Home Blog Page 824

Green Screen Feature: माइक्रोसॉफ्ट ने जोड़ा टीम्स में ग्रीन स्क्रीन फ़ीचर, लगा सकेंगे मन पसंद बैकग्राउंड

0

Green Screen Feature: माइक्रोसॉफ्ट ने माइक्रोसॉफ्ट टीम्स यूज़र्स को एक शानदार फीचर का सुनहरा तोहफा दिया है. कंपनी ने हाल ही में टीम्स एप में एक Green Feature जोड़ा है. इसकी मदद से यूज़र्स आसानी से अपने बैकग्राउंड को रिमूव कर पाएगें और अपने पसंद का कोई भी बैकग्राउंड लगा सकेगें, कंपनी का कहना है ऐसा करने की पीछे की वजह मीटिंग को बेहतर बनाना है. खास बात ये है कि टीम्स का ये फीचर यूजर्स अपने काम के हिसाब से इस्तेमाल कर पाएगें.

मीटिंग को बेहतर बनाने के लिए जोड़ा गया फीचर

green screen feature

माइक्रोसॉफ्ट टीम के एक आला अधिकारी के अनुसार, टीम्स एपलीकेशन में ये फीचर मीटिंग के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए जोड़ा गया है. ये कमाल का फीचर एक उन्नत किस्म का बैकग्राउंड प्रोवाइड करता है. ये फीचर मीटिंग के दौरान आपके आस पास के एरीया को एक दम क्लीन रखने में सहायक होगा. इसके साथ ही यूज़र्स अपने नाक, कान, बालों के आस पास के खराब एरीया को हटा सकेगें. वर्चुअल बैकग्रउंड को सुधारने में भी ये फीचर सहायक साबित होगा.

ये भी पढ़ें: Nords buds 2 launches: धांसू वॉइस क्वॉलिटी, दमदार बेस के साथ वन प्लस ने लॉन्च किए Nord Buds 2, जानें कीमत

इन यूज़र्स के लिए मौजूद है फीचर

टीम्स का ये फीचर कुछ यूज़र्स के लिए ही फिलहाल रोल आउट किया गया है लेकिन जल्द ही इसे कंपनी सभी के लिए देगी.  द वर्ज की हालिया रिपोर्ट के अनुसार ये फीचर विंडोज,मैक और इंटेल की चिप वाले खास यूजर्स के लिए लाया गया है. कंपनी का कहना है जल्द ही इस फीचर को सभी के लिए रोल आउट किया जाएगा,अभी इस प्रोसेस पर काम चल रहा है. बता दें कि बीते दिनों कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर आधारित एक चैट बॉट भी मार्केट में उतारा था. Security Copilot नाम का ये चैट ब़ट भी कमाल के फीचर्स प्रदान करता है.

ऐसे एक्टीवेट होगी ग्रीन स्क्रीन

green screen feature
green screen feature
  1. मीटिंग के जुड़ने के बाद More  वाले आइकन क्लिक करना है.
  2. उसके बाद एक पेज पॉप अप होगा, उसके बाद बैकग्राउंड सेक्शन पर जाकर Green Screen Setting  पर क्लिक करें.
  3. इसके बाद आपके सामने कलर सिलेक्ट करने का ऑप्शन ओपन होगा. जहाँ आपको मनपसंद कलर चुन लेना है.
  4. आखिरी स्टेप में आप इस बैकग्राउंड को सेव कर सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी ख़बरे यहाँ पढ़े

World Health Day: भूल कर भी न करें सेहत से जुड़ी ये गलतियां, वरना हो सकती है बड़ी परेशानियां, जानें

World Health Day 2023: वर्तमान में हर कोई अपने खराब लाइफस्टाइल और रूटीन से परेशान है. आज लोग तरह तरह के बीमारियों से जूझ रहे हैं, किंतु उन्हें यह मालूम ही नहीं है कि आखिर ये बीमारी किस वजह से शरीर में प्रवेश करती है. ऐसे में आपको उन तमाम बातों के बारे में जानना चाहिए, जो आपको बीमारियों का शिकार बना सकती है. ऐसे में आइए आज हम जानते हैं, उन तमाम गलतियों के बारे में, जिसे करने से हमारे स्वास्थ पर बुरा असर पड़ता है.

World Health Day
World Health Day

आज ही छोड़ दे इन आदतों को

आलसी लाइफस्टाइल

अगर आपने भर एक ही जगह बैठे रहते हैं, और ज्यादा चलते नहीं हैं तो आप इनएक्टिव लाइफस्टाइल फॉलो करते हैं. आज कल यह लाइफ स्टाइल ज्यादातर लोगों का बन गया है, क्योंकि वह दिन भर ऑफिस में बैठकर काम करते हैं, जिस कारण वे कई बीमारियों के शिकार हो जाते हैं. ये आपके पेट का मेटाबोलिज्म खराब कर सकती है, शुगर मेटाबोलिज्म को प्रभावित कर सकती है और यहां तक कि आपका ब्लड सर्कुलेशन खराब कर सकती है. इसकी वजह से आप मोटापा, डायबिटीज और दिल की बीमारियों के शिकार हो सकते हैं. ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि आप वर्किंग टाइम में भी कुछ देर देर पर उठाकर चलते रहें.

ये भी पढ़ें : Makhana Benefits: रोजाना सुबह उठकर खाएं मखाना,दूर रहेंगी ये बीमारियां,मिलेंगे कमाल के फायदे

असमय सोना

ये तो आप सभी भी जानते होने कि समय से नहीं सोने पर आपके स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ता है. साथ ही आपकी थिंकिंग कैपेसिटी भी खत्म होने लगती है. ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि आप टाइम से सो जाएं और टाइम से उठ जाएं.

असमय भोजन करना

इस भागम भाग वाली जिंदगी में लोग ठीक ढंग से खाना भी नहीं खा पाते हैं. अधिक काम होने के कारण लोग किसी टाइम भी भोजन करते हैं, जो सेहत के लिए बिलकुल भी ठीक नहीं है. इससे आपकी तबियत भी बिगड़ सकती है. साथ ही आपको धीरे धीरे भूख लगना भी बंद हो जायेगा.

World Health Day: व्यायाम न करना

अगर आप अधिक समय तक बैठ कर काम कर रहे हैं, तो आपको रोजाना व्यायाम करने की आवश्यकता है. एक्सरसाइज न करने से आप गंभीर बीमारियों का शिकार हो सकते हैं. जैसे डायबिटीज, मोटापा, अर्थराइटिस और दिल की बीमारी. इसलिए, आपको सलाह दी जाती है कि आप रोजाना 30 मिनट एक्सरसाइज जरूर करें.

World Health Day: जंक फूड का अधिक सेवन न करना

मुंह का स्वाद बढ़ाने के लिए ज्यादातर लोग जंक फूड खाना पसंद करते हैं, जो शरीर के लिए बिलकुल भी स्वस्थ नहीं होता है. इसको अधिक खाने से आपका लिवर और किडनी खराब हो सकता है. ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि आप जंक फूड से ज्यादा से ज्यादा दूर रहने की कोशिश करें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

जल्द भारत में Vivo T2 Series होने वाली है लॉन्च,बहुत कम दामों में 5G के साथ मिलेंगे ये दमदार फीचर्स

0

Vivo T2 Series: प्रसिद्ध स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo बहुत जल्द अपनी विवो T 2 सीरीज के तहत अपने दो स्मार्टफोन को बहुत जल्द लांच करने वाली है.अनुमान लगाया जा रहा है कंपनी इसी महीने अपने Vivo T2 5G और T2x5g को भारतीय मार्केट में उतार सकती है. ई-कॉमर्स वेबसाइट फिलिपकार्ड ने T20 सीरीज के पेज को लाइव कर दिया है जिसके बाद इसके भारत में आने की पुष्टि हो गई है.आइए आपको बताते हैं कि इस पेज के द्वारा इन दोनों स्मार्टफोन के बारे में क्या कुछ जानकारी दी गई है.

संभावित स्पेसिफिकेशन

लीक्स के अनुसार Vivo T2 5G और T2x5g में अगर डिस्प्ले की बात करें तो इसमें FHD डिस्प्ले होगी. यह दोनों स्मार्टफोन एंड्राइड 13:00 पर संचालित होंगे. विवो T25 जी में फीचर्स की बात की जाए तो इसमें स्नैपड्रैगन 695 प्रोफेसर आने की संभावना है.वहीं Vivo T2x 5G में अगर प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 700 डाइमेंसिटी का प्रोसेसर दिए जाने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: Nords buds 2 launches: धांसू वॉइस क्वॉलिटी, दमदार बेस के साथ वन प्लस ने लॉन्च किए Nord Buds 2, जानें कीमत

Vivo T2 Series
Vivo T2 Series

कीमत

ये दोनों स्मार्टफोन 8 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज तक पेश किए जा सकते हैं. अगर स्मार्टफोन की कीमत के बारे में बात की जाए तो संभावना जताई जा रही है कि इन्हें कंपनी ₹20000 से कम कीमत में मार्केट में उतार सकती है. ये दोनों फोन कंपनी के 5G फोन होंगे.

मेगा शो में होगा लॉन्च

अभी विवो ने इन दोनों स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन के बारे में टीचर के द्वारा इतना ही बताया है. बहुत जल्द कंपनी अपने मेगा लॉन्च इवेंट में सारे स्पेसिफिकेशन के बारे में ऐलान करेगी. जैसे ही कंपनी और अधिक जानकारी को साझा करेंगी, इस जानकारी को अपडेट कर दिया जाएगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी ख़बरे यहाँ पढ़े

IPL 2023: आईपीएल को फिर लगी कोरोना की नज़र, ये दिग्गज कमेंटेटर हुआ संक्रमित

0

IPL 2023:  कोरोना महामारी ने लोगों के जिंदगी को काफी ज्यादा प्रभावित किया था. कोरोना के वजह से आईपीएल में काफी सारी रुकावटें देखने को मिली थी. IPL 2023 में भी कोरोना ने एक बार फिर सेंध मार दी है. इस साल आईपीएल के इस दिग्गज कमेंटेटर को कोरोना ने अपने चपेट में ले लिया है. इस कमेंटेटर के संक्रमित होने के बाद से काफी लोगों में एक बार फिर से कोरोना का डर बैठ गया है.

कोरोना के चपेट में आए Aakash Chopra

IPL 2023
Aakash Chopra

Aakash Chopra एक दिग्गज कमेंटेटर हैं और आईपीएल में आकाश के कमेंट्री को लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. लेकिन उनके चाहने वालों के लिए इस वक्त एक बुरी ख़बर आ रही है. दरअसल, आकाश चोपड़ा को कोरोना महामारी ने फिर से अपने चपेट में ले लिया है.

आकाश ने ट्वीट कर दी जानकारी

आकाश चोपड़ा ने कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी खुद अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दी है. आकाश ने अपने ट्वीट में लिखा, “कॉट एंड बोल्ड कोविड. मुझे सी वायरस फिर से हो गया है. अभी हल्के लक्षण हैं और सबकुछ कंट्रोल में है. कुछ दिन कमेंट्री से दूर रहूगां. आशा है कि मजबूती के साथ फिर से वापसी करूंगा.”

यह भी पढ़ें- IPL के 16वें सीजन में इन 5 खिलाड़ियों ने मचाया तहलका, लिस्ट में Virat Kohli का भी नाम है शामिल

आज पंजाब करेगा राजस्थान से मुकाबला

बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग का 8वां मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज शाम 7:30 बजे से Barsapara Cricket Stadium जो कि गुवाहाटी में स्थित है, में खेला जाएगा. पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स ने अब तक एक-एक मैच खेला है और दोनों ही टीमों ने अपने पहले मुकाबले में जीत हासिल की है. ऐसे में आज शाम को होने वाले इस मुकाबले में दोनों टीमें अपने विजयी रथ को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगी और आज का यह मुकाबला काफी ज्यादा रोमांचित साबित होगा.

आपके लिए  – खेल से जुड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

Ducati Electric Bike: इलेक्ट्रिक सेगमेंट में तहलका मचाने जल्द आ रही डुकाटी बाइक, जबरदस्त इंजन के साथ मिलेगा कमाल का फीचर्स

0

Ducati Electric Bike: इन दिनों इलेक्ट्रिक स्कूटर और कार के अलावा मार्केट में इलेक्ट्रिक बाइक की भी खूब डिमांड है. जिस वजह से कंपनियां भी एक से बढ़कर एक धांसू बाइक लॉन्च कर रही है. इसी सेगमेंट में इटालियन बाइक निर्माता कंपनी Ducati जल्द ही इलेक्ट्रिक सेगमेंट में धाकड़ एंट्री मारने की तैयारी में है. वैसे तो इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कई ऐसी बाइक मौजूद है, जिसे ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है.

Ducati Electric Bike
Ducati Electric Bike

किंतु अनुमान लगाया जा रहा है कि इसका जलवा अलग ही होगा. जी हां! कंपनी अपने इस बाइक पर काफी लंबे समय से काम कर रही है. जिसे कभी भी ग्राहकों के बीच पेश कर सकती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, यह बाइक धांसू लुक और कमाल के पावरट्रेन के साथ आयेगी. वहीं, उम्मीद है कि यह शानदार रेंज भी ऑफर करेगी. साथ ही इसमें शानदार सेफ्टी फीचर भी दिए जाएंगे.

कैसा है इसका डिजाइन

अगर बात करें इस इलेक्ट्रिक बाइक के डिजाइन के बारे में, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, इसके फ्रंट में एक एलईडी रनिंग लैंप दिया जाएगा. साथ ही इसमें एक बैटरी पैक का भी इस्तेमाल किया जाएगा. इसके अलावा इसमें स्प्लिट सीट्स, गोल्डन कलर के फ्रंट फोर्क्स, एलईडी लाइटिंग और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर जैसे फीचर्स भी देखने को मिल सकता है.

ये भी पढ़ें: टाटा टियागो का खून पीने आ रही सस्ती इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 400KM, मिलेंगे कमाल के फीचर्स

Ducati Electric Bike : इंजन और रेंज

अगर बात इस बाइक के इंजन की करें तो बता दें, कंपनी इस अपकमिंग बाइक में 35 किलोवॉट की दमदार बैटरी पैक का इस्तेमाल करेगी जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा. इसे फास्ट चार्जर से चार्ज करने पर 30 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत चार्ज हो जायेगा. यह बाइक सिंगल चार्ज ने 250 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है. इस इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड 199 किमी प्रति घंटे होगी.

Ducati Electric Bike : फीचर्स

अगर बात करें इसके फीचर्स के बारे में तो, आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी इस बाइक को एडवांस फीचर्स से लैस करके तैयार किया गया है. इसमें आपको एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, व्हील कंट्रोल, लॉन्च कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, ड्यूल डिस्क ब्रेक्स के साथ स्लाइड कंट्रोल जैसे धांसू फीचर्स देखने को मिलेंगे.

कीमत कितनी होगी

एक नजर इस बाइक की कीमत पर डाले तो आपकी जानकारी के लिए बता दें,, यह बाइक थोड़ी महंगी है. हालंकि, इसके कीमत को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है. किंतु मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बाइक की कीमत 6 से 8 लाख रूपए होगी.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

टाटा टियागो का खून पीने आ रही सस्ती इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 400KM, मिलेंगे कमाल के फीचर्स

0

BYD Seagull : वर्तमान में बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दाम को देखते हुए ज्यादातर ग्राहक इलेक्ट्रिक गाड़ियों के तरह अपना रुख कर रहे हैं. जिस वजह से कंपनियां भी इसी सेगमेंट पर जोरो शोरो से काम कर रही है. वैसे तो भारतीय मार्केट में ऐसी कई इलेक्ट्रिक गाडियां मौजूद है, जो ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है. किंतु इनकी प्राइस भी काफी हाई है. ऐसे में पिछले साल ही टाटा मोटर्स ने सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की है, जो टाटा टियागो का ईवी वर्जन है. किंतु चीन को यह बर्दाश्त नहीं हुआ और इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी BYD भारत में टियागो ईवी को टक्कर देने के लिए एक छोटी इलेक्ट्रिक कार (BYD Seagull) लॉन्च करने करने का फैसला किया है.

BYD Seagull
BYD Seagull

कैसा है इसका डायमेंशन

नई इलेक्ट्रिक कार के डॉयमेंशन की बात करें तो इस कार को कंपनी 3780 एमएम लंबाई, 1715 मिमी चौड़ाई और 1540 मिमी की ऊंचाई के साथ बाजार में पेश कर सकती है. साथ ही इस कार में कंपनी एक बड़ी बैटरी भी उपलब्ध कराएगी. इस धांसू कार को 94 एचपी के अधिकतम पावर पैदा करने वाले शानदार इलेक्ट्रिक मोटर के साथ उतारा जाएगा. साथ ही इस कार में कंपनी करीब 130 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड भी उपलब्ध करा सकती है.

BYD Seagull : कैसा होगा इसका रेंज

अगर बात करें इस कार के रेंज के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, लॉन्च होने के बाद यह कार तगड़ा रेंज ऑफर कर सकती है. वहीं यह कार बड़े बैटरी के साथ सिंगल चार्ज में 400 किलोमीटर का रेंज और छोटी बैटरी फुल चार्ज में 300KM का रेंज देने में सक्षम होगी. साथ ही इस कार को कंपनी के ई-प्लेटफॉर्म 3.0 के चेसिस पर बनाया गया है.

BYD Seagull : कैसा है इसका डिजाइन

अगर बात इस कार के डिजाइन की करें तो बता दें, बीवाईडी सीगल में एलईडी हैडलाइट्स का इस्तेमाल किया गया है जो इसे स्पोर्टी लुक प्रदान करती है. वहीं कंपनी ने अभी तक इसके कैबिन को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, हालंकि अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल और इंफोटेनमेंट सिस्टम आदि देखने को मिल सकता है.

ये भी पढ़ें: Honda Bike With Airbag: अब बाइक में भी मिलेगा एयरबैग, जबरदस्त स्पोर्टी लुक के साथ होंडा मचाएगी धमाल, जानें

Honda Bike With Airbag: अब बाइक में भी मिलेगा एयरबैग, जबरदस्त स्पोर्टी लुक के साथ होंडा मचाएगी धमाल, जानें

0

Honda Bike With Airbag: होंडा मोटरसाइकिल ने हाल ही में एक धांसू बाइक को पेटेंट करवाया है. साथ ही कंपनी एक ऐसी धाकड़ बाइक पर काम कर रही है, जिसमें अब कार के जैसा एयरबैग मौजूद होगा. जी हां! आपने बिलकुल सही सुना है. कंपनी जल्द ही इस सुरक्षित बाइक (Honda Bike With Airbag) को ग्लोबल मार्केट में पेश करने की तैयारी में जुटी हुई है. कंपनी ने न केवल इसके सेफ्टी पर ध्यान दिया है, बल्कि लुक और फीचर्स को भी खूब ददमदार तरीके से डिजाइन किया है. जिसे ग्राहक देखते ही इसके फैन हो जायेंगे. कम्पनी इसमें काफी तगड़ा पॉवरट्रेन प्रदान करने वाली है.

Honda Bike With Airbag
Honda Bike With Airbag

Honda Bike With Airbag Design

आप सब इस बात से बिलकुल भी अनजान नहीं होंगे कि, वर्तमान में कितने सड़क दुर्घटना हो रहे हैं. जिसको ध्यान में रखकर होंडा ने इस खास बाइक को बनाने का फैसला किया है. हालंकि यह पहली बार नहीं है, जब कंपनी ने किसी बाइक में एयरबैग दिया हो. इससे पहले कंपनी ने 2006 में अपने गोल्ड विंग टूरर स्कूटर में भी एयरबैग दिया था. कंपनी अपनी इस बाइक में प्रंट एयरबैग प्रदान करा सकती है. ये एक Detachable एयरबैग साबित हो सकता है.

ये भी पढ़ें: जबरदस्त सेफ्टी के साथ आई नई Bajaj Platina , देती है धांसू माइलेज, Splendor को लगा जोरदार झटका

पहले ही अपेक्षा अधिक सुरक्षित है ये एयरबैग

हाल ही में होंडा की तरफ से फाइल किये गए पेटेंट के मुताबिक, कंपनी अपने अगले टू-व्हीलर को और भी बेहतर बनाने की कोशिश कर रही है. कुछ समय पहले कंपनी ने भारत में अपने स्कूटर पर फ्रंट एयरबैग के लिए पेटेंट फाइल किया था, जिसके मुताबिक, कंपनी अपने अगले टू-व्हीलर में डिटैचेबल एयरबैग पर काम कर रही है.

ऐसे काम करेगा ये एयरबैग

अगर यह बाइक मार्केट में आती है, तो यह राइडर को पूरी तरह से सुरक्षा प्रदान करने में सक्षम होगी, जिससे बाइक सवार की छाती और पीठ सुरक्षित रहेगी. बाइक में मौजूद एयरबैग सही से काम करेगा या नहीं इसकी जांच के लिए एक चैक वाल्व का भी उपयोग किया जायेगा.

कम्पनी ने इस एयरबैग को 2 तरह से डिजाइन किया है, जिसमें पहला एयरबैग सिस्टम राइडर के ठीक सामने यानी, पैरों के नीचे होगा. जो किसी भी प्रकार का हादसा होते ही चालक को चारों तरफ से सुक्षा प्रदान करेगा. वहीं, दूसरा एयरबैग राइडर के ठीक पीछे होगा, जो चालक को दुर्घटना के समय पीठ की सुरक्षा करेगा.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Nords buds 2 launches: धांसू वॉइस क्वॉलिटी, दमदार बेस के साथ वन प्लस ने लॉन्च किए Nord Buds 2, जानें कीमत

0

Nords buds 2 launches: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी one plus का दुनिया के ज्यादातर फोन मार्केट पर कब्ज़ा है, ये स्मार्टफोन के लिए तो जानी ही जाती है. इसके साथ ही अब इस कंपनी ईयरबड्स भी निकालने शुरू कर दिए हैं. हाल ही वन प्लस ने Nords buds 2 को कई नए फीचर्स के साथ बाजार में उतारा है. आज हम आपको इन ईयरबड्स के खासियत, कीमत और भी कई सारी चीज़ों के बारे में बताने वाले हैं.

Nords buds 2  के फीचर्स

Nords buds 2

वन प्लस ने इन ईयरबड्स को कई नए शानदार फीचर्स एड ऑन करके बाजार में उतारा है. इनमें गज़ब की साउंड क्वालिटी पर फोकस किया गया है. इनमें आपको 25db तक नॉइज कैंसिलेशन की सुविधा दी जाती है. फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने वाले Nords buds 2 में 12.4 mm  के डूअल ड्राइवर्स दिए गए हैं. जो इस रेंज में कोई भी कंपनी नहीं देती, इनमें फास्ट पेयरिंग की सहुलियत के साथ बेहतर बेस वेव टेक्नोलॉजी का यूज किया गया है. जो आपके म्यूजिक एक्सपीरियंस को शानदार बना देगें. बात बैटरी की करी जाए तो कंपनी का दावा है ये एक बार फुल चार्ज करने के बाद 36 घंटे की लाइफ दे सकते हैं. बता दें कि, इनमें धूल मिट्टी से बचने के लिए भी खास तकनीक दी गई है.

ये भी पढ़ें: Samsung की इस धांसू स्मार्टवॉच को आधी कीमत में बना लें अपना,फीचर्स में दूर दूर तक मुकाबले में नहीं है कोई

इतनी है Nords buds 2  की कीमत

कंपनी ने ईयरबड्स को 2,999 रूपये की कीमत पर बाजार में उतारा है. Nords buds 2 ईयरबड्स ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन्स के साथ ई- कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर मौजूद है. इसके साथ ही इन्हें वन प्लस की ऑफिशियल वेबसाइट और रिटेल स्टोर्स से भी आसानी से खरीदा जा सकता है. बता दें, इन वन प्लस अब स्मार्टफोन्स के साथ साथ ईयरबड्स मार्केट पर भी पकड़ बनाने की कोशिश कर रही है. मोबाइल सेक्टर में तो वन प्लस का पहले से ही अच्छी पकड़ है.

11 अपैल से शुरू होगी सेल

11 अप्रैल से इन ईयरबड्स पर सेल शुरू होने जा रही है. ये अमेजन, फ्लिपकार्ट, Myntra पर शुरू की जाएगी.  

आपके लिए  – टेक से जुड़ी ख़बरे यहाँ पढ़े

Rajat Patidar: गुजरात के बाद बैंगलोर को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण RCB का यह अहम खिलाड़ी हुआ सीजन से बाहर

0

Rajat Patidar: IPL के 16वें सीजन को शुरू हुए अभी एक हफ्ता भी नहीं हुआ और खिलाड़ियों को चोटिल होकर आईपीएल से बाहर होने का सिलसिला शुरू हो चुका है. गुजरात टाइटंस के बाद अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को एक बहुत बड़ा झटका रजत पाटिदार के रूप में लगा है. अपने पहले ही मुकाबले में रजत पाटीदार घायल हो गए थे. जिसके वजह से इनको इस लीग से बाहर होना पड़ा है.

मुंबई इंडियंस से हुआ था पहला मुकाबला

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपना पहला मुकाबला बीते 2 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के साथ खेला था. इस मुकाबले में RCB ने MI को 8 विकेट से कड़ी शिकस्त दी थी. हालांकि, इस मैच में रजत पाटीदार के एड़ी में चोट लग गई थी और इस चोट के वजह से रजत को पूरे सीजन से बाहर होना पड़ा जिसके वजह से इनके टीम को बहुत बड़ा झटका लगा है.

RCB ने ट्विट कर दी जानकारी

रजत पाटीदार के इस चोट और लीग से बाहर होने की जानकारी खुद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फ्रेंचाइजी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दी है. RCB ने अपने ट्वीट में लिखा, “दुर्भाग्य से एड़ी में चोट लगने के कारण रजत पाटीदार आईपीएल 2023 सीजन से बाहर हो गए हैं. उम्मीद है कि ये जल्दी ठीक हो जाएगें. कोच और टीम मैनेजमेंट ने अब तक इनका रिप्लेसमेंट तय नहीं किया है.”

कोलकाता के खिलाफ है अगला मुकाबला

आरसीबी का दूसरा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आगामी 6 अप्रैल को कोलकाता में होने वाला है. हालांकि, इस अहम मैच से पहले ही रजत पाटीदार के चोटिल हो जाने के वजह से आरसीबी को बहुत बड़ा झटका लगा है.

यह भी पढ़े- क्या IPL में चोटिल खिलाड़ियों को भी मिलता है पैसा, जानिए क्या कहता है नियम

आरसीबी को है कोहली पर भरोसा

आरसीबी ने अपना पहला मुकाबला मुंबई के खिलाफ काफी आसानी से जीत लिया था और यह सब विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस के वजह से संभव हो पाया था. इन दोनों खिलाड़ियों के साझेदारी के वजह से आरसीबी ने 8 विकेट से इस मुकाबले को जीत लिया था. आरसीबी को आगामी मैचों में भी कोहली पर काफी ज्यादा भरोसा है क्योंकि पिछले एक साल से कोहली एक शानदार फॉर्म लिए खेलते नज़र आ रहे हैं.

आपके लिए  – खेल से जुड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

RR VS PBKS: क्या एक बार फिर पंजाब पर भारी पड़ेगी राजस्थान, क्या कहते हैं आंकड़े

0

RR VS PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 8वां मुकाबला आज शाम 7:30 बजे राजस्थान रॉयल्स (RR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाएगा. IPL के इस सीजन की शुरुआत इन दोनों टीमों ने जीत के साथ की है. एक तरफ जहां राजस्थान रॉयल्स (RR) ने अपने पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को बुरी तरह से हरा दिया तो वहीं दूसरी तरफ पंजाब किंग्स (PBKS) ने अपने पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को कड़ी शिकस्त दी थी.

राजस्थान और पंजाब के बीच होगी कड़ी जंग

IPL के 16वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स (RR) और पंजाब किंग्स (PBKS), दोनों ही टीमें काफी मजबूती के साथ नज़र आ रही हैं. दोनों टीमों ने अपने पहले मुकाबले में जीत हासिल की है ऐसे में ये दोनों टीमें आज शाम फिर से अपने विजयी रथ को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगी. यही कारण है कि इन दोनों टीमों के बीच होने वाला आज का यह मुकाबला काफी ज्यादा रोमांचित साबित होने वाला है.

कौन पड़ेगा किस पर भारी?  

राजस्थान रॉयल्स (RR) और पंजाब किंग्स (PBKS) ने आपस में अबतक कुल 24 मुकाबले खेले हैं. जिसमें से 14 मुकाबलों में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने जीत हासिल की. तो वहीं पंजाब ने 9 मुकाबले अपने नाम किए और एक मुकाबला टाई रहा. राजस्थान की टीम IPL के 15वें सीजन में फाइनलिस्ट रही थी तो वहीं पंजाब का पिछले साल काफी बुरा हाल था. ये प्लेऑफ तक में अपनी जगह नहीं बना पाई थी. आकंड़ो की माने तो मनोवैज्ञानिक बढ़त तो अभी भी राजस्थान रॉयल्स (RR) के पास है. लेकिन इस बार पंजाब भी अपने हार का बदला लेने के लिए पूरी तरह से तैयार है. ऐसे में देखना होगा की आज की बाजी कौन मारता है.

यह भी पढ़ें- IPL के 16वें सीजन में इन 5 खिलाड़ियों ने मचाया तहलका, लिस्ट में Virat Kohli का भी नाम है शामिल

PBKS के इन गेंदबाजों पर होगी नज़र

इस बार पंजाब किंग्स (PBKS) के पास काफी बेहतरीन गेंदबाजी का विकल्प है. पंजाब के पास इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कर्रन, भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और कसिगो रबाडा जैसे बेहतरीन गेंदबाज मौजूद हैं और आज के इस मुकाबले में इन गेंदबाजों पर लोगों की विशेष नज़रें रहने वाली है.

आपके लिए  – खेल से जुड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें