Home Blog Page 832

Vivo Y11 2023: वीवो ने चुपके से लॉन्च किया जबरदस्त स्मार्टफोन, मिल रहा शानदार फीचर्स, देखें डिटेल

0

Vivo Y11 2023: इन दिनों पूरी दुनिया मोबाइल की दीवानी हो गई है. हर इंसान के पास एक स्मार्टफोन है. इसके बिना अब लोगों का जीवन चलना भी मुश्किल हो गया है. जिस वजह से कंपनियां भी नई नई मोबाइल को मार्केट में लॉन्च करते रहती है. वैसे तो मार्केट में कई ऐसे ब्रांड मौजूद है, जो एक से बढ़कर एक शानदार फोन पेश कर चुकी है.

Vivo Y11 2023
Vivo Y11 2023

किंतु अगर आप वीवो के कस्टमर है और एक अच्छी सी फोन खरीदने का सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको बताएंगे वीवो की एक सस्ती और शानदार मोबाइल के बारे में, जिसे कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है. इस नए फोन का नाम Vivo Y11 है. ऐसे में आइए जानते हैं इस फोन के बारे में पूरी डिटेल.

ये भी पढ़ें: मार्केट में तहलका मचाने आ रहा Vivo S16 स्मार्टफोन, इस दिन होगा मार्केट में लॉन्च,जानें डिटेल

Vivo Y11 2023 के स्पेसिफिकेशन

अगर बात करें इस फोन की खासियत के बारे में, तो बता दें कंपनी ने इसे दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है. इसका बेस वेरिएंट 4GB रैम और टॉप मॉडल 6GB रैम के साथ आता है. इसमें 2GB तक का वर्चुअल रैम सपोर्ट मिलता है। यानी ग्राहक फोन की रैम को 8जीबी तक बढ़ा सकते हैं. इसमें 64GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलता है.

फीचर्स और बैटरी

अगर बात करें इस स्मार्टफोन में मिलने वाले फीचर्स के बारे में, तो बता दें कंपनी ने इसमें 6.51 इंच का टचस्क्रीन दिया है जो 1600×720 पिक्सल के एचडी प्लस रिजॉल्यूशन के साथ आता है. इसके अलावा इसमें कई और एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे. वहीं बात इसकी बैटरी की करें तो बता दें, इसमें इसमें 5000 एमएएच बैटरी पावर का इस्तेमाल किया गया है, जो माइक्रो-यूएसबी पोर्ट के जरिए 10W चार्जिंग को सपोर्ट करता है. कंपनी का दावा है कि इस फोन को एक बार चार्ज करने पर 28 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम दे सकता है.

Vivo Y11 2023 की कीमत

अगर बात करें इसके कीमत को लेकर तो आपको यह जानकर निराशा होगा कि कम्पनी ने इस हैंडसेट के कीमत का अभी तक खुलासा नहीं किया है. हालंकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे किफायती दाम पर पेश किया जायेगा. इस फोन को दो कलर ऑप्शन- ओब्सीडियन ब्लैक और आइस ब्लू में पेश किया गया है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Hair Dye Side Effects: बालों को अगर करते हैं तो कलर तो हो जाए सावधान!झेलने पड़ सकते हैं ये साइड इफेक्ट्स

Hair Dye Side Effects:अपने बालों को कलर करवाने से आपका लुक तो बदल सकता है, लेकिन यह आपके बालों के लिए बहुत हानिकारक भी हो सकता है. बालों का कलर करना हमारे पूरे लुक को पूरी तरह से बदल सकता है, लेकिन साथ ही, इसमें हमारे तनावों को कठोर रसायनों के संपर्क में लाना भी शामिल है जो नुकसान पहुंचा सकते हैं. तो आइए जानते हैं बालों के कलर करने के साइड इफेक्ट्स के बारे में-

बालों को कलर करने के साइड इफेक्ट्स (Hair Dye Side Effects)

एलर्जी का कारण होना

कई रासायनिक उत्पादों के साथ बने हेयर कलर्स एलर्जी का कारण भी बन सकते है. इससे रूसी, खुजली और आंखों के चारों ओर लालच या सूजन की समस्या आ सकती है. खासकर, छोटी उम्र के लोग इन लक्षणों को अनदेखा न करें. अगर आपकी स्किन ज्यादा संवेदनशिल है तो हेयर डाई से बचें.

ये भी पढ़ें: Itchy Scalp : बालों को खुजला खुजला कर हो गए हैं परेशान, तो आज ही ट्राई करें ये आसान उपाय, 2 मिनट में मिलेगी निजात

कैंसर का ख़तरा होना

नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट के अनुसार, गाढ़े रंग के पर्मानेंट हेयर डाई से ल्यूकेमिया या लिम्फोमा जैसे रोग हो सकते हैं. उन्होंने बताया कि साल 1980 से पहले हेयर डाई का इस्तेमाल करने वाले लोगों को कैंसर के जोखिम का सामना करना पड़ा है. खासकर जिन्होंने ज्यादा डार्क कलर का इस्तेमाल किया है. इसलिए हेयर डाई करवाने से पहले ही सावधान हो जाएं.

बालों का नहीं बढ़ना

हेयर डाई में मौजूद रसायन बालों के रोम को नुकसान पहुंचाते है. इसका मतलब है कि बालों का बढ़ना काफी मुश्किल हो जाता है. गंजापन और बालों का तेजी झड़़ना शुरू हो जाता है. अगर आपको ऐसा कुछ दिखाई देता है तो बालों को डाई करने के लिए थोड़ी ब्रेक ले या फिर इसका इस्तेमाल करना ही बंद कर देना चाहिए.

बालों का टूटना

हेयर डाई में अमोनिया का इस्तेमाल किया जाता है. यह तत्व हेयर फाइबर को खोलकर बालों पर अपना काम करता है. पर्मानेंट हेयर कलर में अदिक मात्रा में अमोनिया का इस्तेमाल होता है. यह बालों को कमजोर बना देता है और बालों में मौजूद प्राकृतिक प्रोटीन को छीन लेता है, जिस वजह से बालों की किस्में खराब होने लगती है और कमजोर और टूटने लगते है.

रूखे और बेजान बाल

हेयर डाई में मौजूद अमोनिया बालों की चमक को कम कर देता है, खासकर जब आप एक के बाद एक हेयर कलर करवा रहे हो तो, अगर आप जरूरत से ज्यादा बालों को डाई करती है तो इससे स्कैल्प में रूसी की मात्रा बढ़ सकती है. इससे बालों को मॉइवरेट करने के लिए मॉइस्चराइज नहीं मिलता.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Coffee Ice cream: गर्मियों में बिना झंझट के आसान तरीके से बनाएं ठंडी-ठंडी टेस्टी आइसक्रीम, पढ़ें रेसिपी

Coffee Ice cream:गर्मियों का मौसम आ चुका हैं और इन दिनों में ठंडी-ठंडी आइसक्रीम खाने का अपना अलग ही मजा होता हैं. हर बार गर्मियों के मौसम में सभी बाहर जाकर विभिन्न फ्लेवर की आइसक्रीम खाना पसंद करते हैं. लेकिन इस बार आप घर पर ही आप बेहद आसान तरीके से ठंडी-ठंडी कॉफी आइसक्रीम का मजा ले सकते हैं. तो आइये जानते हैं इसकी रेसिपी के बारे में-

ये भी पढ़ें: Summer Lip care: गर्मियों के मौसम में ड्राई और फटे लिप्स से पाना हैं छूटकारा,तो जरूर आजमाएं ये शानदार टिप्स

कॉफी आइसक्रीम आवश्यक सामग्री (Coffee Ice cream)

कॉफी पाउडर – 2 टेबलस्पून

चीनी – 1/2 कप

दूध – 1 कप

हेवी क्रीम – 2 कप

वनिला एसेंस – 1 टेबलस्पून.

बनाने की विधि

एक बाउल में 2 कप क्रीम और 1/2 कप चीनी लें. दोनोें चीजों को विस्पर की मदद से तब तक मिक्स करते रहें जब तक क्रीम गाढ़ी न हो जाए.

अब 1 कप दूध, 1 टेबलस्पून वनिला एसेंस और 2 टेबलस्पून कॉफी को क्रीम में डालकर अच्छी तरह मिला लें.

अब इस मिश्रण को आसक्रीम कंटेनर में डालकर फ्रीजर में 3-4 घंटे के लिए रख दें.इसके बाद इसे फ्रीजर से निकालकर चॉकलेट चिप्स या सिरप से गार्निश करें.

बस लीजिए आपकी ठंडी-ठंडी आसक्रीम तैयार है. अब आप इसे सर्व करें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Missi Roti Recipe: घर पर आसान तरीके से बनाएं गरमा गरम मिस्सी रोटी , पढ़ें आसान रेसिपी

Missi Roti Recipe:किसी भी पार्टी में सबसे ज्यादा जो रोटी पसंद की जाती है वह होती है मिस्सी रोटी. मिस्सी रोटी बेसन से बनाई जाती है और यह खाने में बहुत ज्यादा स्वादिष्ट लगती है. मिस्सी रोटी टेस्टी होने के साथ-साथ बहुत ज्यादा हेल्दी भी होती है, तो आप एक बार इसको बनाकर जरूर आजमाएं यह आपको काफी पसंद आएगी. तो आइए जानते हैं इसे बनाने के विधि के बारे में –

ये भी पढ़ें: Potato Lollipop Recipe: सिर्फ 5 मिनट में घर पर आसान तरीके से बनाएं स्वादिष्ट आलू लॉलीपॉप, जानें रेसिपी

मिस्सी रोटी की आवश्यक सामग्री

कप बेसन

1/2 आटा

2 चम्मच कद्दूकस करा हुआ अदरक

1 चम्मच कद्दूकस करा हुआ लहसुन

1 हरी मिर्च बारीक कटी हुई

1/2 छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर

1 मध्यम आकार का प्याज़ बारीक कटा हुआ

1 छोटा चम्मच जीरा

1 छोटा चम्मच आमचूर पाउडर

2 चुटकी हींग

1 बड़ा चम्मच हरा धनिया बारीक कटा हुआ

2 बड़े चम्मच तेल.

बनाने की विधि (Missi Roti Recipe)

बेसन और आटे को मिला के छान ले. फिर सारी सामग्री अच्छे से मिला के पानी की सहायता से थोडा कड़ा आटा गूँथ ले. फिर ढक के 15-20 मिनट के लिए रख दे.

20 मिनट के बाद फिर से एक बार फिर से गूँथ के 5-6 लोई बना ले.फिर सूखा आटा डाल के थोड़ी मोटी रोटी बेल ले.

गरम तवे पर डाल के घी या तेल डाल के दोनों तरफ से सुनहरी चित्तिया पड़ने तक सेक ले. इसी तरह से सारी रोटिया सेक ले.

गरम गरम मिस्सी रोटी अपनी मनपसंद सब्जी और रायते के साथ परोसे.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Asha Parekh: शादीशुदा शख्स के प्यार में पड़कर ताउम्र कुंवारी रहीं आशा पारेख, अभिनेत्री ने खुद किया खुलासा

0

Asha Parekh: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अदाकारा में से एक अभिनेत्री आशा पारेख ने अपने फिल्मी करियर में कई शानदार और जबरदस्त किरदारों को बखूबी पर्दे पर उतारा है. उन्होंने कई मशहूर अभिनेताओं के फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं. आशा ने अपनी जिंदगी में खूब नाम, शोहरत और रुतबा खूब कमाया है, लेकिन एक जीवन साथी कमी रह गई है. इसे लेकर हाल ही में आशा पारेख ने कहा है कि दिवंगत फिल्मकार नासिर हुसैन इकलौते ऐसे शख्स हैं, जिनसे उन्होंने प्यार किया था.

इस वजह से ताउम्र कुंवारी रहीं आशा पारेख (Asha Parekh)

अभिनेत्री आशा पारेख ने एक इंटरव्यू में अपने सिनेमाई सफर के अलावा निजी जिंदगी के बारे में भी ढेर सारी बातें और खुलासे किए. आशा पारेख ने कभी ना शादी करने की वज़ह के बारे में कहा है कि उन्होंने जिस शख्स से प्यार किया था वह शादीशुदा थे. साथ ही आशा पारेख ने ये भी कहा कि उनके समय में काम कर रहे कलाकारों के साथ धोखा होता था और वह अपनी पत्नियों को भूला दिया करते थे. ऐसी परिस्थितियों को आशा पारेख अपने साथ होता नहीं देखना चाहती थीं.

ये भी पढ़ें: Ponniyin Selvan 2 Trailor:पोन्नियिन सेल्वन 2 के धमाकेदार ट्रेलर ने जीता फैंस का दिल, जानें कब होगी फिल्म रिलीज

नारिस हुसैन के साथ प्रेम कहानी का जिक्र आशा पारेख ने अपनी बायोग्राफी द हिट गर्ल में भी किया है.उन्होंने बायोग्राफी में लिखा कि वह निर्देशक नारिस हुसैन से प्यार करती थीं, लेकिन उनके शादीशुदा होने के चलते उन्होंने नासिर साहब से दूरी बनाए रखी. आशा पारेख ने ये भी कहा है कि शादी करने के बजाय उन्हें खुद के साथ वक्त बिताना ज्यादा पसंद है. वह अपनी दो दोस्त अभिनेत्री वहीदा रहमान और हेलेन के साथ घूमना पसंद करती हैं.

फिल्म मेकर नासिर हुसैन के साथ आशा ने “दिल देके देखो”, “तीसरी मंजिल” और “कारवां” सहित 7 फिल्मों में साथ काम किया. आशा बताती हैं कि नासिर साहब ही एकमात्र ऐसे मर्द थे जिनसे मैंने प्यार किया. मैं कभी भी घर तोड़ने वाली नहीं बनना चाहती थी. मेरे और नासिर साहब के परिवार के बीच कभी कोई अनबन नहीं हुई. मैं कभी हुसैन को उनके परिवार से अलग नहीं करना चाहती थीं, और इसी डर से मैंने शादी नहीं की.

नासिर की बात करें तो आशा से प्यार में पड़ने के दौरान वह शादीशुदा थे और दो बच्चों के पिता थे. उनका जिक्र आशा ने अपनी बायोग्राफी “द हिट गर्ल” में भी किया था. यह बायोग्राफी खालिद मोहम्मद ने लिखी थी जो कि 2017 में पब्लिश की थी.इस किताब की लॉन्चिंग पर आशा ने कहा था, मेरे जीवन में जो लोग मायने रखते हैं, अगर उनका जिक्र मैं अपनी आत्मकथा में ना करूं तो फिर इसे लिखने का कोई अर्थ ही नहीं है.

आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Maserati MC20: मार्केट में इस धाकड़ कार की हुई एंट्री, कीमत इतनी की सुनते ही चौंक जाएंगे

0

Maserati MC20: वैसे तो इंडियन मार्केट में कई सुपरकार मौजूद है. जो ग्राहकों के दिलों पर जमकर राज कर रही है. इसी कड़ी में इटली की लग्जरी कार निर्माता कंपनी Maserati ने अपनी नई सुपरकार MC20 (Maserati MC20)को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. जिसे देखते ही ग्राहक इसके फैन हो गए हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कंपनी ने इससे पहले 2020 में इसी कार को ग्लोबल मार्केट में पेश किया था. बता दें कंपनी ने इस कार को जबरस्त फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा है. साथ ही कंपनी ने अपनी इस कार में तगड़ा पॉवरट्रेन भी प्रदान कराया है. हालंकि, इसकी कीमत सुनकर रुह कांप उठेगा.

Maserati MC20
Maserati MC20

इस नई सुपरकार MC20 में कंपनी ने काफी तगड़ा इंजन दिया है. इसमें 3.0 लीटर V6 इंजन दिया है. ये इंजन 630 एचपी के अधिकतम पावर पर 730 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. साथ ही इस इंजन को 8 स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. साथ ही इसमें चार ड्राइविंग मोड्स भी दिए गए हैं. ये बेहतरीन कार 2.9 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. साथ ही इस कार में 325 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड भी प्रदान की गई है.

ये भी पढ़ें: E Bike GET 1 VS InGo Flee में कौन देता है धाकड़ रेंज, यहां जानें पूरी डिटेल

Maserati MC20 Exterior

अगर बात करें इसके एक्सटीरियर के बारे में तो, बता दें कंपनी ने इसके कुछ एक्सटीरियर से पर्दा उठाया है. इसमें बड़े पंखों और स्प्लिटर्स का भी इस्तेमाल किया गया है. दिखने में ये सुपरकार काफी शानदार लगती है. हालांकि इस कार में कंपनी ने एक्टिव एयरोडायनमिक्स तकनीक का इस्तेमाल नहीं किया है.

Maserati MC20 Price

अगर बात करें इसके कीमत के बारे में तो बता दें इस कार की कीमत बहुत ज्यादा है. इसकी कीमत करीब 3.69 करोड़ रुपए तय की गई है. ऐसे में हम कह सकते हैं कि इस कार को नॉर्मल फैमिली अफोर्ड नहीं कर सकती है.

इंजन पावर

MC20 का इंजन मिड-माउंटेड है, यह 3.0-लीटर V6 है जो पहले डिस्प्लेसमेंट में छोटा लग सकता है. लेकिन मासेराती का कहना है कि वे F1 की पेटेंटेड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे हैं. यह इंजन 630 hp का पावर और 730 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. यह इंजन 8-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है जो पावर को सिर्फ रियर व्हील्स तक ट्रांसफर करता है. मासेराती इस इंजन को “नेटटुनो” कहती है. इस इंजन के साथ चार अलग-अलग ड्राइविंग मोड्स भी देखने को मिलेगा.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

मार्केट में तहलका मचाने आ रहा Vivo S16 स्मार्टफोन, इस दिन होगा मार्केट में लॉन्च,जानें डिटेल

0

Vivo S16 : इन दिनों मार्केट में वीवो का काफी क्रेज दिखाई पर रहा है. कंपनी अपने ग्राहकों की डिमांड को देखते हुए आय दिन नए नए स्मार्टफोन को मार्केट में लॉन्च करते रहती है. इसी कड़ी में कंपनी ने एक और फोन से पर्दा उठा दिया है. जी हां! हम जिस मोबाइल की बात कर रहे हैं, उसका नाम Vivo S16 है. जिसे कंपनी जल्द ही लॉन्च करने के फिराक में है.यह अपकमिंग फोन धांसू फीचर्स से लैस होगा. यह फोन 8GB रैम और Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर के साथ आएगा. साथ ही इसमें शानदार कैमरा और पावरफुल बैटरी भी देखने को मिलेगी. ऐसे में आइए जानते हैं इस शानदार फोन के बारे में डिटेल.

Vivo S16
Vivo S16

Vivo S16 : कब होगी लॉन्च

लीक रिपोर्ट के मुताबिक, वीवो का यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में 19 अप्रैल को दस्तक दे सकता है. वहीं,इसकी कीमत को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे 30 हजार रुपए तक में पेश किया जाएगा. हालांकि, कंपनी ने आधिकारिक तौर पर अभी तक इसकी कीमत और लॉन्चिंग डेट का खुलासा किया नहीं किया है. लेकिन उम्मीद है कि इसे जल्द ही पेश किया जायेगा.

ये भी पढ़ें: Flight offer: इस वेबसाइट से अगर फ्लाइट की टिकट करेंगे बुक,तो होगी बंपर बचत,तुरंत देखें पूरी डिटेल

कैसा है इसका कैमरा

अगर बात करें इसके कैमरा के बारे में तो बता दें, कंपनी ने इसमें फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल कैमरा दिया है.जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा शामिल होगा. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का कैमरा मिलेगा. बता दें वीवो के इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर Qualcomm Snapdragon 870 चिपसेट होगा, जो 8GB रैम और 128GB स्टोरेज से जुड़ा होगा.

Vivo S16 : बैटरी

अगर बात करें इसके बैटरी के बारे में तो बता दें, कंपनी की ओर से इसमें 4600 एमएएच का बैटरी पावर का इस्तेमाल किया गया है, जो फ्लैश चार्जिंग यूएसबी टाइप-सी पोर्ट को सपोर्ट करेगी. फोन में 6.78 इंच की 388 पीपीआई, AMOLED डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जाएगा. जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा.ऐसे में उम्मीद है की यह फोन हर एंगल से काफी शानदार होगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

E Bike GET 1 VS InGo Flee में कौन देता है धाकड़ रेंज, यहां जानें पूरी डिटेल

0

E Bike GET 1 VS InGo Flee : बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहनों के डिमांड को देखते हुए आज के समय में E Bike भी अपना दबदबा मार्केट में बना रही है. इन ई बाइक्स को ग्राहकों के बीच खूब पसंद भी किया जा रहा है. घर हो यह बाहर, सब्जी मंडी हो यह मार्केट, हर जगह के लिए यह परफेक्ट है. ज्यादातर लोग इसे डेली यूज के लिए परचेज करते हैं. ऐसे में अगर आप भी इस छोटी ई बाइक को खरीदना चाह रहे हैं, तो आज हम आपको 2 ई बाइक के बारे में बताएंगे, जिसे आप डेली यूज के कामों के लिए खरीद सकते हैं. साथ ही आप यह भी जान जायेंगे कि आपके लिए कौन सी बाइक बेस्ट है.तो चलिए आज हम E Bike GET 1 को InGo Flee (E Bike GET 1 VS InGo Flee) से कम्पेयर करते हैं.

E Bike GET 1 VS InGo Flee 2
E Bike GET 1 VS InGo Flee 2

E Bike GET 1 VS InGo Flee 2: कई कामों के लिए हैं परफेक्ट

मार्केट, घर, स्कूल, ऑफिस आदि जाने के लिए आप इसका आसानी से उपयोग कर सकते हैं. खास बात यह है कि इन ई बाइक या स्कूटर को चलाने के लिए कोई लाइसेंस की जरूरत नहीं होती है. इनका रजिस्ट्रेशन करवाना भी नहीं पड़ता. इस वाहन को खास तौर पर अधिक समान ढोने के लिए तैयार किया गया है.

ये भी पढ़ें: Car under 10 Lakh: चाहिए कम कीमत में दमदार SUV, तो आज ही खरीदें ये कार, फैमिली बोलेगी ‘वाह क्या बात है

कैसा है इसका रेंज

InGo Flee में 250 W की मोटर ऑफर की जा रही है. यह बैटरी 1kW/48V पावर क्षमता रखती है. जिसे फुल चार्ज होने में लगभग 5 घंटे का समय लगता है. ingo flee सिंगल चार्ज में 55 Km तक की दूरी तय करता है. इसकी टॉप स्पीड 25 kmph है.वहीं, GET 1 13Ah और 16Ah बैटरी पैक के साथ उपलब्ध है. इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रतिघंटा है. इसे एक बार चार्ज करने पर 50 किलोमीटर की रेंज देती है. इसे भी फुल चार्ज होने में करीब पांच घंटे का समय लगता है. GET 1 बाजार में 16Ah बैटरी पैक 43,500 रुपये और 13Ah बैटरी पैक 41,500 रुपये में मिलता है.

वजन ढोने में नहीं है इसका जवाब

अगर बात करें इसके रेंज के बारे में तो बता दें कंपनी का दावा है कि, यह स्कूटर महज 5 रूपए में 50KM की दूरी तय करने में सक्षम है. वहीं InGo Flee का फ्रंट सस्पेंशन 43mm टेलिस्कोपिक है जो आपको किसी खतरा से बचाएगा.इस स्कूटर आगे 50 किलो तक अधिकतम और पीछे 25 किलो तक अधिकतम वजन ढो सकते हैं. Black InGo Flee Basic को आप करीब 59,000 हजार रुपये में खरीद सकते हैं.

वहीं, GET 1 को लेकर कंपनी का दावा है कि इसका रनिंग कॉस्ट 10 पैसे प्रति किलोमीटर है.इसमें डबल शॉकर सस्पेंशन दिया गया है. इसमें सीट एड्जेस्टेबल, स्मार्ट Key, प्रोजेक्टर लेंस हेडलाइट, टेल लाइट, इंडिकेटर्स, स्टोरेज स्पेस दिया गया है जो इसे और भी खास और सुरक्षित बनाती है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Car under 10 Lakh: चाहिए कम कीमत में दमदार SUV, तो आज ही खरीदें ये कार, फैमिली बोलेगी ‘वाह क्या बात है’

0

Car under 10 Lakh: भारतीय बाजार में सस्ती और किफायती कार की खूब डिमांड है. आज के समय में ज्यादातर लोग कंफर्ट पसंद करते हैं, जिस वजह से लोग SUV मॉडल को खूब पसंद करते हैं. ऐसे में अगर आप भी सस्ती एसयूवी खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए काम का हो सकता है.

Car under 10 Lakh
Mahindra XUV 300 (Google)

आपकी जानकारी के लिए बता दें, एसयूवी कारों की बढ़ती पॉपुलैरिटी के बीच, बाजार में कई किफायती एसयूवी कारें उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत 10 लाख रुपये से भी कम है. ऐसे में आज हम आपको कम कीमत में कुछ सस्ती कारों के बारे में बताएंगे जिसे आप आसानी से खरीद सकते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं, कुछ सस्ती और किफायती कारों के बारे में…

Tata Nexon

Car under 10 Lakh
Tata Nexon

अगर आप सस्ती कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो कंपनी की लोकप्रिय कार टाटा नेक्सॉन आपके लिए बेस्ट होगा. कंपनी की यह कार सबसे अधिक बिकने वाली कार है. इसे ग्लोबल NCAP से 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग मिली है. यह मैनुअल और ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में पेश किया गया है. वहीं इसकी कीमत को लेकर बात करें तो बता दें इसकी कीमत 7.7 लाख रुपये से शुरू होकर 14 लाख रुपये तक जाती है.

ये भी पढ़ें: Honda Shine 125 : होंडा की इस बाइक का नहीं है कोई तोड़,फीचर्स और लुक में पड़ रही है सब पर भारी,जानें खासियत

Mahindra xuv 300(Car under 10 Lakh)

Car under 10 Lakh
Mahindra XUV 300 (Google)

Mahindra xuv 300 शुरूआती कीमत 8.41 रुपये एक्स शोरुम में बाजार में उपलब्ध है. यह 1.5 L पेट्रोल इंजन के साथ आती है, इसे 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. यह कार 16.5 kmph की माइलेज देती है. कार में ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, कॉर्नर ब्रेकिंग कंट्रोल, रेन सेंसिंग वाइपर, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर 7 एयरबैग्स, फीचर्स दिए गए हैं.

Renault Triber(Car under 10 Lakh)

Car under 10 Lakh
Renault Triber

इस लिस्ट में तीसरे और आखिरी नंबर पर Renault Triber का नाम है. कंपनी की यह कार अपने सेगमेंट की सबसे पॉपुलर कार है. यह कार कुल 8 वेरिएंट में आती है. इसमें 999cc इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 71.01 bhp का पावर जनरेट करता है. इस में 84 लीटर का बूट स्पेस मौजूद है. जो 20.0 kmpl तक माइलेज देता है. इसकी कीमत 6.33 लाख रूपए तय की गई है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

UPSC Exam 2023: यूपीएससी ESE मेन एग्जाम का टाइम टेबल हुआ जारी, यहां करें तुरंत चेक

0

UPSC Exam 2023: यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विसेज(UPSC ESE Exam) के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए एक जरूरी खबर है. संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी ईएसई मुख्य परीक्षा 2023 का टाइम टेबल जारी कर दिया है. ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस एग्जाम को देने वाले हैं वे यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाकर ईएसई मुख्य परीक्षा 2023 का टाइम टेबल चेक कर सकते हैं.

UPSC Exam 2023
UPSC Exam 2023

इस तारीख को होंगे एग्जाम

इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की मुख्य परीक्षा 25 जून 2023 को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा 2 सीटिंग में ली जाएगी. सुबह की पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर की पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी. वहीं, उम्मीदवार परीक्षा की टाइम टेबल आधिकारिक वेबसाइट से कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: JKPSC Recruitment 2023: चिकित्सा विभाग में नौकरी करने का सपना होगा पूरा, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन, तुरंत पढ़ें

UPSC Exam 2023 : ऐसे करें टाइम टेबल चेक

  • जिन उम्मीदवार से इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज ओपन होने के बाद यूपीएससी ईएसई मुख्य परीक्षा 2023 टाइम टेबल लिंक पर क्लिक करें.
  • लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नई पीडीएफ खुल कर आ जायेगा.
  • जिसमें उम्मीदवार परीक्षा संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
  • अगर आप चाहे तो इस पीडीएफ को डाउनलोड भी कर सकते हैं.
  • भविष्य के संदर्भ में इसका हार्ड कॉपी भी निकलवा सकते हैं.

आपके लिए  – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें