Home Blog Page 823

ट्विटर से शुरू हुई थी लव स्टोरी, शादी से पहले ही बन गए थे पिता, कुछ ऐसी है दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान David Warner की कहानी

0

David Warner: डेविड वार्नर आस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज हैं. इंडियन प्रीमियर लीग में इस साल दिल्ली कैपिटल्स के कप्तानी का जिम्मा वार्नर उठा रहे हैं. डेविड वार्नर एक बहुत ही अच्छे बल्लेबाज माने जाते हैं. IPL में भी इन्होंने कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम स्थापित किया है. इनके प्रोफेशनल लाइफ से तो लगभग पूरी दुनिया वाकिफ है. लेकिन इनके पर्सनल लाइफ के बारे में बहुत कम लोगों को पता है. ऐसे में आज के इस लेख में हम आपको वार्नर के पर्सनल लाइफ के बारे में बताने वाले हैं.

फिल्ली स्टोरी से कम नहीं है David Warner की लव स्टोरी

अपने बल्ले से बड़े-बड़े गेंदबाजों के दिलों में खौफ पैदा कर देने वाले डेविड वार्नर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं. ये सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी वीडियोज भी पोस्ट करते रहते हैं. भारत में भी इनके काफी सारे फैंस हैं. इनकी पत्नी का नाम कैंडिस वार्नर है. कैंडिस से इनकी पहली मुलाकात सोशल नेटवर्क ट्विटर पर हुई थी.

मैसेज के जरीए करते थे बात

David Warner
David warner and candice warner

कैंडिस से वार्नर की मुलाकात उस दौरान हुई थी जब ये एशेज सीरीज खेलने इंग्लैंड दौरे पर थे. ट्विटर पर कैंडिस से मिलने के बाद ये दोनों एक दूसरे के दोस्त बन गए थे और इन दोनों ने काफी लंबे समय तक मैसेज के जरीए ही एक-दूसरे से बात-चीत की थी.

शादी से पहले ही बन गए थे पिता

ट्विटर पर मिलने के बाद कैंडिस और डेविड एक-दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त बन गए थे और ये दोस्ती कब प्यार में बदल गई, किसी को पता भी नहीं चला. वार्नर शादी से पहले ही पिता भी बन गए थे. हालांकि, साल 2015 में इस कपल ने एक-दूसरे के साथ शादी रचा ली. कैंडिस और डेविड तीन बच्चियों के माता-पिता हैं और ये अक्सर इनके साथ रील्स भी शेयर करते रहते हैं.

यह भी पढ़ें- IPL के 16वें सीजन में इन 5 खिलाड़ियों ने मचाया तहलका, लिस्ट में Virat Kohli का भी नाम है शामिल

कौन हैं Candice Warner

आपको बता दें कि डेविड वार्नर की पत्नी Candice Warner पेशे से एक एथलीट होने के साथ-साथ एक सुपरमॉडल भी रह चुकी हैं. हालांकि, शादी के बाद से कैंडिस ने वार्नर के लिए खुद को पुरी तरह से बदल लिया.

आपके लिए  – खेल से जुड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

Smartwatch for girls: लड़कियों का दिल जीत लेगी ये खूबसूरत स्मार्टवॉच, तगड़े फीचर्स के साथ कीमत भी बेहद सस्ती, खरीदने से न चूकें

0

Smartwatch for girls: हाल ही में लड़कियों के लिए एक खूबसूरत स्मार्टवॉच बाजार में उतारी गई है. इस वॉच को कई तगड़े और कमाल के फीचर्स के साथ पेश किया गया है. Fire-boltt Pristine के नाम से लॉन्च हुई इस वॉच को फायर बोल्ट कंपनी के द्वारा लड़कियों और महिलाओं को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. इस वॉच की डिजाइनिंग में लड़कियों की कई जरूरतों के हिसाब से फीचर प्रदान किए गए हैं. तो चलिए आपको इस घड़ी की कीमत और विशेषताओं के बारे में बताते हैं.

Fire-boltt Pristine में कमाल के हैं फीचर

Fire-boltt Pristine वॉच पर्ल व्हाइट, पिंक, सिल्वर, गोल्ड कलर्स में मौजूद है. इसमें 360 x 360 रिजॉल्यूशन और 43 एमएम का डॉयल कॉन्फिगरेशन दिया गया है. वॉच में 3D  क्वालिटी के कवर्ड गिलास की यूज़ किया गया है. इसमे एक सर्कूलर डिस्प्ले और स्टेनलेस बेजल और मेटल जैसा फिनिश दिया गया है. इस घड़ी में स्पोर्टस मोड्स प्रोवाइड कराए गए हैं. जो आपको दौड़ते समय काम में आएगें. इसे एक शानदार मैट फिनिश में कंम्प्लीट किया गया है.

यह भी पढ़ें- Controversy on Chat Gpt: सवालों के घेरे में फंस गया CHAT GPT, दर्ज होगा मानहानि का मुकदमा, जानें मामले की पूरी डिटेल

कॉलिंग क्वालिटी होगी कमाल की

Fire-boltt Pristine

इस डिवाइस में इनबिल्ट माइक्रोफोन और स्पीकर दिया गया है. कॉलिग करते वक्त इस घड़ी में बिल्कुल भी नॉइज नहीं आएगा. इसमें स्मार्ट कॉलिंग सिस्टम दिया गया है. जिसके जरीये आप कहीं भी चलते फिरते इसे कनेक्ट और डिसकनेक्ट कर सकेगें. वहीं इसमें कॉल की हिस्ट्री को भी आसानी से देखा जा सकेगा. वॉच में 210 mah की बैटरी दी गई है. कंपनी दावा करती है ये एक बार की चार्जिंग में 15 दिन का शानदार बैटरी बैक-अप निकाल कर दे सकती है. घड़ी में रिमोट कंट्रोल कैमरा भी दिया गया है जो दूर की फोटो लेने में बढिया एक्सपीरियंस देगा.

Fire-boltt Pristine का प्राइस

इस घड़ी का प्राइस 2,999 रूपये रखा गया है. खास बात ये है वॉच एक साल की गांरटी के साथ आती है. इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से औऱ ई- कॉमर्स प्लेटफॉर्म से ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Golgappa Recipe: घर पर बेहद आसान तरीके से बनाएं मार्केट जैसा स्वादिष्ट गोलगप्पे, जानें आसान रेसिपी

Golgappa Recipe:गोलगप्पे को लोग कई नामों से जानते हैं जैसे की पानीपूरी, गोलगप्पे, पुचका, बताशा इत्यादि. गोलगप्पा भारत का एक लोकप्रिय स्ट्रीट फूड है. यह भारत के लगभग हर शहर गांव कस्बे में देखने को मिल जाता है. क्योंकि गोलगप्पे को बच्चे हो या बड़े सभी बहुत ही पसंद करते हैं इसका नाम सुनते ही लोगों के मुंह में पानी आ जाता है. गोलगप्पे को वैसे तो गेहूं के आटे और मैदा से बनाया जाता है, लेकिन आज हम इसे सूजी से बनाएंगे. बहुत ही आसानी से कम चीजों में सूजी के गोलगप्पे बनकर तैयार हो जाते हैं. तो आइए सूजी के गोलगप्पे बनाना हम शुरू करते हैं –

आवश्यक सामग्री (Golgappa Recipe)

1 कप सूजी

1 छोटा चम्‍मच मैदा

1/8 छोटा चम्‍मच हींग

1/4 चम्‍मच नमक

1/2 कप पानी

डीप फ्राई करने के लिए तेल.

बनाने की विधि

सबसे पहले सारी सामग्री को एक बाउल में लें और हल्‍का कड़ा आंटा माढ़ लें. ध्‍यान रखें ये पूड़ी के आटे से थोड़ा सख्‍त ही होना चाहिए.

अब हल्‍का तेल लगा कर एक रोटी के आकार जितना इसे बेलें. इतना पतला कर लें की तलने पर पूड़ी ज्‍यादा सख्‍त न हो.अब एक छोटा गोल आकार का कोई ढक्‍कन लें और उससे पूड़ी को गोल-गोल काट लें.

सभी पूडि़यों को तलने से पहले एक हल्‍के गीले कपड़े से ढांक कर रखें.अब तेल को कढ़ाई में डालें और गरम करले. इसके बाद तेज आंच पर एक-एक कर पूड़ी डालें.

उसके तुरंत बाद आंच का सिम पर ले आएं.जब आपकी पूड़ी फूलने लगे तो उसे धीमी आंच पर पूड़ी को कुछ देर सेकें. ऐसा करने से पूड़ी कुरकुरी हो जाती है.

अब सारी पुडि़यों को कुछ देर के लिए ठंडा होने के लिए बाहर ही रख दें.आप कुछ देर में देखें कि यह बाजार जैसी ही फूली हुई और कुरकुरी हो गई हैं.फिर आप इसे गोलगप्‍पे की तरह खा सकते हैं.

ये भी पढ़ें:Bread pakoda: घर पर कुछ ही मिनटों में आसान तरीके से बनाएं स्वादिष्ट ब्रेड का पकोड़ा, पढ़ें रेसिपी

Green juice benefits: गर्मियों में किसी वरदान से कम नहीं हैं ग्रीन जूस, सेहत को होते हैं चौंका देने वाले फायदे

Green juice benefits: वजन कम करने के लिए कई विकल्प मौजूद हैं. अधिक वजन हो जानें के कारण हार्ट प्रॉब्लम, हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और मोटापा जैसी समस्याएं होने का खतरा रहता है. एक्सरसाइज, योग से लेकर डाइट तक वेट लॉस के लिए ये सारे विकल्प उपलब्ध हैं. इसके अलावा ग्रीन जूस भी वेट लॉस के लिए बेस्ट ऑप्शन है.

इसलिए अपनी डाइट में ग्रीन जूस को शामिल करेंगे तो आपको जल्द परिणाम देखने को मिल सकता है. दरअसल, ग्रीन जूस या ग्रीन स्मूथी वजन कम करने में बहुत मदद करते हैं क्योंकि ग्रीन जूस के बहुत से फायदे होते हैं. ग्रीन जूस ना सिर्फ वजन कम करता है, बल्कि एसिडिटी और डायबिटीज में भी ये बढ़िया काम करता है. रोज ग्रीन जूस का एक ग्लास आपके जीवन से तमाम हेल्थ संबंधी परेशानियों को दूर भगा सकता है. तो आइए जानते हैं इसके फायदो के बारे में –

यह भी पढ़ें- World Health Day: भूल कर भी न करें सेहत से जुड़ी ये गलतियां, वरना हो सकती है बड़ी परेशानियां, जानें

ग्रीन जूस के चौंका देने वाले फायदे (Green juice benefits)

पालक का जूस

हरी पत्तेदार सब्जियां आंख की रोशनी सुधारने में काफी मददगार हैं. यह न सिर्फ आंखों के लिए फायदेमंद हैं बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी हैं. जैसे पालक की सब्जी, पालक का जूस भी आपके लिए बहुत ही फायदेमंद है. पालक को धोकर उसे उबाल भी सकते हैं, या फिर अगर कच्चा जूस निकालें तो ज्यादा फायदेमंद है. एक ग्लास पालक का जूस अपनी डाइट में रोजाना शामिल करने से नजर धीरे-धीरे बेहतर होने लगेगी. पालक विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन के, मैग्नीशियम, मैग्नीज और आयरन में भरपूर होता है. सुबह खाली पेट पीने से काफी फायदा मिलता है.

एलोवेरा का जूस

एलोवेरा का जूस बहुत ही फायदेमंद होता है. सुबह सुबह खाली पेट इसका जूस पीने से आपकी रोशनी अच्छी होती है. इसमें एंटी ऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो आंखों के लिए अच्छा है. एलोवेरा का जूस निकालकर पी सकते हैं या फिर बाजार में काफी अच्छे अच्छे जूस मिलते हैं, वो भी पी सकते हैं.

आंवला का जूस

आंवला का जूस आंख की रोशनी बढ़ाने में बहुत मददगार है. आंवला में विटामिन सी होता है जो आंखों के लिए फायदेमंद है. आंवला कच्चा भी खा सकते हैं, आंवले का अचार, टॉफी बनाकर खा सकते हैं, मुरब्बा या कैन्डी भी बना सकता हैं. लेकिन इसका जूस आंख की नजर सुधारने के लिए बहुत प्रभावी है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Parineeti Raghav engagement: अप्रैल में शादी के बंधन में बंधेंगे परिणीति चोपड़ा और राघव चढ्ढा,शुरु हुईं तैयारियां

0

Parineeti Raghav engagement: बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा इन दिनों सुर्खियों में हैं. बीते कुछ दिनों में दोनों को एक साथ कई बार देखा जा चुका है. पहले उन्हें एक साथ डिनर के लिए स्पॉट किया गया और उसके अगले दिन दोनों लंच करने साथ गए. इसके बाद से ही खबरें आनी शुरू हो गईं कि दोनों जल्द ही सगाई करने वाले हैं.

शादी के बंधन में बंधने वाले हैं परिणीति चोपड़ा और राघव चढ्ढा (Parineeti Raghav engagement)

अब एक नई रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि परिणीति अप्रैल के पहले हफ्ते में राघव से सगाई कर सकती हैं. सगाई की खबरों के बीच हाल ही में परिणीति और राघव को एयरपोर्ट पर भी एक साथ देखा गया. जहां एक्ट्रेस ऑल ब्लैक लुक में नजर आईं. वहीं, राघव कैजुअल लुक में दिखे. बता दें कि परिणीति ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर भी पोस्ट की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने “चश्मिश” लिखा है. इस पोस्ट पर उनके फैंस यह सवाल करते दिखे कि क्या यह नाम उन्हें राघव चड्ढा ने दिया है.

ये भी पढ़ें: Parineeti Chopra-Raghav Chadha Engagement: क्या जल्द ही सगाई करने वाले हैं परिणीति चोपड़ा – राघव चढ्ढा , जानें ख़बरों के पीछे का सच

परिणीति की चचेरी बहन, प्रियंका चोपड़ा जोनास भी इन दिनों निक जोनास और बेटी मालती मैरी के साथ मुंबई में हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके भी जल्द ही दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है. मीरा चोपड़ा और इस नए जोड़े के करीबी दोस्तों के भी उनके सगाई समारोह में शामिल होने की उम्मीद है. हालांकि, दोनों के परिवार की ओर से अब तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है.

वर्क फ्रंट की बात करें तो परिणीति को आखिरी बार सूरज बड़जात्या की फिल्म ऊंचाई में देखा गया था. फिल्म में उनके किरदार को काफी पसंद भी किया गया था. उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वह जल्द ही चमकीला और कैप्सूल गिल में नज़र आने वाली हैं.खबरों के अनुसार, परिणीति और राघव जल्द ही सगाई करने वाले हैं. एक्ट्रेस अप्रैल के पहले हफ्ते में राघव से इंटीमेट फंक्शन में इंगेजमेंट करेंगी. हालांकि, दोनों में से किसी ने या उनकी फैमिली ने इनकी इंगेजमेंट की ऑफिशियली कंफर्मेशन नहीं दी है. परिणीति-राघव की इंगेजमेंट की तैयारी शुरु हो चुकी हैं. वह अगले हफ्ते दिल्ली में सगाई कर रहे हैं. शुरुआत से ही, इस जोड़ी ने अपने रिश्ते को पर्सनल रखा है. परिणीति-राघव की इंगेजमेंट सेरेमनी इंटीमेट होगी. दोनों के स्पेशल डे पर फैमिली मेंबर्स और उनके बहुत क्लोज फ्रेंड्स ही होंगे.

आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Bhrahmastra Part 2-3 Release Date: अयान मुखर्जी ने की फिल्म ब्रह्मास्त्र 2 और 3 की रिलीज डेट अनाउंस, जानें कब देगी सिनेमाघरों में दस्तक

0

Bhrahmastra Part 2-3 Release Date: अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट स्टारर “ब्रह्मास्त्र” के पार्ट 1 बीते साल ही रिलीज हुई. फिल्म को फैंस की तरफ से खूब प्यार मिला तो वही फिल्म की एडवांस बुकिंग ने रिकॉर्ड तोड़ दिए. इसके साथ ही फिल्म ने करीब 450 करोड़ का कलेक्शन पार किया. अब फिल्म को मिली इस कामयाबी के बाद लगातार फैंस फिल्म के दूसरे और तीसरे पार्ट की मांग कर रहे है.

इस दिन रिलीज होगी अयान मुखर्जी ने फिल्म ब्रह्मास्त्र 2 और 3 डेट हुई अनाउंस (Bhrahmastra Part 2-3 Release Date)

ऐसे में फैंस के लिए एक गुड न्यूज है. फिल्म मेकर अयान मुखर्जी ने फाइनली फिल्म के मोस्ट अवेटेड पार्ट्स की अनाउंसमेंट कर दी है साथ ही इनकी रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है. दरअसल, अयान मुखर्जी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि “टाइम आ गया है – ब्रह्मास्त्र ट्राइलॉजी, एस्ट्रावर्स और मेरी लाइफ कुछ अपडेट शेयर करने के लिए! पार्ट 1 पर सभी प्यार और फीडबैक ऑब्जर्व करने के बाद ….. मैं पार्ट 2 और पार्ट 3 क्रिएट करन के विजन पर फोकस कर रहा हूं.” जो मुझे पता है भाग 1 की तुलना में बड़े और ज्यादा महत्वाकांक्षी होगा! मुझे पता है कि ब्रह्मास्त्र 2 और 3 की स्क्रिप्ट को पूरा करने के लिए थोड़ा और समय चाहिए! और …. मैंने फैसला किया है कि हम दो फिल्में बनाने जा रहे हैं… एक साथ! उन्हें एक साथ रिलीज करने की अनुमति दे रहे हैं! मेरे पास इसे हासिल करने के लिए एक टाइमलाइन है, जिसे मैं आज आप सभी के साथ शेयर कर रहा हूं!” उन्होंने आगे कहा कि “ब्रह्मास्त्र पार्ट टू: देव” दिसंबर 2026 में रिलीज होगी और “ब्रह्मास्त्र पार्ट थ्री” दिसंबर 2027 में स्क्रीन पर आएगी.

ये भी पढ़ें: Zee cine awards में जुटी बॉलीवुड स्टार्स की महफिल,रेड कार्पेट पर उतरे ये फिल्मी सितारें

अयान ने आगे लिखा कि “मेरे पास शेयर करने के लिए एक और न्यूज है ….. यूनिवर्स ने मुझे हाल ही में एक बहुत ही खास अवसर दिया, एक बहुत ही खास फिल्म जिसे मैं निर्देशित करने वाला हूं. फिल्म क्या है ….उस पर सही समय आने पर बात होगी. एक मौका जो मुझे चैलेंज देता है और मुझे बहुत एक्साइट करता है …. एक जहां मैं सीखूंगा, प्रेरित होऊंगा और जहां मैं बढ़ूंगा! इसलिए, मैंने इसे लेने का फैसला किया है ! इस यूनिवर्स में सभी पॉजिटिव एनर्जी के लिए खुद को ओपन कर रहा हूं ताकि मैं अपना बेस्ट कर सकूं और उस एक चीज में योगदान कर सकूं जो मेरे लिए सबसे ज्यादा मायने रखती है – इंडियन सिनेमा! लव एंड लाइट, अयान.”

आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Phone Battery Tips: फोन की बैटरी अगर जल्दी हो जाती है डाउन,तो तुरंत करें ये काम,बढ़ जाएगी लाइफ

0

Phone Battery Tips: जब हम स्मार्टफोन लेते हैं तो इस बात पर हमारा विशेष ध्यान रहता है कि स्मार्ट फोन की बैटरी कितनी दमदार है या कितने mAh की है. लेकिन कई बार इन सब बातों का ध्यान रखने के बाद भी अच्छी बैटरी में भी कई समस्याएं आ जाती है.इन्हीं समस्याओं में से एक है कुछ समय बाद बैटरी की लाइफ का कम होना और बैटरी का फूलना. कई बार बैटरी का फूलना यूजर के लिए हानिकारक हो जाता है. क्योंकि बैटरी फूलने के कारण कई बार बैटरी फट जाती है.अगर बैटरी फूलती है तो बैटरी का बैकअप कम हो जाता है.यह समस्या फोन के लिए कई सारी दिक्कतों को पैदा कर देती है. आप अगर चाहते हैं कि आपकी बैटरी ना फूले तो आज हम आपको ऐसी कुछ बातों के बारे में बताना चाहते हैं जिनका पालन करके आप इस समस्या से बच सकते हैं.

ऐसे बढ़ाएं बैटरी की लाइफ

आपकी बैटरी की लाइफ ज्यादा रहे. इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन की ब्राइटनेस को कम रखना चाहिए. अगर आप स्मार्ट फोन की ब्लूटूथ,लोकेशन और वाईफाई को भी बंद कर देते हैं तब भी आपकी बैटरी की लाइफ बढ़ जाती है.

यह भी पढ़ें- Smartphone Mistakes: स्मार्टफोन में देखकर खरीदें ये 5 चीज, नहीं तो बाद में होगा अफसोस, जानें पूरी डिटेल   

Phone Battery Tips
image credit(FILE)

नमी से रखें दूर

रिपोर्ट के मुताबिक स्मार्टफोन की बैटरी के फूलने का सबसे बड़ा कारण होता है कि वह नमी या पानी के संपर्क में आकर फूल जाती है.इसलिए फोन को नमी से दूर रखें.

लंबे समय तक ना ना देखें वीडियो

जानकारों के मुताबिक लंबे समय तक वीडियो देखने के कारण भी बैटरी फूल जाती है और बैटरी की लाइफ पर भी बुरा असर पड़ता है.

अनावश्यक ऐप को करें अनइंस्टॉल

आप अपने फोन में ऐसे अनावश्यक ऐप जो कि आपका डाटा खर्च करने के साथ-साथ बैटरी को भी खर्च करते हैं. उन्हें आपको तुरंत अनस्टॉल कर देना चाहिए. क्योंकि आपके फोन की लाइफ के लिए भी ये खतरनाक साबित हो सकते हैं.

बैकग्राउंड एप्लीकेशन को करें डिलीट

अक्सर आपके फोन में बैकग्राउंड में ऐसे एप्स और एप्लीकेशन चल रहे होते हैं. जिनके बारे में आपको पता नहीं पड़ता और वह आपकी बैटरी की खपत को करते रहते हैं. इसलिए ऐसे एप्स और एप्लीकेशन का ध्यान रखें और अगर वह चल रहे हैं तो उनको तुरंत डिलीट कर दें.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी ख़बरे यहाँ पढ़े

Smartphone Mistakes: स्मार्टफोन में देखकर खरीदें ये 5 चीज, नहीं तो बाद में होगा अफसोस, जानें पूरी डिटेल  

0

Smartphone Mistakes: स्मार्टफोन हर किसी के लिए अलग अगल इस्तेमाल का जरीया होता है, कोई स्मार्टफोन गेमिंग के मकसद से खरीदता है तो कोई कैमरा की क्वालिटी को ध्यान में रखकर फोन लेता है. आज कल इनकी कीमतें भी आसमान छू रही हैं तो ऐसे सबसे जरूरी होता है बज़ट में एक अच्छे फीचर्स वाला स्मार्टफोन खरीदना. जो ज्यादातर लोग नहीं करते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी गलतीयों के बारे में बताएंगें. जो आपको स्मार्टफोन खरीदते वक्त कभी नहीं करनी चाहिए.

जरूरत को ध्यान में रखकर करें डिवाइस का चुनाव

अगर आप स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो सबसे पहले ये आपको पता होना चाहिए कि आप क़िस मकसद से फोन खरीद रहे हैं. अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन है तो आपको कैमरे की क्वालिटी को जरूर ध्यान रखना चाहिए, गेमिंग के लिए खरीद रहे हैं तो आपको अच्छी कंपनी के प्रोसेसर पर फोकस करना चाहिए. मार्केट में जरूरतों के हिसाब से अनेकों शानदार फीचर्स वाले फोन मौजूद हैं.

यह भी पढ़ें- जल्द भारत में Vivo T2 Series होने वाली है लॉन्च,बहुत कम दामों में 5G के साथ मिलेंगे ये दमदार फीचर्स

स्मार्टफोन की कीमत का भी रखें खास ध्यान

स्मार्टफोन लेते समय कीमत भी काफा मायने रखती है. ऐसे कीमत को नज़रअंदाज करके एक स्मार्टफोन लेना बाद में आपके लिए नुकदानदेह साबित हो सकता है. इसलिए जिस भी फोन को खरीद रहे हैं उसकी कीमतों के बारे में पहले से ही पूरी जाँच कर लें.

विज्ञापनों पर न करें भरोसा

image credit google

कुछ लोग टीवी या अखबारों में विज्ञापन देखकर स्मार्टफोन खरीद लेते हैं. जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए. क्यूँकि विज्ञापनों में दिखाई गई ज्यादातर चीज़े महज काल्पनिक होती हैं. जो बाद में यूजर्स के लिए नुकसान दायक साबित हो जाता है. असल में आपको फोन के सारे फीचर्स, डिस्प्ले को अच्छे से परख लेना चाहिए.

सही समय करें खरीददारी

अगर आपको एक स्मार्टफोन खरीदना हैं तो हमेशा सही समय का इंतज़ार करें, लॉन्चिग के वक्त सभी स्मार्टफोन मँहगे प्राइस पर मार्केट में उतारे जाते हैं. लेकिन कुछ समय बाद इनकी कीमतों में कंपनियां कटौती करना शुरू कर देती हैं. साथ ही आपको खरीददारी ऑफर्स के समय करनी चाहिए. इसके अलावा आपको महाबचत, महासेल जैसी स्कीमों का भी फायदा उठाना चाहिए.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी ख़बरे यहाँ पढ़े

SmartPhone Tips: अगर आपके फोन में कभी NO Sim Card लिखा हुआ दे दिखाई,तो तुरंत करें ऐसे ठीक

0

SmartPhone Tips: स्मार्टफोन आज के समय में लोगों की जिंदगी में इतना अनिवार्य बन गया है कि इसके बिना बहुत सारे कामों की उम्मीद भी नहीं की जा सकती है. लेकिन स्मार्ट फोन के अंदर जब तक सिम ना हो तब तक वह किसी काम का नहीं होता है. कई बार ऐसा देखा जाता है कि स्मार्ट फोन के अंदर सिम तो होती है लेकिन स्क्रीन पर No Sim Card लिखा हुआ आता है. कई बार हम कोशिश करते हैं कि ये समस्या सही हो जाए. लेकिन समस्या का समाधान नहीं होता है.इसलिए आज हम आपको उन कारणों के बारे में बताने जा रहे हैं कि आखिर यह लिखा हुआ क्यों आता है.

इसलिए आती है समस्या

कई बार सिम कार्ड का फोन में बहुत लंबे समय तक पड़े रहने, फोन गिर जाने के कारण, सिम कार्ड में सॉफ्टवेयर या नेटवर्क की दिक्कत के कारण ये समस्या आती है.

यह भी पढ़ें- जल्द भारत में Vivo T2 Series होने वाली है लॉन्च,बहुत कम दामों में 5G के साथ मिलेंगे ये दमदार फीचर्स

SmartPhone Tips
#image_title

ऐसे करें ठीक

  • कई बार सिम कार्ड इनएक्टिवेट हो जाता है. इसके लिए तुरंत कंपनी से संपर्क करें जिससे इस समस्या का समाधान हो जाएगा.
  • जब ये समस्या दिखाई दे तो सिम को स्मार्टफोन में से निकालकर उसे हल्का फुल्का साफ करके उसके स्लॉट में सही तरह से लगाएं.
  • कई बार फोन के सिम स्लॉट में गंदगी जम जाती है.इसलिए समय-समय पर अपने सिम स्लॉट को साफ करते रहें और सिम को भी साफ करके लगाते रहें.
  • फिर भी समस्या का समाधान ना हो तो सिम कार्ड को दूसरे फोन में लगा कर देखें.अगर वहां भी यही समस्या स्क्रीन पर दिखाई दे रही है तो कंपनी से संपर्क करें. उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी ख़बरे यहाँ पढ़े

Dasun Shanaka: Kane Williamson के जगह गुजरात में आया ये तूफानी खिलाड़ी, हार्दिक पांड्या के तरह बल्ले और गेंद दोनों से पलटता है मैच

0

Dasun Shanaka: IPL सीजन 2023 में हाल ही में गुजरात टाइटंस को एक बहुत बड़ा झटका लगा था. दरअसल, न्यूजीलैंड के कप्तान Kane Williamson आईपीएल के अपने पहले ही मैच में चोटिल हो गए थे. ऐसे में इस खिलाड़ी को IPL के इस सीजन से बाहर होना पड़ा. जिसके वजह से गुजरात टाइटंल को एक बहुत बड़ा झटका लगा था. लेकिन अब केन विलियमसन के जगह पर एक तूपानी प्लेयर टीम से जुड़ गया है, जो हार्दिक पांड्या की तरह ही बल्ले और गेंद दोनों का जोर दिखाने में सक्षम है.

विलियमसन के जगह Dasun Shanaka ने की वापसी

चोटिल होने के वजह से IPL 2023 से बाहर होने वाले विलियमसन के जगह पर दासुन शनाका ने टीम में वापसी की है. ये पड़ोसी मुल्क श्रीलंका के ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. हार्दिक पांड्या की तरह ही Dasun Shanaka भी बल्लेबाजी के साथ-साथ अपने गेंदबाजी से भी अपनी टीम को जिताने की काबिलियत रखते हैं. शनाका के पास किसी भी वक्त मैच पलटने की क्षमता है. विलियमसन के जगह टीम में इनके शामिल होने के वजह से गुजराट टाइटंस को और भी ज्यादा मजबूती मिलेगी.

शानदार फॉर्म में चल रहे हैं शनाका

गुजरात टाइटंस के लिए सबसे अच्छी बात तो ये है कि पिछले काफी समय से Dasun Shanaka एक बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. ऐसे में आईपीएल सीजन 2023 में शायद केन विलियमसन की कमी महसूस नहीं होने देंगे. हालांकि, अब देखना ये बाकी है कि जिस उद्देश्य से इस खिलाड़ी को टीम में शामिल किया गया है उस पर ये खिलाड़ी खरा उतरता है या नहीं.

यह भी पढ़ें- IPL के 16वें सीजन में इन 5 खिलाड़ियों ने मचाया तहलका, लिस्ट में Virat Kohli का भी नाम है शामिल

कितने रुपये में शनाका को गुजरात ने खरीदा?

Dasun Shanaka
#image_title

बता दें कि IPL शुरू होने से पहले आईपीएल ऑक्शन होता है और इसके दौरान खिलाड़ियों की खरीद-फरोख्त की जाती है. गुजरान ने इस साल मिनी ऑक्शन के दौरान केन विलियमसन को 2 करोड़ रुपये में खरीदा था. वहीं चोटिल होने के वजह से इनके रिप्लेसमेंट के तौर पर दासुन शनाका को 50 लाख रुपये के साथ गुजरात ने अपनी टीम में शामिल किया है.

आपके लिए  – खेल से जुड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें