिखेगा देगा असर, पढ़ें

दूसरी प्लेट में मैदे का घोल बनाएं और एक और प्लेट लेकर उसमें सौंफ, नींबू का रस, और ब्रेड क्रूम्बस रखें. अब कढ़ाई में तेल डालकर उसे गैस पर रख दें.

जब तेल गर्म हो जाए तब आलू के मिश्रण को मैदे के घोल में डूबोकर ब्रेड वाले मिश्रण में रोल करे और फिर इसे गर्म तेल में तलें.जब एक साइड से ये हल्का ब्राउन हो जाए तो उसे पलट कर दूसरी साइड से तलें.

जब आलू लॉलीपॉप अच्छे से ब्राउन हो जाए तो इसे बाहर निकालें.आलू लॉलीपॉप को अब आप हरी चटनी या टमाटर की चटनी के साथ परोसें और अपनी पार्टी इन्जॉय करें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Summer Lip care: गर्मियों के मौसम में ड्राई और फटे लिप्स से पाना हैं छूटकारा,तो जरूर आजमाएं ये शानदार टिप्स

Summer Lip care: तेज गर्मी और धूप का सीधा असर हमारी स्किन पर पड़ता है. वहीं बात करें होंठों की तो इस पर भी गर्मी का बुरा असर पड़ता है. चेहरे में सबसे नाजुक होंठ ही होते हैं. अगर इनकी सही तरह से देखभाल न की जाए तो यह रूखे और काले पड़ सकते हैं. काले और रूखे होंठ हर किसी की खूबसूरती को फीका कर सकते हैं.

ऐसे में आज हम आपको इस रिपोर्ट में बताने जा रहे हैं कि गर्मी में किस तरह आप अपने होंठों को मुलायम और गुलाबी बनाकर रख सकते हैं. जानें कि किस तरह होंठों की देखभाल करनी चाहिए और किस तरह की सावधानियां बरतनी चाहिए.

गर्मियों के मौसम में ड्राई और फटे लिप्स से पाना हैं छूटकारा दिलाएगा ये अचूक उपाय (Summer Lip care)

हेल्दी डायट

स्किन और लिप्स को हेल्दी और सॉफ्ट रखने के लिए आपकी डायट का हेल्दी होना सबसे अहम है. गर्मियों में ढेर सारा पानी पीएं. बॉडी को डिहाइड्रेशन से बचाने के लिए तरबूज, ककड़ी, हरी सब्ज़ियों का सेवन करें. संतरा, मौसमी और नारियल पानी का सेवन भी शरीर को आवश्यक मात्रा में पानी और इलेक्ट्रोलाइट्स की सप्लाई होती रहेगी और आपके लिप्स सॉफ्ट बनें रहेंगे.

विटामिन युक्त फूड्स

विटामिन सी और विटामिन ई जैसे तत्व होंठों को हेल्दी रखने का काम करते हैं. इसीलिए , अपनी डायट में ऐसे फूड्स को शामिल करें जो विटामिन ई और विटामिन सी से भरपूर हों.

ये भी पढ़ें: Kakdi Benefits in Summer: गर्मियों में रोजाना खाएं ककड़ी, शरीर में नहीं होगी पानी की कमी, वजन भी होगा तेजी से कम

मलाई से मालिश

घर की बनी फ्रेश दूध की मलाई आपके होंठों को नैचुरली नमी देती है. रोज़ रात में आप नारियल के तेल में मलाई मिक्स करके होंठों पर अप्लाई करें. इसे रातभर यूं ही लगा रहने दें और सुबह साफ करें.

हनी के नैचुरल लिप बाम का उपयोग करें

बहुत-सी महिलाएं अपने होंठों को हेल्दी बनाने के लिए शहद का लेप करती हैं. यह नुस्खा आपके होंठों को ना केवल सॉफ्ट बनाता है. बल्कि, उनकी रंगत भी निखारता है. शहद का लेप करने से पहले इसमें थोड़ी-सी शक्कर और नींबू का रस मिलाएं. इस मिश्रण को लिप्स पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद साफ करें.

बहुत अधिक फटते हैं होंठ तो आजमाएं ये अचूक उपाय

कुछ लोगों को बार-बार जीभ से होंठों को चाटने की आदत होती है. वहीं, कई लोगों के लिप्स नैचुरली बहुत जल्दी-जल्दी सूख जाते हैं. ऐसे लोगों को रोज़ दिन में 3-4 बार शहद और मलाई का मिश्रण अपने होंठों पर लगाना चाहिए.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Fujiyama Electric Scooter: ओला इलेक्ट्रिक की हवा हुई टाइट,फुजियामा ने एक साथ लॉन्च किए 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत 50 हजार से भी कम

0

Fujiyama Electric Scooter: भारत में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की मांग में काफी तेजी देखने को मिल रहा है. ग्राहक भी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को खूब पसंद कर रहे हैं. जिसको देखते हुए अब नई ऑटो कंपनियां भी इस सेगमेंट में अपना दबदबा बनाने की कोशिश करते नजर आ रही है. हाल ही में जापानी की इलेक्ट्रिक स्कूटी निर्माता फुजियामा (Fujiyama) ने भारत में एक साथ 5 इलेक्ट्रिक स्कूटरों को लॉन्च किया है. जिसको देखकर ओला, टीवीएस भयभीत हो गए हैं.

Fujiyama Electric Scooter
Fujiyama Electric Scooter

बताते चले कंपनी ने इन इलेक्ट्रिक स्कूटर को हाई स्पीड और लो स्पीड कैटेगरी में पेश किया है. लो-स्पीड मॉडल में चार ई-स्कूटर – स्पेक्ट्रा प्रो, स्पेक्ट्रा, वेस्पर, थंडर मॉडल शामिल हैं. वहीं हाई-स्पीड रेंज में एक मॉडल ओजोन+ शामिल है. इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमत 49,499 रुपये से शुरू होकर 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है. ऐसे में अगर आप भी किसी सस्ती गाड़ी की तलाश में हैं तो यह स्कूटर आपके लिए बेस्ट हो सकता है.

ये भी पढ़ें: E-bike Ebii: धाकड़ लुक के साथ जल्द ही मार्केट पर राज करने आ रही जबरदस्त ये ई बाइक, जानें खासियत

रेंज में भी नहीं है किसी से कम (Fujiyama Electric Scooter)

कंपनी ने इसमें पॉवर एफिसिएंट इलेक्ट्रिक मोटर और हाई कैपेसिटी लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया है. जिसे चार्ज होने में बहुत कम बिजली की खपत होती है. इसको चार्ज करने में केवल 2-3 यूनिट बिजली लगती है. वहीं, अगर बात करें इसके रेंज के बारे में तो बता दें इन स्कूटर्स की रेंज 140 किलोमीटर से भी ज्यादा है. कंपनी के मुताबिक, इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों में इस्तेमाल किए गए मोटर को काफी कम मेंटेनेंस की जरूरत पड़ेगी. फुजियामा इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों के साथ पहली तीन सर्विस मुफ्त दे रही है. जिसके बाद स्कूटर की सर्विसिंग का खर्च 249 रुपये आएगा.

कंपनी कर रही है धांसू प्लान

कंपनी का कहना है कि आने वाले कुछ महीनों में दो इलेक्ट्रिक बाइक को भी मार्केट में पेश किया जायेगा. इसमें पहला एक क्लासिक इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा, जिसकी रेंज 160 किमी तक हो सकती है. इसकी कीमत 70,000 रुपये होगी. वहीं दूसरी बाइक की कीमत 1 लाख रुपये के आस-पास होगी.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कंपनी ने हाल ही में जयपुर में अपना नया डीलरशिप खोला है. साथ ही यहां टेस्ट राइड की भी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Gaslight Review:उलझी हुई मिस्ट्री भरपूर हैं सारा और विक्रांत की फिल्म गैसलाइट, कुछ को लगी जबरदस्त… तो किसी ने कहा उबाऊ

0

Gaslight Review:”रागिनी एमएमएस”, “भूत पुलिस”, “फोबिया” और “डियर एट द मॉल” जैसी सस्पेंस थ्रिलर पर आधारित कहानियां लिखने वाले लेखक और निर्देशक पवन कृपलानी की बहुप्रतीक्षित फिल्म “गैसलाइट” डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है. पटौदी खानदान की बेटी यानी सारा अली खान, चित्रांगदा सिंह, विक्रांत मेसी फिल्म नव्या दमची फोली में शानदार अभिनय करती नजर आ रही हैं. सस्पेंस, थ्रिलर और मर्डर मिस्ट्री फिल्म “गैसलाइट” बेहद रोमांचक और मनोरंजक है. तो आइए देखते हैं, कैसी है यह फिल्म-

उलझी हुई मिस्ट्री भरपूर हैं सारा और विक्रांत की फिल्म गैसलाइट (Gaslight Review)

फिल्म “गैसलाइट” सस्पेंस और थ्रिलर पर आधारित है. फिल्म मीशा (सारा अली खान) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक विकलांग लड़की है जो अपने पिता के कहने पर घर लौटती है; लेकिन उसके पिता घर पर नहीं हैं. वह सबसे पूछती है, लेकिन कोई उसे ठीक से जवाब नहीं देता. फिर वह अपने पिता को खोजने लगती है. खोजते समय, उसका शक उसकी सौतेली माँ रेणुका (चित्रांगदा सिंह) पर पड़ता है. वहीं, उनके पिता के बॉडीगार्ड कपिल (विक्रांत मेसी) की भूमिका में नज़र आ रहे हैं. सारा ने सुलझाई इस पूरी मर्डर मिस्ट्री को. इस यात्रा में उसे किन बाधाओं, उतार-चढ़ावों का सामना करना पड़ता है.

ये भी पढ़ें: Gaslight Trailor : रोंगटे खड़े कर देगा सस्पेंस और रहस्यों से भरा है “गैसलाइट” का ट्रेलर, देखें

फिल्म के लिए कास्ट बहुत अच्छे से चुनी गई है. सारा अली खान अपने अब तक के सबसे बेहतरीन किरदारों में से एक में नज़र आ रही हैं. उनके दमदार अभिनय को इस फिल्म की यूएसपी माना जाना चाहिए. सारा, जो कभी-कभी चुलबुली और लापरवाह दिखती है, बहुत गंभीर और आकर्षक है. साथ ही एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह न सिर्फ एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं, बल्कि सौतेली मां के रोल के लिए भी उन्हें बखूबी चुना गया है. साथ ही वेब सीरीज में क्वॉलिटी रोल प्ले करने वाले एक्टर विक्रांत मेसी अपनी परफॉर्मेंस का 100 फीसदी देने की कोशिश करते नजर आते हैं. फिल्म इन तीन मुख्य अभिनेताओं के इर्द-गिर्द घूमती है.

फिल्म के लिए लेखन, निर्देशन और पटकथा लेखन के महत्वपूर्ण पहलुओं को बहुत ही कुशलता से संभालने वाले निर्देशक पवन कृपलानी ने फिल्म को शानदार ढंग से लिखा है. किसी फिल्म की असली सफलता उसकी कास्ट और कहानी में होती है. अगर अभिनेताओं को सही तरीके से चुना जाएगा, तभी फिल्म चमकेगी। जब सारा अली खान, चित्रांगदा सिंह और विक्रांत मेसी की शक्तिशाली तिकड़ी एक साथ आती है, तभी फिल्म दर्शकों को बांधे रखती है. इस फिल्म में कोई गाना नहीं है, बैकग्राउंड म्यूजिक ही कहानी को आगे बढ़ाता है. इसके अलावा फिल्म में गाली-गलौज या मारपीट जैसा कुछ भी नहीं दिखाया गया है. इसलिए यह फिल्म परिवार के साथ देखने के लिए बनी है.

आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

E-bike Ebii: धाकड़ लुक के साथ जल्द ही मार्केट पर राज करने आ रही जबरदस्त ये ई बाइक, जानें खासियत

0

E-bike Ebii: भारतीय बाजार में ई बाइक का डिमांड खूब बढ़ गया है. इसी कड़ी में इलेक्ट्रिक गैजेट बनाने वाली Acer कंपनी ने अपनी लोकप्रिय e-bike ebii को जल्द ही मार्केट में पेश करने वाली है. कंपनी ने इसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक पर तैयार किया है. इसमें कई एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे. खास बात यह है कि यह बाइक सड़क के हिसाब से अपना स्पीड ऑटोमैटिक चेंज कर लेगी.

E-bike Ebii
E-bike Ebii

E-bike Ebii: फोन और लैपटॉप होगा चार्ज

बताते चले इस बाइक को अत्याधुनिक तकनीक पर बनाया गया है. जिसमें आप अपनी फोन, लैपटॉप भी आसानी से चार्ज कर सकते हैं. Ebii इलेक्ट्रिक साइकिल में सेंसर लगाए गए हैं जो आसपास किसी शख्स या वस्तु के अधिक पास होने पर आपको अलर्ट करता है. यानी कि अगर आप ड्राइविंग कर रहे हैं और आपके आस पास खतरा मंडरा रहा होगा, तो आप आसानी से उसका अंदाजा पहले से ही लगा सकते हैं. इसमें ट्यूबलेस टायर के अलावा साइकिल में एल्युमिनियम अलॉय फ्रेम भी मौजूद है. इसे आप पैंडल और बैटरी दोनों से सकते हैं.

ये भी पढ़ें: मात्र ₹9,856 में घर ले जाएं चमचमाती इलेक्ट्रिक बाइक, फैमिली देखते ही बोलेगी ‘ओह माय गॉड’ इतनी सुंदर

वजन बस 16 किलोग्राम

अगर बात करें इसके इंजन के बारे में तो, बता दें कंपनी इसमें 460 W की क्षमता वाली बैटरी का इस्तेमाल करेगी, जो 40 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. एक बार चार्ज करने पर यह 100 किलोमीटर तक चलने में सक्षम है. यह 2.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है. इसकी टॉप स्पीड 25mph है. वहीं फीचर्स के तौर पर इसमें ई-लॉक, थेफ्ट अलर्ट, फाइंड माय बाइक, रियर रडार जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इस

कब होगी मार्केट में इसकी एंट्री

ताइवान की बहुराष्ट्रीय हार्डवेयर और इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Acer, जो कि इंडियन मार्केट में अपने लैपटॉप्स के लिए मशहूर है उसने भी अपने नए इलेक्ट्रिक साइकिल (E-Bike) को लॉन्च करने की घोषणा की है. हालंकि कब करेगी उसकी जानकारी कंपनी ने अभी तक नहीं दी है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें